Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 2 मार्च 2018

जुगाड़ की जीप पर चलत गन्ने की रसवंती

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई में राजस्थान में रहने वाले, अपने घर से एक हजार किलोमीटर की दूरी पर आकर जुगाड़ की जीप पर चलित वाहन पर नगर के विभिन्न मोहल्लो में पहुंच घर घर ताजे गन्ने का रस का स्वाद दे रहे है। इस में सबसे आकर्षण है।  इनकी जुगाड़ से बनी जीप. जिस पर पीछे गन्ने उसके नीचे डीजल का इंजिन सामने गन्ने के रस निकालने की मशीन।  बाजू में वाहन चालक की सीट।  ताजा स्वादिष्ट गन्ने और साफ सुथरा ये चलित वाहन में रसवंती।  कुल मिलाकर मेहनत करे इंसान तो क्या काम है मुश्किल।  अच्छी क्वालिटी का गन्ना ये 4 रुपए खरीद करके डिजिल से संचालित वाहन पर सारी व्यवस्था है। एक गिलास रस 10 रुपए में बेच रहे है।
 www.graminmedia.com

बैतूल जिले में एक दिन में चार आत्महत्या जिंदगी से इतनी निराशा क्यों शासन घ्यान दे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


 होली के पहले जिला व सत्र न्यायाधीश के स्टेनो ने पारिवारिक विवाद तथा चिचोली में कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं इंजीनियरिंग की छात्रा ने एक छात्र से परेशान होकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा बुधवार रात 8 बजे से घर से लापता थी। रात में उसका शव रेलवे पटरी पर मिला। डीजे के स्टेनो ने घर में ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 
मरने से पहले सहेली को किया था मैसेज, जिंदगी से हो गई हूं हताश 
शहर के विनोबा वार्ड निवासी महिमा पिता जगदीश परिहार (22) बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीई की छात्रा थी। बुधवार रात 8 बजे वह अचानक घर से कहीं चली गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रात 3 बजे स्टेशन के पास माचना नदी के करीब किमी 852 पर एक लड़की का शव ट्रेन से कटा क्षत-विक्षत हालत में मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान महिमा के रूप में की। गुरुवार को सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। मृत छात्रा के परिजन सतीश ने बताया महिमा को उसके साथ पढ़ने वाला एक छात्र लंबे समय से परेशान कर रहा था। महिमा के एक रिश्तेदार ने उसे समझाइश भी दी। इसके बाद भी वह ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ित करते रहा। सतीश का कहना है संभवत इसी कारण महिमा ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। वाट्स एप और फेसबुक पर दोनों ने एक-दूसरे को मैसेज भी किए हैं। पढ़ाई में होनहार महिमा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्चा उठाती थी। बुधवार रात उसने भोपाल में पढ़ रही अपनी सहेली को मैसेज भेजा कि मैं जीना नहीं चाहती। इस मैसेज के मिलने के बाद सहेली ने परिजनों को सूचना दी। जीआरपी चौकी प्रभारी मकसूद खान ने बताया रात को माचना नदी के पास अप ट्रैक पर छात्रा का शव मिला है। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। प्रथम दृष्टया छात्रा द्वारा आत्महत्या करना सामने आ रहा है। फिलहाल परिजनों के बयान नहीं हुए है। परिजनों के बयान के बाद ही आत्महत्या करने का सही कारण सामने आएगा 



शहर के मोती वार्ड में रहने वाले देवेंद्र सिंह पिता इमरत सिंह नगदे (रघुवंशी) (52) जिला व सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में स्टेनो थे। उनके दो बच्चे भी हैं। रात को वह अलग कमरे में सोए हुए थे। सुबह 8.30 बजे जब पत्नी ने कमरे में जाकर देखा तो उनका शव मिला। पत्नी ने इसकी सूचना ससुर इमरत सिंह को दी। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक देवेंद्र के पिता इमरत सिंह ने आरोप लगाया है कि ढाई साल से पारिवारिक विवाद चल रहा था। रात दो बजे भी कोई विवाद हो रहा था, लेकिन मैं नहीं गया। सुबह बहू ने बेटे के आत्महत्या करने की जानकारी दी। उन्होंने आशंका जताई है कि पारिवारिक विवाद के कारण ही बेटे ने आत्महत्या की है। जिला अस्पताल में पीएम करने वाले डॉ. रंजीत परिहार के मुताबिक मृतक ने जहर खाकर आत्महत्या की है।


कर्ज से परेशान सीताडोंगरी गांव के किसान मनीराम सलामे (30) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से आक्रोशित कांग्रेसियों ने गुरुवार दोपहर को हाईवे पर धरना दिया। कांग्रेसियों ने मृतक किसान के परिवार को 5 लाख की त्वरित आर्थिक सहायता देने की मांग की। इधर भाजपा के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत किसान के परिवार को समझाइश दी। इसके बाद परिवार पीएम और अंतिम संस्कार के लिए राजी हुआ। तहसीलदार लालशाह जगेत ने बताया मृतक के खाते में 16 हजार रुपए की राशि डाली थी। मृतक ने आत्महत्या क्यों की है। इस संबंध कुछ नहीं कह सकते। 

ट्रैक्टर से लाए थे शव 


किसान के आत्महत्या के बाद कांग्रेसी सक्रिय हो गए और कांग्रेस नेता मृतक किसान के शव को घर से ट्रैक्टर में लेकर नेशनल हाईवे 59 ए पर पहुंचे। लेकिन इसी बीच भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पटेल ने मृतक के पिता को पोस्टमार्टम कराने के लिए मना लिया और वे ट्रैक्टर को वापस पीएम के लिए ले गए। वहीं कांग्रेसी बिना शव के ही धरने पर बैठे रहे। घटना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम केशव पांडे, तहसीलदार लालशाह जगेत, थाना प्रभारी सुनील लाटा मौजूद थे। 

आठनेर| थाना क्षेत्र के पुसली गांव में बुधवार शाम को एक किसान ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक युवराज पिता शोभाराम गढ़ेकर (28) ने शाम को खेत से आने के बाद फांसी लगा ली थी। सूचना मिलने पर एएसआई संतोष नागवे प्रधान आरक्षक जगदीश ठाकुर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा बनाया। युवक के फांसी लगाने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। 

आयकर विभाग भी करे इनकी जांच

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|\

मुलताई| नगर के 14 साहूकारों ने साहूकारी लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया है। पंजीयन अवधि समाप्त होने को छह से सात महीने का समय हो चुका है। लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराने वाले साहूकारों को नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके साथ लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के दौरान दिए गए कर्जों की भी जांच की जाएगी। एसडीएम ने बताया नपा से नगर के साहूकारों के संबंध में और लाइसेंस की अवधि के संबंध में जानकारी मांगी गई। नपा से मिली जानकारी में 14 साहूकारों ने अपने साहूकारी लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया है। जिसमें सुखदेव, आशीष, रूपेश, अमूल, अरुण, ज्योति, अमित, संदीप, उमेश, हर्षल, सत्येंद्र, सुरेशचंद्र और बृजेश शामिल हैं। 

 www.graminmedia.com


बैतूल जिले में होली के दूसरे दिन रावण पुत्र मेघनाथ की होती है, पूजा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

Send Send Send 


जिले के  ग्राम ग्राम में होली के दूसरे  दिन धुरेंडी पर रावण पुत्र मेघनाद का पूजन होगा। इसके साथ ही मेला भी लगेगा। गुरुवार को मेघनाद पूजन और मेले को लेकर मेघनाद मोहल्ले में दिन भर तैयारी चलते रही।  हर गांव में  मेघनाद मोहलला है , यहां पर 40 से  42 फीट ऊंची लकड़ी के  खंभे है। इस दिन  मेघनाद की सफाई-पुताई कर गल चढ़ाया। 

इस गल पर धुरेंडी की शाम में लोग रस्सी बांधकर झूलेंगे। बुजुर्गों ने बताया मेघनाद के दोनों खंभों के बीच एक छोटे खंभे पर कपड़ा लपेटकर बांधा जाता है। जिसे गल कहते हैं। यह मेघनाद की भुजा मानी जाती है। धुरेंडी पर दोपहर 2 बजे से मेघनाद का पूजन शुरू होगा। मेघनाद की पुताई करने वाला भक्त लगातार आठ घंटे तक बैठकर पूजा करेगा। इस दौरान यहां मेला भी लगेगा। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली मंडलियों के बीच फाग स्पर्धा भी होगी। इन स्थानों पर मेले का भी आयोजन होता है।  ग्रामवासी तैयार होकर  रावण पुत्र मेघनाथ की पूजा अर्चना करते है। 




Send 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें