Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 10 मई 2018

पुलिस ने बब्लू साहू के पास से 15 क्वाटर देशी लाल के किमती 750 रूपये पकड़ प्रकरण बनाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
 नाम आरोपी बब्लू साहू पिता गेन्दलाल साहू उम्र 32 वर्ष नि.सिरडी दि.समय घटना 5/5/18 के 13/00 बजे दि.समय कायमी 5/5/18 के 13/15 बजे घटना स्थल ग्राम सिरडी आरोपी के घर के पिछे जप्ती 15 क्वाटर देशी लाल के किमती 750 रूपये कायमीकर्ता सउनि जीपी रम्हारिया विवरण मै थाना मुलताई के पट्टन सहायता केन्द्र मे सउनि के पद पर पदस्त हूँ आज दौराने कस्बा भ्रमण के मुखबिर से सुचना मिली कि ग्राम सिरडी मे बब्लू साहू के घर के पिछे बब्लू साहू देशी शराब बेचने की गरज से थैले मे रखे बैठा है कि सूचना पर हम. राहगिर साक्षी सुऱेश एवं सुभाष के रवाना हुआ मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा की एक व्यक्ति हाथ मे थैला लिये भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसके नाम पता पूछा अपना नाम बब्लू साहू पिता गेन्दलाल साहू उम्र 32 वर्ष सिरडी का बताया जिसके पास का थैला चेक करने पर 15 क्वाटर देशी लाल के पाये गये जिसे शराब रखने संबन्धित कागज पूछने पर नही होना बताया आरोपी का जूर्म अप.धारा 34 ए आब.एक्ट का पाया जाने स मुता.जप्ती पत्रक के शराब जप्त किया गया मुता.गिरफ्तारी पत्रक के गिऱफ्तार किया जूर्म जमा. होने से जमा .मुच. पर रिहा किया गया वापसी पर अप. पंजीबंध्द कर विवे. मे किया गया ।हस्ताक्षर अस्पष्ट अंग्रेजी मे सउनि जी.पी. रम्हारिया के     
| www.graminmedia.com

घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म पति आया तो धमकी देकर भागा युवक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


थाना क्षेत्र के एक गांव में  महिला के घर में घुसकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का पति आया तो युवक धमकी देकर भाग गया। 28 वर्षीय महिला ने बताया वह दोपहर में घर पर अकेली थी। इस दौरान शिवशंकर निवारे घर में घुस गया। अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान महिला का पति घर पहुंचा तो उसने शिवशंकर को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह हाथ छुड़ाकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिवशंकर के खिलाफ दुष्कर्म सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। टीआई आरएस चौहान ने बताया महिला ने शिकायत की है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है। शीघ्र ही उसे पकड़ लिया जाएगा।


 www.graminmedia.com

डीजे पर बज रहे गाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

ग्राम चंदोराखुर्द में विवाह समारोह में डीजे पर बज रहे गाने को लेकर बारात में आए युवकों का वधु पक्ष के युवकों से विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। चंदोराखुर्द में ग्राम सातनेर से बारात आई थी। बारात में दूल्हे के साथ आए सातनेर निवासी युवराज पंवार ने बताया मंडप में डीजे पर बज रहे गानों की आवाज कम करने की बात पर सुरेंद्र बुआड़े ने उसके साथ विवाद किया। सुरेंद्र ने लोहे की राड से मारपीट की। वधु पक्ष के सुरेंद्र बुआड़े ने बताया युवराज पंवार, हंसराज पंवार और गया प्रसाद ने गाली-गलौंज कर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मारपीट करने वाले चारों युवकों पर केस दर्ज किया है। 
 www.graminmedia.com

जौलखेड़ा में 13 को होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ग्राम पंचायत जौलखेड़ा में 13 मई को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। सम्मेलन गांव के प्राचीन मठ परिसर में होगा। सम्मेलन में जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के 103 जोड़ों ने विवाह कराने आवेदन जमा किए हैं। जनपद पंचायत कार्यालय में 12 मई तक पूर्ण दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा किए जाएंगे। 
 www.graminmedia.com

मोबाइल पर बेटे से पूछा एटीएम का नंबर और पिता के खाते से निकल गए 50 हजार रुपए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|



ग्राम खैरवानी निवासी एक किसान के खाते से अज्ञात ने 50 हजार रुपए निकाल लिए। अज्ञात व्यक्ति ने किसान के पुत्र के मोबाइल पर कॉल कर एटीएम लॉक होने का कहकर उससे एटीएम कार्ड का नंबर पूछा। इसके बाद पांच बार में 50 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर खाते से राशि निकलने का मैसेज आने पर इसका पता चला। किसान हरी कड़वे ने बताया उनके बैंक खाते में 50 हजार रुपए जमा थे। जिसका एटीएम पुत्र के पास था। शाम को पुत्र के मोबाइल पर अज्ञात ने फोन कर कहा एटीएम लॉक हो गया है। लॉक खुलवाने के लिए एटीएम का ओटीपी नंबर बताना होगा। पुत्र ने अज्ञात को नंबर बता दिया। इसके बाद कुछ ही देर में उनके खाते से 50 हजार रुपए निकल गए। हरी कड़वे ने थाने में शिकायत करते हुए राशि निकालने वाले का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें