Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 1 मार्च 2018

हाईवे से घर मे घुसा ट्रक , दो मकान क्षत्रिगस्त्र बड़ा हादसा टला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| चिचोली 


चिचोली में नेशनल हाईवे पर चल रहा ट्रक बुधवार सुबह 7 बजे सड़क छोड़ मकान में जा घुसा। इससे मकान के 2 ब्लॉक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। खैरियत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार चिचोली से इन्दौर निकलने वाले एनएच 59-ए से लगे हरदा रोड पर वार्ड नंबर 7 में सरकारी कर्मचारियों के आवास है। यहां स्थित कृष्णकुमार लोखंडे और बगल के मकान में अचानक लोहे से लदा 10 पहिया ट्रक घुस गया। वे दोनों घटना के वक्त मकान में ही थे, लेकिन बाल-बाल बच गए। हादसे में घर के सामने खड़ा गामा वाहन भी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे की साईड पटरी पर ट्रक खड़ा कर ड्राइवर चाय पीने पास की दुकान में पहुंचा था। इसी बीच बंद ट्रक लुढ़क कर मकान में जा घुसा।


www.graminmedia.com

आमला व्यापारी संघ ने बैतूल पुलिस की कार्यवाही पर उठाए सवाल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला 




आमला।आमला व्यापारी संघ द्वारा बीते दिनों नगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी को बिना किसी जांच आदि के बैतूल पुलिस द्वारा घण्टों तक थाने में बिठाए रखने और मानसिक प्रताडित करने के मामले में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
व्यापारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम दिए ज्ञापन में कहा गया है नगर के एक व्यापारी मोहन नागड़ा को बैतूल पुलिस द्वारा बिना किसी गभीर शिकायत के बगैर आमला से उनकी प्रतिष्ठान से उठाकर बैतूल स्थित थाने में घण्टो बिठाकर मानसिक प्रताड़ित किया गया।जिससे उक्त व्यापारी को मानसिक आघात पहुँचा है।इस मामले में व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।इस मौके पर सलीम फजलानी ,संजय साहू ,विक्की गुगनानी,टीकमदास मोटवानी सहित कई लोग उपस्थित थे।

 www.graminmedia.com

स्टेशन पर अचानक गिरा लोहे का एंगल बाल बाल बची महिला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला


नगर के रेलवे प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 स्थित ड्रायवर गार्ड लॉबी के सामने बुधवार की दोपहर अचानक यहा एक लोहे का बड़ा एंगल धाराशाई हो गया,संयोगवश एक महिला इसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गई है,अगर लोहे का ये एंगल यहा बैठी महिला पर गिर जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर लॉबी के सामने यहा ऊपर लगा लोहा का एक बड़ा एंगल उस पर गिर गया ,जब यहा से एक सुपरफास्ट ट्रेन गुजर रही थी,बताया गया है की यही एक महिला यात्री भी बैठी हुई थी,जो एंगल की चपेट में भी आ सकती थी,इसके अलावा यही पर तीन दिन पहले भी कोच नम्बर की एक प्लेट भी ट्रेन के वाइब्रेंशन से नीचे गिर गई थी।आमला स्टेशन पर ठेकेदार की लापरवाही से बीते दिनों यहा किए गए निर्माण कार्यों से लोगों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है।वही सूत्रों द्वारा बताया गया है,की बीते दिनों जीएम के आगमन के दौरान यहा ज्यादातर निर्माण कार्य बेहद जल्दबाजी और गुणवत्ताहीन ढंग से किए गए है,जिसके चलते अब इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है।इस बारे में स्टेशन प्रबंधक एस एस मिश्रा ने बताया कि इस बारे में अभी जानकारी मिली है कूलर आदि के लिए लॉबी में लगाया गया सपोर्ट वाइब्रेंशन के चलते नीचे आ गया है।हालांकि इतना भारी नही था,किन्तु इससे कोई भी घटना हो सकती थी।

 www.graminmedia.com

बिना मिट्टी के पौष्टिक चारा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई  www.graminmedia.com




नगर के उन्नतशील किसान राजेंद्र भार्गव अपने खेत में बिना मिट्टी के मवेशियों के लिए पौष्टिक चारे का उत्पादन करते हैं। यह चारा खाने से मवेशियों के दूध देने की क्षमता कई गुण बढ़ रही है। बिना मिट्टी के चारा उगाने की कला सीखने पांढुर्णा ब्लॉक के गांव की आदिवासी महिलाओं का दल राजेंद्र भार्गव के खेत में पहुंचा। महिलाओं की कृषि में भागीदारी बढ़ाने के लिए मापवा योजना के तहत 20 आदिवासी महिलाओं का दल जैविक खेती, पौष्टिक चारा, पशु पालन, जैविक खाद का प्रशिक्षण लेने पहुंची। उन्नतशील किसान राजेंद्र भार्गव ने महिलाओं को बिना मिट्टी के चारा उगाने की विधि बताई। राजेंद्र भार्गव ने बताया प्लास्टिक के ट्रे में बिना मिट्टी के चारा उगाया जाता है। ट्रे में मक्का, जौ, गेहूं के दाने डाल दिए जाते हैं। जिसमें 10 से 12 दिन तक फव्वारा पानी विधि से नेट शेड में इसे रख दिया जाता है। दानों में अंकुरण होकर चारा बनना शुरू हो जाता है। इस चारे में हरी पत्तियां के साथ अंकुरित दाना और जड़े भी मवेशियों के लिए उपयोगी होती है। उन्होंने बताया इस चारे से मवेशियों को पौष्टिक, प्रोटीन और केल्शियम युक्त चारा मिलता है जो मवेशियों के लिए उपयोगी होता है। इसके साथ उन्होंने जैविक खाद बनाने, टपक विधि से सिंचाई के संबंध में भी जानकारी दी। महिलाओं ने अपने खेतों में बिना मिट्टी के पौष्टिक चारा तैयार करने की बात कही। 


रिश्तेदार के घर मेहमानी करने सिवनपानी आई वृद्धा की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


महाराष्ट्र के गोरेगांव (बेनोड़ा) निवासी वृद्धा प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम सिवनपानी में अपने रिश्तेदार के घर मेहमानी करने आई थी। भोजन के बाद वृद्धा सो गई। सुबह उसे जगाने पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। मैना बाई सलामे (65) सिवनपानी निवासी भतीजे गुड्डू के घर 26 फरवरी को मेहमानी करने आई थी। सुबह देर तक मैना बाई सोते रही। गुड्डू जगाने पहुंचा तब तक मैना बाई की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।  www.graminmedia.com

बाइक भिड़ंत में 1 की मौत, एक गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई


ग्राम हरन्या के पास दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। कचरबोह निवासी हरीश चंद्र कुमरे (24) बाइक से मंगलवार शाम बोरदेही से ग्राम बासखापा की ओर जा रहा था। हरन्या के पास बासन्या निवासी दीपक कहार (22) की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोर से हुई कि हरीशचंद्र बाइक से उछलकर दूर फिंका गया। गंभीर चोट आने से उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। दीपक कहार भी गंभीर घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।  
www.graminmedia.com

नगर पालिका आठ स्थानों पर लगाएगी 28 कैमरे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



ताप्ती सरोवर परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और नगर में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठ रही थी। नगर पालिका ने इसे गंभीरता से लेते हुए कैमरे लगाने के लिए 8 स्थानों का चयन किया था। अब इन स्थानों पर कैमरे लगना शुरू हो गए हैं। ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर दुर्गा मठ के सामने से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। 
नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया पवित्र नगरी में मां ताप्ती के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर सुबह से लेकर देर रात तक चहल-पहल रहती है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिक्रमा मार्ग पर कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है। दुर्गा मठ के सामने टॉवर लगाकर तीन कैमरे लगाए जा चुके हैं। सभापति मनीष शर्मा और राजू चोपड़े ने बताया स्टेशन चौक, फव्वारा चौक, जयस्तंभ चौक, गजानंद मंदिर के पास, बस स्टैंड, बैरियर नाके पर आंबेडकर प्रतिमा के पास, गांधी चौक पर भी सीसीटीवी कैमरों के लिए टॉवर खड़े हो चुके हैं। टॉवरों पर आवश्यकतानुसार तीन से चार कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों का कंट्रोल रूम थाने में बनाया है। उच्च क्वालिटी के कैमरे होने से रात में भी इसमें स्पष्ट दिखाई देगा। 
ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर दुर्गा मठ के पास सीसीटीवी कैमरे लगाते कर्मचारी। 

www.graminmedia.com

विवेकानंद वार्ड में साहू साइकिल स्टोर के संचालक ने घर में फांसी लगाकर दी जान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 



मुलताई| साहू साइकिल स्टोर के संचालक जीतेश साहू (34) ने मंगलवार रात अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जीतेश परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए जाने की बात कहकर कमरे में गया था। कुछ देर बाद जीतेश की पत्नी गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की में से देखा तो जीतेश साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटका हुआ था। विवेकानंद वार्ड निवासी जीतेश रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर पहुंचा। भोजन के बाद जीतेश ऊपर अपने कमरे में सोने चला गया था। जीतेश ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगा ली। भाई राजेश साहू ने दरवाजा तोड़ा जीतेश को फांसी से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 
www.graminmedia.com

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को 10 साल की कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 

पारिवारिक जान-पहचान का फायदा उठाकर एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दोषी पाते हुए 10 साल कारावास की सजा सुनाई। मीडिया सेल प्रभारी अमित राय और डीपीओ एमआर खान ने बताया अप्रैल 2015 में गोपालपुर में आठवीं क्लास की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी। आरोपी उत्तम पीड़िता की बहन के घर आता जाता था। इसी दौरान पीड़िता की पहचान उत्तम से हो गई। 15 अप्रैल 2015 की रात 8 बजे आरोपी अपनी बाइक से आया और घूमने चलने का झांसा देकर अपहरण कर अपने साथ शक्तिगढ़ ले गया। वहां से घोड़ाडोंगरी और बैतूल ले गया यहां शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। 18 अप्रैल 2015 को पीड़ित छात्रा ने चोपना थाने में आरोपी उत्तम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। प्रकरण न्यायालय में चल रहा था। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश प्रतिभा साठवणे ने आरोपी उत्तम मंडल को धारा 376( जे) तहत दोषी पाते हुए 10 साल के कारावास और 500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। धारा 363 और 366 ( ए) के अपराध में 7-7 साल कारावास और 500-500 रुपए अर्थदंड की सजा भी सुनाई। दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी। शासन की ओर से पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी एमआर खान ने की। वरिष्ठ एडीपीओ अमित राय ने सहयोग किया।  


www.graminmedia.com

नाले पर कपड़े धो रही नाबालिग से की थी छेड़छाड़, 3 साल कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 

नाले पर कपड़े धोने गई एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को न्यायालय ने 3 साल के कारावास की सजा सुनाई। शासन की ओर से पैरवी कर रहे जिला अभियोजन अधिकारी एमआर खान ने बताया 2 अप्रैल 2017 को नाबालिग पीड़िता मूढ़ा गांव में नाले पर नहाने और कपड़े धोने गई थी। तभी आरोपी प्रमोद कुमार उइके वहां आया और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगा। वह पीड़िता का हाथ पकड़कर उसे अपने साथ पानी में ले जाने लगा। पीड़िता आरोपी को धक्का देकर भागकर अपने घर चली गई और परिजनों की मदद से थाना बीजादेही में एफआईआर दर्ज करवाई थी। प्रकरण न्यायालय में चल रहा था। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश कुमारी प्रतिभा साठवणे ने इस प्रकरण में निर्णय सुनाया। आरोपी प्रमोद उइके को 3 साल के कारावास और 500 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। शासन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी एमआर खान ने अभियोजन का संचालन किया। वरिष्ठ एडीपीओ वंदना शिवहरे ने सहयोग किया।

                      www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें