Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 12 मार्च 2018

मुलताई रेल्वे स्टेशन का नव निर्मित प्रवेश द्वार धराशाही

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई




मुलताई में सवा माह पूर्व रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे के प्रमुख अधिकारी G.M. के निरीक्षण के पूर्व, रात और दिन  एक करके स्टेशन परिसर पर बहुत अधिक निर्माण किया गया।  देखते देखते इस का रूप रंग बदलगा।  इसी काम में एक भव्य गेट लगाया। जिसमे मुलताई रेलवे स्टेशन लिखा गया. आज दोपहर 3 बजे अचानक ये गेट ताश के पत्तो की भाँती बिना हवा के झोके के गिर गया।  भगवान् की दया कहे की किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई।  अगर ये गेट कोई ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी या नगर पालिका बनाती और ये हादसा होता तो ये आम घटना सोच करके किसी को इतना दुःख या अचरज नहीं होता।  भारतीय रेल के इन इंजीनियरो के मार्ग दर्शन में ऐसा हुआ है।  ये उच्चस्तरीय जांच का विषय है। निर्माण में अगर ये हाल इनके है तो आम आदमी का जीवन खरते में है। 


पूर्व में निर्माण के दौरान गेट

 www.graminmedia.com

कृषि विभाग मुलताई के कर्मचारी सड़क दुर्घटना में घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

घायल ने बताया कि मैं भैयालाल पिता माधो हिंगवे जाति पवार उम्र 59 साल नि.खैरवानी रहता हूं । कषि विभाग मुलताई मे भत्य के पद पर कार्यरत हूं । शाम करीबन 6.00 बजे की बात है । मैं कषि विभाग आफिस से अपनी मो.सा.क्र.MP48MM5393 से अपने घर खैरवानी आ रहा था तभी रास्ते मे डहुआ कामक्षा मंदिर के पास मे सामने से मो.सा.क्र.MP48ME5686 का चालक ने अपनी मोटर सायकल को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया और मेरी मोटर सायकल मे टक्कर मार दिया मैं अपनी मोटर सायकल सहित रोड पर गिर गया । जिससे मुझे बांये हाथ के पंजे के ऊपर ,कोहनी एवं बाये पैर की जांच मे चोट लगकर खून निकला है । मोटर सायकल चालक को मैं जानता हूं जिसका नाम महेश पिता रमेश बारंगे जो ग्राम डहुआ रहता है । घटना गनाजी पवार नि.डहुआ एवं धनराज पवार खैरवानी ने देखा है । 

www.graminmedia.com

केंद्रीय विद्यालय को लेकर हुआ चक्का जाम, एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भैंसदेही  


मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ कराने के लिए प्रयासरत महकावती युवा समिति ने आज यहां पूर्व घोषित चक्का जाम आंदोलन किया । पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार नगर के शीतला माता चौक पर आंदोलनकारी युवाओं ने सभी रास्ते बंद कर दिए जिससे नगर में आने वाले वाहनों को नगर के बाहर ही रोका गया । खासकर इस आंदोलन के चलते यात्रियों को खासी परेशानी हुई और यात्रियों को लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर नगर मैं पहुंचना पड़ा । वही अन्यत्र जाने वाले यात्रियों को पैदल चलकर बसो तक पहुंचना पड़ा ।


इस आंदोलन के चलते नगर से अन्यथा ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारी भी समय पर अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाए समिति के लगभग 1 सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने आंदोलन स्थल पर जमकर नारेबाजी करते हुए इसी सत्र से केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ करने की मांग की । प्रशासन की इस दौरान पुलिस व्यवस्था चुस्त रही एवं पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चली । आंदोलनरत  युवाओं ने यहां पहुंचे एसडीओपी प्रेम सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में बताया गया कि बीते 4 वर्षों से प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा केंद्रीय विद्यालय को लेकर केवल सपने दिखाए जा रहे हैं किंतु इसे प्रारंभ करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई । जिसके फलस्वरुप इस आदिवासी अंचल को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है । समिति के द्वारा किए गए इस आंदोलन में नागरिकों का भी सहयोग रहा । ज्ञापन सौंपने के पश्चात समिति के द्वारा चक्का जाम आंदोलन समाप्त किया गया जिसके बाद वाहनों की आवाजाही नगर में शुरू हो पाई ।
www.graminmedia.com

अंधेरे में बिना मुंडेर के कुएं में ट्रैक्टर सहित गिरा ड्राइवर, मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 




सड़क निर्माण में लगा एक ट्रैक्टर शनिवार रात अंधेरे में बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया। घटना में ड्राइवर की मौत हो गई। रात में कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने कुएं में झांककर भी देखा, लेकिन कुछ दिखाई नहीं दिया। ड्राइवर का शव रातभर कुएं में पड़ा रहा। रविवार सुबह पुलिस ने कंपनी की जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर और शव कुएं से निकाला। 
दामजीपुरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मरम्मत का कार्य आरएसके कंपनी करती है। इस कंपनी में लगे ट्रैक्टर को पंडाझिरी निवासी वीरेंद्र पिता ओझा उइके (25) ड्राइवर था। शनिवार रात करीब 9 बजे वह कंपनी के कैंप से डीजल लेकर निकला था। सुबह कंपनी के ठेकेदार और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराया। पुलिस ने कंपनी के दूसरे कर्मचारियों के बयान लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। 

www.graminmedia.com

मुलताई में फिर हुई चोरी, बैतूल रोड का मामला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


सुबह लोगों ने दुकान का शटर खुला देखा तो चोरी का पता चला 

नगर में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर सूने मकानों के साथ दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। शनिवार रात को चोरों ने बैतूल रोड क्षेत्र में मेनरोड के किनारे स्थित पतंजलि स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकान संचालक प्रियेश धोटे ने बताया रात को दुकान की शटर में दो ताले लगाकर अपने गांव दतोरा चला गया था। सुबह मार्ग से घूमने वालों ने मोबाइल पर सूचना दी कि दुकान का शटर खुला हुआ है। सूचना पर वह दुकान पर पहुंचे। दुकान के शटर में लगे दो ताले टूटे पड़े थे और शटर पूरा खुला हुआ था। काउंटर का ड्राज शोकेस पर रखा हुआ था। ड्राज में रखे 6 हजार रुपए नदारद थे। प्रियेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रियेश ने बताया दुकान का किराया देने और सामग्री खरीदने के लिए रुपए रखे हुए थे। लगातार हो रही चोरी की घटना से नगरवासियों में रोष है। लोगों का कहना है पुलिस गश्त करने की बात कहती है लेकिन चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। चोरों का पता लगाकर कार्रवाई की जाना चाहिए। 




www.graminmedia.com

फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले साइकिल स्टोर संचालक की अलमारी में मिला सुसाइड नोट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

फव्वारा चौक पर साइकिल स्टोर संचालित करने वाले विवेकानंद वार्ड निवासी जितेश साहू ने 27 फरवरी की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रविवार को मृतक जितेश की पत्नी दीपिका उर्फ जयश्री कमरे में रखी अलमारी की सफाई करने गई थी। सफाई के दौरान दीपिका को पति के लिखे तीन पत्र मिले। तीनों पत्रों में रुपयों के लेनदेन और तीन लोगों के नाम लिखे हैं। मृतक जितेश साहू के परिजनों ने इस संबंध में एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला को जानकारी दी। पुलिस ने तीनों पत्र जब्त कर लिए हैं। एसडीओपी ने बताया प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई करणसिंह को पत्र जब्त कर विधिसंगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

1बुरे समय में आपकी मदद की, भविष्य में कोई किसी की मदद नहीं करेगा..... 





फारूख के नाम से मिले पत्र में उल्लेख किया है मैंने बुरे समय में आपकी मदद की थी। निवेदन है मेरे नाम से जो पैसे आप को दिलाए हैं कम से कम वह तो दे दो। ब्याज का पैसा तो मैं दे चुका हूं। भविष्य में कोई भी किसी की मदद नहीं करेगा। आपने मेरे पैर पड़े थे न। आप मुझे फंसाकर खुद अपने कर्ज से मुक्त हो गए। रुपए लेना है 27 हजार। 



दूसरा पत्र 


आप मतलबी निकले, मैने गहने गिरवी रखकर तुमको रुपए दिए थे 
प्रेम के नाम से मिले पत्र में लिखा है भाई आपने हमारे भरोसे की कीमत नहीं की। मेरे 1.25 लाख नहीं दे रहे। आज हम जो करने जा रहे हैं इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार हो। मैंने गहने गिरवी रख आपको पैसे दिए। आपके आंसू देखकर दया आ गई थी। 3 साल बाद भी आप पैसे नहीं दे रहे हो, इसलिए यह कदम उठाना पड़ रहा है। मेरे मरने के बाद यह पैसा मेरे घर वालों को दे देना। पुलिस प्रशासन से निवेदन है इस बात पर थोड़ा समय निकालकर मेरे बच्चों के लिए ऐसा कुछ करें कि आप पर सारी दुनिया गर्व करे। 


तीसरा पत्र


अल्लाह को मानता होगा तो मेरे मरने के बाद ही सही रुपए मेरे घर पर दे देना.... 

वाजिद चौहान के नाम से मिले पत्र में उल्लेख किया है, भाई आपके ऊपर भरोसा करना भूल हो गई। मैं आपके जैसा .... नहीं बन सकता। आपने दोस्ती करके दगा किया है। आपको रुपए दिलाए, आज तक उसका ब्याज भरते आ रहा हूं। कम से कम अल्लाह को मानता होगा तो मेरे बाद ही सही कम से कम 3, 80, 000 रुपए तू मेरे घर पर दे देना। इससे ज्यादा का ब्याज मैं भर चुका हूं। इसको तो जेल में डाल देना, जमानत भी नहीं होने देना, इस बात का ध्यान रखना पुलिस से निवेदन करता हूं। 


www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें