Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 24 फ़रवरी 2018

बैतूल , अवैध शराब बंदी के लिए शासन और प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही का लिया संकल्प

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

मुलताई जिला आबकारी कार्यलय से प्रेस नोट से प्राप्त जानकारी के आधार पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए बैतूल जिले से शासन और प्रशासन ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया।  जिसमे  बैतूल  विधायक हेमंत खंडेलवाल मुलताई विधायक चनशेखर देखमुख,चैतराम मानेकर महेंद्र सिंह , मंगलसिह धुर्वे जिला प्रशासन से शशांक मिश्रा कलेक्टर, डी.एन तैनीवार  पुलिस अधीक्षक,जामोद जिला आबकारी अधिकारी हाजिर थे ,
 उक्त बैठक में निर्णय लिया की जिले में अवैध शराब बेचने वालो की जानकारी प्राप्त करने और कार्यवाही विशेष कार्यदल का गठन कर अवैध रूप से शराब बेचने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अन्य विभागों का सहयोग लिया जाएगा.
 इसी कड़ी में जिले में संचालित ढाबो, अनाधिकृत आहतों ,एवं शराब बिक्री केन्द्रो की सतत निगरानी के माध्यम से चिन्हित कर कार्यवाही होगी।  इस बारे समीक्षा बैठक लिए। 
ग्रामीण मीडिया ने पवित्र नगरी मुलताई में इस प्रेस नॉट के बाद स्थानीयस्तर पर खोज में पाया की मुलताई नगर में हालात खराब है। शासन से जो वार्डो में शराब बंद का राजपत्र में उल्लेख किया है।  उसको प्रमुख सचिव आबकारी ने अदल बदल करके ठेकेदार की सुविधाया अनुसार दुकान दे  रखी। देशी और विदेशी , हर मोहल्लो में आसानी से शराब उपलब्ध है।  वह भी मासिक और वार्षिक उधारी सुविधाओं के साथ।  नगर के हर प्रमुख मार्गो पर अधिकाँश ढाबो पर खाना नहीं खाने की आड़ में शराब मिलती है। ग्रामीण मिडिया ने सर्वे में पाया की सड़क दुर्घटनाओ में मरने वाले हर के पेट में शराब होती है।  जो इन्ही किसी डाबो से पीकर आते है।  गांव गांव में महिला संघठन पुलिस को सबूत के साथ नाम देती है , कुछ पर जान लेवा हमला तो किसी पर उलटा मुक़दामा। ग्रामीण मीडिया जो जानकारी दे रहा है।  ये क्षेत्र के बच्चे बच्चो को मालुम है। अब देखना है की अगली समीक्षा बैठक तक क्या सुधार होता है।  जय जय श्री राम 


मुलताई विधायक ने कालेज छात्राओं को दिए स्मार्ट फोन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

मुलताई शासकीय महाविद्यालय  में विभिन्न गतिविधिओ सम्पन्न हुई। जिसका पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में मुलताई विधायक चंदशेखर देशमुख जनभागेदारी समिति के सदस्यों की गरिमा उपस्थिति में छात्र / छात्रों को स्मार्ट फोन के अलावा पुरस्कार दिए।  माननीय विधायक जी ने अपने संदेश में स्वच्छता का संदेश दिया और परिसर के साथ साथ अपने अपने ग्रामो  स्वच्छता पर   काम करे। कालेज प्राचार्य वर्षा खुराना ने कालेज से संबधित गतिविधिओ पर सविस्तार जानकारी दी। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें