Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

ग्राम बाबरबोह पत्नी को जान से मारने का प्रयास धारा 307 में मामला दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मै थाना बोरदेही मे प्र.आर.गस्ती के पद पर पदस्थ हूँ कि आज मुझे शासकीय अस्पताल बैतूल से थाना प्रभारी महोदय व्दारा अपराध क्र.0/18 धारा 307 भादवि की देहाती नालसी असल कायमी हेतू दी गई है जो पेश करता हूँ । नकल नालसी हस्व जेल है । देहाती नालसी थाना बोरदेही जिला बैतूल अप.क्र.0/18 धारा 307 भादवि नाम प्रार्थिया सुनीताबाई पति पन्जू उइके 40 साल नि.बाबरबोह नाम आरोपी टिन्कू पिता सुकलू धुर्वे 25 साल नि.छिपन्या घटना दिनाँक समय 27/03/18 के 6.00 बजे शाम कायमी दिनाँक समय 27/03/18 के 18.40 बजे जिला अस्पताल बैतूल घटनास्थल प्रार्थिया के घर के पीछे ग्राम बाबरबोह कायमीकर्ता उप निरीक्षक संदीप कुमार परतेती थाना बोरदेही विवरण मै ग्राम बाबरबोह रहती हूँ मजदूरी करती हूँ मेरी चार लडकिया एक लडका है बडी लडकी संगीता की शादी सोनतलाई मे तथा दूसरी लडकी सरिता की शादी ग्राम छिपन्या मे टिन्कू धुर्वे से 7 साल पहले हुई है लडकी सरिता का एक 5 साल का लडका तथा दूसरी लडकी 8 महिने की है । मेरी लडकी सरीता का दामाद टिन्कू धुर्वे से झगडा मारपीट होने से करीब 810 दिन पहले ससुराल से आकर मायके मे मेरे घर पर ग्राम बाबरबोह मे रह रही थी तभी से मेरा जमाई टिन्कू रोज घर आकर लडकी को बोलता था कि वापस घर चल नही चलेगी तो तेरे को जान से खतम कर दूँगा दिनाँक 27/03/18 की शाम करीब 6.00 बजे घर मे मेरी लडकी सरीता अनिता सुमन तथा लडका दिनेश थे कि मेरी लडकी सरीता घर के पीछे संडास मे जा रही थी कि उसी समय मेरा दामाद टिन्कू घर के पीछे से हाथ मे चाकू लेकर आया और मेरी लडकी को एकदम से चाकू मारा तो सरीता को बाँए तरफ पेट मे चोट लगकर खून निकलने लगा मेरी लडकी सरीता चिल्लाई तो मेरा लडका दिनेश अनिता सुमन ने आकर बीच बचाव किया तो मेरे दामाद टिन्कू ने मेरे लडके दिनेश को जान से मारने की नियत से चाकू से प्राणघातक हमला कर उसे दाहिने तरफ पेट मे तथा कलाई मे उपर नीचे चाकू से मारपीट कर चोंट पहुँचाया तब मैने गाँव से जीप बुलवाकर लडके दिनेश तथा लडकी सरीता को लेकर गुन्ताबाई कमला को साथ लेकर मुलताई अस्पताल ले गये वहाँ से एम्बुलेंस से प्रायवेट अस्पताल बैतूल लेकर डाँ.राठी के अस्पताल मे भर्ती कराया था आज राठी के अस्पताल से लडका तथा लडकी को सरकारी अस्पताल बैतूल मे भर्ती कराया है । मेरे लडका तथा लडकी को टिन्कू ने जान से मारने की नियत से चाकू मारकर प्राणघातक चोंट पहुँचाई है । रिपोर्ट करती हूँ । कार्यवाही की जावे रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना मे लिया गया । निशानी अँगूठा सुनीता हस्ता.अंग्रेजी मे संदीप कुमार परतेती 28/03/18 अपराध सदर असल नम्बर पर कायम् कर विवेचना मे लिया गया ।
 www.graminmedia.com

आमला सड़क पर साइड न देने के कारण मारपीट , मामला पहुंचा थाने

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 
फरियादी नारायण पिता छोटेलाल डढारिया उम्र 57 साल जाति भोयर निवासी ग्राम जीराढाना ने हमराह प्रहलाद डढारिया एवं लडका मनीष के थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि मै क्रषि कार्य करता हूं आज दिनांक 28.03.18 को शाम करीबन 06.30 बजे मोवाड खेत से मोटर साईकिल से घर जीरा ढाना आ रहा था कि सामने से एक जीप सिंगल लाईट पर कन्हडगांव गांव चक्की के पास रोड पर आ रही थी जिसे मैने कहा कि सिंगल लाईट पर क्यो चला रहा है तो कडकसिंह उसकी मार्शल से उसके साथी के साथ उतरा जिसका मै नाम नही जानता मुझे कडकसिंह एवं उसके साथी ने  गंदी गंदी गालिया देने लगे जो सुनने मे बुरी लग रही थी मैने गालिया देने से मना किया तो कडकसिंह ने मुझे मोटर साईकिल से धक्का देकर गिरा दिया एवं वही बाड से लकडी निकालकर मेरे सिर मे,बाये कान पर ,दाहिने पैर मे मारा चोट आई है खून निकला है पीछे से मोटर साईकिल से प्रहलाद डढारिया आया वह बीच बचाव किया तो उसे भी सिर पर मारा है जिससे प्रहलाद को भी चोट आई है, गवाहन सोनू एवं रेखा बाई है तथा दोनो कह रहे थे कि रिपोर्ट किया तो जान से खत्म कर देगे। रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे।
 www.graminmedia.com

मुलताई पुलिस ने बब्लू को शराब बेचने पकड़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई पुलिस ने बैतूल  रोड पर बबलू ढाबा के सामने एक व्यक्ति एक पन्नी की थैली मे शराब रखे खडा है । जो पीने वाले व्यक्तियो को बेच रहा कि सूचना तस्दीक हेतू पहूचकर देखा तो घेरा बंदी कर एक व्यक्ति को पकडा जिसका नाम पूछा तो बबलू पिता स्व.दानाजी पवार उम्र 42 साल नि.भगतसिह वार्ड मुलताई को हाथ रखे पन्नी को देखा तो उसमे 10 क्वाटर 180एमएल के प्लेन देशी शराब रखे मिला राहगीर गवाहान पिरथी पिता मोहन पवार एवं मेघराज पिता ओमकार किराड के समक्ष उक्त शराब रखने के संबंध मं पूछताछ किया तो बेचने कि नियत से शराब को रखे था एवं बेचने का लाइसेस पूछा तो कोई लायसेस नही होना बताया अवैध शराब पाया जाने से जप्त कर कब्जा पुलिस 10 क्वाटर समक्ष गवाहान विधिवत 19.35 बजे जप्त किया । एवं आरोपी को 19.45 बजे गिरफ्तार किया गया जमानदार पेश करने पर अपराध जमानतीय होने से पांच पाच हजार रुपये जमा.मुच. के पर छोडा बाद हमराह वापस आया जप्त शुदा शराब एचसीएम प्रआर.325 सुपुर्द किया अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
 www.graminmedia.com

ग्राम जौलखेड़ा 60 साल के बुजुर्ग दुर्धटना में घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मैं मनचित पिता हेमराज कवडे जाति गोंड उम्र 28 साल निवासी ग्राम जौलखेडा थाना मुलताई रहता हूँ कल दिनाँक 29/03/18 को शाम 06.30 बजे करीबन में अपने गाव में बस स्टेण्ड पर था मुझे पडोसी से सूचना मिली की मेरे पिताजी का सर्रा रोड पुलिया के पास एक्सीडेन्ट हो गया है तो मैं सर्रा रोड पुलिया के पास पहुचा तो मेरे पिता हेमराज पिता सोनू कवडे उम्र 60 साल जमीन पर लेटे हुऐ थे पास ही बाबूराव पिता उमराव परिहार जाति पवार उम्र 40 साल नि. सर्रा का खडा हुआ था जिसने बताया की हम लोग खेत से वापस जौलखेडा आ रहे थे मैं आगे सायकल लेकर चल रहा था तथा तेरे पिता जी पीछे पेदल चल रहे थे कि जो सर्रा की ओर से एक मोटर सायकल वाला बडी तेजी व लापरवाही से अपनी मोटर सायकल चला कर लाया ओर मुझे बचाता हुआ तेरे पिता हेमराज को टक्कर मार दी जिस वह निचे गिर गये थे । तथा बाबूराव पवार ने मुझे उस अज्ञात मोटर सायकल चालक की गाडी का नम्बर MP48MF 8516 बताया था फिर मैं अपने पिता हेमराज कवडे को घायल अवस्था में इलाज हेतु 108 एम्बूलेन्स से सरकारी अस्पताल मुलताई मेरा छोटा भाई गुड्डू कवडे के साथ लेकर आया था तथा अस्पताल मुलताई से तुरंत उन्हे रेफर कर दिया तो मैं उन्हें बैतुल के सरकारी अस्पताल लेकर चला गया था जहाँ में अपने पिता को भर्ती करवा कर आज बाबूराव पवार के साथ रिपोर्ट करने के लिये आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे रिपोर्ट पर शासकीय अस्पताल से घायल हेमराज की प्री एम.एल.सी. प्राप्त की जाकर अपराध धारा 279,337 भादवि. का कायम किया जाकर विवे. में लिया गया ।

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें