Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 14 जनवरी 2018

बड़ा खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

मुलताई पुलिस ने 24 घंटे में ही अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है । दुनावा से सटे ग्राम मयावाडी के नाले में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी । 10 जनवरी को ग्राम मयावाडी के सरपंच पुनाजी पवार की सूचना पर मुलताई पुलिस को सड़ा गला शव मिला था। पुलिस ने शव के पास मिले आधार कार्ड, वोटर कार्ड, फोटो के आधार पर मृतक की पहचान बैतूलबाजार थाने के ग्राम आरुल निवासी करण सिरसाम उम्र 21 साल के रूप में हुई थी । मर्ग कायम कर पुलिस ने करण के माता-पिता दोस्तों से पूछताछ के आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुची। करण की हत्या किसी और ने नही बल्कि उसकी पत्नी और प्रेमी ने  मिलकर की थी।


पुलिस के मुताबिक 1 साल पहले करण सिरसाम निवासी आरुल बैतूल बाजार का राधा सिरसाम 22 वर्ष निवासी आमडोह से आपसी सहमति से विवाह हुआ था । दोनो बैतूल में किराये के मकान में साथ मे रहते थे । उनके मकान के पास ही जयदेव भी रहता था, इसी बीच जयदेव और राधा के बीच प्रेम प्रसंग हो गया । प्रेम प्रसंग के चलते राधा अपने पति करण को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ मंडीदीप चली गई । एक माह पूर्व मृतक करण और जयदेव के बीच राधा को लेकर विवाद भी हुआ था । पुलिस ने बताया कि इस विवाद के बाद राधा और उसके प्रेमी ने करण को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया । 


3 जनवरी को राधा ने करण से बोला कि वह उससे मिलना चाहती है में बैतूल आ रही हु।
बैतूल पहुचकर राधा ने अपने पति करण को बहला फुसलाकर दुनावा के करीबी गांव मयावाड़ी ले गई । जहां पर पहले से ही जयदेव मौजूद था । रात मे खेत मे तीनों ने शराब पी और पत्थर से करण के सिर वार कर दिया । किसी तरह करण वहां से भागने लगा लेकिन पत्नी राधा और उसके प्रेमी जयदेव ने पीछा कर करण को बंधी के पास पकड़ लिया और उसके सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर डाली । घटना के बाद दोनों ने मृतक का शव पास के नाले में फेंक कर भाग निकले । पुलिस ने जयदेव और राधा को करन की हत्या करने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया है । दोनो के खिलाफ पुलिस ने धारा 302,201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । 


इस अंधेकत्ल के खुलासे में मुलताई थाना प्रभारी एस के अंधवान, उनि ए आर खान, उनि संदीप परतेती सहित पुलिस स्टाफ ने मुख्य भूमिका निभाई ।
                              www.graminmedia.com

बस चालक ने मारी टक्कर ,दो युवक गंभीर घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आमला 


बोरदेही से आमला की ओर जा रही एक यात्री बस की टक्कर से दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए । मिली जानकारी के मुताबिक बोरदेही आमला मार्ग पर स्थित ग्राम छिपन्या पिपरिया में बस चालक ने विपरीत दिशा से बाइक सवार को टक्कर मार दी । जिससे नरेश पाल उम्र 26 वर्ष निवासी चांगोव पांढुर्ना ,यशुपाल मोहबे उम्र 35 वर्ष घायल हो गए । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनो युवको ने हेलमेट पहना हुआ था नही तो बड़ी दुर्घटना संभावित थी ।फिलहाल दोनो युवको को बैतुल जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है ।बोरदेही पुलिस ने बताया बस आमला की चालक के  खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

बस चालक ने मारी टक्कर ,दो युवक गंभीर घायल

www.graminmedia.com

दुकान में रखकर महिला बेचती थी शराब टीम पहुंची तो खलिहान में छिपा दी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 
आबकारी व महिला समिति ने खलिहान में पहुंचकर जब्त की अवैध शराब



ग्राम ब्राह्मणवाड़ा में आधा दर्जन ग्रामीण अवैध शराब बेचने का धंधा करते हैं। गांव को शराब मुक्त करने के लिए महिला समिति अभियान चला रही है। समिति की महिलाओं की समझाइश के बाद भी अवैध शराब बेचने का धंधा बंद नहीं कर रहे हैं। 
ऐसे में समिति की महिलाओं ने आबकारी विभाग को अवैध शराब बेचने वालों की जानकारी दी। इसके बाद आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडेय, मदनलाल सूर्यवंशी, जगन्नाथ धुर्वे, बलवंत सरयाम ने गांव पहुंचकर महिला समिति अध्यक्ष मीना गाठे, लक्ष्मी बाई कालभोर, चंदन साहू के साथ अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों पर दबिश दी। 
गांव की देवकी बाई अपने मकान और दुकान में शराब रखकर बेचती थी। टीम के आने पर उसने शराब खलिहान में भूसे के नीचे दबाकर रख दी। दुकान की तलाशी लेने पर टीम को कुछ नहीं मिला। इसके बाद टीम खलिहान पहुंची जहां तलाशी लेने पर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की। इसके अलावा मंतो बाई, ओमसिंग सहित अन्य के घर पर भी तलाशी ली लेकिन शराब नहीं मिली। उपनिरीक्षक पांडेय ने अवैध शराब नहीं बेचने की समझाइश दी।

 www.graminmedia.com

टोल प्लाजा पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक, जान बचाकर भागे कर्मी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मिलानपुर 



शहर के पास शनिवार को दो हादसे हुए। दोनों की हादसों में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक घटना में फोरलेन टोल प्लाजा पर ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया। इस घटना में टोलकर्मी बाल-बाल बच गए। दूसरे हादसे में स्टेयरिंग फेल होने से कार पलट गई। 
ड्राइवर बोला- ब्रेक नहीं लगने से हुई घटना 
फोरलेन पर स्थित मिलानपुर टोल प्लाजा पर शनिवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इस हादसे में डिवाइडर के पास बैठे दो टोल कर्मी घायल होने बच गए। टोल कर्मी डिवाइडर के पास कुर्सी पर बैठे थे। अचानक ट्रक असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। ट्रक को देखकर दोनों टोल कर्मी कुर्सी छोड़कर भागे, ट्रक की चपेट में आने से कुर्सी पिचक गई। 
ट्रक ड्राइवर मोहनराव निवासी गुना ने बताया वह अमरावती से ट्रक में फल भरकर अशोकनगर जा रहा था। सुबह 9 बजे टोल प्लाजा के पास उसने ट्रक को रोकने की कोशिश की मगर ब्रेक नहीं लग पाए साथ ही उसे ट्रैक समझ नहीं आ रहा था। इस कारण ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। हालांकि इस घटना से किसी को चोटें नहीं आई। इससे पहले भी मिलानपुर टोल नाके पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 



www.graminmedia.com

19 सरपंच और सचिवों से होगी 33 लाख की वसूली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल जनसम्पर्क 
19 सरपंच और सचिवों से होगी 33 लाख की वसूली 

बैतूल| जिला पंचायत सीईओ शीला दाहिमा ने 18 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव से 33 लाख रुपए वसूली के अंतिम आदेश पारित किए हैं। सीईओ शीला दाहिमा ने बताया मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत जिले की 13 पंचायतों से के 19 सरपंच और सचिवों से 33 लाख 52 हजार 795 रुपए वसूली के अंतिम आदेश पारित किए हैं। इसके साथ ही सरपंचों को 6 वर्ष की कालावधि के लिए किसी भी ग्राम पंचायत या ग्राम समिति या ग्राम विकास समिति के सदस्य होने के लिए निरर्हित किया है। इसमें आठनेर जनपद पंचायत की बरखेड़, धनोरा, देहगुड़, टेमनी, मानी, कावला, गारगुड़, रजोला, धायवानी, अंधेरबावड़ी, निवारी एवं चिचोली जनपद पंचायत की बिघवा और बोड़ रैयत पंचायत शामिल है। 
www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें