Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 9 मई 2018

जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल जिला 

जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मंगलवार को तीन युवकों की मौत हो गई। पाढ़र के पास शादी से लौट रहा युवक सड़क किनारे गंभीर हालत में मिला। ग्रामीणों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जिला सिंग परते (45) आमागोहान से शादी से लौट रहा था। रात में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में जिला सिंग की मौत हो गई। इधर घोड़ाडोंगरी के पास फूलगोहान की पुलिया पर पर बाइक फिसलने से सुक्कन मर्सकोले (28) गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बैतूल बाजार में सड़क दुर्घटना में रौझड़ा निवासी पिंटू कवड़े की मौत हो गई। जिला अस्पताल में शव का पीएम करा परिजनों को सौंप दिया है। 



www.graminmedia.com

बैतूल, लुटेरों ने रोकी ट्रेन, महिला यात्रियों पर पत्थरबाजी कर लूटे ‌ 2 लाख

ग्रामीण  मीडिया सेण्टर| बैतूल 

गरीब रथ का प्रेशर पाइप लीकेज कर 8 लुटेरों ने रोकी ट्रेन, महिला यात्रियों पर पत्थरबाजी कर लूटे ‌‌Rs. 2 लाख


वारदात| बरबटपुर-घोड़ाडोंगरी स्टेशन के बीच खंभा नंबर 806 पर हुई घटना, नागपुर में की शिकायत, 40 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन 



हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई गरीबरथ एक्सप्रेस में सोमवार रात 3 बजे बरबटपुर-घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के बीच 7 से 8 लुटेरों ने प्रेशर पाइप लीकेज कर ट्रेन रोकी और लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने ट्रेन में महिला यात्रियों को निशाना बनाया। ट्रेन रोककर लुटेरे अलग-अलग कोच में चढ़े और महिला यात्रियों से पर्स और हैंडबैग छीनने लगे। जब महिला यात्रियों ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने पत्थरों से हमला कर फरार हो गए। गरीब रथ में हुई लूट की घटना को लेकर रेलवे में हड़कंप मच गया। घटना के बाद 40 मिनट तक ट्रेन घटनास्थल पर ही खड़ी रही। यात्रियों ने ट्रेन के गार्ड और टीसी से मामले की शिकायत की। इसके बाद ट्रेन के नागपुर पहुंचने पर जीआरपी थाना नागपुर में दो महिलाओं ने लिखित में लूट की शिकायत दर्ज कराई। 
हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई तक चलने वाले गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच नंबर जी-8 और 12 में नागपुर की ममता और संचिता गुप्ता सहित अन्य यात्री सफर कर रहे थे। रात 3 बजे जैसे की ट्रेन बरबटपुर स्टेशन के पास पहुंची करीब आठ लुटेरों ने ट्रेन का प्रेशर पाइप लीकेज कर ट्रेन रोकी और ममता व संचिता सहित अन्य यात्रियों से पर्स और हैंडबैग छीनने लगे। इस बीच महिला यात्रियों ने विरोध किया तो पत्थरों से हमला कर फरार हो गए। नागपुर में महिला यात्री संचिता गुप्ता ने 83 हजार तथा ममता ने 93 हजार लूटे जाने की शिकायत की। इस ट्रेन में अन्य यात्रियों के साथ भी लूट की घटना हुई, लेकिन शिकायत ही दो यात्रियों द्वारा ही की गई। 
नागपुर से भोपाल तक मचा हड़कंप 
लूट की घटना की शिकायत होने के बाद नागपुर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह जीआरपी, आरपीएफ तथा सिटी पुलिस भी लुटेरों की तलाश में जुट गई। नागपुर से आरपीएफ की क्राइम ब्रांच की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेलवे के अधिकारियों से जानकारी ली। एसपी साकेत प्रकाश पांडे ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बरबटपुर स्टेशन के आसपास के गांवों में आधा सैकड़ा पुलिसकर्मियों को लुटेरों की तलाश में भेजा। बैतूल पुलिस ने भी शहर के हॉटलों में पूछताछ की। जीआरपी के डीएसपी एनके नाहार ने दोपहर में घटना स्थल पर पहुंचे। 

रेल मंत्री व प्रधानमंत्री को ट्वीट कर की शिकायत 
गरीब रथ एक्सप्रेस में हुई लूट की शिकायत महिला यात्री संचिता गुप्ता के पति मोहित गुप्ता ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, प्रधानमंत्री कार्यालय को ट्वीट कर की। शिकायत में एफआईआर की कापी भी अटैच की है।

पीड़ित महिला बोली ऐसा लगा जैसे ट्रेन हाईजेक हो गई हो 
गरीब रथ एक्सप्रेस के जी 8 कोच के बर्थ नंबर 4 में हजरत निजामुद्दीन से नागपुर तक यात्रा कर रही थी। रात करीब 3 बजे एक लुटेरा मेरे सिर के नीचे रखा हैंडबेग छीन रहा था। इससे मेरी नींद खुल गई। मैने विरोध किया तो लुटेरे ने पत्थर से मुझ पर हमला किया। पत्थर मेरे हाथ पर लगा और वह मेरा जेवर और रुपए से भरा हैंडबेग लेकर भाग गया। मैंने लुटेरे का पीछा किया तो वह ट्रेन से उतर कर भाग गया। जैसे ही कोच का गेट खोलने लगी टीसी ने मुझे गेट खोलने से मना कर दिया। टीसी ने कहा गेट मत खोलो लुटेरे पथराव कर देंगे। मेरे हैंडबेग में 6 हजार रुपए नकद एवं मोबाइल एवं जेवर कुल 83 हजार का सामान था। नागपुर जीआरपी में लूट की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया रात में ट्रेन में ऐसा लगा रहा था कि जैसे ट्रेन हाईजेक हो गई हो। ट्रेन में 7 से 8 लुटेरे हर कोच में अकेली महिला यात्रियों का सामान लूट रहे थे। 
जैसा पीड़ित महिला यात्री संचिता गुप्ता ने मीडिया को बताया।  

 www.graminmedia.com

पति ही निकला नवविवाहिता का हत्यारा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आठनेर


पति ही निकला नवविवाहिता का हत्यारा, रात में दूसरे युवक के साथ जाते देखा तो पत्नी की सिर के बल पटककर की थी हत्या, पत्थरों से कुचल दिया था शव


आठनेर थाने के पचमऊ गांव में 2 मई को मिले नवविवाहिता की क्षत-विक्षत शव की पीएम रिपोर्ट आते ही पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। नवविवाहिता की हत्या उसके ही पति ने सिर पर पत्थर मारकर की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के अनुसार पचमऊ निवासी शोभाराम की बेटी अनीता (22) की शादी 24 अप्रैल 18 को खैरी में हुई थी। 25 अप्रैल को अनीता पति सुखराम कुमरे के साथ मायके आई थी। 29 अप्रैल की रात वह घर से गायब हो गई। परिजनों ने उसकी ससुराल समेत अपने रिश्तेदारों के घर तलाश की, लेकिन अनीता का कहीं भी पता नहीं चला। 2 मई की शाम मवेशी चराने वाले लोगों को स्कूल के पीछे सुनसान इलाके में अनीता का शव दिखा, जिसे जानवरों ने नोंच लिया था। नवविवाहिता के शव को पीएम के लिए भोपाल भेजा, जहां शव पर चोट के निशान मिले। इस आधार पर पुलिस ने उसके पति सुखराम से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। 




ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस 
पचमऊ गांव की अनीता का शव पुलिस को बेहद ही खराब हालत में मिला था। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने शव देखकर पीएम करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भोपाल शव भिजवाकर पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में सिर में फ्रैक्चर व गर्दन की हड्डी टूटने से मौत होना पाया गया। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने पति सुखराम पिता हीरू पंद्राम से कड़ी पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। 

आरोपी बोला- एक लड़के के साथ थे पत्नी के संबंध 
आरोपी पति सुखराम कुमरे ने बताया शादी के दूसरे दिन पत्नी के साथ ससुराल आया था। चार दिन तक पत्नी बहाना कर दूसरे कमरे में सो रही थी। 29 अप्रैल को वह मेरे साथ सोई थी। रात में 12 बजे के करीब जब मेरी नींद खुली तो देखा पत्नी बिस्तर में नहीं है। थोड़ी देर देखने के बाद मैंने आसपास तलाशा। इसके बाद घर के पीछे जाकर देखा तो एक लड़का और लड़की टेकड़ी की ओर जा रहे थे। मैं उनके पीछे गया तो लड़का मुझे देखकर भाग गया। वह लड़की मेरी पत्नी अनीता निकली। मैंने पत्नी से पूछा रात में लड़के के साथ कहां जा रही थी। उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसे दो झापड़ लगा दिए। मैंने उससे कल तलाक देने की बात कही। अनीता ने कहा मेरी मर्जी मैं तलाक दूं या नहीं। इस बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे उठाकर सिर के बल पटक दिया। इसके बाद पत्थर से उसका सिर कुचल दिया और घर आ कर सो गया। रात 3 बजे ससुराल वालों को बताया अनीता घर में नहीं है, कहीं चली गई है ताकि मुझ पर कोई शक न हो। 

पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने पर शक के आधार पर पति से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल लिया। 
पीएस ठाकुर, एसडीओपी, भैंसदेही 

www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें