Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 3 जनवरी 2018

परदेश में रहकर अपने ग्राम रोशनी से जगमगा दिया ,यूथ क्लब सांवगी ने

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|सावंगी, मुलताई


                              www.graminmedia.com
मुलताई विधान सभा के ग्राम सावंगी के युवाओ ने, जो की  परदेश में रोजगार और नौकरी करने वाले है ,ग्रामीण मीडया को मोबाइल पर सूचना देकर के जानकारी में बताया की हम ग्राम के 20 नवयुवको ने यूथ क्लब सावंगी का एक ग्रुप बनाया।  जिसमे हर युवा देश के  अलग अलग नगरों में  नौकरी करते है।  हमेशा ग्राम की छोटी-छोटी और बड़ी समस्याओ को हल करने हेतु प्रयास रहते है. संक्षिप्त  में कहे तो अपनी ग्राम सावंगी में क्या क्या जनहित के काम हो सकते है।  इसका प्रयास करते है।  गौर तलब हो की एक साल में एक बार ही ग्राम जाते है।
व्हाट्सएप  और मोबाइल से एक दूसरे से बाते करके ग्राम विकास  की योजना तैयार करके मूर्त रूप देते है।  इसी कड़ी में ग्राम की सड़क बत्ती लगा करके पुरे ग्राम को रोशनी दी।  युवा क्लब के सदस्य ने बताया की ग्राम में सड़क बत्ती के अभाव में पूरा ग्राम की सड़के और गालिया अँधेरे  में रहती थी।  उसके स्थाई समाधान में उन्होंने 20 एलईडी लाईट एक 1400 रुपए प्रति से 28 हजार की खरीदी और अपने अपने घरो की लाइट से जोड़ करके पुरे ग्राम की सड़को को  रोशन कर के जगमगा  दिया। ये लाइट शाम  अंधेरा होने से रात 10 बजे तक चालु रखते है।  पंचायत का ना सरकार का रास्ता देखा स्वयं के संसाधनो से परदेश  में बैठ करके अपने ग्राम को जगमगा दिया।  इस काम की अन्य ग्रामो में चर्चा है।  यूथ क्लब सावंगी के सदस्य किसी भी एक सदस्य का नाम प्रकाशन से भी परहेज करते है। आगामी कार्य योजना में ग्राम की स्कूल शिक्षा पर काम करेंगे।  ग्राम मीडिया इस क्लब को धन्यवाद देता है।  जो दूर रहकर भी अपनी जन्म भूमि  ग्राम की सेवा कर रहे है। 

17, 18 और 19 को ताप्ती जन्मोत्सव, साधना सरगम मुख्य रूप से

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल, मुलताई

माँ ताप्ती जन्मोत्सव में इस वर्ष ये कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति





www.graminmedia.com

इन कलाकारों में मुख्या रूप से संगीत के क्षेत्र की महान हस्ती साधना सरगम अपनी आवाज से समा बांधेंगी
आपको बतादे साधना सरगम द्वारा मुख्य रूप से बहु चर्चित गाने पहला नशा पहला।।।, सात समुन्दर पार...,ना कजरे की धार जैसे गाने गाये गए है| इसके अलावा रवि त्रिपाठी इंडियन आयडल २ से वे भी अपने गीत की प्रस्तुति देंगे| 

पटवारी को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा,मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस रवाना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आमला ।। रोहित दुबे ।।
            
जमीन का सीमांकन करने गए एक पटवारी को ग्रामीणों द्वारा बेरहमी से मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है । मिली जानकारी के मुताबिक छिपन्या,  पिपरिया हल्का पटवारी दिनेश मर्सकोले ग्राम गोलढाना में एक विवादित भूमि का सीमांकन करने गए थे । जिसमे बोरदेही थाना से सिपाही सहित महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थे । भूमि पर सीमांकन करते समय ग्रामीणों ने पत्थर सहित लाठीयो से उन पर हमला बोल दिया । जिसमें पटवारी दिनेश मर्सकोले गम्भीर रूप से घायल हुए है । मामले की सूचना राजस्व विभाग को लगते ही वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है । वही इस मामले की बोरदेही पुलिस ने भी पुष्टि की है बोरदेही थाने हमले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल रवाना हो गया । वही घटना की जानकारी लगते ही आमला तहसीलदार दिनेश साल्वे भी पटवारी पर हमला करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने हेतु बोरदेही के लिये रवाना हुए ।
 www.graminmedia.com

मुलताई बंद सफल, तीन पूर्व विधायकों और वर्तमान विधायक आमने सामने

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

  • तीन पूर्व विधायकों ने व्यापारियों के समर्थन से करवाया मुलताई बंद 
  • वर्तमान विधायक का बंद स्थगित करवाना हुआ असफल 
  • मुलताई में नजूल हटाओ मंच ने नजूल समाप्ति के लिए ज्ञापन सौपा 




मुलताई में नजूल हटाओ  को लेकर बंद सफल रहा| मुलताई में इस बंद को लेकर दो गुट आमने सामने थे जिसमे मुलताई के वर्तमान विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने बंद स्थगित करने की मांग की थी और उनके विपरीत मुलताई के तीन पूर्व विधायक सुखदेव पांसे, डा. सुनीलम मिश्रा और डा. पी आर बोडखे ने मुलताई बंद का समर्थन किया था| बंद सफल रहा जिसका सीधा मतलब जनता समझ सकती है| मुलताई के वर्तमान विधायक की जनता से निवेदन उपरांत भी पूर्व तीन विधायकों ने जनता के साथ मिलकर बंद सफल करवा लिया| 



                                                                                                                                                                   
बंद में कुछ असामजिक तत्वों के द्वारा वर्तमान विधायक के खिलाफ अपशब्द भी लिखे गए| 

मुलताई विधायक के खिलाफ अभद्र पोस्टर बना चर्चा और नाराजगी का विषय


नजूल पट्टो की कार्रवाई को लेकर आज मुलताई बंद के दौरान शहर के फव्वारा चौक पर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। पोस्टर में जिस तरह से क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ लिखा गया है। उससे स्वस्थ्य राजनीति की गरिमा तार तार हो गयी है। पोस्टर में विधायक के खिलाफ की गई अभद्र टिपण्णी से भाजपाई नाराज है। पोस्टर में मानव आकृति बनाकर उसे खुद विधायक बताकर अभद्र भाषा लिख कर असमर्थता जताई गई है कि वे जनता की मांग शासन के सामने नही रख पाए।


दिनभर का घटना क्रम 


नजूल हटाओ मंच द्वारा नजूल से संबंधित विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर बुलाया गया मुलताई बंद सफल रहा।मंच के सद्स्य अमरचंद अग्रवाल, प्रकाश खडक़े, राजू चौबे, गोपाल वर्मा,  कमल सोनी, सुखदेव सोनी, अजय यादव, तुकाराम कडूकार, प्रदीप खंडेलवाल, गोकुल सिंह ने बताया शासन द्वारा भूमि स्वामी हक की जमीनों पर पट्टे की कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते 12 सौ से अधिक मकान स्वामी परेशान है। इस संबंध में नजूल हटाओ मंच द्वारा राजस्व मंत्री कलेक्टर,एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन परेशान मकान स्वामियों को राहत नहीं मिली है।

यही वजह है कि नजूल हटाओ मंच के आज के मुलताई बंद के एलान को बड़ा प्रतिसाद मिला है। सुबह से ही बंद को समर्थन के चलते लगभग सभी दुकाने प्रतिष्ठान बंद है। इस बंद को जहां पूर्व विधायक सुखदेव पांसे ने समर्थन किया है वही मुलताई विधायक ने इसे कल देर रात स्थगित करने की अपील की थी।विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख ने कहा है कि वे इस संदर्भ में राजस्व मंत्री से लेकर विभिन्न मंचो पर इस विषय पर प्रयास कर रहे है।

अपनी अपील में श्री देशमुख ने कहा था कि मैंने नजूल में राहत मिल सके इस हेतु विधानसभा में एवम् राजस्व मंत्री के मुलताई प्रवास पर चर्चा की  थी।जिस पर एक कैंप लगाकर नजूल का स्थाई समाधान करने हेतू सहमति बनी है। मेरी पार्टी के जिलध्यक्ष सांसद  से भी  नजूल के बारे मैं  चर्चा हुई है । शीघ्र ही इसका हल करने का प्रयास किया जाएगा।

गौरतलब है कि नजूल हटाओ मंच की बैठक में 3 जनवरी को मुलताई बंद करने का निर्णय लिया गया था । ताप्ती तट स्थित दत्त मंदिर में नजूल हटाओं मंच की बैठक में नजूल से संबंधित विसंगतियों को दूर करने को लेकर चर्चा हुई थी। बैठक में उपस्थित सुभाष भावसार, राजेंद्र भावसार, नितिन भार्गव, राहुल भार्गव, अमरचंद अग्रवाल, प्रकाश खडक़े, राजू चौबे, गोपाल वर्मा, कमल सोनी, सुखदेव सोनी, अजय यादव, तुकाराम कडूकार, प्रदीप खंडेलवाल, गोकुल सिंह, रामनारायण भारद्वाज आदि ने बताया शासन द्वारा भूमि स्वामी हक की जमीनों पर पट्टे की कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते 12 सौ से अधिक मकान स्वामी परेशान है। इस संबंध में नजूल हटाओ मंच द्वारा कलेक्टर,एसडीएम को ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन अभी तक परेशान मकान स्वामियों को राहत नहीं मिली है।

                             www.graminmedia.com

दो बाइक शोरूम में चोरों ने किया हाथ साफ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला ।। रोहित दुबे ।।


बीती रात चोरों ने शहर के दो प्रमुख बड़े बाइक शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला । जिसमे शहर के बोडखी में स्थित हीरो व हौंडा कम्पनी के बाइक शोरूमो में मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात नगदी पर हाथ साफ कर लिया मिली जानकारी के मुताबिक दीपक खण्डागरे के हीरो शोरूम से लगभग 12 हजार रुपये चोरो ने चुरा लिए तथा सलूजा के हौंडा शोरूम से 9 हजार रुपये कीे नगदी पर हाथ साफ कर दिए बताया जाता है दोनों शोरूम में से हौंडा शोरूम में दरवाजे के गिरिल नही लगे रहने पर उस के स्थान से चोर अंदर गए वही हीरो शोरूम में चोर छत पर चढ़कर दरवाजे को खोल नीचे आये हालांकि की पुलिस के हाथों में दोनों स्थान पर सीसी टी वी फुटेज हाथ लगे है जिनमे चोरो की तस्वीरों में हुलिए के आधार पर जाँच की जा रही पुलिस के मुताबिक यह काम कम उम्र के नाबालिक बच्चो का हो सकता है ।
                         www.graminmedia.com

बियर बॉटल से सर फोड़ा,पवित्र नगरी के ढाबों पर बिक रही अवैध शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

पवित्र नगरी में शराब का सुरूर सर चढ़ कर बोल रहा है| नगरी में अवैध शराब का काम भी ढाबा संचालक कर रहे है| नगर के हाईवे सहित अन्य मुख्य मार्गों पर संचालित ढाबों में अवैध शराब का कारोबार भी चला रहा है ऐसे में नगर में आय दिन झगड़ों का माहौल भी बना रहता है| नगर में एक ही दिन में दो झगड़े हुए जिसमे पहले में बियर की बोतल से सर फोड़ा गया वंही दूसरे झगड़े में लकड़ी से पिटाई हुई| 
                                                                                 
पहला मामला 

नगर की बैतूल रोड के मुख्य मार्ग पर ०१/०१/२०१८ को सौरभ पिता गोपी गोहे,आजाद वार्ड निवासी ने  सुभाष नागले संतरा मंडी निवासी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है| सौरभ ने अपनी रिपोर्ट में बताया की-
मै आजाद वार्ड मुलताई मे रहता हूँ मजदूरी करता हूँ कि आज दिनांक 1/1/2018 के दिन सोमवार मै मेरे दोस्त मुकेश बचले ,शिवा बेले के साथ यादव ढाबा बैतूल रोड गया था कि शाम 7.30 बजे करीब की बात है कि मै आम रोड पर यादव ढाबा के सामने घर आने के लिये दोस्तो के साथ खडा था कि पुराने काम की बात को लेकर सुभाष नागले मुझे गंदी गंदी  गालिया देने लगा मैने मना किया तो उसने उसके पास रखी बीयर की बोतल सिर मे पीछे तरफ मारी जिससे खून निकल कर चोट लगी है मुझे सुभाष नागले ने धमकी दी कि अगर थाने मे रिपोर्ट करेगा तो जान से खतम कर दूँगा कहकर चला गया| 
                                                                                 

दूसरा मामला 
परेगांव रोड पर दारू भट्टी  के सामने की घटना को लेकर पिंटू पिता रघुनाथ लिखितकर निवासी कामथ ने नीलेश पिता शंकर, मासोद नाका निवासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया की मै ग्राम कामथ मे रहता हूँ मजदूरी का काम करता हूँ कि आज दिनांक 01.01.18 के करीबन दोपहर 02 बजे की बात है मै दारू लेने के लिये पारेगांव वाली शराब भट्टी पर गया था कि तभी दारू भट्टी के सामने डिस्पोजल गिलास माँगने की बात पर से शंकर का लडका निलेश ने मुझे  गालियाँ देने लगा मैने गालियाँ देने से मना किया तो लकडी से मेरे बाँये हाथ मे मारपीट किया जिससे मुझे चोंट लगी । घटना होते रुपेश मानकर ने देखी है जाते जाते निलेश ने मुझे धमकी दी कि अगर पुलिस मे रिपोर्ट किया तो तुझे जान से खत्म कर दूँगा घटना की रिपोर्ट करने थाने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे ।
 www.graminmedia.com

मुलताई बंद को लेकर देशमुख और पांसे आमने सामने, किसे मिलेगा समर्थन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 


  • शाम तक मिलेंगे विधानसभा परिणाम, किसका पलड़ा भारी  
  • दोनों नेताओं की स्तिथि का जायजा



मुलताई में नजूल हटाओ मंच द्वारा आज 3/1/2018 को नगर बंद का आव्हान किया है| इस बंद को लेकर भी दो गुट बन गए| एक ऒर मुलताई के वर्तमान विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने मुलताई वासियों से बंद स्थगित करने की मांग की है| वंही दूसरी ऒर मुलताई के पूर्व विधायक सुखदेव ने नगर बंद करने की अपील की है| अब देखना ये है की आज मुलताई बंद को कितनी सफलता मिलती है साथ ही ये भी की वर्तमान में जनता के बिच किसकी स्तिथि मजबूत है| 

चंद्रशेखर देशमुख की बंद को लेकर मांग 



नजूल हटाओ मंच के कल मुलताई बंद के एलान को मुलताई विधायक ने स्थगित करने की अपील की है।विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख ने कहा है कि वे इस संदर्भ में राजस्व मंत्री से लेकर विभिन्न मंचो पर इस विषय पर प्रयास कर रहे है।

अपनी अपील में श्री देशमुख ने कहा है कि मैंने नजूल में राहत मिल सके इस हेतु विधानसभा में एवम् राजस्व मंत्री के मुलताई प्रवास पर चर्चा की थी।जिस पर एक कैंप लगाकर नजूल का स्थाई समाधान करने हेतू सहमति बनी है। मेरी पार्टी के जिलध्यक्ष सांसद से भी नजूल के बारे मैं चर्चा हुई है । शीघ्र ही इसका हल करने का प्रयास किया जाएगा। अतः कल का बंद स्थगित करने का कष्ट करें।इस मामले में पार्टी
जिलाध्यक्ष जितेंद कपूर ने कहा है कि शासन स्तर पर समस्या के समाधान करने का प्रयास किया जा रहा हैं। नजूल से सम्बंधित प्रकरणों के संबध में विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने राजस्व मंत्री से भी चर्चा की है। समस्या के निदान के लिए मुद्दे को विधान सभा मे भी उठाया है। जल्द ही विसंगतिया दूर होगी।
गौरतलब है कि नजूल हटाओ मंच की बैठक में कल 3 जनवरी को मुलताई बंद करने का निर्णय लिया है। ताप्ती तट स्थित दत्त मंदिर में नजूल हटाओं मंच की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नजूल से संबंधित विसंगतियों को दूर करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सुभाष भावसार, राजेंद्र भावसार, नितिन भार्गव, राहुल भार्गव, अमरचंद अग्रवाल, प्रकाश खडक़े, राजू चौबे, गोपाल वर्मा, कमल सोनी, सुखदेव सोनी, अजय यादव, तुकाराम कडूकार, प्रदीप खंडेलवाल, गोकुल सिंह, रामनारायण भारद्वाज आदि ने बताया शासन द्वारा भूमि स्वामी हक की जमीनों पर पट्टे की कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते 12 सौ से अधिक मकान स्वामी परेशान है। इस संबंध में नजूल हटाओ मंच द्वारा कलेक्टर,एसडीएम को ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन अभी तक परेशान मकान स्वामियों को राहत नहीं मिली है। नजूल हटाओ मंच ने अपनी मांग के समर्थन में 3 जनवरी को मुलताई बंद का एलान किया है। मंच के सुखदेव सोनी ने बताया दोपहर 2 बजे फव्वारा चौक पर सभी नागरिक उपस्थित होगे।तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। मंच के सदस्यों ने व्यापारी बंधुओं से शासन के तुगलकी निर्णय के खिलाफ अपनी अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की है।
जबकि विधायक ने बंद स्थगित करने की अपील की है।


सुखदेव पांसे का मत 


नजूल के खिलाफ पुरे नगर में रोष व्याप्त है। मंगलवार शाम पूर्व विधायक सहित भाजपा के अजय यादव एवम् अन्य पार्टियो के नेताओं ने पुरे बाजार में घूमकर नजूल के विरोध में व्यापारियों से बन्द के लिए सहयोग माँगा। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक पांसे के साथ थे। व्यापारियों द्वारा पांसे को नजूल के खिलाफ बंद का पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। जिससे बुधवार बंद सफल होने की पूरी सम्भावना है। पूर्व विधायक सुखदेव पांसे ने बताया की भाजपा सरकार द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर नगरवासियों की पुश्तेनी जमीन के मालिकों को भी लाखों की वसूली का नोटिस दिया गया है जो गलत है। इसके विरोध स्वरूप कई बार राजस्व के अधिकारीयों सहित उच्चाधिकारियों से भी चर्चा की लेकिन कुछ समाधान नही निकला इसलिये अब नगरवासी अब विरोध पर उतर आएं हैं। नजूल विरोधी मंच के तले सभी राजनैतिक दल के लोग एक जुट होकर नजूल की इस मनमानी का विरोध कर रहे हैं इसलिए अब चरण बद्ध आंदोलन बुधवार से चालू किया जा रहा है जिसमे पहले नगर बन्द कर ज्ञापन दिया जा रहा है जिसके बाद मुख्यमंत्री को हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड लिखकर नजूल का विरोध किया जाएगा। मंगलवार पांसे के नजूल के विरोध में आव्हान का व्यापक असर दिखता नजर आ रहा है जिससे प्रशासनिक हलकों में खलबली है

 www.graminmedia.com

साहब मक्का बोई थी पर सोयाबीन उग आई, अब आप ही खरीद लीजिये

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


आपको समाचार की हैडिंग पढ़कर अचरज जरूर हुआ होगा परन्तु बिलकुल सही है किसान ने मक्का बोई परन्तु पंजीयन सोयाबीन का कर दिया| इस तरीके से दस्तावेजों में मक्का बोई और सोयाबीन बन गई|  ऐसे में किसान का रजिस्ट्रेशन के हिसाब से किसान ने मक्का बोई और सोयाबीन में बदल गई| 

महतपुर के किसान ने तहसीलदार को दिया आवेदन

साहब, मैंने अपने पूरे 9 एकड़ खेत में मक्का बोई थी। सोयाबीन का एक दाना भी नहीं बोया था। भावांतर योजना के तहत मक्का बेचने के लिए सहकारी समिति महतपुर में पंजीयन भी कराया। पंजीयन के समय सोयाबीन की फसल का उल्लेख भी नहीं किया गया। जबकि पंजीयन करने वाले कर्मचारी ने मक्का के स्थान पर सोयाबीन की फसल का पंजीयन कर दिया। अब मक्का किसके पास बेचने जाऊं। आप ही समर्थन मूल्य पर 150 क्विंटल मक्का खरीदो। यह बात महतपुर के किसान सुदामा रघुवंशी ने तहसीलदार राकेश शुक्ला से कही। सुदामा रघुवंशी ने कहा पंजीयन करने वाले कर्मचारी की लापरवाही का खामियाजा उसे उठाना पड़ रहा है। मक्का का समर्थन मूल्य 1425 रुपए प्रतिक्विंटल है। व्यापारी औने-पौने दाम पर मक्का खरीद रहे हैं। जिससे उसे 40 से 45 हजार रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा। किसान ने उसे भावांतर योजना का लाभ देते हुए मक्का की खरीदी करने की मांग की। तहसीलदार ने शिकायत की जांच करने का आश्वासन दिया। 


 www.graminmedia.com

हाॅलैंड तक पहुंचा मां ताप्ती की महाआरती का महत्व, विदेशी दंपती पहुंचे, महाआरती की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


मुलताई| नगर में हर महीने की पूर्णिमा तिथि पर ताप्ती सरोवर के तट से सामूहिक रूप से मां ताप्ती की महाआरती उतारी जाती है। मंगलवार शाम भी मां ताप्ती की महाआरती की। इस दौरान हाॅलैंड से आए दंपती भी आरती में शामिल हुए। सोशल मीडिया के माध्यम से मां ताप्ती की महाआरती देखकर हाॅलैंड निवासी रेंचो (73)और करला (65) भी मां ताप्ती के दर्शन के लिए पहुंचे। करला ने बताया भारत भ्रमण के लिए हाॅलैंड से 5 दिसंबर को दिल्ली पहुंचे। जहां से साइकिल से भारत भ्रमण को निकले हैं। मंगलवार शाम मुलताई पहुंचे। सरोवर का नजारा देख खुशी हुई। उन्होंने बताया भारत की संस्कृति, रहन-सहन सहित अन्य की जानकारी ले रहे हैं। मुलताई से होते हुए वह महाराष्ट्र के भ्रमण को जाएंगे। ताप्ती तट पर दो सालों से हर महीने की पूर्णिमा पर सामूहिक रूप से मां ताप्ती की महाआरती की जाती है। पंडित संतोष शर्मा और अशोक शर्मा के मार्गदर्शन में आरती होती है। मां ताप्ती की आरती करने देश के साथ अब विदेश से भी लोग पहुंच रहे हैं। 
www.graminmedia.com

फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले और समर्थन करने वालों के खिलाफ ज्ञापन सौपा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 


शिवसेना ने फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। युवा सेना नगर प्रमुख नरेंद्र छिपने ने बताया विगत दिनों स्वयं को बैतूल का बताने वाले एक युवक ने फेसबुक पर एक भड़काऊ पोस्ट की है। इस तरह की पोस्ट से शांति भंग होने की संभावना है। ज्ञापन में पोस्ट करने वाले, उसे लाइक व पोस्ट कर उसके समर्थन में कमेंट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर उपनगर प्रमुख महेंद्र ठाकुर, युवा सेना कार्यवाहक निक्की ठाकुर, महामंत्री सुबोध बाथरी, शंकर साहू, सोनू लोखंडे आदि उपस्थित थे।

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें