Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 31 मार्च 2018

धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती जगह-जगह हुआ प्रसादी का वितरण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 




मुलताई।। रवि पाटिल ।।


 पुण्य सलीला मां ताप्ती नगरी में पवनसुत हनुमान की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बजरंग दल द्वारा नगर के फव्वारा चौक में 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शुक्रवार रात्री हनुमान चालिसा पाठ के उपरान्त रंग बिरंगी आतिशबाजी का आयोजन किया गया था। वहीं शनिवार को बजरंग दल द्वारा शाम 6 बजे विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। 

शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में बजरंग दल व हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी व नागरिक शामिल हुए। स्थानीय फव्वारा चौक से निकाली गई शोभा यात्रा में सजे धजे घोड़ो की झांकी, आटो संघ द्वारा निकाली गई आटो रैली सहित अन्य झांकियां शोभा यात्रा में आकर्षण का केन्द्र रही। हनुमान जयंती कार्यक्रम में बजरंग के प्रांत सहसंयोजक सुशिल सुडोले, विभाग संगठन मंत्री दयाल प्रजापति, विभाग सहसंयोजक कृष्णकांत गावंडे, पूनम साहू, ऋषि साहू, गगन साहू सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए। 


।। हनुमान मंदिरों में पूजन हेतु लगा रहा भक्तों का ताता ।।

हनुमान जयंती के अवसर पर नगर में स्थित सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से ही पूजन हेतु भक्तों का ताता लगा रहा। नगर के ताप्ती वार्ड में स्थित बड़े हनुमान मंदिर, रेल्वे स्टेशन मार्ग पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, ताप्ती तट पर स्थित बालरूपि हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। 
जगह-जगह हुआ प्रसादी का वितरण
हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह प्रसादी का वितरण किया गया। 

ताप्ती तट पर गजानन मंदिर, बजरंग अखाड़ा, जिला सहकारी बैंक के पास तथा बस स्टेण्ड पर टैक्सी युनियन द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया। टैक्सी युनियन के बब्बल सेवतकर ने बताया कि 300 लीटर दही की लस्सी बनाकर श्रद्धालुओं को प्रसादी स्वरूप वितरण किया गया।
 www.graminmedia.com

मुलताई सराफा व्यापारी पर महिला से मारपीट का प्रकरण दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

ग्राम चौथिया निवासी विमलाबाई पति स्वर्गीय शंकरलाल मानकर  उम्र 60 साल ने मुलताई निवासी सुखदेव सोनी शास्त्री वार्ड की मुलताई थाने में FIR की जिसके अनुसार मुलताई पुलिस ने सराफा व्यापारी सुखदेव सोनी पर महिला से मारपीट का प्रकरण दर्ज करके भा द सं 1860  के प्रवाधानो के तहत धारा 294,323 एवं 506 में प्रकरण पजीबद्ध करके विवेचना में लिया। पीड़िता में अपनी रिपोर्ट में पुलिस को जानकारी में सविस्तार बताया की ,मै ग्राम चौथिया मे रहती हूँ घरेलू काम करती हूँ मेरा खेत शेरगड के सिवाने मे है । खेत पर ही रहती हूँ । परिवार के साथ रहती हूँ आज दिनांक 28.3.18 को दोपहर 121 बजे की बात है सुखदेव सोनी खेत मे पहूचा जहा पर मै भैसे चरा रही थी बोला तेरा लडका राकेश कहा की गालिया दी मिल नही रहा है । तेरे लडके एवं पुरे परिवार को देख लूँगा निपटा दूँगा । मेरा कोई कुछ नही बिगड सकता । मैने गाली देने से मना किया तो मुक्का थप्पड से मारपीट किया जिससे मेरे बाये गाल और पीठ में हाथ मे रखे डंडे से मुझे मारा जिससे मेरे दाहिने हाथ के कलाई में चोट लगकर सूजन आ गई है । जाते जाते जान से मारने की पुरे परिवार को धमकी दिया । हमारी जमीन उसके जमीन से लगी है । कहता है जमीन मुझे बेच दो इस कारण परेशान औऱ लडाई झगडा मारपीट कर रहा है । झगडा होते कारु पिता मानिकराव ,सुनिता पवार ने देखा सुना बीच बचाव किया है । मुझे दोनो ने अपने घर पहूचाया घटना का हाल मैने मेरे लडके राकेश और बहू विमला बाई को बताकर थाने रिपोर्ट करने मेरे लडके राकेश के साथ आई हूँ । रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे ।
 उक्त प्रकरण में मुलताई निवासी  सुखदेव सोनी ने ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया की मेरी ये झूठी रिपोर्ट है।  मेरा इस महिला से कोई विवाद नहीं हुआ है। इनके एक रिश्तेदार की जमीन मैंने खरीदी है। हमारी एक दूसरे की शिकवा शिकायत होती रहती है।  जिस समय ये घटना की रिपोर्ट का समय बताया मैं अपने घर पर था। उसके मेरे पास प्रमाण है। मेरे द्धारा अनुविभागीय पुलिस को सारी जानकारी मैने पता किया तो जानकारी मै आया की ये मोटर साईकिल से गिरी है। 
 www.graminmedia.com

2 अप्रैल का मुलताई बंद स्थगित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


चंद्रकांत साहू ने जानकारी में बताया की,  मुलताई निवासी जितेश साहू आत्महत्या के विरोध में आरोपिओ की गिरफ़्तारी को लेकर विगत दिनों नगरवासीओ द्धारा प्रशासन को एक चैतावनी ज्ञापन सौपा था। जिसमे आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए निवेदन किया था।  समय अवधि में कार्यवाही न होने की दशा में 2 अप्रैल को मुलताई बंद की बात कही थी। इस प्रकरण में पुलिस का सहयोग को देख कर। मुलताई बंद स्थिगित कर दिया।  इस प्रकार से आम जनता को सूचित किया जाता है की अब सामान्य दिनों की भाति दुकाने खुली रहेगी। 

 www.graminmedia.com

विभिन्न विभागों में इस वर्ष करीब 89 हजार से अधिक पदों पर भर्तियाँ होंगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भोपाल 


 

भोपाल : शनिवार, मार्च 31, 2018, 20:16 IST

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 89 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियों के लिये इस वर्ष के अगले माहों में भर्तियाँ की जायेंगी।
विभागों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग में 9500 पटवारियों, 400 नायब तहसीलदार और 100 अन्य पद सहित कुल 10 हजार पदों पर भर्ती की जायेगी। स्कूल शिक्षा विभाग में 60 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग में 3500 पदों पर भर्ती होना है। इनमें 1300 चिकित्सक, 700 पैरामेडिकल स्टॉफ, 1053 स्टॉफ नर्स और शहरी क्षेत्र में 500 एएनएम की भर्ती होगी।
पुलिस में 8 हजार पदों पर भर्ती के अलावा होमगार्ड में रिक्त 4 हजार पदों पर भर्ती होगी। महिला-बाल विकास विभाग में 3300 आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और 700 पर्यवेक्षक सहित कुल 4 हजार पदों पर भर्ती होगी।

www.graminmedia.com

मुलताई केंद्रीय विद्यालय में नौकरी लगाने के नाम दुनावा के स्कूल संचालक ने ले लिए 3 लाख रुपए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
|सोनेगांव के युवक ने एसपी से की शिकायतमुलताई केंद्रीय विद्यालय में नौकरी लगाने के नाम पर दुनावा के एक स्कूल संचालक एवं उसके साथी पर रुपए लेने का आरोप लगाकर सोनेगांव के युवक ने शुक्रवार को एसपी डीआर तेनीवार से शिकायत की। शिकायतकर्ता चंद्रशेखर विश्वकर्मा ने बताया दुनावा के एक निजी स्कूल के संचालक महेंद्र क्षीरसागर ने भोपाल निवासी राजू देशमुख के साथ मिलकर केंद्रीय विद्यालय मुलताई में नौकरी का प्रलोभन देते हुए 2016 से अभी तक उससे तीन किस्तों में तीन लाख रुपए वसूले, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। महेंद्र तथा राजू देशमुख ने नौकरी लगाने के एवज में पांच लाख रुपए की मांग की थी। जिसमें 3 लाख रुपए नौकरी से पहले तथा 2 लाख रुपए नौकरी देने के बाद देने की बात कही थी, लेकिन 3 लाख देने के बावजूद महेंद्र ने नौकरी नहीं लगवाई। अब रुपए वापस करने से महेंद्र बहानेबाजी कर रहा है। एसपी से शिकायत कर युवक ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। 
मेरे माध्यम से चंद्रशेखर विश्वकर्मा ने राजू देशमुख को केवि में नौकरी लगाने के लिए तीन लाख रुपए तीन किस्तों में दिए थे। राजू रुपए लेकर फरार हो गया है। राजू भोपाल में रहता है और अपने को मंत्री का करीबी बताता है। महेंद्र क्षीरसागर, स्कूल संचालक 
 www.graminmedia.com

देवडोगरी के किसान की 1 लाख 20 हजार की फसल जली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ग्राम देवडोगरी से किसान मोहन नरवरे ने जानकारी में बताया की उसकी पांच एकड़ की गेहू की खराई में आग लग जाने से करीब 1 लाख 20 हजार की फसल और बाजू में रखे पीवीसी पाईप जल करके ख़ाक हो गए। ये किसान मूलता निवासी देवडोगरी का है जो की मुलताई थाने के अंतर्गत आता है। लेकिन खेत गारवहा जो थाना क्षेत्र आठनेर में आता है।  इसकी रिपोर्ट किसान ने थाना आठनेर में की है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया। बाजू वाले किसान ने मोबाइल पर सूचना  दी। किसान ने इस बारे में मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख को भी जानकारी दी।  उनके माध्यम से उसको राहत राशि मिल सके।  किसान को ये नहीं मालूम की उसको इस आग जनी में कैसे सरकार राहत देगी वे आर्थिक संकट में है। मदद की गुहार ग्रामीण मीडिया के माध्यम से लगाई है।  पटवारी को भी जानकारी दी है।  आरबीसी के अनुसार पटवारी ने तत्काल राहत राशि देना चाहिय। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें