Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 21 मार्च 2018

साई कृपा साइंस महाविद्यालय मुलताई मे वार्षिकोत्सव "उमंग " सम्पन्न हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


मुलताई :-  साई कृपा साइंस महाविद्यालय मुलताई मे वार्षिकोत्सव "उमंग " सम्पन्न हुआ ।।
इस शुभ अवसर पर भारत माता की आरती का आयोजन किया गया । साथ ही मेरे द्वारा पहली बार मंच पर कुछ सदाबहार नगमे पेश किये गये ।
 www.graminmedia.com

फिर मुलताई पुलिस ने जुआड़ी पकड़े



ग्रामीण मीडिया सेण्टर| यहाँ पर पुलिस की तारीफ करता है। मुलताई थाना  सामुदिक पुलिस की व्यवस्था पर खरी है।  मुलताई पुलिस की सक्रियता से लगातार जुआ और शराब के प्रकरण दर्ज हो रहे है।  इन प्रकरणों के पंजीयन की संख्या से हम कह सकते है की पुलिस इस प्रकार की गतिविधिओ पर अंकुश लगा रही है।  आज कल राजनैतिक संरक्षण भी दिखाई नहीं दे रहा है। धारा 151,जुआ ,सट्टा और शराब में लगातार सक्रीय है।  आम आदमी भी नगर  हित  में शिकायत करे और इन प्रकरणो में सरकारी गवाह बने। हाल में नगर में मंजनुओ की संख्या कम नजर आ रही है। 
 कुछ व्यक्ति बस स्टैण्ड मुलताई के पीछे ताश के 52 पत्तो पर रुपये पैसो का दाव लगाकर हारजित का खेल जुआ खेल रहे है सूचना से राहगीर पंचान पिरथी एवं मेघराज को अवगत कराकर हमराह लेकर हमराह स्टाफ के बताये स्थान पहूचा देखा तो 7 व्यक्ति बताये स्थान मुलताई बस स्टैण्ड के पीछे ताश के 52 पत्तो पर रुपये पैसो का दाव लगाकर हारजित का खेल जुआ खेलते दिखए जिन्हे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर मौके पर पकडा जिनके नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 1. प्रकाश पिता गंफू सुरजूसे जाति ढीमर उम्र 23 वर्ष नि.पटेल वार्ड मुलताई ,2.भीम पिता खंड्या देशमुख जाति पवार उम्र 54 वर्ष नि.शास्त्री वार्ड मुलताई ,3.शेख जाहिद पिता शेख दिलावर उम्र 25 वर्ष नि.गांधी वार्ड मुलताई ,4.बबलू पिता रामकिशन गाडगे जाति मेहरा उम्र 40 वर्ष नि.भगतसिह वार्ड मुलताई ,5.लक्ष्मण पिता हिराजी पवार उम्र 52 वर्ष नि.अंम्बेडकर वार्ड मुलताई ,6. गन्नू पिता खंड्या देशमुख जाति पवार उम्र 50 वर्ष नि.शास्त्री वार्ड मुलताई ,7.मोहम्मद साबिर पिता मोहम्मद नजीर उम्र 42 वर्ष नि.महावीर वार्ड मुलताई का बताया जिनके पास एवं फड से कुल 2,030 रुपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते मौके पर जप्त किये आरोपीयो का क्रत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से मौके पर गिरफ्तार किया मौके पर जमानतदार पेश नही करने से गिरफ्तार शुदा आरोपीयो एवं जप्त शुदा माल एवं हमराह स्टाफ के थाना वापस आया जप्त शुदा माल सुपुर्द एचसीएम किया वापसी पश्चात मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाता है ।

 www.graminmedia.com

बैतूल जिले के चौकाने वाले आकड़े 20 दिन में 8 महिलाओं व युवतियों ने लगाई फांसी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सरकार महिलाओ के उत्थान के लिए अनपी कितनी भी पीठ थपथपाले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। इनमे इतनी निराशा क्यों इस माह जिले में आत्महत्या करने के मामले बढ़ गए हैं। 20 दिनों में 8 महिला व युवतियां ने हताश होकर सुसाइड किया है। इनमें छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग सहित पारिवारिक विवाद सामने आए हैं। 

बैतूल  जिले में जरा सी बात पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। मंगलवार को भी प्रभातपट्टन ब्लाॅक के मंगोना गांव की एक छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा को देर तक सोने पर मां ने डांटा था। इतनी सी बात पर खफा होकर छात्रा फंदे पर झूल गई। 
अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया मंगोना गांव निवासी सीमा पिता रामनाथ नागले (19) ने घर में फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया छात्रा ओपन स्कूल से दसवीं की परीक्षा दे रही थी। अगले माह उसकी परीक्षा थी। मंगलवार सुबह वह देर तक सो रही थी। इससे मां ने उसे डांट लगा दी थी। इससे नाराज होकर उसने फांसी लगा ली। घटना की जांच की जा रही है। 
छत के कवेलू हटाकर घर में घुसकर फंदे से उतरा 
मृतका की बड़ी बहन पूजा ने बताया सीमा और मैं सुबह 8 बजे सोकर उठे थे। इसके बाद मैं शौच चली गई। दो छोटे भाई और मां बकरी चराने चले गए थे। जब मैं शौच से वापस आई तो सीमा ने घर का दरवाजा बंद कर दिया था। आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला। मैंने पड़ोसियों को आवाज लगाई। बड़े पापा के बेटे जितेंद्र ने छत पर जाकर देखा तो सीमा फांसी लगा रही थी। इसके बाद जितेंद्र किचन की छत का कवेलू हटाकर घर के अंदर गया और दरवाजा खोला। इसके बाद हम सबने मिलकर कर सीमा को फांसी के फंदे से उतारा। सीमा की सांसें चल रही थीं। इसीलिए उसे पहले प्रभातपट्‌टन अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल लाए। 

छात्रा बोली- जानना चाहती थी जहर खाने के बाद कैसे तड़प कर मरते हैं, इसलिए खाया था। 
 www.graminmedia.com 

खेड़लीबाजार में आबकारी की टीम ने पकड़ी शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई।  

ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब बेचने और बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। खेड़लीबाजार सहित आसपास के गांवों में आबकारी की टीम ने दबिश देकर महुआ शराब और शराब बनाने के लिए रखा महुआ लाहन जब्त किया। 
टीम ने ग्रामीणों को अवैध शराब बेचने वालों की जानकारी देने की भी समझाइश दी। आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडेय ने बताया खेड़ली बाजार में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी। सूचना पर आरक्षक मदनलाल सूर्यवंशी, जगन्नाथ गुर्वे, गोलूसिंग, बलवंत सरियाम के साथ दबिश दी। श्याम और राकेश के घर पर तलाशी ली। लेकिन घर और आसपास कुछ नहीं मिला। संदेह होने पर राकेश के घर के रसोई कक्ष की तलाशी ली तो वहां अनाज के डिब्बों के पीछे प्लास्टिक की बॉटलों में शराब मिली। वहीं श्याम के घर में बने शौचालय में जांच की तो वहां भी प्लास्टिक की कुप्पी में शराब मिली। अवैध शराब जब्त कर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद बेल नदी के किनारे जांच की। नदी के किनारे झाड़ियों में 550 किलो महुआ लाहन मिला। गौरव पांडेय ने बताया अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

 www.graminmedia.com

सरपंच की प्रताड़ना से तंग आकर ग्रामीण ने की थी आत्महत्या, केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई | ब्लाॅक के करपा गांव में एक ग्रामीण के आत्महत्या के प्रकरण में ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच के खिलाफ प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया है। 18 जनवरी की शाम ग्रामीण श्रीराम चौधरी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की। एसआई प्रशांत पाल ने बताया जांच के दौरान मृतक की पत्नी सुधा बाई, पुत्र दिनेश, आकाश सहित परिजनों ने दिए बयान में बताया गांव का तत्कालीन सरपंच किशोरी हजारे ने श्रीराम को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। जिससे श्रीराम ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने जांच उपरांत किशोरी हजारे के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया है। वर्तमान में किशोरी हजारे दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें