Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

मुलताई के पास एक्सीडेंट, नही पहुंची एम्बुलेंस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 




छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर चिखलीखुर्द के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अज्ञात वाहन का ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। वंडली निवासी अनिल सोलंकी (32) बाइक से ग्राम पारड़सिंगा के ईंट भट्टे पर चल रही जेसीबी मशीन के ऑपरेटर के लिए भोजन लेकर जा रहा था। 

चिखलीखुर्द के पास दुनावा की ओर से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे बसपा नेता कुलदीप पहाड़ ने घायल को देखा तो 108 एंबुलेंस को फोन लगाया। 108 एंबुलेंस खराब होने से घटना स्थल पर पहुंचने में असमर्थता जताई। डायल 100 को सूचना दी तो पता चला दूसरे केस में व्यस्त है। 

एंबुलेंस और डॉयल 100 के नहीं पहुंचने पर कुलदीप पहाड़ सहित अन्य राहगीरों ने दुनावा की ओर से आ रही निजी जीप को रोका और मदद मांगी। घायल को देखकर जीप में सवार यात्री नीचे उतर गए और घायल को जीप में सवार कर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अनिल के सिर और पैर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। 

घटना स्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर निजी वाहन से घायल को अस्पताल पहुंचाया।


 www.graminmedia.com

बसस्टैंड पर पकड़ाई, शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



मैं थाना मुलताई मे प्र.आर.के पद पर पदस्थ हूं आज दिनांक 20.02.18 को हमराह आर.598 के कस्बा भ्रमण मे रवाना हुए थे जो वापस आये तहरीर किया कि थाने से रवाना होकर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बस स्टैंड खंडेलवाल की दुकान के सामने एक व्यक्ति शराब बेच रहा है कि तस्दीक हेतू राहगीर साक्षी पिरथी पिता मोहन पवार उम्र 55 साल नि. रामनगर एवं अशोक पिता भैयालाल उबनारे उम्र 50 साल नि.ताप्ती वार्ड मुलताई को हमराह लेकर बताये स्थान पर पहुंचा जहा देखा कि एक सफेद रंग के झोले मे शराब लिये खडा है जिसे हमराह स्टाफ व साक्षियो की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिसका छोला चेक किया ,झोला मे 10 क्वाटर सफेद के मिले ,बेचने की गरज से अपने कब्जे मे रखना बताया ,बेचने के संबंध मे लायसेंस पूछा कोई लायसेंस होना नही बताया ,अपना नाम शंकर पिता गणेश पवार उम्र 35 साल नि.अंबेडकर वार्ड मुलताई का रहना बताया । आरोपी का यह क्रत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाया जाने से मौके पर ही उक्त साक्षियो के समक्ष देशी शराब के 10 क्वाटर प्रत्येक मे 180 ml के 20.30 बजे आरोपी से जप्त किया एवं आरोपी को 20.40 बजे गिरफ्तार किया तथा जमानतदार उमेश पिता अरविंद खंडेलवाल उम्र 35 साल नि.विवेकानंद वार्ड मुलताई के हाजिर आने पर जमानत पर रिहा किया गया । बाद उक्त शराब को मौके पर ही सील बंद कर उक्त माल को लेकर थाना आये वापसी बाद अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया जाता है ।
 www.graminmedia.com

मामा के गांव आई छात्रा से छेड़छाड़

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा अपने मामा के गांव मेहमानी करने गई थी। छात्रा रात में मामा के घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान सूखाखेड़ी निवासी युवक ने आकर छात्रा से छेड़छाड़ की। कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा चार दिन पहले अपने मामा के घर आई थी। 20 फरवरी की रात में वह मामा के घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान सूखाखेड़ी निवासी युवराज वहां पहुंच गया। युवराज छात्रा से प्यार का इजहार करते हुए हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के चिल्लाने पर उसका मामा दौड़कर आया तो युवराज भाग गया। पुलिस ने युवराज के खिलाफ छेड़छाड़ करने सहित पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
 www.graminmedia.com

मुलताई के पास एक्सीडेंट, नही पहुंची एम्बुलेंस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 




छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर चिखलीखुर्द के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अज्ञात वाहन का ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। वंडली निवासी अनिल सोलंकी (32) बाइक से ग्राम पारड़सिंगा के ईंट भट्टे पर चल रही जेसीबी मशीन के ऑपरेटर के लिए भोजन लेकर जा रहा था। 

चिखलीखुर्द के पास दुनावा की ओर से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे बसपा नेता कुलदीप पहाड़ ने घायल को देखा तो 108 एंबुलेंस को फोन लगाया। 108 एंबुलेंस खराब होने से घटना स्थल पर पहुंचने में असमर्थता जताई। डायल 100 को सूचना दी तो पता चला दूसरे केस में व्यस्त है। 
एंबुलेंस और डॉयल 100 के नहीं पहुंचने पर कुलदीप पहाड़ सहित अन्य राहगीरों ने दुनावा की ओर से आ रही निजी जीप को रोका और मदद मांगी। घायल को देखकर जीप में सवार यात्री नीचे उतर गए और घायल को जीप में सवार कर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अनिल के सिर और पैर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। 
घटना स्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर निजी वाहन से घायल को अस्पताल पहुंचाया।

 www.graminmedia.com

खेत के विवाद में किसान के साथ लाठी से मारपीट करने वाले को 1 साल की सजा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 
जांबड़ी में आरोपियों ने किसान के साथ की थी लाठी से मारपीट


खेत के विवाद में किसान के साथ लाठी से मारपीट करने वाले आरोपी को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने एक साल के सश्रम कारावास से दंडित किया है। आरोपी ने जेएमएफसी न्यायालय से तीन वर्ष की सजा से दंडित होने के बाद प्रथम अपर सत्र न्यायालय में अपील प्रस्तुत की थी। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर ने अपील की सुनवाई करते हुए एक साल की सजा से दंडित किया है। सरकारी वकील भोजराजसिंह रघुवंशी के अनुसार फरियादी सज्जनसिंह 19 जून 2005 को जंबाड़ी में स्थित खेत में काम कर रहा था। खेत में उसके साथ भाई गुलाबसिंह और मजदूर बाबूलाल भी था। खेत के विवाद के चलते कुलदीप पिता केवलसिंह ने सज्जनसिंह के सिर पर लाठी मारकर भाग गया। आमला पुलिस ने कुलदीपसिंह के खिलाफ धारा 326 के तहत केस दर्ज कर प्रकरण जेएमएफसी न्यायालय में प्रस्तुत किया। 24 अक्टूबर 2013 को जेएमएफसी जीएस मरकाम ने प्रकरण की सुनवाई कर कुलदीपसिंह को तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। जेएमएफसी के फैसले को लेकर कुलदीपसिंह ने अधिवक्ता के माध्यम से प्रथम अपर सत्र न्यायालय में अपील प्रस्तुत की थी। न्यायाधीश एमएस तोमर ने सुनवाई उपरांत दिए गए निर्णय में उल्लेख किया घटना में प्रयुक्त लाठी खतरनाक आयुध की परिधि में नहीं आती है। इस स्थिति में आरोपी का अपराध 326 के अंतर्गत न होकर 325 की परिधि में आता है। कुलदीपिसंह को उक्त धारा में एक साल के सश्रम कारावास और 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया जाता है। 
www.graminmedia.com

करंट लगने से किसान से मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम सोमगढ़ में खेत में सिंचाई कर रहे बुजुर्ग की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। किसान लखन पिता प्यारेलाल सूर्यवंशी (60) पत्नी के साथ चिचंडा स्थित खेत के मकान में रहकर खेती करता था। बुधवार दोपहर लखन घर से गेहूं फसल की सिंचाई करने के लिए खेत पहुंचा। सिंचाई करते हुए वह बिजली के खंभे के पास पहुंचा। बिजली के खंभे के पास अचानक करंट फैल गया। खेत गीला होने से लखन को करंट का झटका लगा और वह नीचे गिर गया। करंट से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्रधान आरक्षक जगदीश कुमार मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया है। 
www.graminmedia.com


खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें