Translate
ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
शनिवार, 17 मार्च 2018
5 हजार की रिश्वत लेते महिला एएसआई कैमरे में कैद, निलंबित
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल
3 घंटे तक चार कैमरामैन लगाकर बनाया रिश्वत लेने का वीडियो जिला मुख्यालय के हाल है बेहाल।
सावधान हो जाओ रिश्वतखोर अब जनता जाग गई है। आम तौर पर पुलिस से डर भय धारा काम ज्यादा, एक पक्षीय कार्यवाही और फरार दिखा करके अनजान प्रकरण में चालान पेश कर देना। पूछताछ में परेशान करना। इस
महिला एएसआई के रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाने के लिए फरियादी ने थाने के पास 4 कैमरे लगाए थे। एएसआई को रिश्वत देते हुए वीडियो बनाने के लिए 3 घंटे तक चार कैमरामैन तैनात रहे। फरियादी ने बताया थाने के पास चाय की दुकान पर एएसआई से मिलना तय हुआ। दोपहर 3.30 से 6.30 बजे तक सारी कार्रवाई चलती रही। एएसआई ने सारी कार्रवाई करने के बाद तौहीद को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जमानत मिल गई। इसके बाद महिला एएसआई ने शाम 6.15 बजे चाय की दुकान पर सौ-सौ रुपए के नोट की पांच हजार रुपए की रिश्वत ली।
मारपीट के मामले के आरोपी को कोर्ट में पेश करने के नाम पर कोतवाली थाने की महिला एएसआई पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गईं। फरियादी ने महिला एएसआई को रिश्वत देते हुए वीडियो बनाकर एसपी से शिकायत की। एसपी डीआर तेनीवार ने महिला एएसआई ममता दीवान को तत्काल निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
शहर के शिवाजी वार्ड निवासी फरियादी अकील अहमद ने बताया मेरे साले तौहीद खान पर उसके साले की पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को तौहीद को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के नाम पर कोतवाली की महिला सेल में पदस्थ एएसआई ममता दीवान ने टीआई के नाम पर दस हजार रुपए की मांग की थी। मेरे द्वारा पांच हजार रुपए में बात तय हुई। शुक्रवार को महिला एएसआई द्वारा मुझसे पांच हजार रुपए की रिश्वत ली गई। जिसका वीडियो बनाकर एसपी से शिकायत की।
www.graminmedia.com
मुलताई सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं उनपर तत्काल कार्रवाई करने की मांग
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
www.graminmedia.com
विवेकानंद वार्ड निवासी साइकिल स्टोर संचालक जितेश साहू के आत्महत्या के प्रकरण की विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल और साहू समाज ने उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए रैली निकाली। विहिप और बजरंग दल के सदस्यों ने व्यापारी जितेश साहू द्वारा लिखे सुसाइड नोट में उल्लिखित नाम के युवकों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला को ज्ञापन दिया।
कार्यकर्ता पूनम साहू, महेंद्र साहू, गगन साहू, उपेंद्र पाठक, नितिन जैन, मोहन ढोमने सहित अन्य सदस्यों ने अपराधियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए फव्वारा चौक से रैली निकाली। कार्यकर्ता प्रमुख मार्गों से नारेबाजी करते हुए एसडीओपी कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कहा 27 फरवरी को जितेश साहू ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। जितेश साहू के कमरे से सुसाइड नोट मिले हैं। सुसाइड नोट में मानसिक प्रताड़ना देने वाले फारूख, प्रेम और वाजिद का नाम सामने आया है। मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। एसडीओपी ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
विहिप और बजरंग दल उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए।
www.graminmedia.com
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ► 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ▼ 2018 (1502)