ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
फरियादी ने बताया की मै खजूरी पिता नारायण पारधी उम्र 42 साल नि.चौथिया पारधीडाना रहता हूँ । मेहनत मजदूरी का काम करता हूँ । कि आज दिनांक 6.4.2018 के शाम 05.00 बजे करीबन की बात मै जंगल से घर के लिये लकडी लेकर वापस चौथिया गांव मे से आ रहा था कि रास्ते में सुनिल मेहरा, गोदू पवार ,देवमन मेहरा मिले इन लोगो ने गंदी गंदी गालिया देकर कहा से आ रहा है सुनने मे बुरी लगी । गाली देने से मना किया तो मुझे डंडे से देवमन ने दाहिने कुल्हे पर मारा गोदू ने दाहिने गाल में दो थप्पड मारे सुनिल मेहरा ने मुझे पकड लिया. घटना राजेश मेहरा के घर के सामने की है । जाते जाते तीनो ने बोला आज तो बच गया आईदा जान से खतम कर देगे जान से मारने की धमकी दिया घटना गांव के सभी लोगो ने देखी है । मगर हम लोग पारधी है इस कारण से कोई गवाह नही देगा । घटना का हाल मैने रमेश पारधी एवं जगदीश पारधी ,रत्ना बाई को आकर बताया था । फिर 100 नम्बर पर फोन लगाया 100 नम्बर आने पर थाने रिपोर्ट अपने भाई रमेश पारधी के साथ रिपोर्ट करने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे । मुलताई पुलिस ने भा दं सं की धारा 294,323,506,34 में मामला पंजीबद्ध किया।
|
www.graminmedia.com