Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 17 जनवरी 2018

धूम धाम से शुरू हुआ ताप्ती महोत्सव,तृप्ति शाक्य के भजनों पर जमकर झूमें श्रोता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|



मुलताई ।। रवि पाटिल ।।


सांस्कृतिक संचालनालय द्वारा प्रतिवर्षानुसार तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ताप्ती महोत्सव के प्रथम दिवस सूप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री तृप्ति शाक्य की भजन संध्या से तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का आगाज हुआ। तृप्ति शाक्य द्वारा गाए गए विभिन्न भक्तिगीतों में शुमार रहे। कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी, मनिहारी का वेश बनाया श्याम चुड़ी बेचने आया, राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा, कान्हा बरसाने, सत्यम शिवम सुन्दरम गीतों की प्रस्तुती देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती सुश्री शाक्य द्वारा मंच से दी गई।


 कार्यक्रम का शुभारंभ  विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, राजा पवार, सभापतिगणों की मौजूदगी में हुआ। जिसके पश्चात भजन संध्या का दौर प्रारंभ हुआ जो देर रात लगभग 11 बजे तक जारी रहा। तृप्ति शाक्य द्वारा गाए गए भजनों पर श्रोता जमकर झूमते नजर आए। वहीं ताप्ती महोत्सव के दूसरे दिन आज गुरूवार को पारम्परिक नृत्य, गायन एवं लोकनाट्य की प्रस्तुती मांगणियार गायन-गफुर खां, आल्हा गायन रामरत पांडेय, छत्तिसगढ़ी नाचा-अजय उमरे व अखाड़ा की प्रस्तुती राजकुमार रायकवार द्वारा दी जाएगी। वहीं शुक्रवार 19 जनवरी को सुगम संगीत की प्रस्तुती सुविख्यात गायिका साधना सरगम एवं रवि त्रिपाठी ग्रुप मुम्बई द्वारा दी जाएगी।
 www.graminmedia.com

पुलिस थाने से चंद कदमो पर मोबाइल शॉप में हुई चोरी, 50 हजार के माल पर किया हाथ साफ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
                  


आमला ।। रोहित दुबे।।         


बीती मंगलवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़ कर लगभग पचास हजार रुपए के मोबाइल, चार्जर, सहित अन्य सामान ले उड़े। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के वन विभाग के पास सोनू मोबाइल दुकान से चोरो ने दुकान का एक ताला तोड़कर लगभग 50 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया । दुकान संचालक मोनू खान जब सुबह दुकान खोलने गया तो उसे दुकान में चोरी होने का पता चला जिसके बाद मोनू ने पुलिस को सूचना दी ।गौरतलब होगा कि जिस मोबाइल शाप में चोरी हुई वह पुलिस थाने से चंद कदमो की दूरी पर है और इस चोरी की घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी  है । वही बीते कुछ दिनों पूर्व दो बाइक शोरूम में भी चोरी की वारदात हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद पुलिस द्वारा रात्रि गश्त नही की जाती जबकि अधिकत्तर पुलिसकर्मी रोजाना बैतुल से अपडाउन करते है।
 www.graminmedia.com

बिजली के पोल से टकराया डंफर, लगी आग डंफर जलकर हुआ खाक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|



भैसदेही ।। दिलीप घोरे ।।


मुख्यालय से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर भैसदेही-गुदगांव मार्ग पर डंफर के बिजली पोल से टकराने से डंपर में आग लग गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 10बजकर15मिनिट पर भैसदेही की ओर से गुदगांव की ओर जा रहे डंपर क्रमांक MH40 N 5821 बिजली के पोल से टकरा गया । जिससे बिजली का पोल और तार टूटकर डंपर पर गिर गए और डंपर में आग लग गई । सूचना मिलते ही डायल 100 और नगर परिषद की फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आप पर काबू पाया । आग इतनी भयानक लगी कि डंपर के टायर भी आग की चपेट में आ गए सूचना मिलते ही विद्युत कर्मी भी मौके पर पहुंचे और बिजली आपूर्ति भी बंद कराई गई । खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई थी लोगों के अनुसार ड्राइवर के नशे मे और डंपर को तेज व लापरवाही से चलाने के कारण हादसा हुआ और डंपर के बिजली पोल से टकराते ही ड्राइवर ट्रक से नीचे कूदकर भाग गया ।
 www.graminmedia.com

खैरवानी में ग्राम पंचायत की सोलर प्लेट चोरी, चोरों का आतंक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| खेरवानी


ग्राम पंचायत खेरवानी के इस आवेदन से आप संपूर्ण घटना क्रम समझ जाएंगे जंहा पंचायत को बिजली आपूर्ति करवाने वाले सोलर प्लेट ही चोरी होगये



www.graminmedia.com

मुलताई में दिन दहाड़े फिर हुई चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

50 हजार नगदी सहित कान की झुमकी व अंगुठी चोरी


मुलताई ।। रवि पाटिल ।।


नगर में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय है जो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। आए दिनों हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। बीते दिनों चोरों द्वारा मंदिरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी करा दी। वहीं चोरों द्वारा किसी न किसी वार्ड में सूने मकानों को अपना निशाना बनाया जा रहा है। जिससे नागरिकों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। चोरों द्वारा लगातार वारदातों को अंजाम दिए जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली व गस्त पर सवाल खड़े किए जा रहे है। 


इसी तारतम्य में बुधवार दोपहर 2 बजे दिन दहाड़े शिक्षक दम्पत्ति के सूने घर जो की तिलक वार्ड में स्थित है को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए दरवाजे का एलड्राफ तोड़कर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों द्वारा इतमिनान से मकान की सामट से ग्रील गेट तक पहुंच कर गेट का ताला तोड़ा, जिसके बाद मुख्य द्वार के एलड्राफ को सफाई से काटकर घर में घुसे तथा अलमारी की ड्राज व लॉकर खोलकर सामने के कमरे में लेकर आए तथा सोफे पर बैठकर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया। 

मोहल्ले वालों ने दरवाजा खुला देखकर इसकी सूचना शिक्षक दम्पत्ति आर.एन.महाते व श्रीमति महाते को दी तथा पुलिस को भी सूचना दी गई। आनन-फानन में श्रीमति महाते मोही से घर पहुंची और बिखरे हुए सामान को देखकर बताया की चोरों द्वारा पूजा स्थल पर रखे चांदी के दस सिक्के, 10,20,50 व 5 रूपये के नोटों की गड्डी तथा अलमारी में रखे 12 हजार 500 रूपये नगद, सोने की एक जोड़ी झुमकी व अंगुठी चोरी कर ले गए। 


।। शिक्षिका की सतर्कता से बचा गहनों से भरा बैग ।।

नगर के तिलक वार्ड में लगभग 6 माह पूर्व अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिससे सतर्क होते हुए श्रीमति महाते ने गहनों को अलमारी में रखना बंद कर दिया था। बुधवार को स्कूल से घर पहुंची शिक्षिका ने बताया कि आनंद उत्सव के चलते सुबह 7 बजे स्कूल जाना पड़ रहा है। दोनों बच्चे बाहर पढ़ाई करते है। घर पर कोई नही रहता।

 बीते दिनों वार्ड में चोरी की घटना घटित हुई थी। जिससे उन्होने किमती गहने एक बैग में रखकर उन्हे दिवाल से सटे सोफे के पिछे टांगकर रखना शुरू कर दिया था। उनकी यह सतर्कता के चलते ही उनके किमती गहने चोरी होने से बच गए।

www.graminmedia.com

फोरलेन पर हादसा, एक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल        

अज्ञात वाहन ने बाइक को  मारी टक्कर, एक की मौत 
 बैतूल| फोरलेन पर झीटापाटी  गांव के पास मंगलवार शाम अज्ञात वाहन ने बाइक को  टक्कर मार दी। हादसे में बाइक  सवार पिता की मौके पर ही मौत  हो गई। पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 के योगेश पवार  ने बताया आमला के सुनील चांसुरे 45 वर्ष अपने बेटे शुभम के साथ बाइक से बैतूल जा रहे  थे। झीटापाटी के पास अज्ञात  वाहन ने बाइक को टक्कर मार  दी। घटना में पिता सुनील की  मौके पर मौत हो गई। पुत्र शुभम को जिला अस्पताल में भर्ती  किया है।                       www.graminmedia.com

पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

मुलताई। बरखेड में एक महिला द्वारा अपने पति पर दहेज के लिए प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। शिकायतकर्ता कंचन पति सुनील बिजोडे ने बताया कि वह ससुराल पक्ष से परेशान होकर वर्तमान में अपनी मां के घर मुलताई में रह रही है। उसे जेठ-जिठानी तथा सास परेशान करते थे, जिसकी शिकायत उसके द्वारा पूर्व में की गई थी। इस बात को लेकर 15 जनवरी की शाम लगभग पांच बजे पति सुनील बिजोडे द्वारा मुलताई आकर उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। कंचन ने बताया कि पति सहित ससुराल पक्ष वाले उसे लगातार सात वर्षों से दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं तथा हर बार मां के घर से पैसे लाने का कहा जाता है। इसके पूर्व उसके द्वारा ससुराल पक्ष को लगभग दो लाख रूपए दिए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उसे परेशान किया जा रहा है। पीडिता द्वारा ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की गई है।
                              www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें