ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल
गरीब रथ का प्रेशर पाइप लीकेज कर 8 लुटेरों ने रोकी ट्रेन, महिला यात्रियों पर पत्थरबाजी कर लूटे Rs. 2 लाख
वारदात| बरबटपुर-घोड़ाडोंगरी स्टेशन के बीच खंभा नंबर 806 पर हुई घटना, नागपुर में की शिकायत, 40 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन
हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई गरीबरथ एक्सप्रेस में सोमवार रात 3 बजे बरबटपुर-घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के बीच 7 से 8 लुटेरों ने प्रेशर पाइप लीकेज कर ट्रेन रोकी और लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने ट्रेन में महिला यात्रियों को निशाना बनाया। ट्रेन रोककर लुटेरे अलग-अलग कोच में चढ़े और महिला यात्रियों से पर्स और हैंडबैग छीनने लगे। जब महिला यात्रियों ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने पत्थरों से हमला कर फरार हो गए। गरीब रथ में हुई लूट की घटना को लेकर रेलवे में हड़कंप मच गया। घटना के बाद 40 मिनट तक ट्रेन घटनास्थल पर ही खड़ी रही। यात्रियों ने ट्रेन के गार्ड और टीसी से मामले की शिकायत की। इसके बाद ट्रेन के नागपुर पहुंचने पर जीआरपी थाना नागपुर में दो महिलाओं ने लिखित में लूट की शिकायत दर्ज कराई।
हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई तक चलने वाले गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच नंबर जी-8 और 12 में नागपुर की ममता और संचिता गुप्ता सहित अन्य यात्री सफर कर रहे थे। रात 3 बजे जैसे की ट्रेन बरबटपुर स्टेशन के पास पहुंची करीब आठ लुटेरों ने ट्रेन का प्रेशर पाइप लीकेज कर ट्रेन रोकी और ममता व संचिता सहित अन्य यात्रियों से पर्स और हैंडबैग छीनने लगे। इस बीच महिला यात्रियों ने विरोध किया तो पत्थरों से हमला कर फरार हो गए। नागपुर में महिला यात्री संचिता गुप्ता ने 83 हजार तथा ममता ने 93 हजार लूटे जाने की शिकायत की। इस ट्रेन में अन्य यात्रियों के साथ भी लूट की घटना हुई, लेकिन शिकायत ही दो यात्रियों द्वारा ही की गई।
नागपुर से भोपाल तक मचा हड़कंप
लूट की घटना की शिकायत होने के बाद नागपुर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह जीआरपी, आरपीएफ तथा सिटी पुलिस भी लुटेरों की तलाश में जुट गई। नागपुर से आरपीएफ की क्राइम ब्रांच की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेलवे के अधिकारियों से जानकारी ली। एसपी साकेत प्रकाश पांडे ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बरबटपुर स्टेशन के आसपास के गांवों में आधा सैकड़ा पुलिसकर्मियों को लुटेरों की तलाश में भेजा। बैतूल पुलिस ने भी शहर के हॉटलों में पूछताछ की। जीआरपी के डीएसपी एनके नाहार ने दोपहर में घटना स्थल पर पहुंचे।
रेल मंत्री व प्रधानमंत्री को ट्वीट कर की शिकायत
गरीब रथ एक्सप्रेस में हुई लूट की शिकायत महिला यात्री संचिता गुप्ता के पति मोहित गुप्ता ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, प्रधानमंत्री कार्यालय को ट्वीट कर की। शिकायत में एफआईआर की कापी भी अटैच की है।
पीड़ित महिला बोली ऐसा लगा जैसे ट्रेन हाईजेक हो गई हो
गरीब रथ एक्सप्रेस के जी 8 कोच के बर्थ नंबर 4 में हजरत निजामुद्दीन से नागपुर तक यात्रा कर रही थी। रात करीब 3 बजे एक लुटेरा मेरे सिर के नीचे रखा हैंडबेग छीन रहा था। इससे मेरी नींद खुल गई। मैने विरोध किया तो लुटेरे ने पत्थर से मुझ पर हमला किया। पत्थर मेरे हाथ पर लगा और वह मेरा जेवर और रुपए से भरा हैंडबेग लेकर भाग गया। मैंने लुटेरे का पीछा किया तो वह ट्रेन से उतर कर भाग गया। जैसे ही कोच का गेट खोलने लगी टीसी ने मुझे गेट खोलने से मना कर दिया। टीसी ने कहा गेट मत खोलो लुटेरे पथराव कर देंगे। मेरे हैंडबेग में 6 हजार रुपए नकद एवं मोबाइल एवं जेवर कुल 83 हजार का सामान था। नागपुर जीआरपी में लूट की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया रात में ट्रेन में ऐसा लगा रहा था कि जैसे ट्रेन हाईजेक हो गई हो। ट्रेन में 7 से 8 लुटेरे हर कोच में अकेली महिला यात्रियों का सामान लूट रहे थे।
जैसा पीड़ित महिला यात्री संचिता गुप्ता ने मीडिया को बताया।
www.graminmedia.com