Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 24 मार्च 2018

मुलताई के ताप्ती घाट पर नहाने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 
बैतूल निवासी की मुलताई ताप्ती में नहाने के दौरान डूबने से मौत


बैतूल/मुलताई 

मुलताई के ताप्ती घाट पर नहाने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है । बताया  जा रहा है कि मृतक गणपति कलभोर ताप्ती में नहाने के लिए गए थे कि तभी उनकी डूबने से मौत हो गई । मृतक गणपति कलभोर आदिम जाति कल्याण विभाग बैतूल में बाबू के पद पर पदस्थ थे वे वर्तमान में चिचोली हायरहायर सेकेंडरी स्कूल  में सहायक ग्रेड-2 पर पदस्थ थे । मृतक बैतूल के ही रहने वाले है । अभी यह पता नही चल पाया है कि मृतक गणपति कलभोर मुलताई ताप्ती किस कारण से गये थे । पुलिस ने शव को ताप्ती तालाब से निकाल लिया है और उनका पोस्टमार्टम करवा रही है । 




 www.graminmedia.com

माँ ताप्ती के नाले पर अतिक्रमण करने वाला और प्रशासन आमने सामने

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई



मुलताई नगर की पहचान माँ ताप्ती से है।  इस सरोवर को जल आपूर्ति वाला जल मार्ग संकट है। ग्रामीण मीडिया ने नगर और जनहित में  इस साल 30 इंच बरसात के बाद भी सरोवर ओवर फॉलो नहीं हुआ तो कारण जाना और पाया की शासकीय रिकार्ड में जो नाला खसरा नम्बर 400 में दर्ज है।  वह अपने स्थान पर नहीं है। उसके स्थान पर रेल्वे स्टेशन मार्ग के सड़क पटरी से उसकी दिशा बदल दी गई और जो ओरिजनल नाला था उसको समतल कर अपने मूल स्थान से स्वरूप ही गायब कर दिया।  इसके बाद इन अतिक्रमण कारीओ ने इस जल आपूर्ति करने वाले मार्ग के समतल करके अनपे परिसर के बहार  गेट लगा करके ताले में बन कर दिया।  आम आदमी अगर आज बिना शासकीय रिकार्ड के देखे तो लगता है की ये इनकी निजी जमीन है।  इसके बाद इन लोगो ने मूल नाले को समतल करके पेट नहीं भरा तो जो नजूल और PWD की जमीन में मार्ग परिवर्तन किया था।  उस पर भी बिना अनुमति के सीमेंट कांक्रीट का स्लैब, अतिक्रमणकारी दस्ते में तैनात सफाई कर्मचारीओ को जातिगत शब्दों का प्रयोग, सरकारी अमले से गाली गलौच , आत्म हत्या की धमकी, माननीय नगर पालिका के निर्वाचित अध्यक्ष को अपमान जनक शब्दों का प्रयोग, ईमानदार कर्मचारीओ को रिश्वत खोर कहा  यहां तक की जो पत्रकार घटना स्थल पर समाचर कवरेज पर थे साथ ही वीडियो रिकॉडिंग कर रहे थे उनको भी अतिक्रमणकारी ने नहीं छोड़ा।  इस पूरी घटना जो लगभग 30 से 35 मिनिट चली उस में पुलिस बल भी तैनात था।  क्योकि नगरपालिका को पहले से अंदेशा था की ये व्यक्ति शासकीय कार्य में अवरोध खड़ा करेगा।  इसकी सुचना मुख्य नगर पालिका ने पूर्व से ही थाना मुलताई, अनुविभागीय अधिकारी मुलताई को दी थी. उसके बाद भी विवेकांनद वार्ड निवासी अरुण शर्मा ने सार्वजिक मार्ग पर गाली गलौच, जान से मारने की धमकी,शासकीय कार्य में बाँधा यहां तक की राशन का मिट्टी का तेल की व्यवस्था कर  के रखी थी।  इसने भी जेसीबी के ड्रायवर को भी डराया और वाहन पर दुबारा नहीं चढ़ने दिया , ग्रामीण मीडिया के पास इस घटना के विडिओ है। नगर में चर्चा है की अगर ये हकरत आदमी करता तो पुलिस मुलताई सावर्जनिक जुलिस निकाती कम से कम धारा १५१ गुंडा एक्ट में प्रकरण दर्ज करती। गौरतलब हो की ये व्यक्ति को मुलताई कोर्ट ने एक मारपीट प्रकरण में एक माह की सजा या 100 का जुर्माना की सजा सुनाई थी।  ये जुर्मान भर करे आया है। पीड़ित एक अनुसूचित जाति का राज मस्त्री था।  साथ ही इसके एक हजार रुपए के विसारपत्र में ताप्ती सरोवर के खसरा  नम्बर 400 की रजिस्ट्री का भी उल्लेख है। आज भी यह जल आपूर्ति करने वाले नाला इसके बिना अनुमति के संचालित लॉन के परिसर में लोहे के गेट में कैद है।  घासलेट का तेल के साथ तेजाब  (एसिड) की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।  इस व्यक्ति का गिरवी का भी कारोबार है।  ये लोग बिना अनुमति के सोना और चांदी गलाई भी करते है।  गांधी चौक में भी इस व्यक्ति के द्वारा एक बिना अनुमति का शॉपिंग माल बनाना रखा है।  एक नहीं दो IAS अधिकार तत्कालीन अनुविभागीय राजस्व मुलताई श्री गणेश शंकर मिश्रा और श्री पंकज जैन ने स्थल निरीक्षण में पाया था की बिना अनुमति के व्याप्त अतिक्रमण किया है।  उनके जाने के बाद ये प्रकरण भी अनुविभागीय अधिकारी एवं नजूल अधिकारी की अदालत में फाइलों में दफ़न है। मेरा इस प्रकरण में माँ ताप्ती के भक्तो से निवेदन है की सामने आये माँ ताप्ती के इन दोनों जल आपूर्ति  मार्ग को बंद करने वालो से मुक्त करवाए।  शासन इस प्रकार से गुंडा गर्दी करने वालो को जेल की हवा खिलाय। प्रदेश के मुख्या शिवराज सिंह भी पुलिस को आदेशित कर चुके है।  गिरिबो का तो रोज जुलुस निकालते हो इनका भी नम्बर लगाए। हाल में ही तहसील दार मुलताई कोर्ट ने भी ताप्ती सरोवर के खसरा नम्बर 400 पर अतिक्रमण करने वालो को चिन्हित करके नोटिस जारी किये थे।  ये मामला ताप्ती मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक में उठा था।  इस अतिक्रमण कारी को भी अदालत से नोटिस थे।  अपने मूल दस्तावेज अभी तक नहीं दिय है। 
 www.graminmedia.com  

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें