Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 1 अप्रैल 2018

मुलताई थाना प्रभारी (टी आई ) का सी सी टी कैमरे से नगर सुरक्षा का अभिनव प्रयोग सफल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 



मुलताई नगर पालिका के द्धारा नगर सुरक्षा के लिए नगरपालिका निघी से बस स्टेण्ड,रेलवे स्टेशन, ताप्ती परिक्रमा दुर्गा मठ,फव्बारा चौक,आरती घाट जयस्तंभ चौक,नागपुर नाका  और अभी अन्य स्थानों पर प्रस्तावित है। वर्तमान में 28 कैमरे 24 घंटे नगर की हर गतिविधिओ पर नजर रखते है। इसका मुख्य डिस्पले थाना प्रभारी के कक्ष में है। जहाँ कुल 28 स्थानों की जानकारी लगातार देखी जा सकती है और 1 माह के सम्पूर्ण रिकार्ड इस में जमा (सेव) हो जाते है। किसी भी दिन का कभी की भी घटना पुरानी दिनाँक और समय पर जा करके देखी जा सकती है।  रिकार्ड को आजीवन सुरक्षित भी रखा जाता है। ये सारी जानकारी थानाप्रभारी कक्ष में होने से खुर्द बुर्द नहीं हो सकती है। इस डिस्प्ले टीवी से कक्ष के अंदर बैठ करके नगर की हर रोड पर बारीकी से नजर रख रहे नव नियुक्त थाना प्रभारी आर एस चौहान। जिसके चलते उन्होंने बताया की गांधी चौक में गांधी प्रतिमा के सामने और बस स्टेण्ड और फब्बारा चौक से वाहन पार्किंग पर अंकुश लगा है।  आगे तेज गति से दौड़ते वाहनों को फोटो आधारित सबूत से चालन कार्यवाही की योजना की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने ग्रामीण मीडिया से चर्चा में बताया की किसी भी प्रकार की गलत गातिविधि पर पूरा अंकुश लगेगा। हमारे थाने से हर लिखा पडी आगे से ऑनलाइन होगी। हस्तलिखित काम कम से कम होंगे। वे स्वयं ही अपने कक्ष से इन सीसीटी कैमरों की सहायता से काम कर रहे है। मुलताई नगर में शांति व्यवस्था कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। सब के साथ एक सामान व्यहवार होगा। गुंडा गर्दी और महिलाओ का अपमान सहन नहीं होगा। पुरे नगर का साथ लगा। 

 www.graminmedia.com

2 अप्रैल को मुलताई बंद,रैली और आम सभा अनुसूचित जाति एवं जन जाति समन्वय समिति

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

एक अप्रैल को अनुसूचित जाति एवं जन जाति समन्वय समिति मुलताई ने भारत बंद का समर्थन करते हुए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मुलताई बंद,रैली और नागपुर नाके पर आम सभा की सूचना दी। अपने आवेदन में समिती के सदस्यों ने जानकारी में बताया कि , अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को निष्प्रभाव बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्णय एवं संवैधानिक आरक्षण पर संस्थानिक कुठाराधात  करने के विरोध में 2 अप्रैल को मुलताई बंद,रैली और आम सभा होगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र और स्थल की अनुमति दे। जिसकी सूचना नियमानुसार मुलताई थाने को भी समिति के सदस्यों ने दी है। 

 www.graminmedia.com

देश की राजनीती का केन्द्र है गौ माता भाषण से नहीं राशन से होगा इनका विकास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
 मुलताई , ग्रामीण मीडिया, ग्रामीण पत्रकारिता और जैविक खेती पर काम कार्य कर रहा है। ग्राम में संवैधानिक समझ बढ़ेगी तो ग्राम का विकास होगा  और ग्राम की आर्थिक उन्नति होगी ।इसके लिए गाय और जैविक खेती ही एक मात्र विकल्प है।  कुछ  इन दोनों विषय पर   नेताओ के लच्छेदार  भावनात्मक भाषण में उलझ रहे है। मेरा इन नीतिगत फसले लेने वाले जनप्रिनिधिओ से निवेदन है कि , पशुपालन,खाद्य प्रसंकरण ,का व्यवहारिक जानकारी दे। खेती को लाभ का रोजगार बनाने की दिशा में काम हो। इसके लिए हर किसान को प्रायोगिक ज्ञान लेना आवश्यक है।  जिसके लिए कड़ी मेहनत और लगातार प्रयास की आवश्यकता होती है। इसी कड़ी में ग्रामीण मीडिया सतत काम कर रहा है। 
| www.graminmedia.com

धर्मनिरपेक्षता का उदाहरण है, पवित्रनगरी मुलताई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

 माँ ताप्ती की उद्गम स्थली पवित्रनगरी में हर त्यौहार और पर्व हर धर्म सम्प्रदाय मिल जुल करके मानते है।  जिसका ताजा उदाहरण हनुमान जयंती पर बस स्टेण्ड पर ग्रामीण मीडिया को दिखाई दिया। हनुमान जयन्ती पर भंडारा प्रसादी को परोसते हुए,  हाजी शम्मी खान जो एक सामजिक कार्यकर्त्ता भी है। गायत्री परिवार से प्रकाशित  अखंड ज्योति पत्रिका के वे लम्बे समय से पाठक भी है। अस्पताल परिसर के बगीचे में शम्मी खान और हाजी इक़बाल चौहान ने एक एक झूला भी दान दिया। जो आज भी इस परिसर में है। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें