Pages

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

IAS अफसर के तबादले, बैतूल कलेक्टर भी बदले खबर पढ़ें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद जैसी उम्मीद की जा रही थी। वह हो गया।आज देर रात प्रदेश सरकार ने आईएएस अफसरों की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है।. ये बने कलेक्टर.. , भरत यादव ग्वालियर ,शशांक मिश्रा डिप्टी सेकेट्री , अभिषेक सिंह सीधी कलेक्टर बनाए गए है जबकि सीहोर कलेक्टर तरुण पिथोड़े को बेतूल कलेक्टर बनाया गया है। ..प्रीति मैथिली अब सागर कलेक्टर होगी।
मनोज श्रीवास्तव केवल पशुपालन के ACS व्यापम का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है ।सतना में सत्येंद्र सिंह को कलेक्टर बनाया गया है अशोक वर्मा कलेक्टर ग्वालियर से मंत्रालय, वेदप्रकाश छिंदवाड़ा को मंत्रालय,श्रीनिवास शर्मा छिंदवाड़ा कोलेक्टर, दीपक सक्सेना नरसिंहपुर कोलेक्टर, आशीष सक्सेना झाबुआ को होशंगाबाद, प्रियंका दास को मुरैना कलेक्टर..।बसंत कुर्रे को श्योपुर कलेक्टर, आरपीएस जादौन को दतिया कलेक्टर ,छोटे सिंह भिंड कलेक्टर बनाया गया है। जबकि,सौरभ सुमन,विजय दत्त विजय जे मंत्रालय भेजे गए है।
इंदौर धार,उज्जैन, रतलाम, कटनी कलेक्टर को यथावत रखा गया है। फ़िलहाल किसी भी संभागायुक्त को नहीं बदला गया है….आईएएस की तबादला सूची अधिकृत तौर पर थोड़ी देर में जारी की जाएगी जिसमें करीब 45 नाम है.. जिनमें से 24 कलेक्टर है..










 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें