Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 6 मार्च 2018

राजपूत समाज का स्वागत योग्य कदम खर्चीली शादी से तोबा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई बाडेगांव

ग्राम बाड़ेगांव से लाखनसिंह सिसोदिया की रिपोर्ट में बताया की बैतूल जिले की मुलताई तहसील के  ग्राम बाड़ेगाव में जिले के 82 गांव के राजपूत बंधू पहुचे ओर जिला स्तरीय राजपूत समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आने वाली अक्षय तृतीया 18 अप्रैल को बाड़ेगाव में तय हुआ।  ग्रामीण मीडिया इस नई पहल का स्वागत करता है। साथ ही इस प्रकार के सामूहिक विवाह का अन्य समाज भी अनुसरण करे। इसके अलवा शासन स्तर की जन कल्याण कारी  योजनाओ का भी लाभ ले। जैसे मुख्य मंत्री  कन्या दान योजना जिसमे राज्य सरकार द्वारा जरूरत मंद निराक्षित निर्धन परिवारों की कन्या की शादी पर आर्थिक सहायता पहुंचाता है।  कुल 25 हजार की ये सहायता राशि होती है।  इसके अलावा समाज ने इस प्रकार के पुनीत कामो के समय कार्यक्रम में सावर्जनिक से घोषणा करनी चाहिए की इस अवसर पर कोई भी नागरिक शराब का सेवन नहीं करेगा। 
कुछ असामाजिक तत्व इस अवसर पर भी सक्रीय रहते है। बैतूल जिले में ग्राम बाड़ेगांव हर सामाजिक गतिविधिओ में अपनी विशेष पहचान बना रहा है ,ग्राम विकास,सामाजिक बदलाव के इस पुनीत काम में ग्रामीण मीडिया आपके हर सुख और दुःख में साथ है। 
 www.graminmedia.com

ओला पीड़ित किसान ध्यान दे , ग्राम पंचायत में चस्पा सूची का अलोकन करे

ग्रामीण मीडिया मुलताई , राजेंद्र भार्गव

शासनस्तर से नियमानुसार किसानो की सुविधा के लिए हाल में ही विशेष ग्राम सभा का आयोजन करके बिना किसी परेशानी के उचित मुआवजा राशि पीड़ित किसानो को प्राप्त हो. इसका सार्थक प्रयास किया।उसके बाद भी कुछ  व्यहावारिक  दिक्क़ते आ रही है।  इसी कड़ी में आज  मुलताई विकास खंड के ग्राम पंचायत पिपरिया के बड़ी संख्या में किसान आज तहसील कार्यालय पहुंच करके SDM मुलताई को जानकारी में बताया की , विधायक मुलताई , जिलाधीश बैतूल, पुलिस अधीक्षक बैतूल ने ग्राम पिपरिया का ओलावृष्ट्री के बाद दौरा किया थी। नजरी तौर पर फसल अवलोकन उपरान्त कहा था क इस ग्राम की  100  प्रतिशत फसले  नुकसानी हुई  है।  किसानों  ने बताया की,बड़ी मुश्किल से हमे ग्राम सभा के बाद सर्वे की प्रथम सूचना की सूची मिले और पाया की उसमे बहुत अधिक त्रुटि है।  जैसे कि, जिन किसानो ने गेहू लगाया है।  उसमे चना लिखा है।  बड़ी जोत रकबे में फसल लगी है उसका रकबा कम लिखा है।सविस्तार अनुविभागीय अधिकारी राजेश शाह को बताया।  उन्होंने सभी की बात को सुनी  और आगे के लिए कानूनी सलाह देते हुए कहा की वे ग्राम पंचायत में सचिव को लिखित आपत्ति दर्ज करवाए। उन्होंने आपत्ति का फार्म भी उपलब्ध करवाया।  जानकारी दी की आपके ग्राम में इस दावे आपत्ति के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर एक समिति है। जिसमे सरपंच,सचिव,पटवारी ,ग्राम कोटवार ,कृषि विभाग से कर्मचारी, कृषक मित्र ग्राम के पांच पंच  है।  जो प्रत्येक दावे आपत्ति पर विचार करके खेत खेत जाकर रिपोर्ट तैयार करके अंतिम प्रकाशन हेतु तहसीलदार को भेजेंगे।  इसके बाद मुआवजा तय होगा।  आप सभी  किसान भाईओ से निवेदन है की, अपनी अपनी पंचायत में जाकर प्रभावित फसलों की सूची का अवलोकन करे। गलती या त्रुटि पर आपत्ति फर्म लेकर  जमा करे।बाद में परेशान न हो। 
  नोट - ग्रामीण मीडिया सभी किसान भाईओ से अपील करता है की, इस काम में सही जानकारी ही दे।  सर्वे में जांच दल और समिती की पूरी सहायता करे।  अशिक्षित किसानो को आपत्ति लिखने में मदद करे।  किसी से भी अभद्र व्यहवार न  करे। शराब पी करके पंचायत भवन में न जाए।  अन्यथा शासकीय कार्य में बाधा और धारा 151 में दंडात्मक कार्यवाही भी हो सकती है।  काम का क्रय क्षेत्र काफी बड़ा है।  समय अधिक न लगे इस लिए एक दूसरे की मदद करे।  ग्रामीण मीडिया के पास प्रथम सूची की एक प्रति उपलब्ध है।  साथ ही दावे का फर्म। जो आपको ग्राम स्तर पर पंचयात में भी है। 
 www.graminmedia.com


खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें