Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 9 जनवरी 2018

15 साल से पुराने स्कूल वाहनों को परमिट देने पर होगी कार्यवाही

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

गृह एवं परिवहन मंत्री श्री सिंह ने दिये निर्देश
पन्द्रह साल से पुराने स्कूल वाहनों को परमिट देने पर संबंधित आरटीओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। आरटीओ सप्ताह में चार दिन फील्ड में विजिट कर वाहनों की चेकिंग करें। तीस जनवरी तक विशेष चेकिंग अभियान चलायें। गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह बात परिवहन एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में कही।
परिवहन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चेकिंग अभियान के लिये पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्पीड गवर्नर और जीपीएस गुणवत्तापूर्ण होने चाहिये। वाहन में बैठने वाले बच्चों की संख्या निर्धारित हो। स्कूल वाहनों की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होना चाहिये। वाहन चालकों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिलवाया जाये।

श्री सिंह ने बताया कि जिला-स्तर पर कलेक्टर, एसपी और आरटीओ तथा अनुभाग-स्तर पर एसडीएम और एसडीओपी की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी पालकों से चर्चा कर बच्चों की सुरक्षा के संबंध में समुचित कदम उठायेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों के लिये निर्धारित मापदण्डों का शत्-प्रतिशत् पालन करवाया जाये।

यात्री बसों की टाइमिंग औचित्यपूर्ण हो
परिवहन मंत्री ने कहा कि यात्री बसों की टाइमिंग औचित्यपूर्ण हो, जिससे उनके बीच रेस नहीं हो। उन्होंने कहा कि दो बसों के रवानगी के समय में 5 मिनट से कम का गैप नहीं होना चाहिये। इन वाहनों की भी नियमित चेकिंग की जाये।

मुलताई जनपद कार्यलय में हुआ, श्रमदान से स्वच्छता अभियान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com



मुलताई विधायक  चंद्रशेखर देशमुख ने नगर के समस्त शासकीय कार्यलयो को पत्र जारी करके अपील की थी की स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत कार्यालय एवं परिसर की स्वच्छता करे और मुलताई को नम्बर 1  बनाने में सहयोग दे।  इसी कड़ी में आज जनपद पचायत कार्यलय के भी कर्मचारीओ ने मिलजुलकर मात्र 3 घंटे के अथक परिश्रम से श्रमदान करके विधायक जी की मंशा अनुसार काम करके परिसर को  अंदर और बहार से साफ सुथरा  कर  दिया साथ ही राजेंद्र  भार्गव की उपस्थिति में संकल्प लिया की इस स्वच्छता को हमेशा कायम रखेंगे। भार्गव ने इस अवसर पर कर्मचारीओ को धन्यवाद दिया।  तत्काल विधायक जी को सूचना दी। इसी कड़ी में आज दूसरे दिन उद्यानिकी  कार्यलय में  सफाई हुई।  प्राप्त जानकारी से कल से मुलताई थाना और पशुपालन विभाग  इस  अभियान में शामिल होगा।  

दो दिन पहले युवक ने की आत्महत्या, गम में दोस्त ने भी खाया जहर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| अामला


एक युवक ने 2 दिन पहले अपना दोस्त खोने के बाद गमजदा होकर खुद भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी भी मौत हो गई। आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा होने पर लोग इनकी दोस्ती की मिसालें दे रहे हैं वहीं 2 युवा सदस्यों को खोने से दोनों परिवार गम में डूबे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आमला ब्लॉक के ग्राम जीराढाना निवासी सुनील पिता रामप्रकाश कश्यप(32) ने सोमवार सुबह 9.30 बजे के करीब जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला लाए तो डॉक्टर ने परीक्षण के बाद सुनील को मृत घोषित कर दिया। पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि 2 दिन पूर्व ग्राम हसलपुर में सुनील के दोस्त गणेश ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला लाया गया था। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था, लेकिन गणेश की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। गणेश मृतक सुनील का खास दोस्त था। गणेश की मौत के बाद से ही सुनील बेहद गम में डूबा था। उसी गम में उसने आज जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बोड़खी चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने बताया कि मौत के कारण का अभी पता नहीं चला है। मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
 www.graminmedia.com

ट्रेन से गिरा युवक, रेलवे प्रशासन बेखबर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|अामला 

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर लगभग 1 बजे एक युवक उतरने की जल्दबाजी में ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसके नाक मुंह हाथ में गंभीर चोट आई। यह पूरा मामला रेल परिसर में होने के बावजूद आरपीएफ, जीआरपीएफ सहित रेलवे के अन्य जवाब दें अधिकारियों को इस की भनक नहीं लगी। प्रत्यदर्शी रेलवे कैंटीन कर्मचारी ने बताया कि आज दोपहर एक युवक ट्रेन से गिर गया था और उसके मुंह और नाक से खून बह रहा था, ट्रेन से गिरे युवक नवीन पिता नारायण बताया कि ट्रेन से कैसे गिरा मुझे कुछ याद नहीं। नागपुर से मुलताई के लिए निकला था, लेकिन आमला कैसे पहुंचा और कैसे ट्रेन से गिरा मुझे कुछ याद नहीं। जब मुझे होश आया तो मुंह और नाक से खून को देख कर मैं घबरा गया और कैंटीन के रास्ते सीधे बाहर निकला। आटो वाले से कहा मुझे डॉक्टर के यहां ले चलो, ऑटो वालों ने दो प्राइवेट डॉक्टरों के यहां मुझे ले गया, लेकिन दोनों ही डॉक्टर ने मना करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला लाया गया। जहां मुझे कंपाउंडर द्वारा पट्टी कर दो इंजेक्शन लगा दिए गए और मुझे बैतूल जाने की सलाह दी। जीआरपी एवं आरपीएफ से जब इस संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने इसकी जानकारी से इंकार कर दिया। वहीं स्टेशन प्रबंधक ने भी ऐसी कोई घटना होने की जानकारी से इंकार कर दिया। www.graminmedia.com

एक्सीलेंस स्कूल के शिक्षक का भोपाल में हुआ सम्मान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

विज्ञान भवन नेहरू नगर भोपाल में आयोजित विज्ञान प्रतिभा सम्मान समारोह में एक्सीलेंस स्कूल के शिक्षक गिरीश साहू का सम्मान हुआ। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता, डॉ. नवीन चंद्रा, आरके आर्य ने गिरीश साहू का श्रीफल, मोमेंटो और चेक देकर सम्मान किया। प्राचार्य एनआर महस्की ने बताया पश्चिम भारत विज्ञान मेला नेहरू साइंस सेंटर मुंबई में मप्र का प्रतिनिधित्व करने पर शिक्षक गिरीश साहू को सम्मानित किया है।
 www.graminmedia.com

मुतव्वली पर लगाया वक्फ की संपति बेचने का आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

मुस्लिम बंधुओं ने मुतव्वली पर वक्फ की कृषि भूमि बेचने  का आरोप लगाया है। इस संबधं में मुस्लिम बधं ुओं ने एसडीएम राजेश शाह को ज्ञापन देकर वक्फ की कृषि भूमि, दुकान सहित अन्य संपति की नीलामी करने की मांग की। हॉजी मोहम्मद शब्बीर (बिल्ला भाई), मोहम्मद कय्यूम लोहार सहित अन्य ने बताया मप्र वक्फ बोर्ड के रजिस्ट्रेशन क्रमांक 26 दरगाह कमाल टेकडी़ ग्राम अंधारिया में कृषि भूमि है। यह भूमि वक्फ की संपति के बतौर शासकीय रिकार्ड में दर्ज है। मुतव्वली ने यह भूमि अन्य व्यक्तियों को बचे दी। ग्राम गोपालतलाई में भी स्थित वक्फ की कृषि भूमि को मुतव्वली ने बचे दी है। मुलताई जामा मस्जिद वक्फ के अंतरत्ग कब्रिस्तान की भूमि है और इस भूमि पर 38 दुकानें वक्फ के स्वामित्व की है। मुतव्वली ने मस्जिद के पश्चिम में स्थित तीन दुकान को निजी संपति बताकर आमजन और प्रशासन को भ्रमित किया जा रहा है।
 www.graminmedia.com

डहुआ में 3 दर्जन से अधिक बच्चे चिकन पाक्स से पीड़ित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|डहुआ 


डहुआ में ग्रामीण चिकनपाक्स और त्वचा रोग से परेशान हैं। तीन दर्जन से अधिक बच्चेचिकनपाक्स की चपेट में हैं। ग्रामीण इसे छोटी माता मानकर घरेलु उपचार और पूजन पाठ भी कर रहे हैं। ग्रामीण मनोज बारंगे ने बताया पिछले एक महीने से चिकनपाक्स की बीमारी फैली हुई है। ग्रामीणों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जब एक के बाद एक बच्चे और बड़े इसकी चपेट में आने लगे तो महिला स्वास्थ्यकर्मी और आशा कार्यकर्ता ने इसकी सूचना बीएमओ प्रशातं सेन को दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर मरीजों का उपचार किया। सरपंच सोनी धनलाल बिंझाड़े ने बताया श्रद्धा बारंगे (14), विष्णुदशे मुख (07), प्रियाशु  परिहार (08), उमा झारखंडे (35), सुनीता विश्वकर्मा (40) सहित अन्य ग्रामीण चिकनपाक्स और त्वचा रोग से ग्रसित है। मनोज बारंगे, बलराम बांरगे ने बताया गांव में एक मात्र ट्यूबवेल का पानी पीने और निस्तार के उपयोग में लाया जा रहा है। संभवत: ट्यूबवेल का पानी दूषित होने से गांव में चिकनपाक्स और त्वचा रोग फैल रहा है। पानी की जाचं कर फिल्टर प्लांट बनाया जाना चाहिए। जिससे पानी शद्धु मिल सके।                              www.graminmedia.com

मांडवी जावरा जोड़ के पास दो बाइकों में भिड़ंत, स्कूली छात्रा समेत तीन गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आठनेर

 मांडवी जावरा जोड़ के पास सोमवार दोपहर 12.30 बजे दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। इसमें एक छात्रा सहित दो लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार एक बाइक बैतूल से आठनेर आ रही थी, तो दूसरी आठनेर से बैतूल आ रहे थे। इसी दौरान जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें इसमें पाढुर्ना देहगुड़ (पाढुर्ना) निवासी छात्रा दीपिका पिता सुरेंद्र, राय आमला निवासी नीलेश बारस्कर, वलनी निवासी महादेव घायल हो गए। डॉ. अरूण जारोलिया ने बताया सभी घायलों को सिर हाथ पैरों में चोट आईं हैं। गंभीर घायल छात्रा दीपिका बैतूल से परीक्षा देकर अपने रिश्तेदार के साथ गांव जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
 www.graminmedia.com

अपराधी ने थाने में की तोड़फोड़, आरक्षक घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 


गंज थाने में सोमवार दोपहर एक आदतन अपराधी ने पूछताछ के दौरान तोड़फोड़ कर पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी की। इस दौरान उसके परिजनों ने थाना परिसर में पहुंचकर हंगामा किया। थाने में मौजूद पुलिस बल अपराधी और परिजनों को काबू नहीं कर सके। इसके कारण अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। कोतवाली पुलिस ने भीम उर्फ अनूप सोनेकर को रासुका वारंट पर गिरफ्तार किया था। गंज पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। जब उससे पूछताछ हो रही थी तो उसने पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी कर कम्प्यूटर फेंक दिया। आरोपी ने सिर से खिड़की के कांच तोड़ दिए। झूमाझटकी में आरक्षक हेमंत घायल हो गया। हंगामे की सूचना मिलने पर एएसपी घनश्याम मालवीय ने गंज थाने पहुंचे। एएसपी ने आरोपी के परिजनों को समझाइश देकर हंगामा का शांत कराया। इसके बाद आरोपी भीम को सेंट्रल जेल भोपाल भेजा। गंज थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया आरोपी भीम को भोपाल जेल भेजा जा रहा था। आरोपी भोपाल जाने से बचने के लिए अपने आप को घायल करने का प्रयास कर रहा था। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कलेक्टर ने भीम उर्फ अनूप सोनेकर का रासुका वारंट जारी किया था। वारंट पर आरोपी को रानीपुर रोड से गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से एक कट्टा भी बरामद किया है। भीम पर दो हत्या सहित 24 मामले दर्ज हैं। 
 www.graminmedia.com

ससुन्द्रा चेक पोस्ट के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

फोरलेन पर ससुंद्रा चेक पोस्ट के पास सुबह 5 बजे एक कार पलट गई। हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में भोपाल के डॉ. थॉमस, साजिया मोल, अब्राहम पिता एमएस जोसफ नागपुर से भोपाल जा रहे थे। तभी कार पलट गई। तीनों कार में फंस गए। राहगीरों ने कार सवारों को निकाला। 108 को सूचना दी। हादसे में डॉ. थॉमस को सिर में गंभीर चोट आई। घायलों काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

 www.graminmedia.com

मुलताई हथनापुर के पास महिला चलती ट्रैन से गिरी, मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| हथनापुर 
  

  • एपी एक्सप्रेस के एसी कोच से नेवी ऑफिसर की पत्नी गिरी मौत
  • नागपुर पहुंचकर पता लगाया तो हतनापुर स्टेशन पर गिरने की मिली सूचना
  • मोबाइल पर बात करते समय गेट तक स्मृतिकना के पहुंचने की आशंका



मैं अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर वैष्णोदेवी के दर्शन कर नईदिल्ली से एपी एक्सप्रेस में सवार होकर वापस विशाखापट्टनम लौट रहा था। रात 10 बजे के दरमियान हम सभी ने कोच में भोजन किया। इसके बाद सभी सो गए। नींद खुली तो पत्नी बर्थ पर नहीं थी। कोच में तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। नागपुर पहुंचने पर जीआरपी और आरपीएफ थाने में सूचना दी। कुछ देर बाद आरपीएफ थाने में सूचना आई की हतनापुर के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है। घटना स्थल पर पहुंचे तो वह उनकी पत्नी थी। यह बात पश्चिम बंगाल के अशोक नगर कोलकत्ता निवासी नेवी आॅफिसर शंभू घोष ने पत्नी का पोस्टमार्टम कराने सरकारी अस्पताल पहुंचने पर मुलताई पुलिस को बताई। शंभू ने बताया वह विशाखापट्टनम में नेवी में चीफपेट्टी आॅफिसर है। एक सप्ताह पहले पत्नी स्मृतिकना (34), पुत्र शुभायन (12) और सुप्रतिम (10) के साथ वैष्णोदेवी दर्शन के लिए गए थे। पत्नी का मोबाइल भी नहीं लग रहा था। रात 3.50 बजे ट्रेन नागपुर स्टेशन पर पहुंची तो गार्ड और स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपीएफ पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद जीआरपीएफ थाने में सूचना आई की हतनापुर के पास अज्ञात महिला का शव पड़ा है। सूचना पर हतनापुर पहुंचे तो शव उनकी पत्नी का था।  

मोबाइल पर बात करते समय गेट तक स्मृतिकना के पहुंचने की आशंका सूचना पर शंभू घोष अपने बच्चों के साथ रेलकर्मी के साथ घटना स्थल पर गए। सूचना पर मुलताई थाना प्रभारी एसके अंधवान भी मौके पर पहुंचे। शव से कुछ दूरी पर स्मृतिकना का मोबाइल पड़ा हुआ था। मोबाइल देखने पर यह बात सामने आई की स्मृतिकना की 10.30 से 12 बजे के बीच मोबाइल पर किसी से बात हुई। संभवत: बात करते समय नेटवर्क नहीं मिलने पर उसने कोच का गेट खोला होगा। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से गिर गईं। 

www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें