ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला
पति नहीं करता था काम पीता था शराब, परेशान पत्नी कुएं में कूदी, मौत
|
मृतका के हैं चार बच्चे, एक बच्चा दिव्यांग
|
तिलक वार्ड की रहने वाली एक महिला ने पति के शराब पीने और काम काज नहीं करने की आदत से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। तिलक वार्ड की मनीषा (34) पति प्रकाश राठौर का शव वार्ड के ही कलीराम सेठिया के कुएं में शनिवार सुबह 6 बजे मिला। वह सुबह घर से निकली थी, लंबे समय तक वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों के तलाश करने पर उसका शव कुएं में नजर आया। पुलिस को सूचना मिलने पर शव बाहर निकाला। पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी संतोष चौहान ने बताया मृतक के 4 बच्चे हैं। इनमें एक दिव्यांग भी है। पति शराब का आदी है और कुछ काम धंधा नहीं करता है। इस बात से परेशान होकर महिला ने ऐसा कदम उठाया। हालांकि अभी परिजनों और पड़ोसियों से मामले में पूछताछ की जा रही है।
www.graminmedia.com