Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

18 से पटरी पर पुनः दौड़ेगी पैसेंजर, ग्रामीणों को कुछ राहत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई , बैतूल  




अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार हम सबकी नागपुर-इटारसी पैसेंजर 18 से फिर दौड़ेगी पटरी पर, एक दिन के अंतराल में चलेगी ट्रेन| 

पिछले तीन माह से बंद पैसेंजर अब फिर से शुरू होने वाली है । रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैसेंजर फिलहाल एक दिन के अंतराल में चलेगी । पैसेंजर ट्रेन अब 18 फरवरी से एक दिन के अंतराल में चलेगी । रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 51829 /51830 नागपुर –इटारसी –नागपुर ट्रेन एक दिन के अंतर से चला करेगी। 


।। रेल प्रशासन द्वारा लिया गया निर्णय ।।  

 मध्य रेल नागपुर मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 51829 /51830 नागपुर – इटारसी –नागपुर पैसेंजर दिनांक 18 फरवरी 2018 से 28 फरवरी 2018 के कालावधि के लिए निम्न प्रकार दौड़ेगी |


।। गाडी संखया 51829/51830 नागपुर-इटारसी-नागपुर पुनः प्रारंभ ।।

रेल प्रशासन द्वारा यह निरणय लिया गया है की मद्दय रेल नागपुर मंडल से गुजरने वाली गाडी़ संख्या 51829/51830 नागपुर-इटारसी-नागपुर पैसेंजर दिनांक 18 फरवरी 2018 से 28/02/2018 के कालावधि के लिए निम्र प्रकार दौड़ेगी।

1. गाडी क्रमांक 51829 नागपुर-इटारसी पैसेंजर गाडी़ दिनांक 18/02/2018, 20/02/2018, 22/02/2018, 24/02/2018, 26/02/2018 एवं 28/02/2018 को नागपुर से इतारसी तक अपने निरधारित समय से चलेगी

2. गाडी क्रमांक 51830 इटारसी-नागपुर पैसेंजर गाडी़ दिनांक 19/02/2018, 21/02/2018, 23/02/2018, 25/02/2018, 27/02/2018  को इटारसी से नागपुर तक अपने निरधारित समय से चलेगी ।


www.graminmedia.com

जमीन विवाद में भाई ने भाई को बल्ली से पीटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

हथनापुर निवासी टन्नू पिता राधे मेहरा 45  ने अपनी रिपोर्ट में बताया की मै ग्राम हतनापुर रहता हूँ । खेती किसानी का काम करता हूँ । आज दिनाकं 16.2.18 के सुबह 09.00 बजे करीबन की बात है कि मेरा छोटा भाई भिवजी पिपरदे हमारी शामिल जगह में मकान बना रहा था मैने उसे एक साल पहले बोला था कि मकान सरकारी पैसा मिले तो मकान को सीधा खडा लम्बाई में बनाना मगर  मेरे भाई ने मकान को आडा बनाने शुरू कर दिया जिससे मेरे हिस्से के जमीन मे मकान बनाने लगा तो मैने उससे मना किया तो मुझे  गंदी गंदी गलियां दी| गाली देने से मना किया तो मुझे बल्ली से मारपीट किया जिससे मुझे आँख के ऊपर चोट लगकर खून निकला उस दौरान मझले भाई सावन्या ने भी मुक्का थप्पड लात से मारपीट किया बीच बचाव मेरी पत्नि शुक्ला बाई ,ग्राम कोटवार गुड्डू ,भूरा मेहरा ने किया । दोनो बोले  कि आज तो बच गया आईंदा मकान बनाने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे | 

www.graminmedia.com

मुलताई का मामला, दामाद ने सास को पत्थर, मुक्कों से पीटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  मुलताई 


मुलताई की पटेल वार्ड निवासी कला बाई पति दिलचंद ने अपनी रिपोर्ट में बताया की मैं पटेल वार्ड मुलताई मे रहती हूं ।घरेलू काम करती हूं । मेरी लडकी विमला का विवाह मैने 7 साल पहले सुनील बिजोडे नि.बरखेड से कराया था|  शादी के बाद मेरी लडकी और दामाद मे घरेलू झगडे होते रहते थे । मेरी लडकी और दामाद  के दो छोटे बच्चे है । पिछले एक साल से मेरी लडकी विमला और उसके बच्चे मेरे साथ ही रहते है और अपना गुजर बसर करती है ।  शाम 5.00 बजे करीबन की बात है मै अपने घर पटेल वार्ड मुलताई मे अकेली थी तभी मेरा दामाद सुनील आया और मुझे मेरे बच्चे से नही मिलने देती कहकर गंदी गंदी गालिया देते हुए हाथ मुक्को एवं पत्थर से मारपीट की जिससे मुझे सिर ,हाथ ,पैर मे चोट आई है । और कहा कि अगर तूने दोबारा मेरे बच्चो से नही मिलने दिये तो तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा । 

 www.graminmedia.com 

बाइक सवार को बचाने में पलटा राख से भरा ट्रक, चेसिस से अलग हुई बॉडी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

सारनी| बैतूल - परासिया स्टेट हाईवे पर शुक्रवार सुबह राख से भरा ट्रक अजीबोगरीब ढंग से दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सामने जा रहा बाइक सवार अचानक सड़क के बीच आ गया। इसे बचाने ट्रक ड्राइवर ने स्टेयरिंग घुमाया तो पूरा वाहन लहरा गया। सर्विसेस आॅफिस की पुलिया पर ट्रक ऐसे पलटा कि चेसिस से बॉडी अलग हो गई। ट्रक के ज्यादातर हिस्से डेमेज हुए हैं। घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। हालांकि इसके बाद स्टेट हाईवे पर करीब आधा घंटे जाम जैसी स्थिति बनी। जानकारी के अनुसार पावर हाउस के साइलो से राख भरकर एक ट्रक घोड़ाडोंगरी की ओर जा रहा था। इस दौरान सर्विसेस आॅफिस के पास की पुलिया की टर्निंग में सामने जा रहे बाइक सवार को बचाने ट्रक बहक गया। अनियंत्रित होकर ट्रक रांग साइड में पलट गया। इससे ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरह डेमेज हो गया। चेसिस अलग और बॉडी अलग हो गई। 

बेटा रुपयों के लिए करता था परेशान, तालाब में कूदी मां, युवक ने बचाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 


बेटे द्वारा रुपयों की मांग कर प्रताड़ित करने से तंग आकर बुजुर्ग महिला ने तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की। डूबता देख उसे एक युवक ने तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शहर के अभिनंदन सरोवर में शुक्रवार दोपहर 12 बजे गंताबाई केबी देशमुख (65) गोठी कॉलोनी ने तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की। वृद्धा को तालाब में डूबता देख पास ही दुकान में काम करने वाले सुनील पाटिल ने तत्काल तालाब में कूदकर वृद्ध महिला को बाहर निकालकर डायल 100 को सूचना दी। बुजुर्ग महिला पहले तो इलाज कराने को तैयार नहीं थी। वह बार-बार आश्रम पहुंचाने की गुहार लगा रही थी। आश्वासन देने के बाद वृद्धा ने इलाज करवाया। 
बेटे से तंग होकर दे रही थी जान 
गंताबाई देशमुख ने बताया मेरी दो बेटी और एक बेटा है। दोनों बेटी की शादी हो गई है। बेटा ऑटो चलाता है। पति बिजली कंपनी में कार्यरत थे। 15 साल पहले उनका निधन हो गया है। बेटा आए दिन मुझसे रुपयों की मांग करता था। नहीं देने पर गाली-गलौज करता है, परेशान हो चुकी हूं। शुक्रवार सुबह भी उसने रुपयों को लेकर विवाद किया और बेटी और दामाद के साथ भी गाली-गलौज की। इसलिए तालाब में कूदकर जान दे रही थी। उन्होंने कहा में परेशान हो गई हूं अब वह घर नहीं जाऊंगी, आश्रम में ही रहूंगी। 
सिटी हीरो सुनील पाटिल के साथ बुजुर्ग 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें