Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 18 जनवरी 2018

अदालत में हुई मुर्गों की पेशी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com



बैतूल के आठनेर में दो आरोपियों के साथ हवालात में बंद किये गए दो मुर्गो के मामले में आज देर शाम अदालत ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को पांच पांच सौ रुपये के जुर्माने के बाद रिहा कर दिया है। पकड़े गए आरोपियों को वो दोनों मुर्गे भी सुपुर्द कर दिए गए है।जो पुलिस ने तीन दिन पहले मुर्गा लड़ाई के दौरान 9 मोटरसाइकिलों के साथ जप्त किया था। ये मुर्गे आठनेर पुलिस की हवालात में पुलिस के मेहमान बने हुए थे। आज पुलिस ने इन मुर्गो को आरोपी बापुराम और लक्ष्मण के साथ अदालत ले गयी। भैसदेही के जेएमएफसी अदालत के न्यायाधीश तथागत याग्निक के सामने आरोपी पेश किए गए। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के मामला दर्ज किया था। जिस पर अदालत ने आरोपियों के जुर्म कुबूल करने के बाद उन पर 5 – 5 सौ रुपये का जुर्माना लगाते हुए रिहा कर दिया है। पुलिस को निर्देश दिए गए है कि वे जप्त मुर्गे भी आरोपियों के सुपुर्द कर दे।आपको बता दे कि  यह मामला बैतूल के  आठनेर थाना इलाके का है।जहाँ पुलिस ने खैरी गांव में मुर्गा लड़ाई पर दांव लगाने वाले एक अड्डे पर छापा मारा तो दांव लगाने और मुर्गा लड़ाई के आयोजक फरार हो गए।पुलिस के हत्थे दो शख्स,दो मुर्गे और 9 बाइक लग गयी। पुलिस ने सारा सामान मय मुर्गो के जप्त कर थाने में रख लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई भी कर दी गयी। पुलिस ने बाइक मालिको का पता ठिकाना तो खोज लिया लेकिन मुर्गो के मालिक ढूंढने से नही मिल रहे थेै। पुलिस मुर्गो को बाइक और आरोपी के साथ आज न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही थीै। इसके पहले मुर्गो को थाने में न केवल आवभगत की जा रही थी बल्कि उनके दाने पानी का इंतेजाम भी पुलिस को करना पड़ रहा था।
आठनेर के ग्रामीण इलाकों में मुर्गा लड़ाई पर दांव लगाने का यह खेल बरसो से जारी है। जिसमे लड़ने वाले दो मुर्गो पर बड़ी रकम हार जीत पर लगाई जाती है। जितने वाले 
मुर्गे पर सौ रुपये के दांव पर आठ आठ सौ और हजार रुपये तक एक शख्स को मिल जाते है। तो हारने वाले की रकम मुर्गा लड़ाने वाले की हो जाती है। इस लड़ाई में सैकड़ो लोग शामिल होते है और लुटते है। मुर्गे पालने वाले भी बचपन से मुर्गो को लड़ाई के लिए ट्रेंड करते है।उन्हें खास प्रशिक्षण और खुराक दी जाती है।

फिर नाबालिक के साथ हुआ दुष्कर्म, जीजा के घर आई थी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com



बोरदेही थाना क्षेत्र के एक ग्राम की निवासी नाबालिग बालिका के साथ कचरबोह निवासी युवक द्वारा घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। 17 वर्षीय पीडि़ता अपने जीजा के घर मेहमानी करने आई थी। 8 जनवरी को जीजा मजदूरी करने और बहन हाट बाजार गई थी। दोपहर में नाबालिग घर पर अकेली थी। उसी दौरान पवन पिता नंदकिशोर यादव घर में घुस गया और नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर बोरदेही पुलिस ने आरोपी पवन यादव के खिलाफ दुष्कर्म करने के साथ पास्को एक्ट और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बोरदेही थाना प्रभारी आरके सूर्यवंशी ने बताया घटना के बाद से आरोपी पवन फरार है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

रेलवे स्टेशन के पास आठ से दस दिन पुराना सड़ा गला शव मिला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


फिर मिला सड़ा मानव शव,बिहार का टिकट भी मिला


चिचंडा रेलवे स्टेशन के पास झाडियों में अज्ञात युवक का आठ से दस दिन पुराना सड़ा गला शव मिलने से ग्राम में सनसनी का माहौल बन गया है। शव के सड़ जाने से अब उसकी पहचान भी मुश्किल हो गई है। ग्राम चिचंडा के कोटवार रामदीन ने पुलिस थाने में सूचना देते हुए बताया बुधवार रात में खेत जाने वाले किसानों ने चिचंडा रेलवे स्टेशन रोड की पुलिया के पास झाडिय़ों से बदबू आने की जानकारी दी थी। सूचना पर रामदीन गुरुवार सुबह सरपंच रामदयाल कसारे के साथ मौके पर पहुंचा तो झाडियों में अज्ञात युवक का सड़ा गला शव पड़ा हुआ था। कोटवार की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और मौके पर टीआई एसके अंधवान पुलिस बल के साथ पहुंचे। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। टीआई श्री अंधवान ने कहा कि शव के पास पहचान के कोई सबूत नहीं मिले हैं। मृतक के पास बिहार के पटना,दानापुर के 5 दिसंबर और 7 दिसंबर के रेल टिकट के अलावा पुरानी रेल टिकटें भी मिली है।मुलताई 


www.graminmedia.com

महोत्सव के दूसरे दिन रही पारंपरिक लोक गीत की धूम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई। 


एक्सीलेंस स्कूल मैदान पर आयोजित ताप्ती महोत्सव के दूसरे दिन पारंपरिक लोक गीत, लोक नृत्य और लोक नाट्य प्रस्तुत हुए। कलाकारों ने अपने जीवंत प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुगध कर दिया। राजस्थान के बाडमेर से आए गफूर खां की मागणीयार पार्टी ने राजस्थानी संस्कृति से ओत प्रोत गीतों को प्रस्तुत किया। केशरिया बालम, निंबुड़ा सहित अन्य गीतों को प्रस्तुत किया। गफूर खां ने बताया राजस्थान में शुभ कार्य, विवाह सहित अय आयोजनों में गीतों के मायम से खुशी का इजहार किया जाता है। रामरथ पाडेय सहित अय कलाकारों ने आल्हा गायन की प्रस्तुति दी। 

छत्तीसगढ़ का नाचा लोकनाट्य की अजय उमरे और साथियों ने शानदार प्रस्तुति दी। अजय उमरे ने बताया लोकनाटय के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने, अशिक्षा, शराब मुक्त करने का संदेश दिया जाता है। देर रात तक नगरवासियों ने लोक नाट्य और लोक गीतों का आनंद उठाया।
शुक्रवार को महोत्सव का समापन प्रसिद्ध गायिका साधना सरगम गीतों की प्रस्तुति से होगा।

 www.graminmedia.com


विधायक,प्रशासन की पीसी में हंगामा कर गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 

भाजपा विधायक और प्रशासन की प्रेस कांफ्रेंस में जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का हंगामा,जीएम पर लगाये भ्र्ष्टाचार का आरोप

बैतूल (बैतूल विधायक और जिला उद्योग केंद्र की प्रेस कांफ्रेंस में आज जमकर हंगामा हुआ।ये हंगामा उस समय हुआ जब कांफ्रेंस के दौरान बैतूल जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्दीक पटेल  चलती कांफ्रेंस में अंदर घुस गए और उन्होंने वहां उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर पर भृष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।पटेल ने कहा कि जीएम ने हाल ही में उद्योगों के लिए रुपये लेकर प्लाटो का आवंटन कर दिया। जो नियमानुसार नही था।जब वे नियमो की जानकारी मांगने गए तो जीएम ने कोई जानकारी न होने की बात करते हुए उन्हें चलता कर दिया। पटेल के इस हंगामे से प्रेस कांफ्रेंस में बैठे एडीएम मूलचंद वर्मा जी एम आत्माराम सोनी और खुद विधायक भौचक्के रह गए वे पटेल को समझाते रहे लेकिन पटेल चुप नही हुए आखिर जीएम भी उन पर भड़क गए और आखिर विधायक और पत्रकारों ने किसी तरह मामला शांत कराया। सिद्दीक पटेल इस मामले में भ्र्ष्टाचार का आरोप लगा रहे है तो जीएम का कहना है कि उन्हें बेटो के लिए प्लाट न मिलने से वे अपनी भड़ास निकाल रहे है। जबकि विधायक ने कहा कि वे मामले को दिखवाएंगे। सिद्दीक पटेल ने खबरम से चर्चा में आरोप लगाया कि जीएम डीआईसी ने लाखों रुपये का भ्र्ष्टाचार कर अपने चाहतों को ई टेंडरिंग के जरिये उद्योगों के प्लाटों का आवंटन करवा दिया है जबकि जी एम का कहना है कि पटेल के दो पुत्रों का नाम भी प्लॉट  आवंटन सूची में है।वे एचएमटी की जमीन आवंटित कराने के लिए दबाव बना रहे है।

www.graminmedia.com

पवार राजा भोज जयंती आयोजन समिति का हुआ गठन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


मुलताई 
नगर मे 29 जनवरी दिन सोमवार को पवार समाज संगठन द्वारा राजा भोज जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है । जिसको लेकर क्षत्रिय पवार समाज संगठन जिला बैतुल के तत्वावधान मे मुलताई मे पवार राजा भोज जयंती आयोजन समिति का गठन किया गया| 
बैठक मे क्षत्रिय पवार समाज जिला बैतुल के जिला अध्यक्ष राजू  ( अनुराग ) पवार, उपाध्यक्ष जगदीश जी पवाँर द्वारा मुलताई पवार राजा भोज जयंती आयोजन समिति मे  राजेश बारंगे को नगर प्रमुख एवं दिनेश  कालभोर को सह-प्रमुख नियुक्त किया गया है । ग्रामीण समिति मे राजू हजारे को ग्रामीण प्रमुख एंव बल्लू बारंगे को सह-प्रमुख, साथ ही मुलताई पवार राजा भोज जयंती आयोजन समिति के प्रचार प्रमुख का दायित्व करण सिंह देशमुख ( आशीष पवांर ) एवं सह प्रमुख का दायित्व मोनीत पवार को सौंपा गया ।

छ: प्रकरणों में 20 लाख 54 हजार से अधिक की वसूली के आदेश पारित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव www.graminmedia.com



जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन बैतूल  की अधिकारी सुश्री शीला दाहिमा ने मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के अंतर्गत जिले के छ: प्रकरणों में 20 लाख 54 हजार 15 रूपए की वसूली सरपंच/सचिव से किए जाने के अंतिम आदेश पारित किए हैं एवं बकायादार सरपंचों को 6 वर्ष की कालावधि के लिए किसी भी ग्राम पंचायत या ग्राम निर्माण समिति या ग्राम विकास समिति के सदस्य होने के लिए निरर्हित किया है।

जिन छ: प्रकरणों में वसूली के आदेश पारित किए गए हैं उनमें जनपद पंचायत प्रभातपट्टन की ग्राम पंचायत मासोद की तत्कालीन सरपंच श्रीमती शीतल उमेश बामने एवं तत्कालीन सचिव श्री रामकिशोर पंडोले, श्री लखन बोरबन एवं श्री पन्नालाल बिसोने से पांच लाख 99 हजार 662 रूपए, जनपद पंचायत आठनेर की ग्राम पंचायत अम्बाड़ा की तत्कालीन सरपंच श्रीमती सुगाय कास्दे एवं तत्कालीन सचिव श्री विजयेन्द्र मानेकर से दो प्रकरणों में क्रमश: 6 लाख एक हजार 511 रूपए व 2 लाख 31 हजार 284 रूपए, ग्राम पंचायत पाण्ढुर्ना के तत्कालीन सरपंच श्री सुखदेव माकोड़े एवं सचिव श्री मूकचंद मर्सकोले से दो प्रकरणों में क्रमश: एक लाख 13 हजार 646 रूपए एवं एक लाख 11 हजार 428 रूपए, ग्राम पंचायत कावला की तत्कालीन सरपंच श्रीमती ललिता मौसिक एवं तत्कालीन सचिव श्री ज्ञानराव मौसिक से 3 लाख 96 हजार 484 रूपए की राशि शामिल है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें