Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 13 जनवरी 2018

मुलताई थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरो ने तोड़े ताले

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


मुलताई  

थाने से 200 मीटर दूरी पर जय स्तम्भ चौक पर स्थित ओम रेडिमेट स्टोर के ताले तोड़कर चोर नगदी रुपयो के साथ कपड़े चुरा कर ले गए। दुकान के ऊपर रहने वाले सौरभ जोशी को आवाज सुनाई दी तो उनकी नींद खुली। सौरभ के चिल्लाने पर चोर भाग गए। सूचना पर एस डीओपी अनिल शुक्ला और टीआई सतीश अंधवान मोके पर पहुचे और जांच की। दुकान संचालक राजेश अग्रवाल ने बताया चोर ड्रॉस में रखे 80 हजार रुपए जीन्स, शर्ट सहित अन्य सामग्री चोरी करके ले गए। वही दुकान के ऊपर रहने वाले सौरभ जोशी के घर से चोर एटीएम कार्ड लेकर गए हैं।

लगातार चोरी से बढ़ा आक्रोश
चोर नगर के मंदिर और सूने मकानों के साथ दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसके बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। लगातार चोरी की घटना से नगरवासियो में पुलिस के प्रति नाराजगी बढ़ गई है।
चोरो को पकड़ने टीम गठित
एसडीओपी श्री शुक्ला ने बताया चोरो को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जा रहा है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

स्टेशन परिसर से पत्रकार की बाइक ले गए चोर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


आमला।रेलवे स्टेशन पर टिकिट घर मे रिजर्वेशन कराने गए पत्रकार की बाइक चोरी हो गई।जिसका अब तक सुराग नही लग पाया है।
वीरेंद्र बर्थे पत्रकार ने बताया कि अपनी बाइक MP 48MH5060 से टिकिट घर में रिजर्वेशन कराने गए थे।जैसे ही टिकिट घर से वापस लौटे तो बाइक नही मिली।जिसकी शिकायत उन्होंने दर्ज कराई है।उल्लेखनीय है कि शहर में बाइक चोरी जैसे मंदिरों और बाइक शोरूम में चोरी का मामला थम नही रहा है।इस ओर पुलिस प्रबंधन जरा भी ध्यान नही दे रही है।जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए है।

ट्रेक्टर घुसा मकान में दीवाल ढही ,एक बालिका गम्भीर घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आमला 
www.graminmedia.com



आमला

शहर के वार्ड नम्बर 5 में एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से एक मकान की दीवार ढह गई वही एक बालिका की जान पर बन आई ।मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड नम्बर 5 की गणेश कालोनी के सलीम खान के मकान में  ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक mp 48 a 6277 के चालक की लापरवाही से घुस गया । जिससे मकान की बाउन्ड्रीवाल की दीवार ढह गई ।  गिरी हुई दीवार की चपेट में आने से सलीम खान की पुत्री फरीन गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों द्वारा चिकित्सालय उपचार हेतु ले जाया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेक्टर से सुबह 10 बजे दुर्घटना हुई । ट्रेक्टर इट खाली करने वार्ड में आया था वही इस घटना की तुरन्त सूचना आमला थाने में दी गई । लेकिन दुर्घटना के 2 घण्टे बीतने पर भी मौके पर पुलिस नही पहुची और ना ही वाहन को जप्त किया गया जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया ।

छेड़छाड़ के आरोपी को 3 वर्ष का कारावास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

तहसील क्षेत्र के ग्राम डहर गांव में घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तृतीय श्रेणी मजिस्ट्रेट ने दोषी पाया व आरोपी को दो अलग-अलग धारा में 3 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा व अर्थ दण्ड की सजा सुनाई। घटना के संम्बंध में शासकीय अधिवक्ता राजेश साबले ने बताया कि ग्राम डहर गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की जो 15,7,2017 को शाम के वक्त  5/30 बजे खेत सर वापस लौट कर आई थी।हाथ पैर धोकर खटिया  पर बैठी थी, इस दौरान सामने रहने वाला मुकेश पिता हरि सलामे 24 साल घर में घुस कर नाबालिग के साथ बुरी नजर से छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो धमकी देने लगा। जब शोर मचाया तो वह भाग गया। 

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 451,354,506,294 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। वंही न्यायालय में चालान पेश किया। मामले में तृतिय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीकृष्ण दास महार ने दोनों पक्छ की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी मुकेश सलामे को धारा 451 में दोषी पाए जाने पर 1साल के कठोर  कारावास 1 हजार रुपए अर्थ दन्ड, धारा354 में 3 वर्ष के कारावास 1 हजार रुपए अर्थ दन्ड की सजा सुनाई। अर्थ दण्ड अदा न करने पर 1-1माह का अतिरिक्त करावास  भुगताने की सजा सुनायी।                              www.graminmedia.com

ओवरलोड गन्ने के ट्रेक्टर की ट्रॉली का टायर फुटकर घर में घुसा, तोड़ा दरवाजा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला


पिछले कई महीनों से शहर से बेरोकटोक नियम विरुद्ध गन्ने से भरे वाहनों की आवाजाही शुरू है । जिससे कई बार दुर्घटनाए होते-होते बची है वैसा ही एक मामला आज प्रकाश में आया है । जहा एक ओवरलोड गन्ने से भरी ट्राली का टायर निकलकर घर मे जा घुसा । प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के बोडखी में नाके पर गन्ना भरकर सोहागपुर मिल जा रहे एक ट्रैक्टर की ट्राली का टायर फुट कर मनोज वर्मा के मकान में जा घुसा । हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नही हुई लेकिन मकान के दरवाजे व अन्य सामग्रियों को नुकसान पहुचा । गौरतलब होगा कि रोजाना शहर से सैकड़ों ट्रेक्टर-ट्राली सोहागपुर मिल गन्ना लेकर जाते है । वही गन्ने से भरे वाहन कतार में एक साथ निकलते है जिसके कारण दो पहिया वाहन चालकों को साइड लेने में परेशानी होती है । www.graminmedia.com

नसबंदी ऑपरेशन के बाद गर्भवती हुई महिला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| चिचोलि


एक महिला के नसबंदी आॅपेरशन के बाद गर्भवती होने का मामला सामने आया है। महिला ने इसकी कलेक्टर से शिकायत कर आॅपरेशन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 
चिचोली ब्लाॅक के गोधना गांव की 26 वर्षीय शांति पति मुकेश यादव ने अपनी शिकायत में बताया उसकी पहले से दो संतानें हैं। उन्होंने परिवार नियोजन करने के लिए 13 नवंबर 2017 को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र चिचोली में नसबंदी ऑपरेशन कराया था। इसके दो माह बाद उसे पेट में तकलीफ होने पर बैतूल के एक निजी क्लीनिक में सोनोग्राफी करवाई तो उसमें चार माह दस दिन का गर्भ होने की रिपोर्ट आई। यह रिपोर्ट उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में दिखाई। उन्होंने उसे जिला अस्पताल रैफर की पर्ची लिखकर दे दी। महिला ने जिला अस्पताल पहुंचकर डाक्टरों को दस्तावेज दिखाए। इस पर उन्होंने महिला से कहा कि वे कुछ नहीं कर सकते। तब उन्होंने शपथ पत्र बनाकर पूरे दस्तावेज के साथ कलेक्टर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाकर आॅपरेशन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। 


 www.graminmedia.com

नेशनल हाईवे पर बुकाखेड़ी नदी की पुलिया पर दो दुर्घटनाओं में तीन गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


मुलताई| छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम बुकाखेड़ी नदी की पुलिया पर खेत जा रहे किसान को अज्ञात जीप ने टक्कर मार दी। जिससे किसान गंभीर घायल हो गया। पारड़सिंगा निवासी महादेव बोड़खे (55) अपने खेत जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही जीप ने महादेव को टक्कर मार दी। जिससे महादेव गंभीर घायल हो गया। 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। महादेव की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया है। वहीं दूसरी घटना नेशनल हाईवे पर ग्राम भिलाई के पास हुई। आमला निवासी श्रवण माथनकर बाइक से रिश्तेदार सुधा के साथ मुलताई से आमला जा रहा था। ग्राम भिलाई के पास बाइक अनियंत्रित होने से दोनों गिर गए। दोनों को हाथ, पैर और सिर में चोट आईं है। उपचार के लिए दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। 
www.graminmedia.com

मुलताई में छात्रा का अपहरण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


मुलताई। मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम पाठाखेड़ा की एक छात्रा का अपहरण हो गया है, मुलताई पुलिस ने मामला कायम किया है। पुलिस ने बताया कि पाठाखेड़ा निवासी कक्षा 12 वीं की छात्रा मुलताई में रहकर पढ़ाई कर रही थी, गुरूवार की शाम को वह घर से ट्यूशन जाने का बोलकर घर से निकली थी, लेकिन वह घर वापस नहीं पहुंची। छात्रा का मोबाइल भी चालू है, लेकिन वह किसी से बात नहीं कर रही है, आखिरी बार छात्रा को नगर के बस स्टैंड पर देखा गया था, उसके बाद से उसकी कोई लोकेशन नहीं मिल पा रही है। पुलिस ने अज्ञात अपहरणकर्ता के खिलाफ धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है।

www.graminmedia.com

बंदूक हाथ में लेकर ले रहे थे सेल्फी, विवाद में चला दी गोली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 


मुरैना से आए भाई के साले के साथ बंदूक लेकर सेल्फी खींचते समय हुए विवाद के बाद बंदूक से फायर कर युवक ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। गोली लगने से युवक की मौत हो गई। इसके बाद मारपीट से बचने के लिए आरोपी फरार हो गया। साथ ही जमानत के लिए भी वह प्रयास कर रहा था। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही मामले का खुलासा हो गया।
नए साल के उत्साह के साथ ही 4 जनवरी को उस समय जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया था जब शाम को भारत-भारती में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। भारत-भारती में रहकर दूध और मवेशियों की खरीदी-बिक्री करने वाले मूलतः मुरैना निवासी विज्जू उर्फ विजयवीर गुर्जर (25) को किसी ने गोली मार दी थी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। इस घटना ने लोगों को भारी दहशत में डाल दिया था। मृतक के पिता ने किसी से भी दुश्मनी नहीं होने की बात कही थी जिससे कि पुलिस की उलझन और बढ़ गई थी। पुलिस को इस बीच सूचना मिली थी कि घटना के दिन ही मुरैना से कुछ रिश्तेदार विज्जू के घर आए थे और एक युवक फरार हैं। पुलिस को उसी पर पूरा संदेह था और लगातार उसकी खोजबीन जारी थी। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में मुरैना सहित अन्य स्थानों पर भी गईं, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। इस बीच 11 जनवरी को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी फुल्लन उर्फ पुष्पेंद्र सिंह पिता श्यामसुंदर गुर्जर (30) निवासी गोपालपुर मुरैना जमानत के चक्कर में बैतूल आया हुआ है। इस पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने हकीकत उगल दी।
भाई की बंदूक ही बनी काल
आरोपी फुल्लन ने पुलिस को बताया कि मृतक विज्जू के भाई सोनू का वह साला है। अन्य रिश्तेदारों के साथ वह भी भारत-भारती आया था। उसके विज्जू से दोस्ताना संबंध थे। घटना के दिन वे दोनों बंदूक के साथ सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके चलते उसने मृतक के चाचा के लड़के कैलाश गुर्जर की लाइसेंस बंदूक से हत्या कर दी और उसे छिपा दी। इसके बाद वह मुरैना भाग गया। आरोपी को पकड़ने के बाद उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक भी बरामद कर ली गई है। इस हत्याकांड का खुलासा होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।
बॉक्स--------------------
चल रही थी तरह-तरह की चर्चाएं
शहर और जिले की शांत फिजां में अचानक बंदूक की गूंज और एक हत्या हो जाने से लोग खासे दहशत में आ गए थे। इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे। इसके साथ ही कई आशंकाओं ने भी लोगों को घेर लिया था। कई दिनों तक लोगों में यह दहशत बनी रही। मामले का खुलासा होने के बाद कहीं लोगों ने राहत की सांस ली है कि यह कोई सुनियोजित हत्याकांड नहीं था। कोतवाली टीआई राजेश साहू ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
बॉक्स--------------------
आरोपी बोला- धोखे से चली गोली
इस संबंध में आरोपी फुल्लन उर्फ पुष्पेंद्र ने मीडिया को बताया कि हत्या करने का उसका कोई इरादा नहीं था। सेल्फी लेने के दौरान अचानक विवाद की स्थिति बन गई और उसी बीच धोखे से गोली चल गई। जानबूझ कर हत्या करने का कोई इरादा नहीं था। विज्जू की मौत होने के बाद उसे इस बात का डर था कि उसके साथ जीजा (मृतक का भाई सोनू) मारपीट करेंगे। इसलिए वह तुरंत ही यहां से भाग गया था।


www.graminmedia.com

मुलताई गोली कांड में मारे गए किसानों को दी श्रद्धांजलि

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

12 जनवरी 1998 को हुए गोली कांड में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने क्षेत्र के किसान एकत्रित हुए। सुबह 10 बजे पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम के साथ जन संगठनों के प्रतिनिधि और क्षेत्र के किसानों ने परमंडल पहुंचकर शहीद किसान स्तंभ पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परमंडल निवासी शहीद सीआरपीएफ जवान मनोज चौरे के शहीद स्मारक के लिए भूमिपूजन किया। बस स्टैंड पर स्थित किसान स्तंभ पर हाथों में पुष्प और आंखों में आंसू लेकर गोली कांड में मारे गए किसानों को याद कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी सम्मेलन स्थल ताप्ती मंगल भवन पहुंचे। जहां शहीद किसानों के परिजनों और प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान हुआ। इस दौरान 11 लोगों ने रक्तदान किया। पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने कहा क्षेत्र के किसान आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं। सरकार खेती को निजी कंपनियों के हवाले करने वाले विधेयक को लोकसभा में पेश करने के प्रयास में है। जिसका 187 किसान संगठन मिलकर विरोध करेंगे। आराधना भार्गव, टीआर आठया, सुशीला ताई मारोडे, मनीष श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार रखे। 
12 जनवरी 1998 को हुए गोली कांड में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने क्षेत्र के किसान एकत्रित हुए। सुबह 10 बजे पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम के साथ जन संगठनों के प्रतिनिधि और क्षेत्र के किसानों ने परमंडल पहुंचकर शहीद किसान स्तंभ पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परमंडल निवासी शहीद सीआरपीएफ जवान मनोज चौरे के शहीद स्मारक के लिए भूमिपूजन किया। बस स्टैंड पर स्थित किसान स्तंभ पर हाथों में पुष्प और आंखों में आंसू लेकर गोली कांड में मारे गए किसानों को याद कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी सम्मेलन स्थल ताप्ती मंगल भवन पहुंचे। जहां शहीद किसानों के परिजनों और प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान हुआ। इस दौरान 11 लोगों ने रक्तदान किया। पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने कहा क्षेत्र के किसान आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं। सरकार खेती को निजी कंपनियों के हवाले करने वाले विधेयक को लोकसभा में पेश करने के प्रयास में है। जिसका 187 किसान संगठन मिलकर विरोध करेंगे। आराधना भार्गव, टीआर आठया, सुशीला ताई मारोडे, मनीष श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार रखे। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें