Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 15 मार्च 2018

बैतूल जिले के सारणी में 4 साल की मासूम से हुआ दुष्कर्म, पुलिस मौके पर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सारणी के 
4 साल की मासूम से हुआ दुष्कर्म, पुलिस मौके पर



सारनी ।। हेमंत पवार ।।


सारनी के सुपर एफ राख मोहल्ले में निवास करने वाली नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । घटना के बाद पीड़ित लड़की के परिजन सारनी थाने पहुंचे घटना की शिकायत करने पहुंचे। दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान  दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को खोजने में जुट गए हैं। यह घटना गुरुवार को  शाम को  होना बताया जा रहा नाबालिग की उम्र 4 वर्ष बताई जा रही है।

 www.graminmedia.com

मुलताई में ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, युवक घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


बैतूल रोड पर ड्रीम लैंड सिटी के पास गुरूवार रात्री 7:15 बजे ट्रक ने स्कूटी सवार बालक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को 108 की मदद से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। 108 पर तैनात ईएमटी नरेश वाघमारे ने बताया कि सोनालिका वर्क शॉप के पास हादसे की सूचना मिली थी। सूचना पर पायलेट ललित मोहकर को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचे, जहां मयंक मालवीय 16 वर्ष स्कूटी से बैतूल रोड की ओर से आ रहा था। जिसे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 6450 ने सिधे टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी ट्रक के अगले हिस्से में फसकर लगभग 20 फिट तक सडक़ पर घिसटाई। हादसे में मयंक का दाहिना पैर जांघ तथा घुटने के पास से बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार कर परिजन गहन उपचार हेतु नागपुर ले गए।

www.graminmedia.com

बालिका से छेड़छाड़- युवक को तीन साल की कैद,चाकू से हमला करने वाले को 6 माह की सजा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

पहला मामला 
तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश कृष्णदास महार ने घर में घुसकर बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को दोषी ठहराते हुए तीन वर्ष के सश्रम कारावास की सजा से दंडित किया है। सरकारी वकील राजेश साबले के अनुसार 17 वर्षीय छात्रा के माता पिता 10 मई 2017 को शादी में गए थे। उस दौरान घर पर छात्रा ,उसका भाई,छोटी बहन थी। रात में बिजली गुल होने पर तीनों घर का दरवाजा खोलकर सामने के कमरे में सो रहे थे। देर रात में छात्रा किसी ने पैर पकड़ा तो वह चिल्लाई आवाज सुनकर छात्रा के भाई की नींद खुली तो उसने मोबाइल के टार्च की रोशनी में नीलेश गाठे को भागते हुए देखा और रामप्रसाद अमोदे बाहर खड़ा दिखा। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नीलेश पिता हरि गाठे और रामप्रसाद पिता श्यामलाल अमोदे के खिलाफ छेड़छाड़ करने सहित पास्को एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज कर विवेचना उपरांत प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश श्री महार ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत आरोपी नीलेश पिता हरि गाठे को छेड़छाड़ के आरोप में दोषी ठहराते हुए तीन वर्ष के सश्रम कारावास,एक हजार रुपए के अर्थदंड और घर में घुसने के आरोप में तीन वर्ष के सश्रम कारावास और एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। जबकि आरोपी रामप्रसाद पिता श्यामलाल अमोदे को दोष मुक्त कर दिया।

दूसरा मामला 
ग्राम प्रभातपट्टन मे ग्रामीण को पकडक़र चाकू से हमला करने वाले आरोपी पुत्र को अपर सत्र न्यायाधीश ने छह माह का कारावास की सजा सुनाई जबकि घटना में पुत्र का सहयोग करने वाली मां से 10 हजार रुपए का बंध पत्र भरवाने के आदेश दिए है। अपर सत्र न्यायाधीश कृष्णदास महार ने पुत्र और उसकी मां द्वारा दायर अपील पर फैसला सुनाया।
*क्या है मामला*
सरकारी वकील राजेश साबले के अनुसार बीते 11 जुलाई 2011 की रात में प्रभातपट्टन निवासी कमलेश पिता सुरेश भदरे ग्राम में टॉवर के पास खड़ा था। तभी गांव का सुनील साहू आया और कमलेश को घुसा मारकर भाग गया। कमलेश ने सुनील को गाली दी। इसके बाद सुनील अपनी मां सिंधू बाई को लेकर कमलेश के घर आया। सुरेश भदरे ने दोनों को समझाया तो दोनों घर चले गए। सुरेश भदरे के सिर में दर्द होने पर उसने कमलेश को गोली लेने मेडिकल स्टोर भेजा। कमलेश गोली लेने जा रहा था। मनोहर के घर के पास सिंधू बाई ने कमलेश को पकड़ लिया सुनील ने कमलेश के गर्दन पर चाकू मार दिया। दोनों भाग गए। कमलेश की सूचना परपुलिस ने सिंधू बाई सुनील के खिलाफ केस दर्ज कर प्रकरण कोर्ट में पेश किया। जेएमएफसी आर प्रजापति ने 10 सितंबर 2014 को सिंधू बाई, सुनील को धारा 324 में दोषी पतो हुए छह-छह माह के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। दोनों आरोपियों ने जेएमएफसी कोर्ट के फैसले के खिलाफ एडीजे कोर्ट में अपील दायर की।
अपील पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश श्री महार ने बुजुर्ग सिंधू बाई को अपराधिक परीविक्षा अधिनियम की धारा 4 का लाभ देते हुए एक वर्ष के लिए दस हजार रुपए का बंध पत्र जमा कराया। सुनील साहू को जेएमएफसी कोर्ट द्वारा दिए गए छह माह के सश्रम कारावास के फैसले को यथावत रखते हुए आरोपी सुनील की अपील निरस्त कर दी।
 www.graminmedia.com

एक और हादसा परतवाड़ा से बैतूल की ओर आ रही किलेदार बस पलटी, 1 की मौत 25 घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  बैतूल 

परतवाड़ा से सरनी की ओर जा रही किलेदार बस पलटने से 1 की घटना स्थल पर मौत हो गई तो वही  25 लोगो के घायल होने की सूचना मिल रही है । घायलो को 108 एम्बुलेंस के द्वारा भैसदेही अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना सावलमेड़ा से 2 किमी दूर बैतूल रोड पर हुई है यह घटना 4:20 बजे के आस पास की बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर ने एक बाईक सवार को बचाने के चलते हादसा हुआ है । मृतक का नाम शिवकुमार पिता झलकु उम्र 20 से 22 वर्ष निवासी भोजुढाना बताया जा रहा है ।


घायलों में सरवन पिता बालकराम 62 वर्ष मूलताई निवासी, जयवंती बाई पति सरवन  55 वर्ष मूलताई , अर्जुन बारस्कर 23 वर्ष माकडा, नवीन पिता रामप्रसाद 22 वर्ष माकडा निवासी सहित अन्य मरीजो को अन्य साधनों से अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वही कुछ गंभीर घायलों  को परतवाडा अस्पताल अपने साधन से ले जाया गया है । गंभीर घायलो को 108 की सहायता से जिला अस्पताल में लाया जा रहा है । 108 एम्बुलेंस भैसदेही के अवधेश डॉगी और रामकिशन सोलंकी के द्वारा लाया जा रहा है ।
www.graminmedia.com

व्यक्ति की लाश मिलने से फैली सनसनी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| झल्लार 

डेमो 


झल्लार में बीती शाम रामजीढाना गाँव जाने वाला मार्ग पर खेत के पास रोड़ पर एक व्यक्ति की लाश मिली जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । आज बाजू खेतो में आने के वक्त जेसे अज्ञात वक्ती की लाश देखी गई तत्काल  सुचना झल्लार थाना प्रभारी गोविन्द्र सिंह राजपूत को दी गई । मोके पर झल्लार थाना प्रभारी और उनका स्टाप मौजूद मृत का पंचनामा बनाया गया और पीएम करवाया  को भेजा गया । इधर झल्लार थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि मृतक की पहचान राजू क़स्दे उर्म 36 साल  निवासी  लायवानी के रूप में हुई है । मृत के पास से मोबाइल और 240 रुपये मिले है। www.graminmedia.com

मुलताई ब्लॉक का मामला, सरपंच को ग्रामीण ने दांत से कांटकर किया जख्मी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


तहसील क्षेत्र के ग्राम हेटी में स्कूल मैदान के पास अतिक्रमण कर शौचालय निर्माण करने का कहने पर ग्राम सरपंच को ग्रामीण द्वारा गाली गलौच कर दांत से कांटकर जख्मी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में सरपंच राजेश हिंगवे ने बताया कि गुरूवार को धनराज पिता नेपाल द्वारा मनमर्जी से शौचालय हेतु स्कूल मैदान के पास जहा पर मुख्य द्वार बनाने है के स्थान पर अतिक्रमण का शौचालय का गड्ढा खोदा जा रहा था। जिसे उक्त स्थान पर गड्ढा नही खोदने का कहने पर धनराज द्वारा उसके साथ गाली गलौच व झुमा झटकी की गई तथा दांत से दाहिने पैर की पिंडली पर कांटकर  जख्मी कर दिया।

पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 324 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।


 www.graminmedia.com

छेड़छाड़ से परेशान युवती की अब डोली की जगह उठेगी अर्थी...

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|शाहपुर
घर मे बजने वाली थी शहनाई, छेड़छाड़ से परेशान युवती की अब डोली की जगह उठेगी अर्थी... 




बुधवार भौंरा चौकी के अंतर्गत आने वाले कामठी ग्राम मे कालेज की छात्रा के द्वारा ग्राम के ही एक युवक से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है । मामले मे ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाने के बाद ग्राम मे कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसे लेकर पुलिस प्रसाशन पूरी तरह से अलर्ट हो गया हैं ।पुलिस ने एतिहातन के तौर पर ग्राम मे पीसीआर वाहन को तैनात कर दिया हैं एवं पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था बनाये रखने नजर रखे हुये हैं । 


बुधवार रात्रि से ही परिजनों एवं ग्रामीणों मे पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर गहरा आक्रोश हैं परिजनों का कहना हैं की छात्रा द्वारा बुधवार 11 बजे भौंरा चौकी मे आवेदन देने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी गाँव मे नहीं पहुँचे थे और छात्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद भी साढ़े तीन घंटे के बाद भौरा चौकी से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू की । गुरुवार छात्रा का शव शाहपुर लाया गया जंहा महिला डाक्टर नहीं होने से पोस्टमार्टम के लिये बैतूल भेजा गया । 

एसडीओपी निहित उपाध्याय ने बताया की आरोपी युवक का गाडरवाड़ा का होना सामने आया हैं युवक को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस टीम गाडरवाड़ा रवाना कर दी गई हैं । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पूरे मामले की जांच की जा रही हैं । यदि पुलिस की लापरवाही संबंधी बात जांच मे सामने आती हैं तो कार्यवाही की जायेगी ।
वंही बताया जाता हैं की पुलिस ने आरोपी युवक ब्रजेश असवारे को गाडरवाड़ा के समीप ट्रेन मे गिरफ्तार कर लिया हैं उसे पुलिस द्वारा शाहपुर थाने लाया जा रहा हैं ।


।। गाँव मे पसरा मातम ।।

ग्राम की जया चौरे की मौत के बाद ग्राम मे मातम का माहौल हैं जया चौरे की मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया हैं । जया की माँ पूनम चौरे का कहना था की हम लोग अपनी लाडली बेटी की शादी की तैयारियों मे लगे हुये थे हमने शादी की तैयारियां भी लगभग पूर्ण कर ली थी पूरे घर मे खुशी का माहौल था हमे क्या पता था की हमारे घर से बेटी की डोली नहीं अर्थी उठने वाली हैं ।
                      www.graminmedia.com

10 साल बड़ी बहन का किया शारीरिक शोषण छोटी को प्रेमजाल में फंसाकर ले भागा युवक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल

 कोतवाली थाने के टिकारी क्षेत्र का एक युवक बड़ी बहन से शादी का झांसा देकर 10 साल से शारीरिक  शोषण कर रहा था। इसके बाद  आरोपी ने युवती की छोटी बहन को  प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे  लेकर फरार हो गया। बड़ी बहन ने  इसकी शिकायत कोतवाली थाने में  दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने  आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर  लिया है। पीड़ित बड़ी बहन ने बताया शरद मानकर से उसका करीब 10  साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था। वह  शादी का झांसा देकर दस साल से  मेरा शारीरिक शोषण कर रहा था।  बीते साल सात साल से अगले साल शादी करने का वादा कर रहा था।  शादी के इनकार करने पर जब मैंने  थाने में रिपोर्ट करने की धमकी दी तो  उसने धमकी दी कि तूने रिपोर्ट की  तो मैं शादी नहीं करूंगा और जान से  खत्म कर दूंगा। तेरे परिवार का जीना मुश्किल कर दूंगा। ^युवक शरद शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। अब वह छोटी  बहन को भगा कर लेगया है। युवती  की शिकायत पर युवक पर मामला  दर्ज कर उसकी तलाश की जा  रही है। ममता दीवान, एएसआई कोतवाल www.graminmedia.com

बेटी से दुष्कर्मकरने वाले पिता को मरते दम तक कारावास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल


अपनी 9 साल की बेटी से दुष्कर्म करने  वाले एक वहशी पिता को न्यायालय ने  दोषी पाते हुए मरते दम तक कारावास  में रहने की सजा सुनाई। मीडिया सेल प्रभारी अमित राय ने बताया घोड़ाडोंगरी में  2015 में 9 साल की बच्ची के साथ  पिता ने दुष्कर्म किया था। घर पर ही उसने दुष्कर्म किया और उसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी रहा। इसी बीच एक  कार्यक्रम में पीड़िता अपनी मौसी के  घर नागपुर चली गई। वहशी पिता उसे  वापस लाने नागपुर गया जब पीड़िता जोर-जोर से रोने लगी तो अन्य रिश्तेदारों ने पछूा इस पर बालिका ने  अपने साथ हुई दुष्कर्म की वारदात के  बारे में बताया। घटना स्थल सारनी  थाना क्त्र क षे ा होने के कारण सारनी  थाने में एफआईआर करवाई।  द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश कुमारी  प्रतिभा साठवणे ने इस मामले में 36  वर्षीय आरोपी पिता को सजा सुनाई।  आरोपी को धारा 376 (च ) (झ ) (ढ ) के तहत दोषी पाते हुए आजीवन  कारावास और 1500 रुपए अर्थदंड की  सजा सुनाई। शेष प्राकृत जीवन के लिए  यह कारावास प्रभावी रहेगा यानी मरते  दम तक आरोपी को जेल में रहना होगा।  अभियोजन का सचं ालन जिला लोक  अभियोजन अधिकारी एमआर खान ने  किया। वरिष्ठ एडीपीओ ओमप्रकाश  सूर्यवशी और एडीपीओ यशपाल सिंह  यादव का सहयोग रहा।
 www.graminmedia.com

टीम ने हाईवे किनारे के 4 ढाबों से जब्त की अवैध शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्रामीण मीडिया ने मुलताई नगर में बढ़ती सड़क दुर्घटना में मौत , मारपीट और अवैध गति विधीओ को लेकर एक सर्वे किया था और पाया की इन तीनो प्रकार की गतिविधिओ के पीछे एक मात्र कारण पवीत्र नगरी में खुले आम शराब का कारोबार।  इस मुद्दे होली के पूर्व थाने की शांति समिति की बैठक में उठाया था। उसके बाद भी कोई कार्यवाही न होने का परिणाम रहा था। नगर के कुछ युवाओ ने शराब के नशे में एक ढाबे वाले से मार पीट की पुलिस ने मामला दर्ज किया।  कालेज में पढ़ने वाले ये आज जेल में है। देर से ही सही प्रशासन जगा है।  
नेशनल हाईवे के किनारे स्थित ढाबों पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेचने का धंधा होता है। ढाबों पर शराब बिक्री से दुर्घटनाओं का आकड़ा भी बढ़ते जा रहा है। शराब बिक्री पर अंकुश नहीं लग रहा है। पिछले दिनों थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में राजेंद्र भार्गव ने ढाबों पर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। आबकारी विभाग ने ढाबों पर अवैध शराब रखकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। बुधवार को छिंदवाड़ा हाईवे पर स्थित ढाबों पर आबकारी की टीम ने जांच की। जांच के दौरान चार ढाबों पर बड़ी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद हुई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीएल मधुकर ने बताया कलेक्टर के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त इंदरसिंह जामोद के मार्गदर्शन में ढाबों पर शराब बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए टीम बनाई है। वृत प्रभारी गौरव पांडेय, आरक्षक मदनलाल सूर्यवंशी, जगन्नाथ गुर्वे, गोलू सिंह, बलवंत सरियाम ने शंकर ढाबा, सांईबाबा ढाबा, बुकाखेड़ी के पास स्थित, चिखलीखुर्द के पास स्थित ढाबे से शराब बरामद कर कार्रवाई की। 
| www.graminmedia.com

तालाब मार्ग पर फिर लगने लगी बड़े वाहनों की कतार, लोग शिकायत लेकर पहुंचे नपा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई। छोटे तालाब के आसपास वाहनों के खड़े रहने से राहगीर परेशान छोटे तालाब के पानी से वाहनों की धुलाई और मार्ग पर वाहन खड़े करने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। जबकि नगर पालिका ने इस पर प्रतिबंध लगा कर रखा है। दो महीने पहले नगर पालिका और पुलिस ने तालाब के आसपास मार्ग पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। इसके बावजूद तालाब के आसपास ट्रकों और बसों का खड़ा होना बंद हो गया था। अब दोबारा मार्ग पर वाहनों की कतार लग रही है। मार्ग पर घंटों ट्रक और बसें खड़ी रहती हैं। जिससे आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। तालाब के पास से एक्सिलेंस स्कूल की ओर जाने वाले मार्ग और हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर अव्यवस्थित रूप से ट्रकों की कतार लग रही है। कुछ ट्रक तो कई दिनों से खड़े हैं। ऐसे में परेशान लोग बुधवार को नगर पालिका पहुंचे। उन्होंने ट्रकों सहित अन्य वाहनों के मार्ग पर खड़े रहने की परेशानी से नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा को अवगत कराया। राहगीरों ने बताया ट्रकों सहित अन्य वाहनों के मार्ग पर खड़े रहने से सामने से आने वाले दोपहिया वाहन नजर नहीं आते हैं। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। राहगीरों की परेशानी सुनने के बाद नपा अध्यक्ष ने नपा के कर्मचारियों को मार्ग पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 
 www.graminmedia.com

80 खंभों पर खड़ा रहेगा 6 मीटर ऊंचा 375 मीटर लंबा परिक्रमा मार्ग का डोम, बिजली के 5 खंभे होंगे शिफ्ट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


87 लाख रुपए से नगर पालिका ताप्ती सरोवर के परिक्रमा मार्ग पर बना रही है डोम 
मुलताई। ताप्ती सरोवर मार्ग का निरीक्षण करते नपाध्यक्ष। 


ताप्ती सरोवर के परिक्रमा मार्ग पर डोम निर्माण के लिए कार्य शुरू हो गया है। डोम को खड़ा करने के लिए परिक्रमा मार्ग पर गड्ढों की खुदाई की जा रही है। 87 लाख रुपए से 375 मीटर लंबा और 6 मीटर ऊंचा डोम बनाया जा रहा है। परिक्रमा मार्ग पर खड़े बिजली के खंभों को भी शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सीएमओ राहुल शर्मा, विद्युत वितरण कंपनी के जेई ए रहंगडाले, नपा के उपयंत्री धीरेंद्र राठौर, अभिनव चतुर्वेदी ने परिक्रमा मार्ग का जायजा लेकर शिफ्ट होने वाले बिजली के खंभों को चिंहित किया। नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आकर्षक डोम बनाया जा रहा है। प्रोफाइल शीट से बनने वाले डोम से श्रद्धालुओं को गर्मी में धूप और बारिश में पानी की परेशानी से निजाद मिलेगी। परिक्रमा मार्ग पर ताप्ती मंदिर के सामने, जगदीश मंदिर के सामने, दसवां घाट, बाल हनुमान मंदिर के पास और गायत्री मंदिर के पास स्थित बिजली के खंभों को शिफ्ट किया जाएगा। उपयंत्री धीरेंद्र राठौर ने बताया महाआरती द्वार से गजानन मंदिर तक 210 मीटर और गजानन मंदिर से दुर्गा मठ तक 165 मीटर लंबा डोम बनाया जा रहा है। डोम निर्माण के लिए कार्य शुरू हो गया है। डोम लगने के पहले बिजली के खंभों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। 
सुविधा 
परिक्रमा मार्ग के पेवर ब्लाक भी बदलाएंगे 
सरोवर के परिक्रमा मार्ग पर पेवर ब्लाक लगे हुए हैं। पेवर ब्लाक कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया डोम निर्माण के बाद परिक्रमा मार्ग पर मजबूत पेवर ब्लाक भी लगाए जाएंगे। ताप्ती सरोवर के सौंदर्यीकरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा। सरोवर के मध्य स्थित टापू पर सप्तऋषि की प्रतिमाएं स्थापित कर टापू को आकर्षक बनाया जाएगा। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें