Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 4 मई 2018

चौथिया से अपहृत नाबालिग इटारसी में मिली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 



मुलताई


 तहसील क्षेत्र के ग्राम चौथिया से बीते 2 मई को दोपहर 2:30 बजे अचानक लापता हुई दो नाबालिग बालिकाओं में से एक बालिका इटारसी में मिली। नाबालिग बालिका ने बताया कि 2 मई को वह अपनी सहेली के घर गई थी। सहेली द्वारा फोटो कापी करने चलने का कहकर उसके साथ निकली। कुछ दूर जाने पर उसकी सहेली का दोस्त मोटर सायकल लेकर मिला। जिस पर दोनों सवार हो गई, जिसके बाद वह 9:30 बजे रात्री लगभग इटारसी पहुंचे, जहा सहेली के दोस्त अनुराग धुर्वे के चाचा के घर इटारसी से 5 किलोमीटर अंदर गए जहा उसके चाचा के घर रहे। 

अगले दिन 3 मई को मोटर सायकल से इटारसी गए जहा सहेली के दोस्त अनुराग के नंबर से ग्राम चौथिया में रूपेश को फोन पर उसके फोन पर उसके इटारसी होने की जानकारी भाईयों को देने का कहा। जिसके बाद अपहृत नाबालिग को लेने इटारसी गए जहा से उसे लेकर मुलताई थाना पहुंचे। एसआई प्रशांत शर्मा ने बताया कि एक नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा। वहीं दूसरी नाबालिग की तलाश जारी है।

 www.graminmedia.com

शोक संदेश पत्रकार अनिल सोनी को मातृ शोक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|MULTAI



शोक संदेश अत्यंत दुःख के साथ आपको जानकारी दे रहा हूँ कि, समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष, सामजसेवी, पत्रकार, अधिवक्ता अनिल सोनी की माता जी एवं श्री परशराम सोनी की धर्मपत्नी कृष्णा सोनी गुरुसाहब वार्ड मुलताई का देहांत आज गुरूवार को पंडाग्रे नर्सिंग होम बैतूल में हो गया है। वे लम्बे समय से बीमार चल रही थी। कल दिनाक ५ मई शनिवार को मुलताई के मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार होगा। ग्रामीण मीडिया परिवार की ओर से श्रद्धांजली ॐ शांति ॐ 


 www.graminmedia.com

विवाहिता से दुष्कर्म कर युवक ने बनाया वीडियो, महिला राजस्थान चलने को नहीं हुई तैयार तो किया वायरल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

जिला बैतूल के  रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने महिला के साथ रेप कर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत रानीपुर थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने बताया राजस्थान से रानीपुर क्षेत्र ट्रैक्टर चलाने और प्लाऊ कार्य करने आए युवक ने महिला के घर किराए पर मकान लिया था। पिछले साल ईद के दिन युवक महिला के घर मिठाई लेकर आया महिला को अकेली पाकर डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने कई बार उसे डरा धमका कर उसका शारीरिक शोषण किया। अब युवक महिला पर उसके साथ राजस्थान चलने का दबाव बना रहा था, नहीं चलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी, महिला के इनकार करने पर युवक ने महिला के साथ अंतरंग का वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद महिला ने रानीपुर थाने में युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया। 

मेरे साथ राजस्थान चल नहीं तो कर दूंगा वीडियो वायरल: पीड़िता ने पुलिस ने बताया बबलू उसे उसके साथ राजस्थान चलने के लिए कह रहा था नहीं चलने पर उसने धमकी दी मैंने तेरे साथ अपना वीडियो बनाया है तुम राजस्थान चल और यदि तूने यह बात किसी को बताई तो मैं वीडियो वायरल कर दूंगा तुझे बदनाम कर दूंगा। 
पीड़ित ने पुलिस को बयान में बताया 17 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। डेढ़ साल पहले राजस्थान के नागौर जिले का बबलू खान ट्रैक्टर चलाने एवं खेतों में प्लाऊ काम से गांव आया था। जान पहचान होने से कभी-कभी हमारे घर आता-जाता रहता था। मेरे पति रोज सुबह मजदूरी के लिए निकल जाते थे। मेरे दोनों बच्चे स्कूल जाते थे यह बात बबलू की जानकारी मैं था। 2 दिसंबर ईद पर दोपहर में मैं अकेली घर पर थी सभी बबलू मिठाई लेकर आया और बोला भाभी मिठाई खा लो मुझे अकेला पाकर बबलू ने मेरा हाथ पकड़ा और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा जब मैंने रोका तो मुझे धमकी दी तू मेरी बात नहीं मानेगी तो आज तेरे पति और बच्चों को जान से मार दूंगा। इसके बाद बबलू ने मेरे साथ जबरदस्ती की। एक दिन महिला ने हिम्मत कर अपने साथ हुई घटना पति को बताई। 


| www.graminmedia.com

चौथिया से दो नाबालिग बालिकाओं का अपहरण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई ,चौथिया

मुलताई ब्लॉक के ग्राम चौथिया से दो नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला सामने आया है। एक बालिका के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया उसकी 17 वर्षीय पुत्री और उसकी सहेली बुधवार दोपहर से लापता है। दोनों की रिश्तेदारी सहित संभावित ठिकानों में खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला है। बालिका के पिता ने दोनों के अपहरण का संदेह जताया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।
मुलताई क्षेत्र में नाबालिक लड़कीओ के संबंध में घटनाए बहुत अधिक हो रही है। शासन और प्रशासन ने इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।  एक तरफ नाबालिकों के बारे में फांसी जैसी सजा के प्रवधान आ गए है। मुलताई में इस प्रकार के नियमो के बाद भी घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है।  उल्टा बेखौफ अपराध बड़ रहे है। विधायकजी ध्यान दे। 
 www.graminmedia.com

नई पहल दूल्हे ने नहीं ली भेंट, मेहमानों को बांटे पौधे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई , खेड़लीबाज़ार 


ग्राम खेड़लीबाजार निवासी पर्यावरण प्रेमी महेंद्र ने अपने विवाह में आए मेहमानों को पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। दूल्हा- दुल्हन ने मेहमानों एक-एक पौधा भेंट कर उसे संरक्षित करने का संकल्प दिलवाया। खेड़लीबाजार निवासी महेंद्र करोले का विवाह चार दिन पहले ग्राम जंबाड़ा निवासी श्रृद्धा के साथ हुआ। महेंद्र अपने गांव और खेतों में पौधे लगाकर पर्यावरण जागरुकता के प्रयास कर रहे हैं। विवाह में भी बारातियों के साथ पौधे लेकर गए थे। सात फेरे लेने के बाद महेंद्र ने आशीर्वाद देने आए ग्रामीणों और मेहमानों को एक-एक पौधा भेंट किया। उन्होंने सभी को अपने घर आंगन और खेतों में पौधे लगाकर इन्हें वृक्ष बनाने की बात कही। 

अच्छा उपहार 
खेड़लीबाजार के महेंद्र ने अपनी शादी में आए परिजनों को पर्यावरण बचाने का दिलाया संकल्प 
मुलताई। ग्राम जंबाड़ा में दूल्हा-दुल्हन ने पौधे बांटकर दिलाया पालने का संकल्प 
इसलिए बांटे पौधे 
महेंद्र करोले ने बताया हरियाली कम हो रही है। पेड़ काटे जा रहे हैं लेकिन पौधे नहीं लगाए जा रहे। जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। भू जल स्तर नीचे जा रहा है। उन्होंने बताया विवाह सहित अन्य आयोजनों में सभी अपने पहुंचते हैं। अपनों के दिए उपहार को सुरक्षित रखना सभी की जिम्मेदारी होती है। इसलिए उन्होंने विवाह समारोह में आए सभी परिजनों को पौधें बांटे हैं। 

इन्होंने भी दिया पर्यावरण बचाने का संदेश 

13 अण महासभा के सदस्यों नेप्रैल को ग्राम बाड़ेगांव में राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी गांव के युवाओं ने दूल्हा-दूल्हन से पौधे लगवाए थे। जिनकी देखरेख अब ग्रामीण कर रहे हैं। इसी प्रकार ग्राम पचधार में अलकेश झपाटे के तिलक समारोह में अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्या पौधे बांटे। 

| www.graminmedia.com

बालिका को मुंह में दबाकर ले गया तेंदुआ, 70 साल की दादी ने छुड़ाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बैतूल  उत्तर वनमंडल के डोकली रैयत गांव में बुधवार रात बिना दरवाजे के कमरे में घुसकर तेंदुआ एक बच्ची को घसीटकर ले गया। बच्ची की 70 साल की दादी ने घर से बाहर दौड़कर बच्ची को उसके मुंह से छुड़ाया तब जाकर बालिका की जान बच पाई। हमले में बच्ची सिर के पीछे एवं दाईं आंख के पास चोटें आईं हैं। बुधवार रात 12 साल की सशीला पिता नंदलाल उइके घर में दादी फूलवतिया उइके के साथ सो रही थी। रात 11 बजे के आसपास घर में अचानक एक वन्य प्राणी घुसा और सशीला के सिर और गर्दन के हिस्से को मुंह से पकड़ लिया। वह उसे घसीटकर घर के बाहर ले जाने लगा। इस बीच दादी फूलवतिया की नींद खुल गई और उसने पूरी ताकत से हाथ से तेंदुए को मारा और बच्ची को खींचा। सशीला को सिर के पीछे और दाईं आंख के आसपास गंभीर चोटें आईं हैं। घसीटे जाने के कारण पैर भी बुरी तरह छिल गए। घटना के बाद ग्रामीण उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए इसके बाद वन विभाग के डिप्टी रेंजर शिवकुमार उइके समेत अन्य उसे जिला अस्पताल लेकर आए यहां उसका उपचार किया जा रहा है। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें