Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

मुलताई का मामला, कुंए में संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात पुरूष का शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
50 फिट गहरे कुंए में संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात पुरूष का शव



मुलताई 


तहसील क्षेत्र के ग्राम परमंडल में रेल्वे ट्रेक के किनारे 500 मीटर दूरी पर एक किसान के खेत के  सूखे कुंए में अज्ञात पुरूष का 7-8 दिन पुराना सड़ा गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी अनुसार किसान जंगली गढ़ेकर सोमवार को अपने खेत में गेंहू की कटाई करने गया था। शाम के समय लघुशंका के लिए कुंए की ओर अनायास ही गया। उसने कुंए में झांक कर देखा तो अज्ञात युवक का शव पड़ा नजर आया। जिसकी सूचना मंगलवार सुबह ग्राम कोटवार द्वारा मुलताई पुलिस को दी।

पुलिस ने सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर शव को काफी मशक्कत के बाद कुंए से बाहर निकाला। एसआई एआर खान ने बताया कि उक्त युवक के पास एक कार्ड मिला है, जिस पर ललन्दास के नाम का कार्ड है व निवासी समरस्तीपुर बिहार का होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। उक्त युवक उस कुंए तक किस परिस्थिति में पहुंचा यह भी पुलिस के लिए शोध का विषय बना हुआ है। बहरहाल शव को पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम गृह में रखा गया है। उक्त आधार कार्ड के पते के अनुसार सूचना दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्ट मार्टम कर शव के संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी।

www.graminmedia.com

अज्ञात युवकों ने किया, राजमिस्त्री पर जानलेवा हमला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


नाम सूचनाकर्ता किशोर s/o श्यामलाल भलावी  उम्र 30 वर्ष नि. नर्सरी के पास सुभाष नगर पाथाखेडा,दि.समय घटना 18/2/18 के शाम 5.30 बजे ,घटना स्थल सुभाष नगर नर्सरी पाथाखेडा  आरोपी अज्ञात 3 व्यक्ति ,कायमी कर्ता उप.निरी.नितिन पाल OP पाथाखेडा सारणी

विवरण मै सुभाष नगर पाथाखेडा रहता हूँ राजमिस्त्री का काम करता हूँ मै आज भोपाली मेले से वापस घर आया करीबन शाम 5 से 5.30 बजे नर्सरी तरफ सुभाष नगर गया था तभी घर वापस आते समय 2-3 लडके अपना मुँङ बाँधकर आये और मुझे बिना कारण के एक लडके ने हाथ पर रखा लठ मेरे सिर पर मारा तथा एक अन्य लडके ने हाथ में रखे किसी धारदार चीज से मेरे सीने में बायें तरफ मारा जिससे मुझे चोट लगकर खून निकलने लगा फिर कुछ समय बाद मेरा भाई मनीष नर्सरी आया और मुझे 108 वाहन से घोडाडोंगरी अस्पताल लाकर भर्ती किया है।

तहसील क्षेत्र के 79 गांवों में हुई थी ओलावृष्टि, 47 गांवों में फसल को 50 और 18 गांव में 25 प्रतिशत तक नुकसान हुआ हैं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com



तहसील क्षेत्र के गांवों में 13 फरवरी को ओलावृष्टि हुई थी। ओलावृष्टि के दूसरे ही दिन से राजस्व विभाग का अमला फसलों के नुकसान के सर्वे में जुट गया। प्राथमिक सर्वे की रिपोर्ट आने पर 14 गावों में 50 प्रतिशत से अधिक का नुकसान होना पाया गया। एसडीएम राजेश शाह ने बताया अभी प्राथमिक सर्वे की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अंतिम रिपोर्ट ग्रामवार सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद तैयार होगी। जिससे अभी गांवों के नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया ओलावृष्टि से 79 गांवों में फसलों को नुकसान हुआ है। जिसमें से 14 गांवों में गेहूं और चना की फसल को 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने का आकलन है। 47 गांवों में फसल को 25 से 50 प्रतिशत का नुकसान और 18 गांव में फसल को 25 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। यह आकड़ा प्रारंभिक सर्वे में आया है। सबसे अधिक नुकसान मासोद वृत क्षेत्र के गांवों में हुआ है। सर्वे सूची का होगा ग्राम सभा में वाचन ओलावृष्टि से खराब हुई फसल के सर्वे में कोई भी किसान का खेत नहीं छूटे और नुकसान का सही आंकलन करने के लिए पटवारी को निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने बताया सर्वे के बाद तैयार हुई सूची का वाचन गांव में ग्रामीणों के समक्ष किया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को पता चल जाएगा की उनके खेत में नुकसान का कितना आंकलन लगाया है। जिन किसानों के खेतों में नुकसान हुआ है और उनका नाम सर्वे सूची में नहीं आया वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। जिसके बाद उस किसान के खेत में भी सर्वे किया जाएगा। राजस्व का अमले ने क्रॉप कटिंग के आधार पर किया नुकसान का सर्वे ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों में प्रारंभिक सर्वे करने के बाद राजस्व का अमला फसलों की क्रॉप कटिंग का कार्य कर रहा है। एसडीएम ने बताया अब तक दो गांवों में क्रॉप कटिंग की है। ग्राम सेमझिरा में क्रॉप कटिंग के प्रयोग में खेत में 5 बाय 5 मीटर से गेहूं की फसल काटकर सुखाई। जिसका वजन 4 किलो 500 ग्राम आया है। ग्राम जुनापानी में एक खेत में गेहूं का वजन 3 किलो 200 ग्राम और दूसरे किसान के खेत में वजन 2 किलो 200 ग्राम आया है। 

ढाई साल की बालिका से दुराचार का आरोपी बाल सुधार गृह के चौकीदार को झांसा देकर भागा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल



सदर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से सोमवार सुबह 9 बजे ढाई साल की बालिका से दुराचार का 16 वर्षीय आरोपी निरूद्घ पानी भरते समय चौकीदार को झांसा देकर फरार हो गया। आरोपी सुबह पानी भर रहा था। उस समय चौकीदार कमरे में कपड़े बदलने गया और मौका मिलते ही आरोपी भाग गया। उसके भागने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। सूचना पर पुलिस उसे संभावित स्थानों पर तलाश कर रही है। 
3 माह पहले चिचोली थाने क्षेत्र के एक गांव में मेहमानी आए बीजादेही थाना क्षेत्र के एक गांव के 16 वर्षीय किशोर ने अपनी ही रिश्तेदार की ढाई साल की मासूम को दुराचार का शिकार बनाया था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था जहां से नाबालिग होने के कारण उसे बाल संप्रेक्षण गृह में रखा था। यह बाल अपचारी सोमवार को संप्रेक्षण गृह के मुख्यद्वार के ठीक सामने परिसर में स्थित ट्यूबवेल से पानी भर रहा था। इस दौरान जैसे ही चौकीदार कपड़े बदलने के लिए भीतर गया तो आरोपी वहां से भाग निकला। वह अपनी चप्पल भी वहीं छोड़ गया। उसके भागने की खबर चौकीदार ने कोतवाली थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। कोतवाली थाना के राजेश साहू ने बताया बाल संप्रेक्षण गृह से सुबह आरोपी के भागने की सूचना मिली है। उसकी तलाश की जा रही है। 
बैतूल. बाल संप्रेक्षण गृह की इस पानी की टंकी के पास से भागा है आरोपी। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें