Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 29 मार्च 2018

मुलताई नवनियुक्त थाना प्रभारी ने ली पत्रकार वार्ता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई -आज दिन गुरूवार नव नियुक्त मुलताई थाना प्रभारी आर एस चौहान ने थाने में पत्रकार वार्ता ली उन्होंने बताया कि,चुनावी साल होने के कारण निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार तीन साल जो भी अधिकारी पदस्थ है, उनको अन्य जिले में तबादला होता है।  इसी प्रशासनिक फेर बदल में मुझे बैतूल जिला मिला और मुलताई थाना खाली था तो मेरी यहां पोस्टींग हुई। मैं खुद नसीब हू की मुझे माँ ताप्ती की सेवा करने का अवसर मिलेगा।  इस कार्य में सब के सहयोग की अपेक्षा करता हू। इससे पूर्व इटारसी में पदस्थ था। कार्य प्रणाली के प्रश्न के उत्तर में बताया की वे शासन की मंशा अनुसार कार्य करते है।  वे सामाजिक पुलिसिंग के आधार पर नगर के सबके सहयोग से कुछ नया इस धार्मिक नगरी में करना चाहते है। दो दिनों में फरार अपराधियों की जानकारी साथ ही नगर से जो लड़किया गायब हुई है उनकी खोज बीन पुराने पेन्डिग प्रकरणों पर काम किया। माँ ताप्ती सरोवर और नगर के प्रमुख मार्गो को नगरपालिका की मदद से आवागमन सुलभ करना।  मन चलो और तेज गति के वाहनों पर कार्यवाही। बस स्टेण्ड,रेलवे स्टेशन और नगर के चारो ऒर की कालोनिओ में गस्त। अवैध शराब और जुआ, सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही। इसके अलावा नगर में जो सीसीटी कैमरे लगे है।  उनका डिस्पले उनके कक्ष में है. इसके माध्यम से चैम्बर के अंदर से निगरानी रख करके  अपराध पर अंकुश लगेगा।  तीसरी आँख स्टाफ (कैमरे) की मदद से काम होगा ।  नगर के हर नागरिक की मदद ली जाएगी।  आम रास्ते से अतिक्रमण और वाहन पार्किग भी हटेगा। बहार से आये भक्तो के किसी प्रकार की परेशानी न हो। कोचिंग क्लास और तेज गति के वाहन दोनों पर नजर रहेगी। असामाजिक तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा समय रहते अपनी हरकत सुधारे सीधे अपराध दर्ज होगा। 
 www.graminmedia.com

ग्राम परमंडल में बनेगा स्टोर टेंक (डेम) 1413 लाख के परियोजना


ग्रामीण मीडिया सेण्टर ग्राम परमंडल में  विगत दिनों अमर शहीद मनोज चौरे को श्रद्धांजली देने आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने ग्राम की पानी की  और सिचाई की समस्या को स्थाई रूप से हल करने के लिए इस डेम की स्वीकृति प्रदान की थी।  दिनाक 27 मार्च को मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग पत्र कमांक एफ /22 /7 /2017 -18 आदेश लधु सिचाई परियोजना परमंडल स्टोर टेंक बिना नहर(डेम) मुलताई की स्वीकृति मिल गई है। गौरलतब हो की राजनैतिक रूप से ग्राम परमंडल की पहचान पूर्व विधायक डॉ सुनीलम कर्म भूमि के नाम से है।  वे इस ग्राम की मतदाता सूची में दर्ज है।  ये अलग बात है की वे स्थाई रूप से यहां निवास नहीं करते है। मुलताई किसान आंदोलन का केन्द्र रहा है।  वही  मुख्यमंत्री हाउस से भी यहां से सीधे तार जुड़े है। किसान आंदोलन  और किसानो की एकता के कारण इस ग्राम में 10 सालो तक कोई भी राजनैतिक पार्टी अपने पैर नहीं जमा पाया ।  इस जागरूकता के बाद भी इस ग्राम की ये भी एक विशेषता है की यहां की 90 प्रतिशत नागरिक बीपीएल (गरीबी रेखा ) में दर्ज है। सबसे अधिक सनिर्माण मजदूरी कार्ड भी यही है।  विकास खंड में सबसे अधिक कपीलधारा कूप भी यही बनने है। इस डेम से यहां की कृषि में सुधार आएगा। 
 www.graminmedia.com

शार्ट सर्किट से खलिहान में लगी आग, गेहूं की फसल जली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
बरसात के ओलों के बाद गर्मी में शार्ट सार्किट की आग का कहर  

चिचंडा में खेत में लगी आग को बुझाती हुई फायर ब्रिगेड। 

रिधोरा गांव की घटना, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग  
क्षेत्र में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। आग से किसानों की गेहूं की फसल और कृषि उपकरण जलकर खाक हो रहे हैं। शार्ट सर्किट और किसानों की लापरवाही से आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुईं। रिधोरा में शार्ट सर्किट से किसान गुलाबराव मानमोड़े के खलिहान में रखी गेहूं की फसल जल गई। गुलाबराव मानमोड़े के खेत के ऊपर से निकलने वाले तारों के आपस में टकराने से चिंगारी निकली जो खलिहान में रखी गेहूं की फसल पर गिरी। जिससे आग लग गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। आग को फैलता देख किसानों ने नपा की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। आग से खलिहान में रखी एक एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। प्रभातपट्टन रोड पर स्थित किसान अनूप भार्गव के खेत में आग से कृषि उपकरण, लकड़ियां सहित मवेशियों का चारा जल गया। ग्राम चिचंडा में नरवाई जलाने के लिए लगाई आग से किसान चिन्ध्या बुआडे के खेत में रखा मवेशियों का चारा जल गया। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। समय रहते फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो आग की चपेट में मकान भी आ जाते। 

 www.graminmedia.com

ग्रामीण क्षेत्रो में चोर सक्रीय जौलखेड़ा और मोही में चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई,

 जौलखेड़ा में दादाजी किराना स्टोर से चोर सात हजार रुपए चुरा ले गए.मोही में जनरल स्टोर से कैमरा व नकदी ले गए चोर। 

ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं। चोरों ने एक ही रात में आधा दर्जन से अधिक दुकानों को निशाना बनाकर नकदी रुपए चोरी कर लिए। जौलखेड़ा में मंगलवार रात चोरों ने 7 दुकानों को निशाना बनाया। 5 दुकानों से चोर नकदी रुपए चोरी कर ले गए। दो दुकानों में चोरों को रुपए नहीं मिले। गांव में स्थित सुनील सिंह राठौर के गिरीराज मेडिकल स्टोर से चोर 1500 रुपए, सतीश परिहार के तुषार बुक स्टोर से 3500, हर्ष भावसार की मोबाइल शॉप से 5 हजार व सीसीटीवी का डीवीआर सेट, अनिल परिहार के बुक स्टोर से 2 हजार और अखिलेश पटवा के दादाजी किराना स्टोर से 7 हजार रुपए चोरी कर ले गए। चोर 5 दुकान से कुल 19 हजार रुपए ले गए। 

इसके अलावा चोरों ने सन्नी भावसार के महाकाल मोबाइल और नीतू बडनगरे की डीजे दुकान का भी ताला तोड़ा। इन दुकानों से चोर कोई सामग्री चोरी कर नहीं ले गए।


बाइक खेत में छोड़ पेट्रोल निकालकर ले गए चोर 

चोरों ने जौलखेड़ा निवासी पिंटू पवार के घर से बाइक भी चोरी की थी। सुबह पिंटू पवार को बाइक नहीं दिखी तो चोरी का पता चला। खोजबीन की तो स्कूल के पीछे खेत में बाइक खड़ी मिली। चोर बाइक से पेट्रोल चोरी कर ले गए। दुकान और बाइक चोरी की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और निरीक्षण किया।


मोही में जनरल स्टोर से कैमरा व नकदी ले गए चोर 

नेशनल हाईवे के किनारे स्थित ग्राम मोही में स्थित साकेत जनरल स्टोर के ताले तोड़कर चोर नकदी रुपए के साथ कैमरा चोरी कर ले गए। सुबह संचालक रूपेश सोनी दुकान पहुंचे तो चोरी का खुलासा हुआ। रूपेश ने बताया चोर दुकान के काउंटर में रखे 2 हजार रुपए और कैमरा चोरी कर ले गए। 

 www.graminmedia.com

न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार ने जमानतदार से 25 हजार रुपए वसूले

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई, ब्लॉक के देहगुड़ निवासी एक ग्रामीण को भोपाल के सेशन कोर्ट में आरोपी की जमानत लेना महंगा पड़ गया। आरोपी पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था। जिससे न्यायालय ने जमानत की राशि जमानतदार से वसूलने के आदेश कलेक्टर बैतूल को दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार मुलताई ने जमानतदार आनंदराव राजुरकर से 25 हजार रुपए वसूले हैं। तहसीलदार राकेश शुक्ला ने बताया भोपाल के 11वें अपर सेशन जज राकेश कुमार शर्मा के न्यायालय में सुनील उर्फ राजीव के खिलाफ अापराधिक प्रकरण विचाराधीन था। जिसमें 17 जून 2011 को जमानतदार देहगुड़ निवासी आनंदराव राजुरकर ने सुनील की 25 हजार रुपए की जमानत ली थी। सुनील शर्मा के पेशी पर अनुपस्थित रहने से न्यायाधीश ने जमानतदार की जमानत जब्त करते हुए जमानत की राशि 25 हजार रुपए वसूल करने के आदेश कलेक्टर को देकर राशि न्यायालय में जमा करने के निर्देश दिए थे। 
 www.graminmedia.com

महिलाओं ने कहा: जैविक खेती के साथ पशुपालन कर बनेंगे आर्थिक रूप से मजबूत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


मुलताई न्नत खेती और बिना मिट्टी के चारे की पैदावार करने का गुर सीखने पहुंचीं महिलाएं। 
 हम महिलाएं भी अपने खेतों में पसीना बहाती हैं। इसके बाद भी उत्पादन कम होने से आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हो पा रही हैं। लगातार उत्पादन कम हो रहा है। कहीं न कहीं खेती करने में चूक हो रही है। यह बात बुधवार को महिलाओं की कृषि में भागीदारी योजना के तहत खेती के गुर सीखने उन्नतशील किसान राजेंद्र भार्गव के खेत पर पहुंचीं वलनी, पारेगांव और जंबाड़ी गांव की 30 महिलाओं ने कही। उन्नतशील किसान राजेंद्र भार्गव ने महिलाओं को जैविक खेती के साथ पशु पालन करने कर आर्थिक रूप से मजबूत होने का प्रशिक्षण दिया। राजेंद्र भार्गव ने बताया रसायनिक खादों के उपयोग से जमीन की उर्वरक क्षमता तेजी से कम हो रही है। जिससे उत्पादन कम हो रहा है। मिट्टी का परीक्षण करने के बाद भी पोषक तत्वों की पूर्ति करना चाहिए। जैविक खेती से उत्पादन और जमीन उर्वरक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ उन्होंने पशु पालन के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। राजेंद्र भार्गव ने महिलाओं को बिना मिट्टी के मवेशियों के लिए पौष्टिक चारा उगाने की विधि बताई। उन्होंने बताया प्लास्टिक की ट्रे में बिना मिट्टी डाले मक्का, जौ, गेहूं के दाने डालें। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें