Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 1 जनवरी 2018

एकात्म यात्रा 16 जनवरी मुलताई चलें

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


आदि शंकराचार्य के कार्य एवं दर्शन पर आधारित यात्रा  हर ग्राम  से मिट्टी पानी और हर  घर से एक एक मुठी अनाज और आटा लेकर ग्राम ग्राम से आएंगे।  मघ्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना होगा साकार उन्होंने संकल्प   लिया था की, प्रदेश  की हर पंचायत और ग्राम से इस पुनीत काम में तन,मन और धन लगे श्रद्धालु आदि शंकराचार्य  108 फिट की अष्टधातु की प्रतिमा जन सहयोग से बने उनके चरण पादुकाओं के दर्शन इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता करे. यात्रा में बड़े पैमाने में साधू संत भी है।  जिनके प्रवचनों का भी लाभ मिलेगा।  इस यात्रा में  मुख्य मंत्री शिवराज सिंह का सपना होगा पूरा होगा।  हर धर्म , सम्प्रदाय के नागरिक करेगे सम्मान। रविवार को राजेंद्र भार्गव ने Bsw के छात्रों को दी जानकारी मुलताई विकास  खंड में BSW कक्षा के बड़े पैमाने में  ग्राम ग्राम के छात्र दीवाल लेखन के साथ प्रचार प्रसार कर रहे है। 

जैन महिला मंडल ने जरूरतमंदों को उपहार देकर किया नए साल का स्वागत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


 जैन मां ताप्ती महिला मंडल ने नए साल का स्वागत जरूरतमंदों के घर पहुंचकर उपहार देकर किया। मंडल के सदस्यों ने गरीबों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मंडल की अध्यक्ष आशा सरदारमल जैन, शीतल निशांत जैन, सोनाली दीपेश बोथरा, निपा दीपेश संघवी, नेहा सुमित जैन, निशा जयेश संघवी, दर्शना आशीष जैन, मनीष मुकेश जैन ने बताया जरूतमंदों को आवश्यक सामग्री के साथ नए कंबल मिठाई भेंट की गई।
www.graminmedia.com

BSW की क्लास में पहुंचे विधायक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


मुलताई| एक्सीलेंस स्कूल में चल रही बीएसडब्ल्यू के छात्रों की कक्षा में विधायक ने पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक चंद्रशेखर देशमुख, और जिला पंचायत सदस्य राजा पवार ने कक्षा का निरीक्षण किया। विधायक देशमुख ने कहा बीएसडब्ल्यू (बेचलर ऑफ सोशल वर्क) के छात्रों को शासन की योजनाओं के पात्र व्यक्ति तक पहुंचाकर लाभ पहुंचाना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो अवगत कराएं। समस्या का समाधान किया जाएगा। मेंटर राजेंद्र भार्गव और नारायण देशमुख ने बताया बीएसडब्ल्यू की कक्षाएं प्रत्येक रविवार को लगती हैं।                         
  
www.graminmedia.com

ताप्ती तट पर बने मंदिर में सूर्य के पूरे परिवार के होंगे दर्शन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| खेड़ीसांवलीगढ़

बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर 24 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ ताप्ती का मंदिर

बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर ताप्ती नदी के तट पर ताप्ती का मंदिर तैयार हो रहा है। जिसमें सूर्य का पूरा परिवार होगा। नए साल के फरवरी माह में यहां पर भव्य समारोह के साथ सूर्य परिवार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। बैतूल, खेड़ी, पतरवाड़ा मार्ग लंबे अरसे से इस मंदिर का निर्माण चल रहा था। श्रद्धालु श्यामसुंदर अग्रवाल ने मंदिर निर्माण की बात रखी थी। इसके बाद समिति बनाई। इसमें संरक्षक पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर समेत अन्य लोग जुटे। श्रद्धालुओं के प्रयास से सूर्यपुत्री मां ताप्ती का विशाल मंदिर मूर्त रूप ले चुका है। मंदिर की अंतिम तैयारियों में जुटे मंदिर नवनिर्मित मंदिर में आगामी फरवरी माह में विशाल प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा।

आदिवासी कारीगरों ने बनाया है
 ताप्ती मंदिर 24 लाख रुपए की लागत में तैयार हुआ है। मंदिर परिसर 100 बाई 100 में है, जबकि मंदिर 30 बाई 60 में बना है। इसे देवपुर कोटमी के गतसिंह उइके और सेलगांव के सदन धुर्वे ने बनाया है।

मंदिर में संपूर्ण सूर्य परिवार 
बैतूल के ताप्ती नदी तट पर बनने वाले मंदिर में संपूर्ण सूर्य परिवार की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसमें मंदिर शिखर पर मां ताप्ती के पिता सूर्यनारायण, राधाकृष्ण और गर्भगृह में देवी ताप्ती की प्रतिमा, सूर्यदेव की दोनों पत्नियां संध्या, छाया, यमदेव मंदिर परिसर में मां ताप्ती के भ्राता और सूर्यपुत्र शनिदेव तथा यमुना महारानी सहित संपूर्ण सूर्य परिवार की प्रतिमाएं स्थापित होंगी।


देश का पहला सूर्य परिवार का मंदिर 
मंदिर समिति से जुड़े पृथ्वीराज सिंह परिहार, गोकुलसिंह चौहान, शिवाजी पवार, वृदांवन यादव, रामराव डिगरसे, मोहन राठौर का कहना है सूर्य परिवार का यह मंदिर देश का इकलौता मंदिर है, जो बैतूल जिले के लिए गौरव की बात है। 

सूरत में है ताप्ती का मंदिर
मां ताप्ती दर्शन यात्री राजू पाटनकर ने बताया सूरत के पास माचीगांव में केवल मां ताप्ती का मंदिर है। यह मंदिर दो करोड़ रुपए की लागत से बना है। इसमें मां ताप्ती की मूर्ति दयाभाई देसाई (इग्लैंड) ने दी है। मंदिर राजस्थानी पत्थर से बना है। हजारों की संख्या में लोग मां ताप्ती के दर्शन करने पहुंचते हैं।


 www.graminmedia.com

आमला के 2 खिलाड़ियों ने कराते में स्वर्ण और 2 ने जीते रजत पदक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला 

सिवनी में 24 -25 दिसंबर को आयोजित एमपी स्टेट कराते चैंपियनशिप में नगर के 4 खिलाड़ियों ने स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किए हैं। बोड़खी के माथनकर लॉन में संचालित सोतोकान कराते एसोसिएशन के कोच सलीम जावेद के अनुसार बोड़खी निवासी दीपांशु मालवीय और हर्षित पाल ने गोल्ड मैडल तथा अनिरुद्ध माथनकर और दीपक कोसले ने रजत पदक हासिल किए हैं। उनके अनुसार यह चारों खिलाड़ी 20 जनवरी को दिल्ली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में प्रदर्शन करेंगे। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें