Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

चावल में जहर देकर के 3 मुर्गे और 2 मुर्गी मारी मामला पहुंचा पुलिस में

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
आवेदन कर्ता ने जानकारी में बताया कि
ग्राम अमनी थाना  आमला मैं ग्राम अमनी रहती हूँ मजदूरी करती हूँ। शाम 6.00 बजे करीब की बात है मेरे मुर्गा मुर्गी घर के सामने घुम रहे थे तभी मेरे घर के सामने रहने वाली कलसा बाई ने पक्के हुए चावल मे जहरिली दवाई मिलाकर डाला दिये जिससे मेरे तीन मुर्गे एवं दो मुर्गीया ने जहरिले चावल खा लिये जिससे वह मर गये कलसा बाई ने जान बुझ कर चावल मे जहरिली दवाई मिलाकर चावल डाले जिससे मेरे तीन मुर्गे 2 मुर्गी किमती 2000 रू. के चावल खाने से मर गये घटना पूनम बबलू मुन्नीबाई तरूण ने देखी रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे । 
 www.graminmedia.com

PWD विभाग की लापरवाही का आदर्शनमुना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com
मुलताई से भोपाल की दूरी NH46 से गूगल रोड मैप और अन्य जानकारी से भी 240 किलोमीटर 800 मीटर है।  मुलताई लोकनिर्माण विभाग द्धारा मुलताई से भोपाल सड़क मार्ग मुलताई नगर सीमा बैतूल रोड पर  मुलताई 
 तहसील कार्यलय के पास कैनरा बैंक के सामने जो माइलेज का पत्थर लगा है।  उस पर 240  किलोमीटर के स्थान पर 290 किलोमीटर लिखा है याने की 50 किलोमीटर का भारी अंतर है।  उसके नीचे बैतूल 48 जो ठीक है।  इसके अलावा इसी सड़क मार्ग की दोनों साइड की सड़क पटरी की हालत भी खस्ता है।  आये दिन दुर्घटना होती है। ग्रामीण मीडिया मांग करता है की साईड पटरिओ की मरम्मत और दूरी 290 के स्थान और 224 करे। 

कौशल विकास निगम के अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख जी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|



मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से सदिच्छा भेट कर उन्हें प्रदेश में चल रहे रोजगार, स्वरोजगार और कौशल विकास के कार्यो से रोजगार निर्माण बोर्ड एवं कौशल विकास निगम के अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख जी ने अवगत कराया.
 www.graminmedia.com

2 नकाबपोशों ने 4 दुकानों के तोड़े ताले, नकदी और सामग्री ले गए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

बोरदेही गांव का मामला, मुंह पर कपड़ा, हाथ में ग्ल्ब्ज और जैकेट पहने थे दोनों नकाबपोश, सीसीटीवी में कैद हुए दोनों, फुटेज के आधार पर पुलिस पता लगाने में जुटी 

बोरदेही में दो नाकबपोशों ने एक ही रात में चार दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की। चोरों ने दुकानों की शटर में लगे एक-एक ताले तोड़े। सुबह ग्रामीण घूमने निकले तब दुकानों के शटर आधे उठे हुए और ताले टूटे देखे। उन्होंने दुकान संचालकों को सूचना दी। नकबापोशों के बाइक से आने और ताले तोड़ने की घटना दो दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी कैमरे में दो लोग बाइक से आते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद हार्डवेयर और एक मोबाइल की दुकान की शटर का ताला तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी में ताले तोड़ने की घटना 3.40 बजे और 4.30 बजे के समय कैद हुई है। चोर मुंह पर कपड़ा बांधे, हाथ में ग्ल्ब्ज और जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर दुकान संचालक दुकान पर पहुंचे और चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई। 
दो महीने पहले खेड़लीबाजार में टूटे थे 4 दुकानों के ताले 
बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़लीबाजार में 5 जनवरी की रात में भी एक साथ 4 दुकानों के ताले टूटे थे। चोर की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। इसके बाद भी अभी तक पुलिस चोरों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है। लगातार चोरी की घटना से दुकानदारों और ग्रामीणों में रोष बढ़ रहा है। 
बोरदेही में चोरों ने मोबाइल सहित हार्डवेयर दुकान के ताले तोड़े।

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें