Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 29 अप्रैल 2018

बैतूल मर्डर मिस्ट्री, आत्महत्या बदली हत्या में, तीन गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 



बैतूल में एक रसूखदार परिवार की बहू की संदिग्ध मौत आत्महत्या से मर्डर मिस्ट्री तक पहुच गयी हौ। यहां सीए नेहा तांतेड़ की मौत के मामले में पुलिस ने 24 घंटे की जद्दोजहद के बाद मृतिका के पति, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बैतूल के बड़े सर्राफा व्यापारी राजू तांतेड़ भी इस मामले में गिरफ्तार है। खास बात यह है कि दोनों परिवार राजनैतिक रूप से भी बड़ा रसूख रखते है। एक मंत्री सुरेंद्र पटवा के करीबी है तो दूसरे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के osd के रिश्तेदार है। इस पूरी कड़ी ने इसे हाई प्रोफाइल बना दिया है। क्या है नेहा की मौत का राज आइए जानते है । इस खास पेशकश में।


तस्वीर में मुस्कुरा रही 28 साल की नेहा तांतेड़ सीए थी। पिछले साल 21 जनवरी 17 को रायपुर के पारख परिवार की इस सीए बेटी को बैतूल के सर्राफा व्यापारी अनिरुद्ध तांतेड़ के साथ ब्याह दिया गया था। तब से अब तक सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन अचानक खबर आई की पढ़ी लिखी नेहा ने आत्महत्या कर ली। ससुराल वाले उसे एक निजी अस्पताल ले गए वहां से जिला अस्पताल जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि नेहा ने डिप्रेशन में आकर मौत को गले लगा लिया। कल शनिवार करीब तीन बजे हुई इस घटना को जिसने सुना हतप्रभ रह गया। ससुराल वालों की माने तो अचानक गुस्से में आकर नेहा ने ये कदम उठा लिया। नवीन तांतेड़ ने मीडिया  बताया कि उनको लगता है कि सीए होने के कारण नेहा को बैतूल छोटी जगह लगती थी और उसे लगता था कि वह यहां आगे नही बढ़ सकती। बस ये ही वजह उसकी जान देने का कारण बन गया।


एक तरफ जहा पूरा तांतेड़ परिवार कल से आज तक इस मौत को आत्महत्या करार दे रहा था। वही नेहा के पिता, भाई और रिश्तेदार सुबह रायपुर से बैतूल आकर बेटी की मौत को संदिग्ध बताते हुए दोषियों को सबक सिखाने की तजवीज में जुट गए। सुबह तीन डॉक्टरों के पैनल से नेहा का पोस्टमार्टम करवाया गया। रायसेन जिले से फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलवाकर मौका मुआयना करवाया गया। 

नेहा की हत्या का आशंका जता रहे पारख परिवार ने इस बीच अपने राजनैतिक संबंधों का भी इस्तेमाल किया और आखिर पूरे दिन की जद्दोजहद के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उनकी बेटी की हत्या की साजिश की गई जिसमें पूरा तांतेड परिवार शामिल है। जबकि नेहा के भाई ने कहा कि जिन परिस्थितियों में नेहा की मौत हुई है। उससे उन्हें हत्या की आशंका है। ये आत्महत्या या प्राकृतिक मौत नही है।

इधर आज दिन भर पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर पुलिस की गाड़ियां दौड़ते रही। आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी इस मिस्ट्री में कई चौकाने वाले तथ्यों की जानकारी मिली है। 

- नेहा की दम घुटने से मौत हुई ।

-मौका ए वारदात के साक्ष्य मानव वध की तरफ इशारा कर रहे है। डॉक्टरों के पैनल ने इसे होमिसाइडल यानी मानव वध करार दिया है।

-जहाँ फांसी लगाई उस कमरे का दरवाजा बंद नही था खुला था।

-ससुराल वाले खाना खाने के बाद आत्महत्या करना बता रहे जबकि नेहा के पेट मे खाना नही निकला।

-नेहा के गले में रस्सियों के निशान दो जगह मिले ।

-आत्महत्या के लिए फांसी लगाने की जगह की ऊंचाई मृतिका से ज्यादा है।
बहरहाल इस मामले में पुलिस ने नेहा के पति अनिरुद्ध,ससुर राजेन्द्र तांतेड़,सास ऋतु के खिलाफ धारा 302,304 बी 201 और 34 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। एएसपी श्री घनश्याम मालवीय के मुताबिक इन पर नेहा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है। नेहा ने परिजनों को यह भी बताया था कि उसकी हत्या की जा सकती है।


पूरे दिन चली इस वारदात  की तपतिश  के बाद दर्ज हुए मामले के बाद यहां चर्चाओं का बाजार गर्म है जहां लड़की वालों के परिवार की रिश्तेदारी मप्र शासन के केबीनेट मंत्री सुरेन्द्र पटवा से है तो लड़के वालों के रिश्तेदार सुनील तातेड़ लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के ओएसडी हैं। इसने इस मामले को हाई प्रोफाइल बना दिया है।तभी पुलिस पूरा दिन मीडिया से बचती रही यहां तक कि आरोपियों को मीडिया से छुपा कर रखा गया।
News source Khabaram Betul


 www.graminmedia.com

मुलताई, चाचा ने विक्लांग भतिजे को कुंए में धकेला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 
चाचा ने विक्लांग भतिजे को कुंए में धकेला 

         
मुलताई


तहसील क्षेत्र के ग्राम डहुआ में 40 वर्षीय विक्लांग युवक को चाचा द्वारा कुंए में धकेलने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में पीडि़त सनत पिता प्रेमलाल बारंगे उम्र 40 वर्ष निवासी डहुआ ने बताया कि शाम 5 बजे लगभग घर के पास से आने जाने की मार्ग पर गड्ढा खोदा जा रहा था। गड्ढा खोदने पर मना करने पर उसे उसी के चाचा ने धक्का मार दिया, जिससे वह पास ही स्थित सुखे निजी कुंए में गिर गया। जिससे उसके सिर में पिछे की ओर चोट आई। घायल सनत को परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में उपचार हेतु सरकारी अस्पताल लाया।


www.graminmedia.com

मुलताई पानी के टैंकर ने मोटर सवार को मारी टक्कर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
 सुचना में घायल ने बताया की मै ग्राम बिछुआ थाना बोरदेही रहता हूँ खेती किसानी का काम करता हूँ कि आज दिनांक 25.04.18 के दोपहर लगभग 04 बजे मै अपनी मोटरसायकल क्र. MH 27 AH 6055 से मेरे साले निलेश उकडले के साथ शेरगढ से मुलताई की तरफ आ रहा था कि शारदा नगर मे टर्निंग पर एक अज्ञात ट्रेक्टर चालक जो ट्रेक्टर एवं पानी का टेंकर हरे रंग का टेंकर पर बोबडे लिखा था जिसने उसके ट्रेक्टर को बडी तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लाया एवं मेरी मोटरसायकल मे सामने से टक्कर मार दी जिससे मै तथा निलेश मोटरसायकल से गिर पडे । हम दोनों को शरीर मे चोंट लगी । मेरी मोटरसायकल एवं मेरा मोबाईल भी क्षतिग्रस्त हो गया । घटना होते आसपास के लोगों ने देखी है घटना की रिपोर्ट करने साले निलेश के साथ थाना आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे । मुलताई थाने में पहुंचा मामला पुलिस कर रही है जांच अनुसंधान में है प्रकरण। पानी का टेंकर हरे रंग का टेंकर पर बोबडे लिखा था.
 www.graminmedia.com

अज्ञात कार की टक्कर से तीन मोटर सायकल सवार घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 




मुलताई।। रवि पाटिल ।।


नगर से होकर खेड़ली बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर चोटी के कार्यक्रम में ग्राम बोरगांव से मोटर सायकल पर सवार होकर आ रहे तीन युवक घायल हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार हनी पाटनकर 23 वर्ष निवासी रामनगर बैतूल, राजा पिता पारसनाथ खातरकर 22 वर्ष निवासी धाबला एवं पंजू भुमरकर 40 वर्ष निवासी दमुआ मोटर सायकल से आ रहे थे। बरई की टर्निंग के पास अज्ञात कार ने उनकी मोटर सायकल को टक्कर मार दी। जिससे हनी बेहोश हो गया, वहीं पंजू का दाहिना पैर टूट गया, साथ बैठा राजा खातरकर भी जख्मी हो गया। 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी प्रह्लाद साहू ने बताया कि शाम 5:15 बजे दुर्घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पायलेट संतोष जौंजारे को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचे जहां से तीनेां घायलों को एम्बुलेंस में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहा उन्हे प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में पदस्थ डाक्टर प्रशांत सेन द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

www.graminmedia.com

बस का इंतजार कर रही दिव्यांग युवती से छेड़छाड़, मुलताई का मामला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

 मुलताई| नेशनल हाईवे पर स्थित बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही  दिव्यांग युवती के साथ एक युवक छेड़छाड़ कर भाग गया। दिव्यांग युवती ने  छेड़छाड़ करने वाले युवक की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने पुलिस  को बताया वह सुबह मुलताई आने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी थी। इस दौरान  चिखलीखुर्दनिवासी सोनू वहां पहुंचा और उसका हाथ पकड़कर मुंह दबाकर  छेड़छाड़ करने लगा। चिल्लाने पर सोनू भाग गया। पुलिस ने सोनू के खिलाफ छेड़छाड़ करने का केस दर्जकिया है। www.graminmedia.com

सूचना के अधिकार 2005 कार्यशाला सम्पन्न हुई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


आज 28 अप्रैल शनिवार श्री कृष्णा होटल बैतूल में विशाल सतपुड़ा उत्थान समिति के संस्थापक मनोज विष्ट और पत्रकार रामकिशोर पवार के प्रयास से कार्यशाला सम्पन्न हुई. मुलताई से राजेन्द्र भार्गव, अनिल सोनी  एवं प्रभु सोनारे आर.टी.आई.एक्टिविस्ट ने उपस्थित प्रशिक्षार्थीओ के प्रश्नोत्तरी के संतुष्टी पूर्ण जबाब दिए।  इस अवसर और मातोश्री डायरेक्टर डॉ शरद सुंदरम,संजय डफरे ,मालती बसोने लक्ष्मी नारायण साहू और जिले के अलग अलग ग्रामो से  प्रशिक्षार्थीओ ने भाग लिया।
 www.graminmedia.com

ज्वेलर्स की सीए बहू फंदे पर लटकी मिली, आत्महत्या की आशंका, मामला संदिग्ध

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल



बैतूल  कोठी बाजार के प्रसिद्ध ज्वेलर्स व्यापारी की सीए बहू का शव शनिवार दोपहर 2 बजे घर में फांसी पर लटका मिला। उसके आत्महत्या करने की आशंका है। मामला संदिग्ध है। सही जानकारी रायपुर से मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद होगी। देर रात उनके पहुंचने की संभावना थी। परिजन उसे फंदे से उतारकर एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर लिया। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में लड़की के मायके पक्ष के लोगों ने बाडी का पीएम उनके आने पर ही करने को कहा। रविवार सुबह तीन डॉक्टरों की टीम पीएम करेगी। इसके बाद मौत का सही कारण सामने आएगा। मामला अभी संदिग्ध है, लड़की के मायके वालों के आने के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है। 

कोठी बाजार स्थित न्यू मामाजी ज्वेलर्स के संचालक राजू तातेड़ की बहू नेहा पति अनिरुद्ध तातेड़ (28) दोपहर को घर में अकेली थी। परिवार के लोग दुकान पर थे। इस बीच उसने फांसी लगा ली। परिवार के लोग घर पहुंचे। उसे फंदे से उतारकर प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। जिला अस्पताल में परिजनों ने मौत का कारण अटैक बताया। घटना को लेकर शहर में चर्चाएं है। मौत किन परिस्थितियों में हुई। इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ। संपन्न परिवार की बहू होने के बाद ऐसा कदम क्यों उठाया यह जांच का विषय है। इधर टीआई राजेश साहू ने बताया लड़की के मायके पक्ष के आने बाद पीएम किया जाएगा। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 
एक साल पहले हुए थी शादी 
नेहा की शादी एक साल पहले ही अनिरुद्ध से हुई थी। नेहा के पिता रायपुर के प्रसिद्ध व्यापारी वीरेंद्र पारख हैं। चार्टर्ड एकाउंटेंट करने बाद नेहा रायपुर में सीए का कार्य कर रही थी। शादी के बाद अब बैतूल में भी सीए का कार्य करने वाली थी। 
मायके वालों ने फोन पर पुलिस से कहा- हमारे आने पर करें पीएम 
नेहा की मौत की खबर मिलने पर रायपुर से उसके मायके पक्ष के लोग बैतूल के लिए निकल गए। उन्होंने पुलिस से संपर्क कर पीएम उनके पहुंचने के बाद करने के लिए कहा है। इस कारण पुलिस ने जिला अस्पताल के मर्चूरी रूम में बाडी रख दी है। रविवार को तीन डॉक्टरों की टीम पीएम करेगी। 
मृतिका का भाई बोला- सुसाइड करने की सूचना मिली है 
मृतिका नेहा के भाई अभिषेक पारख ने मोबाइल पर हुई बात में बताया नेहा के सुसाइड करने की जानकारी मिली है। हम रायपुर से निकल गए हैं, बैतूल में सारी जानकारी लेने के बाद भी कुछ कहेंगे। अभी हमारा परिवार बात करने की स्थिति में नहीं है। रात 2 बजे बैतूल पहुंचेंगे, तभी कुछ कह सकेंगे। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें