Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

बजरंग दल का हूं कहकर महिला बिजलीकर्मी से मांगा नंबर, नहीं दिया तो की छेड़छाड़

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


मुलताई|बिजली कंपनी के सब स्टेशन पर पदस्थ महिलाकर्मी का एक युवक ने मोबाइल नंबर मांगा। मोबाइल नंबर नहीं देने पर युवक ने महिलाकर्मी के साथ छेड़छाड़ कर उसका घर तक पीछा किया। महिलाकर्मी ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिलाकर्मी ने पुलिस को बताया वह सबस्टेशन पर पदस्थ हैं। बुधवार शाम को ड्यूटी कर स्कूटी से अपने घर आ रही थी। इस दौरान नेशनल हाईवे पर ग्राम परमंडल के पास बाइक सवार युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। युवक ने कहा मैं दीपक साहू बजरंग दल से हूं और मोबाइल नंबर देने को कहा। मैंने नंबर देने से मना किया तो दीपक ने छेड़छाड़ की। दीपक से हाथ छुड़ाकर स्कूटी लेकर घर की ओर भागी तो दीपक बाइक से पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया। इस संबंध में बजरंग दल के जिला सहसंयोजक गगन साहू ने बताया दीपक बजरंग दल का नहीं है। 

www.graminmedia.com

टंकी से कूद गया राहुल,सर फटा चली गयी जान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 




प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम ताईखेड़ा में युवक 60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ गया और उसके बाद युवक ने टंकी से नीचे छलांग लगा दी। घटना में युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बीट प्रभारी दिलीप झरबड़े ने बताया ग्राम ताईखेडा निवासी राहुल पिता पंढरी माटे (22) मजदूरी का कार्य करता था। शुक्रवार दोपहर 2 बजे वह मुलताई-आठनेर मार्ग पर स्थित 60 फीट ऊंची पेयजल टंकी पर चढ़ गया और राहुल ने टंकी पर से नीचे छलांग लगा दी। अधिक ऊंचाई से गिरने से राहुल का सिर फट जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या का कदम उठाया इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। राहुल के छोटे भाई पवन ने बताया राहुल सुबह घर से मजदूरी पर जाने का कहकर निकाला था। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

www.graminmedia.com

मुलताई प्रदेश में 9वें नबंर पर, हजारों विधार्थीयों ने निकलिओ विशाल रैली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

1440 शिकायतों का निराकरण कर मुलताई प्रदेश में 9वें नबंर पर




www.graminmedia.com


सफाई का महामुकाबला स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 शुरू हो चुका है। सफाई के प्रति नगरवासियों की जागरूकता से 1 लाख आबादी तक के शहरों में मुलताई जिले में प्रथम और प्रदेश में 9वें पायदान पर पहुंच गया है। सर्वेक्षण की पहली परीक्षा के लिए दिल्ली की टीम जल्द ही सर्वे करने नगर में पहुंचेगी। सुखद बात यह है एक लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में हमारा नगर एप डाउन लोड करने, शिकायत पोस्ट करने और उनके निवारण के मामले में 9वें स्थान पर पहुंच गया है। जबकि देश में मुलताई की रैंक 132 है। 6 दिसंबर को हम देश में 284 वें स्थान पर थे। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा और पार्षद नपा कर्मचारियों के साथ मैदान में उतरे। जिससे अब हम प्रदेश में 9वें स्थान पर पहुंच गए। 

1438 ने किया एप डाउनलोड, शिकायतों का हो रहा निराकरण 
1438 लोग अपने मोबाइल में एप डाउनलोड कर चुके हैं। एप पर मिली 1501 शिकायतों में से 1440 का निराकरण हो चुका। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया 53 शिकायतों को निरस्त किया है। शिकायतों के निराकरण के बाद 706 लोगों ने संतुष्टि व्यक्त की। 

कन्या स्कूल साफ, थाना परिसर में पड़ा मिला कचरा 

सफाई व्यवस्था देखने विधायक चंद्रशेखर देशमुख और नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने नगर के कन्या स्कूल, एक्सीलेंस स्कूल, पशु चिकित्सालय, छात्रावास, आबकारी विभाग और पुलिस थाना पहुंचे। कन्या स्कूल और छात्रावास में सफाई देखकर विधायक ने प्रशंसा की। थाना परिसर में कचरा दिखाई देने पर नाराजगी व्यक्त की। विधायक ने पुलिसकर्मियों को परिसर को साफ और सुंदर बनाने के निर्देश दिए।

रैंक दिलाने में हम भी अहम खास बात यह है इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। नगरवासियों का फीडबैक रैंकिंग दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा। अब सिर्फ नपा को ही परीक्षा पास करने की तैयारी नहीं करनी है। इसके लिए शहरवासियों को भी तैयार रहना है। नगरवासियों को सफाई के नजरिए से अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा। 

बच्चों ने लगाई पुकार नगर को नंबर वन बनाने के लिए स्कूली बच्चों ने नपा परिसर से जागरूकता रैली निकाली। विधायक चंद्रशेखर देशमुख और नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। ब्रांड एंबेसेडर राजेंद्र भार्गव के साथ बच्चे नगर के प्रमुख मार्गों से निकले और लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। 

बड़ा हादसा टला, पिकअप ने तोडा मुलताई रेल्वे का गेट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई





 मुलताई से सरकारी कॉलेज  जाने वाले रोड पर पड़ने वाले रेल्वे गेट को तकार मरकर एक पिक अप MP -48-G-0269 ने टक्कर मरकर तोड़ दिया| जब गेट मैन गेट बंद कर रहा था ठीक उसी समय ब्रेक कमजोर होने की वजह से वाहन ब्रेक नहीं लगा पाया और सीधा गेट में आकर घुस गया| गेट टूटने की वजह से सड़क पर लम्बा जाम लग गया और लोगों की भीड़ के बिच गेट को रेलवे के कर्मचारियों द्वारा ठीक किया गया|यदि ये हादसा थोड़ी देर बाद होता तो मुलताई में भी एक बड़ा हादसा हो सकता था परन्तु भगवान् की कृपा से टल  गया| मुलताई में अभी भी कई ऐसे वहां है जो निरंतर सड़कों पर शुन्य फिटनेस के साथ दौड़ रहे है|  

                              www.graminmedia.com

छिंदी के किसान के खेत में मिले वन्यप्राणी के पगमार्क

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|| मुलताई 



छिंदी गांव के किसान के खेत में वन्यप्राणी के पगमार्क मिलने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण इसे बाघ के पगमार्क बता रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार रात में दहाड़ने की आवाज भी सुनी है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने खेत में पहुंचकर पगमार्क देखे। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है पगमार्क वन्यप्राणी के हैं लेकिन बाघ के हैं यह अभी नहीं कह सकते हैं। शिक्षक कालूराम साहू जब अपने खेत में गए तो उन्होंने वन्यप्राणी के पगमार्क देखे। कालूराम साहू ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना पर गांव के युवा खेत में पहुंचे। कालूराम साहू ने बताया अभी खेत में गेहूं फसल की सिंचाई चल रही है। जिस भाग में मिट्टी गिली है वहां बाघ के पंजे के निशान दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीण दत्तू पंवार, कैलाश रघुवंशी, भीम वाइकर, नितिन साहू ने बताया खेत में बाघ के पंजे दिखाई देने पर वनविभाग को सूचना दी। सूचना पर डिप्टी रेंजर श्रीराम पिंपलकर सहित अन्य कर्मचारी पहुंचे। श्रीराम पिंपलकर ने बताया खेत में वन्यप्राणी के पगमार्क बने हैं। पगमार्क की फोटो लेकर अधिकारियों को भेजी है। इसके बाद ही स्पष्ट होगा किस वन्यप्राणी के पगमार्क हैं। ग्रामीणों को रात के समय खेत में नहीं जाने की समझाइश दी है। 
 www.graminmedia.com

साथी को लगा करंट, लाश जंगल में फेंकी, तीन गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सारणी 


  • छतरपुर खदान के पीछे के जंगल से 4 जनवरी को बरामद हुआ था शव 
  • सूअर पकड़ने तार लगाते समय साथी को लगा करंट, लाश जंगल में फेंकी, तीन गिरफ्तार 




छतरपुर खदान के पीछे सप्ताह भर पहले मिली लाश के मामले पुलिस ने खुलासा किया है। साथियों की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई थी। शव को छिपाने के लिए जंगल में फेंक दिया था। मामला जंगली सूअर के शिकार का है। शिकार के लिए बिछाए खुले करंट के तारों में चिपकने से युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने गुरुवार को घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 
छतरपुर खदान के पास 4 जनवरी की सुबह सड़ा-गला शव पड़े होने की सूचना पुलिस मिली। पुलिस की पड़ताल में युवक की शिनाख्त रवि पिता नत्थू कवड़े निवासी दूधावानी के रूप में हुई। वह यहां घर जमाई बनकर रह रहा था। पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी नितिन पाल ने बताया मौत के कारण स्पष्ट नहीं होने पर मामला संदेहजनक था। पीएम रिपोर्ट में करंट से मौत की पुष्टि के बाद पुलिस आस-पास खेतों में करंट के तारों की पड़ताल की। मुखबिर से जंगली सुअर के शिकार करने वालों के बारे में पता चला। टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने एएसआई विनोद मालवीय, सुरेश दाते, राकेश, विनोद, संतोष और अतुल की टीम बनाई। पुलिस ने ग्राम केरिया उमरी के दो लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपी किसनू उइके, केशू मर्सकोले और साबू इवने को गिरफ्तार किया। 
ऐसे हुआ हादसा, फिर अपराध में बदल गया 
25 दिसंबर की रात केरिया उमरी के किसनू, केशू और साबू ने रवि के साथ मिलकर जंगली सूअर का शिकार करने का प्लान बनाया। रात को किसनू के खेत के पास जंगल रास्ते पर जीआई तार बिछा दिए। रवि एक छोर पर तार लगा ही रहा था तभी किसी ने करंट के तारों से इसे जोड़ दिया। रवि की मौके पर मौत हो गई। घटना स्थल से 1.5 किमी दूर उसके शव को खदान के पीछे नालीनुमा झाड़ी में फेंक दिया। उसकी साइकिल को डेम के पास खड़ा किया इस कारण पुलिस इसमें उलझी रही।


www.graminmedia.com


खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें