Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 29 जनवरी 2018

मोबाइल पर एटीएम नंबर पूछा और खाते से निकाल लिए 16 हजार रुपए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई, बिरुल बाजार 

डेमो पिक्चर

 बिरूल बाजार के एक किसान को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर एटीएम  कार्ड लॉक होने का झांसा देकर उसके  खाते से 16 हजार रुपए निकाल लिए।  मोबाइल पर खाते से राशि निकलने  का मैसेज आने पर किसान को अपने  साथ हुई ठगी का पता चला। किसान  ने साईंखेड़ा थाने में सूचना देकर ठगी  करने वाले का पता लगाकर कारवाई ्र की मांग की। किसान मोहन साहू ने  बताया उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने  वाले ने कहा वह बैंक से बोल रहा  है। उसे एटीएम कार्ड लॉक होने की  जानकारी दी। लॉक खुलवाने के लिए  खाते और एटीएम कार्ड के नंबर की  जानकारी मांगी। मोहन साहू ने मोबाइल पर खाते और एटीएम कार्ड के नंबर  की जानकारी दी। इसके बाद उसके  खाते से 16 हजार रुपए निकल गए।  मोहन साहू ने थाने में आवेदन देकर  कारवाई करने की मांग की। www.graminmedia.com

कार की टक्कर से बाइक सवार सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक और पत्नी घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  मुलताई| 


खेड़ली बाजार मार्ग पर ग्राम करपा के पास कार की टक्कर से  बाइक पर सवार सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक और उनकी पत्नी घायल हो गए।  सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक मनमोहन सिंह पत्नी लक्ष्मी बाई के साथ बाइक  से मुलताई से महतपुर जा रहे थे। करपा के पास पीछे से तेज गति से आ रही  कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मनमोहन सिंह और पत्नी लक्ष्मी बाई सड़क पर गिरकर घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर कार  को लेकर फरार हो गया। 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मनमोहन सिंह को हाथ, पैर, कंधे में और लक्ष्मी बाई को सिर और पैर में चोटें आईं हैं। www.graminmedia.com

नगर की सुरक्षा के लिए नपा 7 स्थानों पर लगाएगी 28 सीसीटीवी कैमरे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई| 

ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर  श्रद्धालुओं की सुरक्षा और नगर में  आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश  लगाने के लिए चौक-चौराहों पर  सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठ  रही थी। नगर पालिका ने सीसीटीवी  कैमरे लगाने के लिए 7 स्थानों का  चयन किया है। उक्त स्थानों पर 28  कैमरे लगाए जाएंगे। नगर पालिका  अध्यक्ष हेमंत शर्मा और सभापति मनीष शर्मा ने बताया ताप्ती परिक्रमा  मार्ग पर गजानन मंदिर और दुर्गा मठ  के पास कैमरे लगाए जाएंगे। इसके  अलावा रेलवे स्टेशन चौक, फव्वारा  चौक, जय स्तंभ चौक, गांधी चौक  और बस स्टैंड पर भी कैमरे लगाए  जा रहे हैं। प्रत्येक टॉवर पर चार-चार  कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया  कंट्रोल रूम पुलिस थाने को बनाया  है। जहां से कैमरे की मदद से सभी  स्थानों पर नजर रखी जाएगी। उक्त कैमरे वायरलेस कैमरे रहेंगे। उच्च  क्वालिटी के कैमरे होने से रात में भी  इसमें स्पष्ट दिखाई देगा। www.graminmedia.com

कल होगी ताप्ती मंदिर ट्रस्ट की प्रथम बैठक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
कल होगी ताप्ती मंदिर ट्रस्ट की प्रथम बैठक


 मुलताई| ताप्ती मंदिर के सरकारी ट्रस्ट बनने के बाद 30 जनवरी को ट्रस्ट की  प्रथम बैठक होगी। बैठक दोपहर 3 बजे सेतहसील कार्यालय के सभाकक्ष में  होगी। ताप्ती मंदिर के व्यवस्थापन के लिए एसडीएम ने 30 नवंबर को सरकारी  ट्रस्ट गठित किया था। तहसीलदार को ट्रस्ट का मुख्य प्रबंध ट्रस्टी बनाया। मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ने बताया प्रथम बैठक में बैंक खाता खोलने, दानपेटी की व्यवस्था करने, मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले व्यवसायिक गतिविधियों को व्यवस्थित कर करारोपण करने, मंदिर की परिसंपत्ति को सूचीबद्ध करने, मंदिर की भूमि का सीमांकन करने, ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले प्रभारियों और कर्मचारियों के लिए  मानदेय तय करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। ट्रस्ट के सदस्यों के  साथ आम नागरिक भी बैठक में उपस्थित होकर सुझाव दे सकते हैं। www.graminmedia.com

ताप्ती की महिमा बताते हुए पदयात्रा, महाराष्ट्र की सीमा में पहुंची

ग्रामीण मीडिया सेण्टरl Multai Betul


ताप्ती नदी के उद्गम स्थल से शुरू हुई  पदयात्रा ने 14 दिनों में 406 किमी का  सफर तय कर महाराष्ट्र की सीमा में  प्रवेश किया। रोज पदयात्री 25 से 30  किमी का सफर तय कर रहे हैं। सुबह  पदयात्रा मोहनासंगम बुरहानपुर से  शुरू हुई। दोपहर में यात्रा नाचनखेड़ा  पहुंची जहां ग्रामीणों ने पदयात्रियों का  स्वागत किया। यात्रा महाराष्ट्र सीमा  के प्रथम गांव पतोड़ी पहुंची। जहां  ग्रामीणों ने डिंडी के साथ पदयात्रियों  का स्वागत किया। यात्रा में शामिल  सुभाष कालभोर और भावेश घोड़े ने  बताया शनिवार को बुरहानपुर पहुंचने  पर पदयात्रा का महिला बाल विकास  मंत्री अर्चना चिटनीस ने स्वागत किए।  उन्होंने बताया ताप्ती नदी के किनारे  स्थित गांवों के ग्रामीण जगह-जगह  यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। | www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें