Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 23 जनवरी 2018

युवती से दुराचार करने वाला फर्जीबाबा गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम नाहिया में गृह शांति के नाम पर युवती से दुराचार करने वाले फर्जी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरों की गृह शांति करने वाले बाबा को ये नही पता था की उसके गृह नक्षत्र खराब होने वाले हैं। एक दिन पूर्व ही युवती द्वारा कथित बाबा के द्वारा दुराचार की शिकायत की गई थी। एस डी ओ पी अनिल शुक्ल ने बताया कि किस्मत राव पंडाग्रे 40 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है की फर्जी बाबा द्वारा विगत 20 जनवरी को युवती और उसकी माँ को गृह शांति के लिए अनुष्ठान करने का कहकर माँ को झांसा देकर युवती को अलग खेत की झोपडी में ले जाकर दुराचार किया था। युवती द्वारा उसके साथ हुए कृत्य को जब अपनी माँ को बताया गया जिसके बाद इसकी शिकायत बोरदेही थाने में की गई थी। फ़िलहाल कथित फर्जी बाबा के गृह अशांत चल रहे हैं ।
                              www.graminmedia.com

बिजली कनेक्शन काटने पर लाइनमैन की पिटाई, मामला दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आठनेर 

म.प्र. विधुत मंडल वितरण केन्द्र आठनेर मे लाइन मेन  हरिनन्दन पिता चतरा यादव ने बताया की ,मै अपने अधिकारी कनिष्ट यंत्री आशीष पवार साहब के आदेश से मेरे साथी लाइनमेन किशोरी नागले, नंदकिशोर महाघुले ,महेन्द्र खाकरे को साथ लेकर बकाया बिजली बिल की राशि वसुली हेतू ग्राम नयेगाँव करीबन 1 बजे गया था बिल क्र. 73,8,1135405222 के धारक रामजी पिता परसू ग्राम नयेगाँव पर 6311 रुपये बकाया राशि थी जो मांगा जिसने बिल का भुगतान करने से मना किया तब मैने उसके घर का कनेक्शन नियमानुसार काट दिया था और सर्विस लाइन का तार लपेट रहा था इसी बीच रामजी झाडे का लडका रमेश झाडे आया और शासकीय कार्य मे रुकावट पैदा करते हुऐ मुझे गंदी गंदी गालिया देते हुऐ उसके घर के सामने बोला तूने मेरे घर का बिजली कनेक्श क्यो काटा आज तुझे जान से खत्म कर दुगाँ ऐसा कहकर मुझे हाथ घूसो से मारपीट किया जो मुझे मारपीट से बाये तरफ पसली मे एवं बाये कंधे पर मुंदी चोट लगकर दर्द हो रहा है धटना मेरे साथी लाइनमेन किशोरी नागले, नंदकिशोर महाघुले ,महेन्द्र खाकरे ने देखा व सुना व बीच बचाव किया है 

  www.graminmedia.com

पट्टन बाजार चौक से दिनदहाड़े मोटर साइकल चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


प्रभातपट्टन निवासी विवेक पिता गुलबराओ बारस्कर  ने बताया की
मै ग्राम प्रभात पट्टन रहता हूँ , कालेज की पढाई कर रहा हूँ ।  दोपहर करीब 03.00 बजे की बात है मै अपनी मोटर सायकल टीव्हीएस स्टार सिटी ब्लैक कलर की क्र.एमपी 48 एमए 0262 इंजन नं. AF5F61481963 चेचिस नं. MD625KF5561F43142  को लेकर बाजार करने बाजार चौक पट्टन गया था वहाँ मैने अपनी मोटर सायकल को खडा कर मोटर सायकल को लाँक कर दिया था और बाजार करने चला गया था करीब 20 मिनट बाद सामान खरीद कर वापस आया तो मेरी मोटर सायकल जहाँ खडी की थी वहाँ नही थी आसपास तलाश किया लोगो से पूछा । मोटर सायकल का कोई पता नही चला । मोबाईल लगाकर अपने दोस्तो से पता किया अभी तक तलाश करते रहा लेकिन मोटर सायकल का कोई पता नही चला कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर सायकल को बाजार चौक से चोरी कर ले गया । 

पटवारीयो के लिए खुशखबरी

ग्रामीण मीडिया मुलताई , बैतूल जनसम्पर्क 


जो पटवारी एक जिले से दूसरे जिले में जाना चाहते हैं, वे 10 से 20 फरवरी के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्हें प्राथमिकता के 3 जिले देने होंगे। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि पटवारियों को उनकी इच्छा के अनुसार जिलों में पदस्थ किया जायेगा। श्री गुप्ता मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि नये भर्ती होने वाले पटवारियों की काउंसिलिंग के बाद अप्रैल माह से ट्रेनिंग आरंभ करवायें। उन्होंने कहा कि पटवारियों की ट्रेनिंग के लिये सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों की सूची पहले से बनायें और इनकी ट्रेनिंग भी करवायें। पटवारियों को 10 फरवरी तक मोबाइल लेने पर उन्हें निर्धारित राशि उपलब्ध करवाई जाये। इसके बाद मोबाइल के लिये राशि उपलब्ध नहीं करवाई जाये।


राजस्व मंत्री ने कहा कि स्थानांतरित सभी तहसीलदारों एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यमुक्त करें। कार्यमुक्ति के बाद निर्धारित कार्यालय में ज्वाइन नहीं करने वालों को निलंबित करें।

।। गिरदावरी एप ।।

राजस्व मंत्री ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिये जल्द गिरदावरी एप बनायें। इस एप में किसान अपनी फसल के संबंध में पूरी जानकारी ऑनलाइन दर्ज करवा सकेंगे। इससे किसानों को पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। श्री गुप्ता ने नक्शाविहीन गाँवों का नक्शा शीघ्र बनवाने के निर्देश भी दिये।

आयुक्त भू-अभिलेख एम. सेलवेन्द्रन ने सीमांकन मशीनों (ईटीएस) के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से सीमांकन के सभी प्रकरणों का निराकरण सही ढंग से और समय-सीमा में हो सकेगा। श्री सेलवेन्द्रन ने बताया कि नव-नियुक्त पटवारियों की ट्रेनिंग नये पाठ्यक्रम के अनुसार सभी जिलों में करवाई जायेगी। इन्हें 4 माह की सैद्धांतिक और 2 माह की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी जायेगी।


।। प्रिंटिंग प्रेस उतना ही काम लें, जितना वे कर सकते हैं ।।

राजस्व मंत्री ने कहा कि शासकीय प्रिंटिंग प्रेस उतना ही काम लें, जितना कि वे कर सकते हैं। इसके साथ ही जो काम लें उसका 50 प्रतिशत अग्रिम पैसा मिलने पर ही कार्य शुरू करें। उन्होंने पूरे प्रेस में सी.सी. टी.व्ही. कैमरे लगवाने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि एक साल में सभी प्रिंटिंग प्रेसों में किये गये कार्यों की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि जरूरी पदों को संविदा से भरने और अनुपयोगी पदों को सरेण्डर करने की कार्यवाही करें।

बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व अरुण पाण्डेय एवं हरिरंजन राव, नियंत्रक शासकीय मुद्रणालय राजेश कौल, सचिव राजस्व राजेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

 www.graminmedia.com

मुलताई में युवक की ट्रेन से टकराकर हुई मौत हेड फ़ोन से सुन रहा था गाने

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


 

नगर के रामनगर क्षेत्र में तकिया वाले बाबा के पास रेल्वे पोल क्रमांक 896/34-36 के मध्य ट्रेन से टकराकर एक 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में एसआई श्री खान ने बताया कि 12:30 से 4 बजे के मध्य युवक ट्रेन से टकराकर उसकी मौत हो गई।  युवक की शिनाख्त कमल उर्फ रवि पिता हेमराज पवार निवासी मुलताई सुबह घर से मवेशी चराने गया था। दोपहर में उसका शव रेल्वे के किनारे घर से चंद फरलांग की दूरी पर शव मिला। बताया गया कि कमल उर्फ रवि परमंडल की ओर मार्ग पर मवेशी चराने गया था। बताया जा रहा है कि रवि द्वारा दोनों कानो में हेडफोन लगाकर गाने सुन रहा था। इस दौरान पटरी पार करते हुए ट्रेन से टकराकर 15 फिट निचे खंती में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

सरपंच ने किया नाबालिक से दुष्कर्म मामला दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 




ब्लॉक की ग्राम पंचायत करपा के सरपंच ने नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी सरपंच के खिलाफ नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने सहित पास्को एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है।
टीआई सतीष अंधवान ने बताया कक्षा 9 वीं की छात्रा 17 जनवरी की सुबह घर पर नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास खोजबीन की लेकिन छात्रा का कहीं पता नहीं चला। छात्रा के भाई ने शिकायत करते हुए बताया था उसके घर ग्राम पंचायत करपा के सरपंच किशोरी हजारे का आना जाना था और सरपंच पर शंका जाहिर की थी। छात्रा के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था।
टीआई श्री अंधवान ने बताया ग्राम पंचायत करपा का सरपंच किशोरी हजारे 55 वर्ष बीते 17 जनवरी की सुबह छात्रा को बहला फुसला कर अपने साथ मुलताई के रिश्तेदार के घर लाया। जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। दो दिन छात्राको मुलताई में रखने के बाद 19 जनवरी को सरपंच छात्रा को लेकर नएगांव बैतूल के रिश्तेदार के घर ले गया। और 20जनवरी की शाम में छात्रा को बडोरा से बस में बैठाकर मुलताई भिजवाया। पुलिस ने मामले में छात्रा की मां चाचा के बयान लेने के बाद आरोपी सरपंच किशोरी हजारे के खिलाफ दुष्कर्म करने, पास्को एक्ट की धारा का इजाफा कर आरोपी सरपंच को गिरफतार किया है। छात्रां ने परिजनों के साथ घर जानें से मना करने पर पुलिस ने छात्रा को बाल सुधार गृह बैतूल भिजवा दिया।

                   www.graminmedia.com

मुलताई के पास आगजनी, 6 मवेशी जिन्दा जले

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई


आगजनी में 6 मवेशी जिन्दा जले
मुलताई। 
ब्लॉक के ग्राम छिंदी में बिती रात खेत में बने कोठे में आग लगने से 6 मवेशी जिन्दा जल गए। आगजनी में कृषि उपकरण भी जलकर खाक हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदी निवासी जुगल किशोर रघुवंशी के खेत में बने कोठे में 2 गाय 2 बैल और 2 भैस बंधी थी। रात में अचानक कोठे में आग लग गई। वंहा से रात 12.30 पर गुजर रहे पिक अप चालक ने देखा की कोठे में आग लगी है जिसकी सुचना उसने ग्रामीणों को दी लेकिन तब तक 6 मवेशी जिन्दा जल चुके थे। आगजनी कोठे में रखे दिये से होना बताया जा रहा है।

                              www.graminmedia.com

ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए धरने पर जनांदोलन मंच

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई



ट्रेनों के  स्टॉपेज की मांग को लेकर सभी  दल के नेताओं ने एकजुट होकर सोमवार  से धरना शुरू किया। जन आंदोलन मंच  के बैनर तले दलगत राजनीति को परे  रखकर सभी नेता धरने में शामिल हुए।  सुबह 11 बजे रेलवे स्टेशन चौक पर  धरना शुरू हुआ इसमें सभी धर्म और  सामाजिक संगठन के सदस्य समर्थन  देने पहुंचे। कांग्स के पू रे र्व विधायक  डॉ. पीआर बोड़खे, भाजपा महिला  मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा शिवहरे, रवि यादव, कांग्स के श रे मीम खान, मोहन  सिंह परिहार, सपा के अनिल सोनी,  नान्चू अग्रवाल, बसपा के कुलदीप  पहाड़, प्रभाकर बोरकर, किसान संघर्ष समिति के जगदीश दोड़के, भाकपा नेता  महेश शर्मा, गायत्री परिवार के यादोराव  निंबालकर, गजानन सेवा समिति के राजू  पाटनकर, नजूल हटाओ मंच के कमल  सोनी, सुखदेव सोनी, प्रभात पट्टन  ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष भास्कर  मगरदे सहित ग्रामीणों ने धरना दिया। www.graminmedia.com

पत्नी पर करता था शक रस्सी से गला दबाकर की थी हत्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  बैतूल 


चिचोली थाने के सौतखेड़ा ढाना  में घर में महिला के शव मिलने के  मामले का पुलिस ने सोमवार को  खुलासा कर दिया। महिला की हत्या पति ने ही रस्सी से गला दबाकर की  थी। थाना प्रभारी सुनील लाटा ने  बताया रविवार को रिचाय बाई का  शव उसके ही घर में मिला था। शंक होने पर पति को हिरासत में लेकर  पूछताछ की। पति ने पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया। पति नत्थू की शादी करीब 28 साल पहले  रिचाय से हुई थी। दोनों के बीच आए  दिन विवाद होने के कारण दो साल  पहले पत्नी मायके चली गई थी। 3  माह पहले ही पति के पास वापस  आई थी। नत्थू पत्नी रिचाय पर शक करता था। इस कारण रविवार को  दोनों के बीच शंका को लेकर विवाद  हुआ। जिसके बाद पति नत्थू ने पत्नी रिचाय का रस्सी से गला दबाकर  हत्या कर दी। www.graminmedia.com

8 दिन बाद मिला शव मिला, इटारसी जाने का कहकर निकला युवक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बेतूल

 इटारसी जाने का कहकर  निकला युवक, 8 दिन बाद  कोसमी डेम में मिला शव बैतूल| बैतूलबाजार थाने के सोहागपुर  गांव के एक युवक का शव कोसमी  डेम में मिला। युवक के शव को डेम  से निकालकर सोमवार को कोतवाली  पुलिस ने पीएम कराया। सोहागपुर  निवासी आदित्य मालवी (27) 14  जनवरी को इटारसी की एक कंपनी में  काम करने का कहकर घर से निकला  था। इसके बाद वह लापता हो गया।  कोसमी डेम में मछली पकड़ने जाल  डाल रहे मछुआरों को डेम में शव  दिखाई देने पर उसने पुलिस को सूचना  दी। एसआई आशीष जैतवार ने बताया  डेम में आदित्य मालवी का शव मिला  है। शव का पीएम कराकर परिजनों को  सौंप दिया। पीएम रिपोर्टके आने बाद  ही युवक की मौत किन कारणों से हुई  है इसका खुलासा हो पाएगा।
www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें