ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई -आज दिन गुरूवार नव नियुक्त मुलताई थाना प्रभारी आर एस चौहान ने थाने में पत्रकार वार्ता ली उन्होंने बताया कि,चुनावी साल होने के कारण निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार तीन साल जो भी अधिकारी पदस्थ है, उनको अन्य जिले में तबादला होता है। इसी प्रशासनिक फेर बदल में मुझे बैतूल जिला मिला और मुलताई थाना खाली था तो मेरी यहां पोस्टींग हुई। मैं खुद नसीब हू की मुझे माँ ताप्ती की सेवा करने का अवसर मिलेगा। इस कार्य में सब के सहयोग की अपेक्षा करता हू। इससे पूर्व इटारसी में पदस्थ था। कार्य प्रणाली के प्रश्न के उत्तर में बताया की वे शासन की मंशा अनुसार कार्य करते है। वे सामाजिक पुलिसिंग के आधार पर नगर के सबके सहयोग से कुछ नया इस धार्मिक नगरी में करना चाहते है। दो दिनों में फरार अपराधियों की जानकारी साथ ही नगर से जो लड़किया गायब हुई है उनकी खोज बीन पुराने पेन्डिग प्रकरणों पर काम किया। माँ ताप्ती सरोवर और नगर के प्रमुख मार्गो को नगरपालिका की मदद से आवागमन सुलभ करना। मन चलो और तेज गति के वाहनों पर कार्यवाही। बस स्टेण्ड,रेलवे स्टेशन और नगर के चारो ऒर की कालोनिओ में गस्त। अवैध शराब और जुआ, सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही। इसके अलावा नगर में जो सीसीटी कैमरे लगे है। उनका डिस्पले उनके कक्ष में है. इसके माध्यम से चैम्बर के अंदर से निगरानी रख करके अपराध पर अंकुश लगेगा। तीसरी आँख स्टाफ (कैमरे) की मदद से काम होगा । नगर के हर नागरिक की मदद ली जाएगी। आम रास्ते से अतिक्रमण और वाहन पार्किग भी हटेगा। बहार से आये भक्तो के किसी प्रकार की परेशानी न हो। कोचिंग क्लास और तेज गति के वाहन दोनों पर नजर रहेगी। असामाजिक तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा समय रहते अपनी हरकत सुधारे सीधे अपराध दर्ज होगा।
www.graminmedia.com