ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
मुलताई|बिजली कंपनी के सब स्टेशन पर पदस्थ महिलाकर्मी का एक युवक ने मोबाइल नंबर मांगा। मोबाइल नंबर नहीं देने पर युवक ने महिलाकर्मी के साथ छेड़छाड़ कर उसका घर तक पीछा किया। महिलाकर्मी ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिलाकर्मी ने पुलिस को बताया वह सबस्टेशन पर पदस्थ हैं। बुधवार शाम को ड्यूटी कर स्कूटी से अपने घर आ रही थी। इस दौरान नेशनल हाईवे पर ग्राम परमंडल के पास बाइक सवार युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। युवक ने कहा मैं दीपक साहू बजरंग दल से हूं और मोबाइल नंबर देने को कहा। मैंने नंबर देने से मना किया तो दीपक ने छेड़छाड़ की। दीपक से हाथ छुड़ाकर स्कूटी लेकर घर की ओर भागी तो दीपक बाइक से पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया। इस संबंध में बजरंग दल के जिला सहसंयोजक गगन साहू ने बताया दीपक बजरंग दल का नहीं है।
www.graminmedia.com