Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 8 मार्च 2018

महिला को बेरहमी पीटा, पेट में मारी लात

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला, बोरदेही 


फरियादी ललिता पति माधो धुर्वे 45 साल नि.( आमढाना ) मदनी बारछी थाना बोरदेही ने बताया की  मै उक्त पते पर रहती हूँ । मेहनत मजदूरी करती हूँ  करीबन 12.00 बजे ग्राम मदनी मे अपनी मम्मी के घर गई थी । घर पर मेरी मम्मी भुजला कुमरे पिता प्रेमलाल कुमरे व अन्य लोग थे मेरा भाई प्रकाश कुमरे पिता प्रेमलाल कुमरे उम्र 35 साल नि.मदनी का घर मे झगडा विवाद कर रहा था तो मैने उसे समझाया कि तू मम्मी पापा से झगडा विवाद क्यो करता है । तो इसी बात को लेकर मेरा भाई प्रकाश कुमरे मुझे  गंदी गंदी गालियाँ देने लगा बोला तू यहाँ क्यो आई मैने गालियाँ देने से मना किया तो प्रकाश ने मुझे एकदम से मेरे पेट पर लात मार दी तथा थप्पड मुक्का से मारपीट करने लगा तो मेरे मम्मी पापा तथा उपस्थित मेरे चाचा की लडकियो ने मुझे बचाया तथा बीचबचाव किया तथा घटना देखी सुनी है तो मेरा भाई प्रकाश बोला अगर तू दोबारा मेरे घर आई तो तुझे जान से खतम कर दूँगा । मारपीट मे मुझे पेट मे चोंट लगने से काफी दर्द हो रहा है । फिर मै आटो किराये से लेकर उसमे बैठकर थाना रिपोर्ट करने आई हूँ । रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे । रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।


 www.graminmedia.com

मोटरसाइकल चालक में बकरियों को कुचला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 
डेमो पिक्चर 

बंडूजी पिता कृष्णराव ठाकरे ने जानकारी में बताया की मै सोनोली रोड राजीव गांधी वार्ड मुलताई रहता हूँ बकरी चराता हूँ ।  10.00 बजे दिन मे घर से अपनी 14 बकरा बकरी लेकर चराने गया था शाम करीबन 06.00 बजे खेत से बकरा बकरीयो को घर के लेकर आ रहा था कि हाईवे सोनोली रोड बकरा बकरीयो के साथ रोड पार कर रहा था कि बैतूल तरफ से एक मोटर सायकल क्र.एमपी 48 एमजे 0166
(रूपलाल पाटिल निवासी पाथाखेड़ा  ) डिस्कवर पर दो व्यक्ति जिसे तेजी से चलाकर लाया और मेरी बकरीयो को टक्कर मार दि मार जिससे 4 बकरा बकरी चोट लगने से मौके पर ही मर गयी एवं 3 बकरा बकरी चोट आयी है मोटर सायकल वाले से नाम पूछा तो उसने अपना सुभाष नि.आमला का बताया । शेष बकरा बकरीयो को घर ले गया । घटना भददू देशमुख एवं अनिल सोनी ने देखी है । ।
www.graminmedia.com

शराब के नशे में छात्रों और ढाबा मालिक में मारपीट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


मुलताई के ड्रीमलैंड सिटी के समीप स्तिथ ढाबे पर होली वाले दिन शराब के नशे में धुत कुछ छात्रों और ढाबा मालिक के बीच मारपीट होगी जिसमे दोनों पक्षों द्वारा थाने में सुचना दर्ज करवाई| 

ढाबा मालिक योगेश पिता सुभाष हारोड़े वलनी निवासी के  अनुसार -

मै ग्राम वलनी रहता हूँ NH 47 ड्रीम लेण्ड सिटी के पीछे लक्ष्मी होटल के नाम से होटल चलाता हूँ  होली की वजह से मैने 03 बजे के करीब होटल बंद कर दी थी मै और मेरा कर्मचारी दशरथ बनखेडे होटल के अन्दर ही थे जहाँ मै रहता हूँ शाम करीबन 04 बजे के आसपास मुलताई से कुछ लोग होटल के सामने पानी की टंकी पर आये और शराब पीने लगे , कुछ ने पानी की टंकी मे चप्पलें डुबाने लगे , कुछ लोग जग मे रंग घोलकर खेलने लगे जिसे मैने मना किया लेकिन नही माने ,योगेश एवं प्रवीण उईके ने अपनी मोटरसायकल मे फँसी स्टील के राड निकाली मुझे सिर व हाथ मे मारा मै चिल्लाया तो दशरथ ने बीच बचाव किया तो उसे योगेश और पंकज ने जमीन पर पटककर प्रवीण , पंकज से राड लेकर योगेश ने सिर व पंकज ने पीठ पर मारा , चीख पुकार की आवाज सुनकर दूसरे ढाबे के अर्जुन हारोडे और उसका भाई रवि आये तब तक मारने वाले का साथी उमेश बागडे भी आ गया जिन्होने गंदी गंदी गालियाँ देते हुए बोले  तुम लोग हमे दारू पीने से मना करोगे तो तुम्हे निपटा देंगे इसी बीच दो ट्रक रुके जिन्हे देखकर ये सभी अपनी दो बाईकों से भाग निकले ।

छात्रों का कहना 

छात्र पंकज पिता अशोक बोबडे, अम्बेडकर वार्ड निवासी ने बताया की मै अम्बेडकर वार्ड रहता हूँ BCOM FINAL YEAR का छात्र हूँ । आज होली का त्योहार था । मै अपने साथियों उमेश , राजेश , योगेश , प्रवीण के साथ अपनी दो बाईकों मे ड्रीम लेण्ड सिटी इन्ज्वाय के लिये गये थे । हम सभी ने शराब पी रखी थी वापसी पर लक्ष्मी होटल पानी पीने गये थे हमारे किसी साथी द्वारा दुकान के साने रखे पानी के टांके मे चप्पल फेंक दी इसी बात पर से वाद विवाद होने लगा हमने कई बार माफी मांगी लेकिन योगेश हारोडे मानने को तैयार न होकर पलंग पर पटिये से मुझे तथा उसके कर्मचारी दशरथ ने प्रवीण को सिर मे मारा साथियों ने बीच बचाव किया घटना आने जाने वालों ने देखी है 



www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें