Pages

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

नगर के हर चौराहे पर बेहोश है शराबी ,मुलताई शराब की गुणवत्ता की जांच हो

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


ग्रामीण मीडिया ने पवित्र नगरी मुलताई में सर्वे में पाया की नगर की आम सड़को पर शराब के नशे में मदहोश शराबी इतनी गर्मी में बेहोशी की हालत में पड़े हुए दिखा दे रहे है। शासन,प्रशासन और आम नागरिक यहां तक की उनके घर वाले भी इन पर ध्यान नहीं देते है। शराब इतनी ज्यादा तेज है की , शराब की दूकान से दस कदम दूरी तक भी ये चल नहीं पा रहे है। कुछ ही देर में लम्बे समय के लिए ये बेहोश हो रहे है। गौर तलब हो की ये शराब कच्ची या कुत्ता मार नही है।  इस पर मध्यप्रदेश सरकार का लेबल है। ग्रामीण मीडिया मांग करता है की इस शराब की गुणवत्ता की जांच हो। इनके स्वस्थ के साथ खिलवाड़ है। अगर ये मानव के लिए इतनी हानिकार है, तो सरकार रोक लगाए। मुलताई में हालत ये है की सड़क के बाजू के ढाबों पर खाना नहीं शराब का कारोबार होता है। कई अच्छे अच्छे घरो के लोग भी इस कारोबार में जुड़े है। मुलताई में सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौत ढाबो की शराब बिक्री से है।   पुलिस को सब जानकारी में है। 

 www.graminmedia.com