Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 5 मार्च 2018

JCB मशीन सहित चालक को जिंदा जलाया, मुलताई की घटना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


मुलताई नागपुर रोड पर जश्न लान से कुछ दुरी पर JCB मशीन सहित चालक को भी जिन्दा जलाने का मामला सामने आया है| जानकारी अनुसार शाम लगभग 4 :55  पर JCB चालक बबलू पिता  रामकिशन निवासी पाबळ JCB से खुदाई कर रहा था तभी कुछ लोगों ने मिलकर JCB पर पेट्रोल चिढ़कर आग लगा दी जिसमे ड्राइवर भी उपस्तिथ था| आग पर काबू नगरपालिका की फायर ब्रिगेट द्वारा पाया गया| ड्राइवर का शरीर डॉक्टर अनुसार २२% जल चूका है | JCB मशीन उमेश साहू के नाम से RTO में दर्ज है | इस घटना को अंजाम किन लोगों ने दिया इसका खुलासा  पुलिस FIR के बाद ही हो सकेगा| खबर लिखने तक पुलिस के पास मामला जा चूका है शेष जानकारी विस्तृत रूप से अगली खबर में प्राप्त करें| 
ग्रामीण मीडिया को प्राप्त जानकारी अनुसार यह जमीन विवादित है तथा शांति बाई, गणेश, रमा बाई, तथा रमेश के सयुंक्त नाम से दर्ज है | 
ग्रामीण मीडिया के लिए विजय सावरकर तथा रवि पाटिल के ये रिपोर्ट| 

VIDEO यंहा देखें 



विस्तृत खबर 

ग्राम कामथ में जमीन के विवाद में एक पक्ष ने दुसरे पक्ष की जेसीबी मशीन और आपरेटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग से आपरेटर का कमर के नीचे का हिस्सा जल गया वहीं मशीन का केबिन जलकर खाक हो गया।
ग्राम कामथ निवासी उमेश पिता इमरत साहू ने बताया सोमवार को मां शांति बाई के नाम से दर्ज जमीन पर मेढ बंदी के लिए जेसीबी मशीन से नाली खुदाई का कार्य कर रहा था। इस दौरान पुलिस थाने से सूचना मिली कि तुम दूसरे किसान की जमीन में जेसीबी मशीन से खुदाई कर रहे हो। अपनी जमीन के दस्तावेज लेकर थाने पहुंचा। कुछ देर बाद मोबाइल पर सूरज प्रजापति ने सूचना दी कि जेसीबी मशीन और ऑपरेटर बबलू पर दो लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उमेश मौके पर पहुंचा तो मशीन में आग लगी थी। ऑपरेटर बबलू मशीन के पास नीचे पड़ा था। उमेश ने परिजनों की सहायत से ऑपरेटर को मशीन के पास से हटाकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई। घायल ऑपरेटर बबलू नागले निवासी पाबल और उसका साथी सूरज प्रजापति ने एएसआई बीएस पटेल को बताया तोताराम के साथ दो लोग आए उहोंने मशीन बंद कराकर मशीन और ऑपरेटर पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। ऑपरेटर बबलू का अस्पताल में इलाज जारी था। एएसआई बीएस पटेल ने बताया आग लगाने वाले तोताराम साहू सहित अन्य के विरूद्व केस दर्ज किया है।


घायल ड्राइवर 


                      www.graminmedia.com

आग से मकान, कृषि उपकरण खाक, दो मवेशियों की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 
नांदकुड़ी गांव की घटना गेहूं और चने की फसल भी जली



प्रभातपट्टन ब्लॉक के नांदकुड़ी में शनिवार रात एक किसान के खेत स्थित मकान में आग लग गई। आग से मकान सहित उसमें रखे कृषि उपकरण और छह मवेशी झुलस गए। जिसमें से दो की मौत हो गई। मकान में रखी गेहूं और चने की फसल भी आग की भेंट चढ़ गई। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझ पाई। नगर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। रामकिशन खाकरे ने बताया रात में खेत के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। गेहूं, चना और कृषि उपकरण जल गए। फायर ब्रिगेड पहुंचती उसके पहले मकान पूरी तरह से जल गया था। आग से तीन लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। छिंदी में खेत में लगी आग ब्लॉक के छिंदी में किसान जयराम रघुवंशी के खेत स्थित खलिहान में आग लग गई। आग तेजी से खेत में लगी गेहूं की फसल तक पहुंच गई थी। ग्रामीणों की मदद से आग फैलने से रोकी। सूचना पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। जयराम ने बताया फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो खेत में खड़ी गेहूं की फसल खाक हो जाती। 
 www.graminmedia.com

फरार वारंटी महाराष्ट्र में पकड़ाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


 मुलताई| चोरी के मामले में एक साल से फरार चल रहे चोर को पुलिस ने वरूड़ (महाराष्ट्र) में पकड़ा। महाराष्ट्र के ग्राम शाहपुर निवासी प्रफुल्ल उर्फ अटक्या पाटनकर (25) के खिलाफ चोरी का केस दर्ज हुआ था। प्रफुल्ल न्यायालय में पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था। जेएमएफसी शशिकांत वर्मा के कोर्ट से प्रफुल्ल के खिलाफ बिना मियादी वारंट जारी हुआ था। इसके बाद से पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस को प्रफुल्ल के शाहपुर वरूड़ में होने की सूचना मिली। सूचना पर प्रधान आरक्षक जगदीश रैकवार और सैनिक सुखदेव मालवीय ने दबिश देकर गिरफ्तार किया।

www.graminmedia.com

मवेशी चराने जा रहे बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


खल्ला से दुनावा मार्ग पर बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग मवेशी चराने खेत जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार ने टक्कर मार दी। मूसाखापा निवासी नंदलाल पवार (75) सुबह घर से मवेशी चराने के लिए खेत जा रहा था। मार्ग पर खल्ला की ओर से आ रहे बाइक सवार ने नंदलाल को टक्कर मार दी। जिससे नंदलाल मार्ग से दूर गिर गया। दुर्घटना में बाइक सवार कुंवरलाल साहू भी घायल हो गया। सूचना पर डायल 100 से दोनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। नंदलाल के सिर में गंभीर चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। परिजन नंदलाल को उपचार के लिए वरुड़ (महाराष्ट्र) ले जा रहे थे। रास्ते में नंदलाल की मौत हो गई। 

 www.graminmedia.com

घर में अकेली महिला के साथ दुष्कर्म, केस दर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बोरदेही 


बोरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली महिला के साथ डगारिया निवासी युवक ने दुष्कर्म किया। 35 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया वह घर पर अकेली थी। इस दौरान डगारिया निवासी चिंधू गारपगारी उसके घर में घुस गया। चिंधू ने उसे धमकी देकर दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी किसी को देने पर जाने से मारने की धमकी दी। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने चिंधू के खिलाफ दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी देने सहित एससी, एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

 www.graminmedia.com

कार- बाइक भिड़ंत में 1 की मौत, शिनाख्त नही

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|शाहपुर 


नेशनल हाईवे  पर मोतीढाना में रविवार शाम 4 बजे बाइक- कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक पर सवार अज्ञात युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार घायल है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा है। जानकारी के अनुसार भोपाल से बैतूल की तरफ जा रही बाइक की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। दुर्घटना में मृत युवक बैतूल का बताया जा रहा है। घटना में बाइक सवार दूसरा युवक दीपक पिता किशन रैकवार निवासी बैरागढ़ (30) को गंभीर चोट आने पर उसे 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया है। टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया घायल युवक अपने मृत साथी का नाम नहीं जानता। अलबत्ता उसने इतना जरूर बताया वह बैतूल में रहता है। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी है।



 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें