ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला, बोरदेही
फरियादी ललिता पति माधो धुर्वे 45 साल नि.( आमढाना ) मदनी बारछी थाना बोरदेही ने बताया की मै उक्त पते पर रहती हूँ । मेहनत मजदूरी करती हूँ करीबन 12.00 बजे ग्राम मदनी मे अपनी मम्मी के घर गई थी । घर पर मेरी मम्मी भुजला कुमरे पिता प्रेमलाल कुमरे व अन्य लोग थे मेरा भाई प्रकाश कुमरे पिता प्रेमलाल कुमरे उम्र 35 साल नि.मदनी का घर मे झगडा विवाद कर रहा था तो मैने उसे समझाया कि तू मम्मी पापा से झगडा विवाद क्यो करता है । तो इसी बात को लेकर मेरा भाई प्रकाश कुमरे मुझे गंदी गंदी गालियाँ देने लगा बोला तू यहाँ क्यो आई मैने गालियाँ देने से मना किया तो प्रकाश ने मुझे एकदम से मेरे पेट पर लात मार दी तथा थप्पड मुक्का से मारपीट करने लगा तो मेरे मम्मी पापा तथा उपस्थित मेरे चाचा की लडकियो ने मुझे बचाया तथा बीचबचाव किया तथा घटना देखी सुनी है तो मेरा भाई प्रकाश बोला अगर तू दोबारा मेरे घर आई तो तुझे जान से खतम कर दूँगा । मारपीट मे मुझे पेट मे चोंट लगने से काफी दर्द हो रहा है । फिर मै आटो किराये से लेकर उसमे बैठकर थाना रिपोर्ट करने आई हूँ । रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे । रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
www.graminmedia.com