ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई, बिरुल बाजार
![]() |
डेमो पिक्चर |
बिरूल बाजार के एक किसान को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर एटीएम कार्ड लॉक होने का झांसा देकर उसके खाते से 16 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर खाते से राशि निकलने का मैसेज आने पर किसान को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। किसान ने साईंखेड़ा थाने में सूचना देकर ठगी करने वाले का पता लगाकर कारवाई ्र की मांग की। किसान मोहन साहू ने बताया उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने कहा वह बैंक से बोल रहा है। उसे एटीएम कार्ड लॉक होने की जानकारी दी। लॉक खुलवाने के लिए खाते और एटीएम कार्ड के नंबर की जानकारी मांगी। मोहन साहू ने मोबाइल पर खाते और एटीएम कार्ड के नंबर की जानकारी दी। इसके बाद उसके खाते से 16 हजार रुपए निकल गए। मोहन साहू ने थाने में आवेदन देकर कारवाई करने की मांग की। www.graminmedia.com