Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

बैतूल पहुचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का बैतूल पहुच गए है। आज जीटी एक्सप्रेस से नागपुर से बैतूल दोपहर 3.15 बजे पहुचे । श्री भागवत स्टेशन से सीधे भारत भारती आवासीय विद्यालय के लिए रवाना हो गए। भारत भारती में आज शाम को छत्रपति के रायगढ़ दुर्ग में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा का मंचन किया जाएगा । महानाट्य के मंचन के पहले श्री भागवत का उद्बोधन होगा । भारत भारती आवासीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज का दुर्ग बनकर तैयार हो चुका है। यहां पर होने वाले महानाट्य की तैयारियाँ भी पूर्ण हो चुकी है। 


वे कल 3 फरवरी को भारत भारती में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वे शामिल होंगे। इसके बाद 4 फरवरी को सड़क मार्ग से श्री भागवत 5 बजे शाम को इटारसी के लिए रवाना होंगे तथा शाम 7.15 बजे इटारसी से ट्रेन क्रमांक 15519 कामख्या एक्सप्रेस से वे पाटलीपुत्र के लिए रवाना होंगे। जिला प्रशासन भी श्री भागवत के दौरे को लेकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता कर रखी है। गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष के दौरान आरएसएस सुप्रीमों का बैतूल में यह तीसरा दौरा है। इसके पूर्व पिछले वर्ष 8 फरवरी को श्री भागवत बैतूल पहुंचे थे, जहां पुलिस ग्राउंड में आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन को उन्होंने संबोधित किया था। वहीं कुछ दिनों पूर्व ही भोपाल से सड़क मार्ग द्वारा नागपुर जाते समय भी श्री भागवत कुछ देर के लिए भारत भारती आवासीय विद्यालय में रुके थे तथा भोजन उपरांत वे सड़क मार्ग से ही नागपुर निकल गए थे। 
 www.graminmedia.com
x

x

सब इंजीनियर ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, गंज पुलिस जांच में जुटी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल



बैतूल ।। हेमंत पवार ।।


बैतूल में आज एक सब इंजीनियर ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या कर ली वही गंज पुलिस जांच में जुट गई है । गंज पुलिस के मुताबिक आज सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि खेड़ला किले के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है । जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची और शव को पेड़ से उतारकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है । जानकारी के मुताबिक मृतक रूपेंद्र झोड़ पिता बसंत झोड़ उम्र 35  चंद्रशेखर वार्ड का रहने वाला है । युवक मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत था । रूपेंद्र का 3 महीने पहले ही नीमच से बैतूल ट्रांसफर हुआ था । मृतक पत्नी, भाई और माँ के साथ रह रहा था वह बैतूल का स्थानीय निवासी है । पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अपनी माँ के कैंसर की बीमारी के कारण परेशान चल रहा था ।

मृतक रूपेंद्र कल खेड़ला किला की तरफ घूमने के लिए निकला था जिसके बाद से वह घर नही पहुचा था । उसका शव पेड़ पर लटका हुआ दिखाई देने पर आज पुलिस को घटना की जानकारी लगी ।
                      www.graminmedia.com
x
x

बंद पैसेंजर ट्रेन कल से होगी शुरू जन आंदोलन की पहली मांग पूरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताईजनांदोलन मंच द्वारा ट्रेन स्टापेज को लेकर किये जा रहे आंदोलन में पहली मांग पूरी हो गई है जिसमे लम्बे समय से बंद पैसेंजर ट्रेन शनिवार से प्रारम्भ हो जाएगी। उक्त जानकारी रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष हेमंत विजय राव देशमुख ने जन आंदोलन मंच के धरना स्थल जाकर दी। हेमन्त देशमुख ने मंच की सभी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि वे मंच के साथ हैं तथा प्रयासरत भी हैं। उन्होंने कहा की पैसेंजर ट्रेन चालू कराने के लिए वे सतत प्रयासरत थे। इसके लिए वे स्टेशन भी पहुंचे तथा स्टेशन मास्टर के पास पैसेंजर ट्रेन रुकने का मेसेज भी देखा। मंच के अनिल सोनी तथा रवि यादव सहित अन्य सदस्यों ने इस प्रयास के लिए हेमन्त देशमुख  का आभार जताते हुए उन्हें 6 फ़रवरी मुलताई बंद के दौरान GM के आगमन पर आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया।                      www.graminmedia.comx

पत्नी के चरित्र पर संदेह कर पति ने पत्नी लकड़ी से पीटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| रानीपुर 


एक माहिला उम्र  22 साल निवासी आमढाना ने अपने पति की शिकायत थाने में दर्ज करवाई| महिला ने बताया की  मैं अस्पताल कालोनी बाजार मोहल्ला पाथाखेडा रहती हूँ करीब 3 वर्ष पहले मेरे पति रवि से विवाह हुआ था|  मेरा पति मेरे चरित्र पर हमेशा संदेह करता है करीब एक माह पहले से मैं अपने पति रवि के बडे ससुर कुअरसिंह गोहे निवासी आमढाना के घर पर रह रही हुँ|  शाम करीब 6.30 बजे बडें ससुर के घर जब मैं चाय पी रही थी उसी समय मेरा पति रवि बाहर से आया और मुझे चरित्र पर संदेह की बात को लेकर गाली गुपतार कर धक्का मुक्की किया जिससे मैं गिर गई फिर मेरे पति ने मुझे लकडी से मारपीट किया एंव जान से खतम करने की धमकी देने लगा तो मेरी बडी सास संतरी बाई व पडोसीयों ने बीच बचाव किया|  मार पीट में मुझे सिर में पैर में चोटें आई | 
www.graminmedia.com

x

जमीन विवाद में बहु के भाई सास का गला दबाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com



घटना का शिकार हुई महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया की _ मेरा नाम सुमन्ताबाई w/o डोडू कुदारे उम्र 50 वर्ष नि.बिसलदेही थाना सारणी मेरे  तीन बेटे एक बेटी है पति को 25 वर्ष हो गये स्वर्गवास हुए । बेटे दो की शादी हो गई बडा बेटा  बहू दोनो भयावाडी रहते है। मंझलावाला मेरे पास बिसलदेही में ही रहता है।  बहू बेटे दोनो अलग कमरे में रहते है। मै अपना अलग कमरा है जिसमें मै खाति बनाती हूँ|  सभी को 5 एकड जमीन में हिस्सा है मेरा भी पट्टा है जो रामकिशन को दिया है। बहू रजनी घर पर उसके भाई छोटू s/o शम्भू हाथिया के साथ थी । मैने रात्री 7-8 बजे लगभग बहूं से कहा की मेरा पट्टा देना पटवारी शाहब ने बुलाया है। तो वह मुझसे झगडा कर गाली गुप्तार कर मारने दौडी और उसके भाई ने मेरा गला दबा दिया और बोला आज तुझे  यहीं खत्म कर देता हूँ तथा वहीं पडी किसी वस्तु से मेरी बायें गाल पर मारा तो चोट लगकर खून निकला मै बेहोश हो गई । मोहल्ले के लोगों ने सूना देखा फिर सिरपत , स्वरूप दोनो ने घोडाडोंगरी ले गये। 108 गाडी से फिर वहां से बैतूल भर्ती किया है। ईलाज चल रहा है। 

बिना बुलाये आया खाना खाने, खाना नहीं दिया तो की लकड़ी से पिटाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| चोपना/बैतूल  , शांतिपुर


ग्राम शांतिपुर थाना चोपना का अजीब मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति ने दूसरे की इस बात पर पिटाई की उसने उसे खाने पर बुलाया और खाना नहीं दिया जबकि दूसरे का कहना है मैंने इसे खाने पर बुलाया ही नहीं| शिकायत करता दिलीप पिता विमल अधिकारी निवासी ग्राम शांति पुर नंबर   १  ने बताया की मै ग्राम शान्तिपुर नं.1 रहता हूँ ।  मै शाम को अपने घर पर था कि रात्रि 9.30 बजे करीब मुझे शान्तिपुर नं.2 के छोटू उर्फ़ प्रशांत घरामी ने आवाज दिया तो मै घर से बाहर निकला तब छोटू मुझे कहने लगा कि आज मै भी तुम्हारे घर खाना खाऊगा तब मैने उसे कहा कि घऱ मे लड़की  पूर्णिमा के अलावा कोई नही है । तब छोटू मुझे गन्दी गन्दी  गाली देने लगा और उसने कहा कि यदि खाना नही खिला सकते तो फिर क्यो मुझे बुलाया तब मै ने उसे कहा कि मैने तो नही बुलाया था । आप अपनी मर्जी से आये हो गाली मत दो तो छोटू ने मुझे डंडे मारपीट करना शुरू कर दिया मारपीट से मुझे बायी आंख के पास एवं बाये पैर की छोटी उंगली के पास चोट लगकर खून निकला था फिर मै चिल्लाया लडकी पूर्णिमा आ गई उसने मेरे काका निमाई भाई प्रशान्त और अमित को आवाज दिया तब वे लोग आ गये तो छोटू भाग गया जाते समय बोल रहा था कि मेरी रिपोर्ट मत करना नही तो जान से खत्म कर दूंगा तभी मेरा लडका विशान्त आ गया उसे मैने घटना की बात बताई तब वह मुझे एम्बुलेंस से घोडाडोंगरी अस्पताल लाया बाद घोडाडोंगरी अस्पताल से बैतूल रिफर करने पर बैतूल अस्पताल आये जहा मेरा इलाज चल रहा है । 
 www.graminmedia.com


सफेद मिट्टी खोदते समय खंती धंसकी दबने से बालक की मौत, 2 बहनें घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com
सफेद मिट्टी खोदते समय खंती धंसकी दबने से बालक की मौत, 2 बहनें घायल 
हमलापुर इलाके में 15 फीट ऊंची हैं मिट्टी की खंती, एक की हालत गंभीर




हमलापुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह आदिवासी परिवार के आधा दर्जन लोग घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी लाने गए थे। खुदाई के दौरान अचानक खंती का ऊपरी भाग खिसकने से भरभराकर मिट्टी गिर गई। मिट्टी में दबने से 15 साल के बालक की मौत हो गई, जबकि दो सगी बहनें घायल हो गईं। इनमें एक की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया है। 
गोंडी मोहल्ला निवासी करण पिता रामजी उइके (15), संगीता पिता टाटरू (23), सुमन पिता टाटरू (18), कमलती बाई, सोनम तथा दुर्गा बाई घरों में पुताई करने के लिए हमलापुर खंती से सफेद मिट्टी लेने गए थे। करण गैंती से मिट्टी खोद रहा था और महिलाएं मिट्टी भर रही थीं। इस दौरान अचानक खंती का ऊपरी भाग धंसककर नीचे गिर गया। मिट्टी में करण तथा संगीता दब गए। महिलाओं ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलवाया। उन्होंने मिट्टी के नीचे दबे करण और संगीता को निकालकर 108 एंबुलेंस से करण, संगीता तथा सुमन को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही करण ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। 
मृतक करण 
धंसकी पड़ी सफेद मिट्‌टी की खंती


नदी में फिंका गए थे हम घटना में सुमन पिता टाटरू को भी साधारण चोटें आईं है। सुमन ने बताया खंती के पास ही एक गड्ढे में पानी जमा है, जब मिट्टी धंसकी तो मैं और कमलती बाई दूर नदी में फिंका गए। इस कारण हमें मामूली चोटें आईं, जबकि करण और संगीता मिट्टी के नीचे दब गए। उन्हें मिट्टी हटाकर निकाला। 

युवक ने छात्रा से की छेड़छाड़, पड़ोसी युवक को बताने गई तो उसने भी निर्वस्त्र की छेड़छाड़

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 
www.graminmedia.com



स्कूल से घर जा रही छात्रा से युवक ने दिन दहाड़े छेड़छाड़ कर उसे बाहों में लेकर प्यार का इजहार किया। छात्रा जैसे तैसे युवक से पीछा छुडाकर घर पहुंची तो घर पर कोई नहीं मिला। छातृ ने पड़ोसी युवक के घर जाकर घटना की जानकारी देने गई पड़ोसी ने भी अकेलेपन का फायदा उठाकर छात्रा के कपड़े उतारकर छेड़छाड़ की। घटना नगर के पड़ोसी ग्राम की है। 
कक्षा 9 वीं में अययनरत नाबालिग छात्रा ने बताया 29 जनवरी की दोपहर में वह स्कूल से पैदल घर जा रही थी। उसका पीछा करते हुए ग्राम का दीपक साहू आया और कहने लगा कि मैं तुमसे प्यार करता हुँ कहकर दीपक ने जबरन हाथ पकडक़र उसे बाहों में भर लिया। छात्रा दीपक के पास से खुद को छुड़ाकर घर पहुंची। घर पर ताला लगा होने से छात्रा ने पड़ोसी युवक को घटना की जानकारी दी। युवक मिनेश साहू ने छात्रा की सहायता करने के बजाय अकेलेपन का फायदा उठाकर छात्रा को कमरे में ले जाकर उसके कपड़े उतार लिए और उसके शरीर के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसी दौरान महिला ने दरवाजा खटखटाया तो मिनेश ने किसी को बताने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देकर छात्राको घर के पीछे के दरवाजे से भगा दिया। छात्रा ने डर के मारे घटना परिजनों को नहीं बताई। छात्रा के उदास रहने पर उसकी मां ने 31 जनवरी को कारण पूछा तो छात्रा ने रोते हुए अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी । एक फरवरी को छात्रा परिजनों के साथ पुलिस थाना पहुंची। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी दीपक साहू, मिनेश साहू के खिलाफ छेड़छाड़ करने सहित पास्को एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है।

उत्कृष्ट के छात्र ने फांसी लगाकर की हत्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

बहन और जीजा गए थे भोपाल, भाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्य




हमलापुर क्षेत्र में 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह घटना का खुलासा हुआ। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छात्र के शव को फंदे पर उतारकर पोस्टमार्टम करवाया। छात्र ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, उसके आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगरपालिका की ऑडिटर पूनम साहू पति अमित और भाई नवीन उर्फ नारायण साहू के साथ हमलापुर में दिलीप पंडोले के मकान में तीन साल से किराए से रहती थी। पूनम का नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है। इस कारण वह पति अमित के साथ बुधवार को भोपाल गई थी। घर में नवीन अकेला था। गुरुवार सुबह जब घर में काम करने वाली बाई आई तो उसने दरवाजा अंदर से बंद देखा। उसने आवाज लगाई, बहुत देर तक आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी। पड़ोसियों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो नवीन साड़ी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर गंज चौकी के एसआई केएस यादव एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीआई संतोष पंद्रे ने बताया घर से सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों के बयान के बाद भी उसके आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा होगा। 

टॉपर  था छात्र, कम करता था बात 

मकान मालिक दिलीप पंडोलेनेबताया मृतक नवीन उत्कृष्ट स्कूल में12वीं में पढ़ता था। उसनेदसवीं मेंटाप किया था। नवीन पढ़ाई मेंअच्छा था। आस- पास के लोगों सेवह कम बात करता था और बात भी केवल पढ़ाई की ही करता था। स्कूल सेआनेकेबाद वह घर पर ही रहता था। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें