Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

जेठ जेठानी ने की देवरानी की पिटाई, नाखूनों से नोचकर किया घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आठनेर 


बुधवार, ३ दिसम्बर को पाटदा पाथाखेड़ा में देवरानी कुलवंती पति सुनील उइके ने अपनी रिपोर्ट में बताया की मै ग्राम पाटादा रहती हूँ मेहनत मजदूरी करती हूँ आज दिनाँक 03/01/18 के दिन 10,00 बजे की बात है मै अपने घर पर थी उसी समय मेरे घर के सामने रहने वाली मेरी जेठानी ललीताबाई और जेठ मोगिया मेरे घर के सामने आये और बोले कि हमारी लडकी की शादी पानबेहरा मे करा दिया है वह लडका हमारी लडकी को ठीक ढंग से नही रख रहा है मैने बहार निकलकर कहा की ठीक से तो रख रहा है और कैसे रखेंगा इसी बात को लेकर मुझे दोनो पति पत्नि ने गंदी गंदी गालिया देने लगे मैने गालिया देने से मना किया तो मेरी जेठानी ललीता ने मेरे साथ झुमा झटकी कर मारपीट किया और मेरी गर्दन पकडकर नोच दिया जिससे मेरे गले मे नाखून के निशान आये और मेरा जेठ मोगिया ने भी मुझे हाथ मुक्को से मारपीट किया जिससे मुझे शरीर मे कमर पर गाल पर मुंदी चोट लगी है फिर मोहल्ले की चिटलोबाई, सविता तथा मनोती ने आकर मुझे बचाया दोनो पति पत्नि बोले की अगर रिर्पोट करेंगी तो तुझे जान से खत्म कर देंगे फिर मैने भाई चैतु को बुलाया और उसके साथ  रिर्पोट करने आयी हूँ| 

                       www.graminmedia.com

बोहरा समाज ने रैली निकलकर स्वच्छता अपील की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर, मुलताई 


वीडियो देखे 


आज मुलताई में बोहरा समाज द्वारा मुलताई को प्रदेश में स्वच्छता रैंकिंग में नंबर 1  पर लाने के लिए रैली निकालकर स्वच्छता की अपील की| मुलताई के बोहरा समाज द्वारा MILAD MUBARAK के अवसर पर रैली निकलकर जनता को स्वच्छता हेतु समाझईश दी गई| समाज का कहना है हम सब भी मुलताई को स्वच्छ रखने में सहभागी है और हम सब मिलकर मुलताई को स्वछता में प्रदेश  में नंबर 1 पर लाएंगे जो की वर्तमान में 10 पर है| 
www.graminmedia.com

मुलताई कोर्ट का बहनो के पक्ष में बड़ा फैसला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| विशाल कोड़ले( अधिवक्ता)




सहमति पत्र के आधार पर बहन का हक़ समाप्त नहीं होता 



www.graminmedia.com


चिखली के किसान से बैंक के सामने दस हजार की ठगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


मुलताई। नगर में चोरी एवं ठगी की घटनाएं नहीं रूक पा रही है। बताया जा रहा है स्टेट बैंक के सामने से चिखली के एक किसान से दस हजार रुपए की ठगी हो गई है, वहीं ताप्ती के समीप एक महिला का पर्स चोरी कर लिया गया है। बाईक पर एक केमिकल डालकर घटना को अंजाम दिया गया है। एसडीओपी अनिल शुक्ल ने बताया कि घटनाओं को देखते हुए पुलिस सर्तक है और लगातार चौकसी कर रही है। नगर में चोरी और लूट की वारदातों के साथ ही ठगी की भी घटनाएॅ लगातार हो रही है। चोर जहॉ रात में चोरी कर रहे हैं, वहीं दिन में लोगों को भ्रमित करके ठगी को भी अंजाम दे रहे हैं। दिन दहाडे लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली है, जिससे नगर में जहॉ भय का माहौल है,वहीं नगरवासियों में रोष व्याप्त है। कुछ ही दिनों में नगर में ठगी की कई वारदातें हो चुकी है। ठग अपना निशाना बैंक आए ग्रामीणों को ही बना रहे हैं। मुख्य मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने भी ठगों ने चिखलीकला निवासी किसान श्रीभाउ से 10 हजार रूपए ठग लिए गए। जिसमें ठगों द्वारा बाईक पर कुछ कैमिकल डाल दिया गया था। ग्रामीण जब तक कपडे साफ करने गया तब तक उसके पास से दस हजार रूपए उडा लिए गए। इधर ताप्ती तट पर भी महिला से रूपए ठगी होने का मामला सामने आया है।
 www.graminmedia.com

महिलाएं बोलीं: स्वयं के खर्च से बिछाई पाइप लाइन, पंचायत नहीं कर रही पानी सप्लाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

साहब, हम सभी महिलाएं ग्राम पंचायत कामथ के वार्ड 4, 5 और 6 में रहती हैं। हमारे वार्ड में सालभर पानी की समस्या बनी रहती है। पिछले साल पानी की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया था। इस पर कलेक्टर ने कहा था मुख्य पाइप लाइन ग्राम पंचायत डालेगी और लूप लाइन वार्डवासियों को डालना होगा। हमने स्वयं राशि खर्च कर लूप लाइन डाल ली है, लेकिन अब ग्राम पंचायत जल सप्लाई नहीं कर रही है। यह बात कामथ की महिलाओं ने एसडीएम से कही। महिलाओं ने पानी की समस्या का निदान करने की मांग को लेकर एसडीएम राजेश शाह को आवेदन भी दिया। अनीता पाठेकर, लक्ष्मी पवार, देवकी पवार आदि ने बताया वार्ड में जलप्रदाय के लिए ग्राम पंचायत ने मुख्य पाइप लाइन तो बिछा दी है। मुख्य पाइप लाइन से वार्डवासियों ने लूप लाइन डालकर कनेक्शन भी ले लिए हैं। इसके बाद भी ग्राम पंचायत जलप्रदाय नहीं कर रही है। जिससे पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। प्रत्येक परिवार ने दो से ढाई हजार रुपए खर्च कर लूप लाइन डाली है। लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है। महिलाओं ने ग्राम पंचायत को पेयजल सप्लाई करने के निर्देश देने की मांग की है।  
                              www.graminmedia.com

चलती ट्रेन से कूदा युवक, गए, गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


नगर के रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मलकापुर निवासी जगदीश बारपेठे सुबह स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से बीना से बैतूल आ रहा था। ट्रेन में नींद लग जाने से वह बैतूल स्टेशन पर उतर नहीं पाया। बैतूल से ट्रेन रवाना होने के बाद उसकी नींद खुली। इसके बाद जगदीश मुलताई स्टेशन पर चलती ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर दो पर कूद गया। जिससे उसके हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोट आई। स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों की सूचना पर अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल जगदीश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद जगदीश को जिला अस्पताल रैफर किया। परिजन उसे उपचार के लिए नागपुर लेकर गए हैं। 
www.graminmedia.com

बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने कुचला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 

सेलगांव में शौच करने बाहर जा रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी बैतूलबाजार पुलिस तलाश कर रही है। साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के सरंडई गांव निवासी भंगीलाल पिता जोगू कवड़े (55) सेलगांव में किसी परिचित के यहां देवकाम के लिए आया था। बुधवार रात को वह शौच करने बाहर जा रहा था। इस बीच सेलगांव से सूरगांव जाने वाली सड़क पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
                               www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें