Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 20 मार्च 2018

मुलताई पुलिस ने फिर पवित्र नगरी में पकड़ी शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

 थाना मुलताई से प्राप्त जानकारी अनुसार थाने टेलीफोन पर सूचना मिली कि गुरुहसाहब बेलदार मोहल्ले राजू बेलदार अपने घर के बाजू गली में अवैध शराब बेच रहा है कि सूचना तस्दीक हेतू राहगीर पंचान पिरथी एवं मेघराज को सूचना से अवगत कराकर बताये स्थान पर पहुंचा जो बेलदार मोहल्ले राजू बेलदार अपने घर के बाजू गली में खाकी कलर का खोका लिये दिखा जो पुलिस को देखकर खोका लेकर भागने लगा जिसे राहगीर साक्षी एवं हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा ,खाकी कलर के खोके को चेक करने पर 30 क्वाटर देशी सफेद मदिरा के मिले । जिससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू पिता विनायक बेलदार उम्र 42 वर्ष नि.गुरुसाहब वार्ड मुलताई का रहना बताया जिससे शराब रखने एवं बेचने के संबंध मे कागजात एवं लायसेंस पूछा गया जो नही बताया जो आरोपी का क्रत्य अपराध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी के कब्जे से 30 क्वाटर सफेद प्लेन मदिरा कीमती 1800 रूपये की समक्ष उपरोक्त पंचान के विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के 12.20 बजे जप्त किया एवं आरोपी को उपरोक्त साक्षियो के समक्ष दि.19.3.18 के 12.30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया जुर्म जमानती होने एवं मौके पर समक्ष जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलके पर छोडा गया । बाद जप्तशुदा माल एवं हमराह स्टाफ के थाना वापस आया ,जप्तशुदा माल सुपुर्द एचसीएम किया बाद अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

 www.graminmedia.com

बहू ने ससूर को लकड़ी से पीटा और दांत से काटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|       मुलताई थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार  
  
फरियादी ने जानकारी में बताया कि मैं रायसिंग पिता भोंदू कुमरे जाति गोंड उम्र 62 साल नि.खेडी देवनाला रहता हूं खेती किसानी करता हूं आज दिनांक 18.03.18 के सुबह 7.00 बजे करीबन की बात है मैं अपने खेत पर गया था वहा देखा कि मेरी बहू रेखा कुमरे महुआ बीन रही थी । मैने उसे बोला कि तू महुआ क्यो बीन रही है तो वह बोली कि तू कौन होता है मुझे ऐसा बोलने वाला कहकर गंदी गंदी गालिया देने लगी । मैने गालिया देने से मना किया तो मेरी बहू ने लकडी उठाकर मेरे पीठ मे मारा एवं मेरे हाथ को पकडकर कलाई एवं पंजे मे दांत से काट दिया जिससे हाथ मे चोट आकर खून निकला है । झगडा होते जनकोबाई ने देखा व बीच बचाव किया है । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे । मुलताई पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है। 

 www.graminmedia.com

सपा नेता अनील सोनी सहित तीन सपा नेताओं को दो-दो साल की सजा बरकरार,जेल भेजा


ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 






आरईएस उपसंभाग में पदस्थ तत्कालीन एसडीओ का मुंह काला करने वाले तीन सपा नेताओं को अपर सत्र न्यायधीश एमएस तोमर ने दो-दो साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
सरकारी वकील भोजराजसिंह रघुव्ंशी के अनुसार 7 जुलाई 2006 को आरईएस उपसंभाग कार्यालय में पदस्थ एसडीओ मोहमद जमील खान कार्यालय में बैठे थे। तभी सपा नेता अनिल सोनी, नाचू अग्रवाल, मिलिंद खातरकर सहित अन्य लोग कार्यालय में आए। और एसडीओ से निर्माण कार्यों की जानकारी मांगी। एसडीओ ने जानकारी दी। इसके बाद सभी लोग धमकाने लगे कि तुमझे रुपए मांगे थे नहीं दिए। कमरे का दरवाजा बंद कर मारपीट की और एसडीओ के चेहरे पर काले रंग का पदार्थ चेहरे पर लगा दिया। एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने अनिल सोनी, नाचू उर्फ मनोज अग्रवाल, मिलिंद खातरकर तीनों निवासी मुलताई और अनिल उर्फ तगाड़ी पिता गुलाबराव, रिंकु पिता रामप्रसाद सक्सेना, उदय पिता दयाल सोनी तीनों निवासी बैतूल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर प्रकरण जेएमएफसी कोर्ट में पेश किया। जेएमएफसी जयदीप सोनवर्से ने सुनवाई उपरांत आरोपी अनिल सोनी, नान्चू अग्रवाल, अनिल तगाड़ी, रिंकू सक्सेना, उदय सोनी को धारा 332/149 के अपराध में दोषी ठहराते हुए दो-दो साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। सजा के खिलाफ छह आरोपियों ने अपर सत्र न्यायालय में अपील दायर की। अपर सत्र न्यायधीश एमएस तोमर ने अपील पर सुनवाई करते हुए आरोपी अनिल पिता परसराम सोनी, नाचू उर्फ मनोज पिता प्रहलाद अग्रवाल, मिलिंद पिता दशरथ खातरकर को जेएमएफसी कोर्ट द्वारा धारा 332/149 के अपराा मेें दी गई दो-दो साल की सजा को यथावत रखते हुए साक्ष्य के अभाव में अनिल उर्फ तगाड़ी, रिंकु सक्सेना और उदय सोनी तीनो निवासी बैतूल को दोष मुक्त कर दिया।



www.graminmedia.com

सांसद ज्योति ध्रुर्वे ने स्वेच्छा अनुदान में दिय 211 लोगो को 11 लाख 5 हजार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बेेतूूल मुलताई , 
संसदीय क्षेत्र बैतूल,हरदा ,हरसूद की माननीय संसद ज्योति ध्रुर्वे ने दिनांक 17 फरवरी 2018 को जारी सूची से प्राप्त जानकारी से इस बार संसदीय क्षेत्र के 211 लोगो को प्रति व्यक्ति 5 हजार से 11 लाख 5 हजार की आर्थिक सहायता दी।


अब आ गया यही चुनाव का मौसम




बाल बाल बच गये मास्टर जी, पाठक बस से हेलमेट ने रक्षा की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

मुलताई आज सुवह विरुल रोड चौराहे पर तेज गति से आती पाठक बस के सामने साईखेड़ा परीक्षा लेने जा रहे मास्टर जी मोटर साइकिल सहित गिर गये। चौराह पर खड़े नागरिको ने ग्रामीण मीडिया को बताया की , मासोद रोड से जैसे ही मोटर साइकिल चालक मुड़ा तो ग्राम विरुल से तेज गति से आ रही. पाठक बस के सामने गिर गया।  मोटर साइकिल चालक हेलमेट नहीं लगता तो सिर पर गंभीर चोट आती,अगर मोटर साइकिल चालक ब्रेक नहीं लगता तो वह बस के सामने के चक्के में आ जाता स्थल पर ही राम नाम सत्य हो जाता। 
मोटर साइकिल क्रमांक MP48 MG 2853 जो की भुवनसिंग कौशिक दुनावा के नाम से पंजीबद्ध है। स्थनीय नागरिको की मांग है की आये दिन यहां सड़क दुर्घटना होते है। ये मार्ग सीधे फोरलाइन से जुड़ता है। बड़ी मात्रा में वाहनों का आना जाना लगा रहता है।  सड़क मार्ग के दोनों ओर लोगो ने अतिक्रमण करके सड़क की चौड़ाई कम कर  दी है।  इसके अलावा बड़े वाहन सड़क की साइड पटरी पर दिन दिन भर पार्क रहते है। सड़क की साइड पटरी भी छतिग्रस्त है। स्थानीय शासन ध्यान दे।  आज दोनों पार्टी का आपसी राजी नामा होने से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। 

 www.graminmedia.com

बस स्टैण्ड मुलताई के पीछे जुआ कुल 2,030 रुपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते

ग्रामीण मीडिया सेण्टर   

       
        
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ व्यक्ति बस स्टैण्ड मुलताई के पीछे ताश के 52 पत्तो पर रुपये पैसो का दाव लगा रहर थे। देखा तो 7 व्यक्ति बताये स्थान मुलताई बस स्टैण्ड के पीछे ताश के 52 पत्तो पर रुपये पैसो का दाव लगाकर हारजित का खेल जुआ खेलते दिखाई दिए। जिन्हे की मदद से   घेराबंदी कर मौके पर पकडा जिनके नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 1. प्रकाश पिता गंफू सुरजूसे जाति ढीमर उम्र 23 वर्ष नि.पटेल वार्ड मुलताई ,2.भीम पिता खंड्या देशमुख जाति पवार उम्र 54 वर्ष नि.शास्त्री वार्ड मुलताई ,3.शेख जाहिद पिता शेख दिलावर उम्र 25 वर्ष नि.गांधी वार्ड मुलताई ,4.बबलू पिता रामकिशन गाडगे जाति मेहरा उम्र 40 वर्ष नि.भगतसिह वार्ड मुलताई ,5.लक्ष्मण पिता हिराजी पवार उम्र 52 वर्ष नि.अंम्बेडकर वार्ड मुलताई ,6. गन्नू पिता खंड्या देशमुख जाति पवार उम्र 50 वर्ष नि.शास्त्री वार्ड मुलताई ,7.मोहम्मद साबिर पिता मोहम्मद नजीर उम्र 42 वर्ष नि.महावीर वार्ड मुलताई का बताया जिनके पास एवं फड से कुल 2,030 रुपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते मौके पर जप्त किये आरोपीयो का क्रत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से मौके पर गिरफ्तार किया मौके पर जमानतदार पेश नही करने से गिरफ्तार शुदा आरोपीयो एवं जप्त शुदा माल एवं हमराह स्टाफ के थाना वापस आया जप्त शुदा माल सुपुर्द एचसीएम किया वापसी पश्चात मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाता है ।
| www.graminmedia.com

6 कैमरे लगाकर कार में दुकान संचालक युवती से कर रहा था छेड़छाड़

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


बैतूल जिला मुख्यालय पुलिस  ने सोमवार को मजनू अभियान में स्कूल-कॉलेजों के आसपास कार्रवाई की। इस दौरान जेएच कॉलेज के सामने संदिग्ध हालात में एक कार की जांच की। इसमें एक अधेड़ व्यक्ति और दबाव बनाकर लाई गई युवती मिले। कार जिस झोंपड़ी के पास खड़ी थी वहां 6 सीसीटीवी लगे मिले। आखिरकार युवती की शिकायत पर पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति पर छेड़छाड़, धमकी देने, आर्म्स एक्ट और रास्ता रोकने का मामला दर्ज किया। महिला सेल प्रभारी प्रीति तिवारी सोमवार को शहर के स्कूल और कॉलेजों के सामने से गश्त कर रही थीं। उसी समय जेएच कॉलेज के सामने से निकले समय उनकी निगाह ताप्ती क्लब के परिसर में कोने में संदिग्ध हालात में खड़ी कार के पास जाकर जायजा लिया तो कार के भीतर कई आपत्तिजनक सामग्री के साथ अधेड़ व्यक्ति और युवती मिले। युवती ने बताया वह फोटोकॉपी करवाने आई थी। उसी समय आरोपी जुबेर हुसैन उसे हाथ पकड़कर फोटो कॉपी दुकान के पीछे ले गया। यहां कार में बिठाकर उसे जबरन अश्लील वीडियो दिखाने लगा। विरोध किया तो बोला यहां सब सीसीटीवी में रिकार्ड हो रहा है। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो एक कंडोम पैकेट, एक बका, एक शराब बोतल और एक मोबाइल मिला। 
जांच में मिल सकती हैं अश्लील रिकार्डिंग 

युवती ने शिकायत की है कि कार में बैठाकर आरोपी उससे छेड़छाड़ कर रहा था, जब उसने विरोध किया तो वह उसे यहां सीसीटीवी लगे होने और रिकार्डिंग होने की धमकी दे रहा था। 

आरोपी जुबेर हुसैन झांसा देकर ले गया था पीछे युवती की शिकायत थी कि आरोपी उसे फोटोकॉपी दुकान के पीछे ले गया। यहां एक पेड़ के बेर गिराकर उसे खिलाए और फिर कार में बिठा लिया। इसके बाद वह उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। कैमरे लगे होने की धमकी के कारण वह चिल्लाई नहीं इसी बीच पुलिस आ गई। 

इनका कहना
जेएच कॉलेज के सामने एक कार संदिग्ध हालात में खड़ी थी। इसमें आपत्तिजनक सामान और अधेड़ व्यक्ति के साथ युवती मिली। युवती की शिकायत पर आरोपी जुबेर हसन पर जान से मारने की धमकी देने, छेड़छाड़ करने, रास्ता रोकने और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। घनश्याम मालवीय, एडीशनल एसपी, बैतूल 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें