Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

पत्नी को पति ने बुरी तरह पीटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|सारणी, पाथाखेड़ा

सुभाष वार्ड निवासी महिला ने रिपोर्ट में बताया कि, मेरा पति बाल पेंटिग का काम करके घऱ आया तथा मुझे खाना मांगा तो मैने मेरे पति को खाना निकालकर दे दिया फिर खाना खाने के बाद मेरे पति ने हिसाब किताब की डायरी बुलवाई तो मैने डायरी लाकर दे दिया तो मेरे पति ने बोला कि इसमें पैसा देने वालो का नाम क्यो नही लिखा तो मैने बोली कि तुम्हारी काम तुम जानो तब मेरा पति मनोज बोला कि  तेरे भाव बढ गये है तथा गंदी गंदी गालिया देने लगे तो मेने उन्हे गाली देने से मना किया तो मेरे पति मुझे हाथ मुक्के थप्पड से मारपीट करने लगे फिर वहाँ पर मेरे चाचा विजय प्रजापति ने आकर झगडे का बीच बचाब किया फिर मेरा पति मुझे जान से मारने की धमकी देकर घऱ से चला गया फिर मैने फोन से भाई धनिश प्रजापति एंव मेरी माता पिता को घटना बताई फिर घर वाले आने पर उनके साथ रिर्पोट करने आई हूँ रिर्पोट करती हूँ । कार्यवाही की जावे । रिर्पोट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

                      www.graminmedia.com

आंगनवाड़ी साहिका को लड़के ने पीटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|सारणी

प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैं मै ग्राम लोनिया रहती हूँ । आंगनवाडी में सहायिका हूँ । रात करीब 10 बजे मै अपने घर पर खाना खा पीकर सोने की तैयारी कर रही थी उतने में मेरा बडा लडका रघुवंशी आया और मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गाली देकर बोला कि तू तो मेरे रिर्पोट करने थाने जा रही थी इसी बात पर से मुझे लकडी से मारपीट किया जिससे मेरे बाये पैर में चोट आकर दर्द हो रहा है । फिर मैने यह सारी बात अपने पति मनक और अपने छोटे लडके रामगोपाल को बताई बाद में बड़ा लड़का रघुवंशी ने मुझे बोला कि यदि तूने रिर्पोट किया तो तुझे जान से खतम कर दूंगा । रात होने से मै रिर्पोट करने नही आ सकी आज अपने पति के साथ थाना आई हूँ । रिर्पोट करती हूँ । कार्यवाही की जावे ।

                      www.graminmedia.com

सपा नेता अनिल सोनी जमानत पर रिहा हुए, आम लोगों को बताए जेल के अनुभव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


सपा नेता अनिल सोनी और अन्य दो साथीओ  को एक प्रकरण में 2 वर्ष की सजा हुई थी। उच्च न्यायालय के आदेश पर 9 अप्रैल को मुलताई जेल से रिहा हुए। ग्रामीण मीडिया से विशेष मुलाकात में अनिल सोनी ने बताया की , जेल के अंदर की व्यवस्था बहुत खराब है। विचाराधीन और सजा याफ़्ता दोनों प्रकार के  कैदी जेल के  अंदर बहुत परेशान है। जेल मैन्युल ,बंदी अधिकारों का पालन नहीं हो रहा है। पानी और भोजन की व्यवस्था बहुत ही खराब है। खाने में भट्टे की पानी वाली सब्जी,पतली दाल जली हुई रोटी ।  विगत 14 सालो से पदस्थ मीणा कर्मचारी ही भोजनालय का इंचार्ज है।  जेल में सुविधाओं और मुलाकत के नाम पर वसूली डर,छोटी छोटी बातो पर सेल में डालना वहा  मारपीट।   कोई शिकायत करने की हिम्मत नहीं करता। एक ओर शासन जेल को सुधार ग्रह मानकर मानव अधिकार की बात करता है।  वही उसकी जमीनी हकीकत तो आजादी के इतने सालो बाद भी अंग्रेजो की जेल से भी बतर हाल है। 
उक्त आरोपों के लिए क्या कहते है मुलताई के जेलर - ग्रामीण मीडिया से जेलर ने  मुलाक़ात में बताया की जेल में तामसिक भोजन पर पूर्णरूप से प्रतिबन्ध है। जिसके कारण जीरे का छौक नहीं लगा सकते है. भोपाल जेल की घटना के बाद मुलाक़ात भी नियमानुसार होती है।  बाहरी आदमी से सीधे सम्पर्क नहीं होता है।  इस लिए वसूली और अन्य सेवा निराधार बात है। जेल तो जेल होती है।  आदमी को चार दिवाली में परेशानी सामान्य बात है। शासन के और न्यायलय के आदेशानुसार काम होते है। जेलर कह्ना है की ये जेल सुधार गृह है।  पहले मुलताई जेल में जरूरत से ज्यादा कैदी रहते थे।  वे जेल से बहार जाना नहीं चाहते थे। जेल अनुशासन के कारण मुलताई जेल खाली है। आदतन अपराधी अपनी जमानत करवा करके जेल से बहार है।  जो नए क़ैदीओ को परेशान करते थे। इस अनुसार सुधार है।   
 www.graminmedia.com,

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें