Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 8 अप्रैल 2018

ग्राम चौथिया में पारदी खजुरी की रिपोर्ट पर सुनिल वगैरा पर FIR

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 


फरियादी ने बताया की मै खजूरी पिता नारायण पारधी उम्र 42 साल नि.चौथिया पारधीडाना रहता हूँ । मेहनत मजदूरी का काम करता हूँ । कि आज दिनांक 6.4.2018 के शाम 05.00 बजे करीबन की बात मै जंगल से घर के लिये लकडी लेकर वापस चौथिया गांव मे से आ रहा था कि रास्ते में सुनिल मेहरा, गोदू पवार ,देवमन मेहरा मिले इन लोगो ने गंदी गंदी गालिया देकर कहा से आ रहा है  सुनने मे बुरी लगी । गाली देने से मना किया तो मुझे डंडे से देवमन ने दाहिने कुल्हे पर मारा गोदू ने दाहिने गाल में दो थप्पड मारे सुनिल मेहरा ने मुझे पकड लिया. घटना राजेश मेहरा के घर के सामने की है । जाते जाते तीनो ने बोला आज तो बच गया आईदा जान से खतम कर देगे जान से मारने की धमकी दिया  घटना गांव के सभी लोगो ने देखी है । मगर हम लोग पारधी है इस कारण से कोई गवाह नही देगा । घटना का हाल मैने रमेश पारधी एवं जगदीश पारधी ,रत्ना बाई को आकर बताया था । फिर 100 नम्बर पर फोन लगाया 100 नम्बर आने पर थाने रिपोर्ट अपने भाई रमेश पारधी के साथ रिपोर्ट करने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे । मुलताई पुलिस ने भा दं सं की धारा 294,323,506,34  में मामला पंजीबद्ध किया।  
| www.graminmedia.com

मोटर साइकिल दुर्घटना में ग्राम डहुआ का मजदुर घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|डहुआ 



मैं ग्राम डहुआ रहता हूं खेती मजदूरी करता हूं कि दिनांक 05.04.18 को करीबन 4.30 बजे की बात है मैं पिंटू बारंगे निवासी डहुआ तथा मोहन बारंगे पिरथीलाल बारंगे,महेश बारंगे के साथ मे रोशनलाल बारंगे सहित भूसा लेने तिरमऊ गये थे वहा से आयसर ट्रक मे भूसा भरकर परमंडल लेकर गये थे भूसा खाली करके हम सभी लोग गाव जा रहे थे कि छिन्दवाडा रोड पर आयसर ट्रक से उतरकर ईटा भट्टी के सामने पेशाब कर जा रहे थे कि रोड पर पीछे से मो.सा.क्र.MP48MM7888 

egistration No : MP48MM7888
Owner Sr No : 1Registration Date : 20-04-2016
Owner's Name : MR. SURESH KORAIKIssue Date : 07-05-2016
Father's/Husband's Name : MR. LAKHANYear Of Manufacture : 03-02-2016
Permanent Address : AT- CHIKHALI KHURD
PO- PARADSHINGHA TH- MULTAI
City : BETUL
Temporary Address : AT- CHIKHALI KHURD
PO- PARADSHINGH

TVS XL SUPER HD Black रंग के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और पीछे से रोशनलाल बारंगे पिता अम्रतलाल बारंगे को टक्कर मार दिया जिससे रोशनलाल बारंगे को सिर मे ,हाथ ,पैर मे चोट आई है जिसे इलाज के लिये सीएचसी मुलताई लेकर गये थे जहा से डाक्टर द्वारा रोशनलाल बारंगे को इलाज हेतू नागपुर रिफर किया गया है और मैं थाना रिपोर्ट को आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे। मुलताई पुलिस ने धारा 279,337 में मामला पंजीबद्ध किया।  
 www.graminmedia.com

मुख्यमंत्री शिवराज ने दी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात.

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 


चुनावी साल में ..


भोपाल।।

चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगे पूरी कर दी है। अब से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार और सहायिका को 5 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। 62 वर्ष में सेवानिवृत्ति पर 1 लाख रुपए और 75 हजार रुपए दिए जाएंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि बहने सब सहन कर लेती हैं लेकिन अपने भैया की बुराई नहीं सह पाती हैं। जो काम करवाने सरकार के लिये कोई नहीं मिलता वो काम सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ से करवाती है। महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है। माँ बेटी की आँखों में आँसू न रहे। उनके चेहरे पर खुशी रहे और इसका जिम्मा अगर सबसे निचले में है तो वो आंगनवादी कार्यकर्ताओ पर है। 

उन्होंने कहा कि आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं को बेवजह हटाने के मामलों में रोक लगाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। बिना जांच किए अबसे कोई भी किसी को हटा नहीं सकेगा।मैं यह नहीं चलने दूंगा। डरा डरा कर जान लेते हैं।उन्होने कहा कि अब यात्रा पर भी कार्यकर्ताओं को सरकार की तरफ से भत्ता दिया जाएगा। अच्छा काम करने वाली कार्यकर्ताओ को दीनदयाल प्रोतसाहन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।वही सीएम ने कहा कि रिटायरमेंट के उम्र 60 से 62 होगी। रिटायरमेंट के समय 1 लाख मिलेंगे।  मृत्यु पर 2 लाख परिवार को दिए जाएंगे। 

गौरतलब है कि प्रदेश में वर्तमान में 84465 आंगनबाड़ी और 12670 मिनी आंगनबाड़ी समेत कुल 97135 केंद्र हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में एक कार्यकर्ता व एक सहायिका हैं जबकि मिनी आंगनबाड़ी में सिर्फ कार्यकर्ता काम कर रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अभी पांच हजार और सहायिकाओं को 2500 रुपए मानदेय मिलता है। वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 3250 रुपए प्रतिमाह है।


।। सीएम ने दी ये सौगाते ।।

-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार और सहायिका को 5 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा।

- 62 वर्ष में सेवानिवृत्ति पर क्रमशः 1 लाख रुपए और 75 हजार रुपए दिए जाएंगे।

-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार की बेटी को नियुक्ति में 10 % की छूट दी जायेगी।

-आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं को बेवजह हटाने के मामलों में रोक लगाने के लिए व्यवस्था की जा रही है।

-बिना जांच किए अबसे कोई भी किसी को हटा नहीं सकेगा।

-दुर्घटना में मृत्यु की दशा में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं या सहायिका के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

-कई वर्षों से आंगनवाड़ी में कार्यरत अनुभवी आंगनवाड़ी सहायिकाएँ यदि योग्यता रखती हैं तो उन्हें आंगवाड़ी कार्यकर्ता चयन में वरीयता दी जाएगी।

- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा।

-सेवा में चयन के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को प्राथमिकता दी जाएगी।

-अच्छा काम करने वाली बहनों को  दीनदयाल सम्मान दिया जायेगा।

-आंगनवाड़ी बहनों की रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष होगी।




 www.graminmedia.com

अच्छी जिद- सोनाघाटी की पहाड़ी को हरा-भरा करने आज 600 लोग खोदेंगे 1 हजार खंतियां

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


रविवार सुबह 6 से 8.30 बजे तक लोग श्रमदान किया। इस अवसर पर जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर के मार्गदर्शन में जिले के दस विकास खंड के लगभग सभी ग्रामो से बड़ी संख्या में BSW के छात्र और मेंटर ने जल संरक्षण पर प्रशिक्षण लिया। बैतूल  विधायक हेमंत खण्डेवाल, बैतूल, श्री मुकेश खंडेलवाल बैतूल SDM तहसीलदार  जनअभियान परिषद की प्रिया चौधरी  मुलताई से  मुरारी अग्रवाल राजेंद्र भार्गव जिले के अनेको समाजसेवी हाजिर थे।    प्रथम चरण में खोदी थी 300 खंती, 80 प्रतिशत जीवित हैं पौधे 30 एकड़ की पहाड़ी में 10 साल में खोदेंगे 3 हजार खंतियां . भवानी प्रसाद मिश्र ने जिस पहाड़ी पर बैठकर सतपुड़ा के घने जंगल ऊंघते अनमने जंगल... कविता की रचना की थी। सोनाघाटी की उसी पहाड़ी को हरा-भरा करने के लिए एक साल पहले शुरू हुआ अभियान इस बार भी होगा। रविवार को पहाड़ी पर 600 लोग श्रमदान कर एक हजार खंतियां खोदेंगे। इन खंतियों में हरियाली अमावस्या को खंतियों में बारिश का जल संचय कर पौधरोपण किया जाएगा। 

भारत-भारती आवासीय विद्यालय के सचिव मोहन नागर ने बताया गंगावतरण अभियान के तहत सोनाघाटी की बंजर हो चुकी पहाड़ी को हरियाली की चादर ओढ़ाने के लिए गत 7 मई 17 को अभियान शुरू किया था। प्रथम चरण में 300 खंतियां खोदी थीं। इसमें लगाए गए पौधे फिलहाल 80 प्रतिशत जीवित हैं। उन्होंने बताया शनिवार को श्रमदानियों को बारिश का जल रोकने का प्रशिक्षण दिया।






अज्ञात ने तोड़ दी नंदी प्रतिमा, पुलिस ने रातों- रात नई बुलाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 



 मुलताई| प्रभातपट्टन गांव की सीमा पर  स्थित शिव मंदिर में नंदी की प्रतिमा  शुक्रवार रात अज्ञात तत्वों ने तोड़ दी।  मंदिर में भोलेनाथ, नंदी और शिवलिंग  स्थापित हैं। मंदिर के पास से गुजर रहे  लोगों ने प्रतिमा टूटी देखी। युवाओं ने  इसकी फोटो वाट्स एप, फेस बुक  पर वायरल कर दी। टूटी प्रतिमा देख  ग्रामीण नाराज हो गए। सूचना मिलने  पर एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला,  एसडीएम राजेश शाह, टीआई आरएस  चौहान रात में ही गांव पहुंच गए।  अधिकारियों ने गांव के पूर्व सरपंच  सुभाष देशमुख सहित अन्य गणमान्य ग्रामीणों से चर्चा कर युवाओं को  समझाने का प्रयास किया। माहौल न  बिगड़े इसलिए पुलिस और प्रशासन ने  रात में ही नंदी की नई प्रतिमा बुलाकर  शनिवार सुबह पंडित राजू से स्थापित  करवा दी। 

 प्रभातपट्टन गांव की सीमा पर स्थित शिव  मंदिर में नंदी की प्रतिमा को शुक्रवार रात अज्ञात तत्वों ने तोड़ दिया। मंदिर के पास से  गुजर रहे लोगों ने प्रतिमा टूटी देखी। युवाओं  ने इसकी फोटो वाट्स एप, फेस बुक पर वायरल कर दी। प्रतिमा की गर्दन टूटी देख  ग्रामीण आक्रोशित हो गए। प्रभातपट्टन में  मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर शिव मंदिर में  भोलेनाथ, नंदी और शिवलिंग स्थापित हैं। ग्रामीणों का आक्रोश देख सहायता  केंद्र प्रभारी एएसआई जीपी रम्हारिया ने  इसकी सूचना एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला, एसडीएम राजेश शाह, टीआई  आरएस चौहान को दी। सूचना पर सभी  अधिकारी रात में ही गांव पहुंच गए। शनिवार को अधिकारियों ने गांव में शांति समिति की बैठक लेकर सभी को समझाइश दी।  एसडीएम, एसडीओपी, टीआई ने ग्रामीणों  से चर्चा की। अधिकारियों ने गांव के पूर्व सरपंच सुभाष देशमुख सहित अन्य गणमान्य ग्रामीणों से चर्चा कर युवाओं को समझाने का  प्रयास किया। एसडीओपी शुक्ला ने प्रतिमा  तोड़ने वालों का पता लगाकर कार्रवाई करने  का आश्वासन दिया। इसके बाद युवाओं  का गस्सा ु शांत हुआ। एसडीओपी शुक्ला ने बताया अज्ञात के खिलाफ धारा 295 के  तहत केस दर्जकिया है। 

 www.graminmedia.com

मुलताई के पास मधुमक्खी के हमले से पेड़ पर ही हो गई ग्रामीण की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

 जमदेही गांव में अपने समधी के घर मेहमानी  पर आया ग्रामीण मधुमक्खी का छत्ता तोड़ने खेत पर गया  था। इस दौरान मधुमक्खी के हमले से उसकी मौत हो गई।  पनारा गांव निवासी छीतरू पिता अमरलाल सलामे (45)  एक दिन पहले ही अपने समधी सुमरलाल के घर मेहमानी  करने आए थे।  इस दौरान छीतरू को सतीश मरकाम के खेत में  लगे आम के पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता दिखाई दिया।  छत्ते से शहद निकालने के लिए रात में छीतरू रस्सी,  बाल्टी सहित अन्य सामग्री लेकर सतीश के खेत में  पहुंचा। पुलिस ने बताया मधुमक्खी का छत्त तोड़ते समय  मधुमक्खी ने छीतरू पर हमला कर दिया। जिससे उसकी  पेड़ पर ही मौत हो गई। सुबह सतीश मरकाम खेत पर  पहुंचा तो पेड़ पर शव दिखाई दिया। सतीश ने इसकी  सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे  और म़ृतक की पहचान छीतरू के रूप में की। बोरदेही  थाना प्रभारी संदीप परतेती ने बताया सूचना पर पुलिस  मौके पर पहुंची और छीतरू का शव पेड़ से नीचे उतारा।  छीतरू के शरीर पर मधुमक्खी के डंक के निशान हैं।  सूचना पर मर्ग कायम किया है। www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें