Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 8 मई 2018

धाराखोह के जंगल में मिला युवक का 5 दिन पुराना शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
बैतूल 

धाराखोह के जंगल में मिला युवक का 5 दिन पुराना शव 

धाराखोह के जंगल में सोमवार को युवक का करीब 5 दिन पुराना शव मिला। सूचना पर पाढर चौकी पुलिस ने मौके पर जांच की। एएसआई एनएस ठाकुर ने बताया धाराखोह के जंगल में चंद्रसा नाले में करीब 35 से 40 वर्ष के एक अज्ञात युवक का 4-5 दिन पुराना शव मिला है। मृतक के शरीर पर कही भी चोट के निशान नहीं हैं। आशंका जताई जा रही है की युवक मानसिक रूप से कमजोर था भूख-प्यास के कारण उसकी मौत हुई होगी। पीएम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। 

| www.graminmedia.com

प्रेम और धोखाधड़ी के दो बड़े मामले

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल जिला 



पहला मामला 

दूल्हे का आरोप: शादी के 5 दिन पहले दुल्हन ने घर से भागकर दूसरे लड़के से की शादी




शादी के 5 दिन पहले दुल्हन ने घर से भाग कर दूसरे लड़के से शादी करने का आरोप दूल्हे ने लगाया है। इसकी शिकायत दूल्हे ने गंज थाने में की। दूल्हा कमलेश पिंजारे ने बताया डहरगांव के दिलीप पवार के बेटी के साथ रिश्ता तय हुआ था। डहरगांव में 23 अप्रैल को टीका भी हो गया था। 11 मई को शादी होनी थी। इसके पूर्व दुल्हन ने घर से भाग कर दूसरे लड़के से शादी कर ली है। हमने तय विवाह कार्यक्रम के अनुसार तैयारी कर ली थी। इसमें करीब एक लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। दूल्हे ने उचित कार्रवाई करने एवं क्षति राशि दिलवाने की मांग की। 

दूल्हे ने शिकायत की है जांच की जा रही है 
दुल्हन ने शादी के 5 दिन पहले दूसरे लड़के के साथ भाग कर शादी करने का आरोप लगाते हुए दूल्हे ने शिकायत की है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
जीआर सलाम, एसआई, गंज थाना 



दूसरा मामला 

प्रभातपट्टन के एक्सीलेंस स्कूल मैदान पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 127 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया। इस दौरान बैतूल से पहुंची एक युवती ने मंडप में जमकर हंगामा किया। दोपहर में सामूहिक विवाह स्थल पर वर-वधु पहुंचे। 
विवाह संस्कार कराने के लिए वर-वधु को हवन कुंड के सामने बैठा था। इसी दौरान अचानक एक युवती प्रभातपट्टन ब्लॉक के एक गांव से विवाह करने आए दूल्हे के सामने पहुंच गई। युवती ने दूल्हे से कहा मेरे से प्यार करने के बाद भी दूसरी लड़की से विवाह कर रहे हो। यह विवाह नहीं होने दूंगी। युवती के हंगामा मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हंगामे की सूचना पर 100 डॉयल मौके पर पहुंची और युवती को समझाइश दी। इसके बाद युवती प्रभातपट्टन के पुलिस सहायता केंद्र पर पहुंची और प्रधान आरक्षक जगदीश रैकवार से कार्रवाई करने की मांग की। प्रधान आरक्षक जगदीश रैकवार ने बताया युवती बैतूल की रहने वाली है। युवती को बैतूल गंज थाने में शिकायत करने की सलाह दी है। विवाह बंधन में बंधे वर-वधु को विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिपं सदस्य हरीराम नागले, तुलसीदास पटेल सहित अन्य ने आशीर्वाद दिया। 



 www.graminmedia.com




भोपलवाड़ी का युवा किसान स्पेन-फ्रांस में 10 दिन सीखेगा आधुनिक खेती के गुर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर






आमला विकास खंड के ग्राम भोपलवाड़ी का युवा किसान विदेश में सीखेगा आधुनिक खेती करना बीए पास चेतन ने उन्नत खेती से अपने गांव को अलग पहचान दिलाई ग्राम भोपलवाड़ी का 26 वर्षीय चेतन सिंह पिता गुम सिंह सिसौदिया मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा के तहत स्पेन-फ्रांस जाकर प्रशिक्षण लेगा। 

9 मई को चेतन सिंह विदेश यात्रा के लिए रवाना होगा। बीए पास चेतन ने उन्नत खेती से अपने गांव को अलग पहचान दिलाई है। विदेश से खेती के गुर सीखकर आने के बाद गांव सहित क्षेत्र के किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रेरित करेगा। 
चेतन ने बताया वर्तमान में वह जैविक खेती, मशरूम, रेशम उत्पादन के साथ पशुपालन कर रहे हैं। गोशाला में अस्सी मवेशी हैं। मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा के लिए जिला स्तर पर उप संचालक कृषि कार्यालय में आवेदन जमा किया था। जहां से उसका चयन विदेश हुआ है। 
प्रदेश भर से 38 किसान विदेश अध्ययन यात्रा के लिए जाएंगे। जहां कृषि प्रक्षेत्रों का भ्रमण, ऑन फार्म ट्रेनिंग, कृषि बाजारों का भ्रमण, बाजार नेटवर्क का अध्ययन सहित अन्य की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया 5 साल पहले उन्होंने कृषक फ्रेंडस क्लब के राजेंद्र भार्गव और पिता गुम सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में उन्नत खेती करना शुरू की थी। जिसके सार्थक परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने बताया उनके पिता को उन्नत खेती करने के चलते ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार भी मिल चुका है। चेतन ने बताया की उनके पास वर्तमान में 80 की संख्या में गोबंश है। खेती में और क्या नया हो सकता है।  इस के लिए हमेशा प्रयास रथ रहते है। इस विदेश भर्मण में एक किसान पर प्रदेश सरकार 2 लाख 27 हजार रुपए व्यय करती है।  इसमें से 10 प्रतिशत अंश राशि याने लगभग 27 हजार किसान के होते है। सरकार की इस सार्थक पहल के लिए वे शासन को घन्यवाद देते है।  इसके कारण किसान के जीवन स्तर में सुधार आएगा।  चेतन ने ग्रामीण मीडिया से अपनी मुलाक़ात में बताया की वे जो भी सीख करके आएंगे वे आम किसानो को सविस्तार जानकारी देंगे और स्वयं के खेत पर प्रयोग करेंगे। 

 www.graminmedia.com

8 साल की बेटी के सामने जीप में युवक ने मां से किया दुष्कर्म

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल



बारात में आई 8 साल की बेटी के सामने मां के साथ युवक ने जीप में दुष्कर्म किया। महिला ने साईंखेड़ा थाने में इसकी शिकायत की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर उसे अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस के अनुसार आमला थाने के तोरणवाड़ा गांव से साईंखंडारा में बारात आई थी। बारात में महिला और उसकी आठ साल की बच्ची भी आई थी। रात में महिला अपनी बेटी के साथ हाईवे पर लघुशंका करने गई थी। इस दौरान बारात में आए तोरणवाड़ा के योगेश पुरी (30) ने महिला और बच्ची को जबरदस्ती अपनी जीप में बैठाकर जंगल में लगा। जंगल में जीप रोककर महिला के साथ दुष्कर्म किया। यह देखकर उसकी 8 साल की बच्ची जीप से नीचे उतर कर खड़ी हो गई। युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। 

बारात में आई महिला और उसकी बेटी को युवक जीप में बैठाकर जंगल ले गया। जहां महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर अभिरक्षा में ले लिया है।
 केएल सिलाले, थाना प्रभारी, साईंखेड़ा 


 www.graminmedia.com

जहर देकर प्रेमी की हत्या करने वाली को आजीवन कारावास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 
डेमो 

प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम गंगापुर में अपने प्रेमी को जहर देकर मौत के घाट उतारने वाली विवाहिता को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश कृष्णदास महार ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। न्यायालय ने एक साल के भीतर ही निर्णय दिया है। सरकारी वकील राजेश साबले के अनुसार गंगापुर निवासी राजेश सातनकर का शव 20 मई 2017 को किसान मोतीराम अवारे के खेत में मिला था। राजेश की हथेली पर पेन से मीरा ने घर बुलाया था और जहर दिया लिखा हुआ था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ राजेश सातनकर का गंगापुर निवासी मीरा पति राजेश नागले के साथ प्रेम संबंध था। राजेश सातनकर और मीरा दोनों पीथमपुर में एक साथ रह चुके थे। इसके बाद पीथमपुर से मीरा अपने पति राजेश नागले के पास आकर रहने लगी थी। इस दौरान राजेश उसे अपने साथ रहने के लिए परेशान करने लगा था। 19 मई 2017 को राजेश पीथमपुर से वापस गांव गंगापुर आया था। रात 9 बजे राजेश प्रेमिका मीरा बाई के घर के पीछे खड़ा था। इस बात को लेकर मीरा बाई और पति राजेश नागले के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद मीरा बाई ने प्रेमी राजेश को मोबाइल कॉल कर घर बुलाया और उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया। दूसरे दिन राजेश का शव मोतीराम अवारे के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने मीरा बाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश कृष्णदास महार ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत मीराबाई को हत्या का दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा और 5 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। 

 www.graminmedia.com

एनएच पर फिर बड़ा हादसा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| शाहपुर 


एनएच 69 पर मगरडोह बस स्टाॅप के पास सोमवार को शाम 4 बजे बैतूल से भोपाल की तरफ जा रही स्कार्पियो टायर फटने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। तेज रफ्तार स्कार्पियो पेड़ उखाड़कर दूर तक घीसटते हुए ले गई। हादसे में स्कार्पियो में सवार 6 लोगों को चोट आई है। जिनमें डालचंद ठाकुर, मनीष यादव,नीतेश,संजीव मालवीय, सुशील मालवीय, कृष्णकुमार मालवीय घायल शामिल हैं। ग्रामीणों ने वाहन से निकालकर घायलों को पाढर अस्पताल पहुंचाया। पाढुर्ना से भोपाल की तरफ जा रही स्कार्पियो मगरडोह पुलिया के पहले वाली टर्निंग पर टायर फटने से अनियंत्रित हो गई। स्कार्पियों ने पहले एक बाइक सवार काे टक्कर मारी और फिर पुलिस के बोर्ड अाैर पेड़ से जा टकराई। पेड़ उखड़ गया। एक किराना दुकान का शाेकेस का भी टूट गया।

www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें