ग्रामीण मीडिया सेण्टर
नाम आरोपी बब्लू साहू पिता गेन्दलाल साहू उम्र 32 वर्ष नि.सिरडी दि.समय घटना 5/5/18 के 13/00 बजे दि.समय कायमी 5/5/18 के 13/15 बजे घटना स्थल ग्राम सिरडी आरोपी के घर के पिछे जप्ती 15 क्वाटर देशी लाल के किमती 750 रूपये कायमीकर्ता सउनि जीपी रम्हारिया विवरण मै थाना मुलताई के पट्टन सहायता केन्द्र मे सउनि के पद पर पदस्त हूँ आज दौराने कस्बा भ्रमण के मुखबिर से सुचना मिली कि ग्राम सिरडी मे बब्लू साहू के घर के पिछे बब्लू साहू देशी शराब बेचने की गरज से थैले मे रखे बैठा है कि सूचना पर हम. राहगिर साक्षी सुऱेश एवं सुभाष के रवाना हुआ मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा की एक व्यक्ति हाथ मे थैला लिये भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसके नाम पता पूछा अपना नाम बब्लू साहू पिता गेन्दलाल साहू उम्र 32 वर्ष सिरडी का बताया जिसके पास का थैला चेक करने पर 15 क्वाटर देशी लाल के पाये गये जिसे शराब रखने संबन्धित कागज पूछने पर नही होना बताया आरोपी का जूर्म अप.धारा 34 ए आब.एक्ट का पाया जाने स मुता.जप्ती पत्रक के शराब जप्त किया गया मुता.गिरफ्तारी पत्रक के गिऱफ्तार किया जूर्म जमा. होने से जमा .मुच. पर रिहा किया गया वापसी पर अप. पंजीबंध्द कर विवे. मे किया गया ।हस्ताक्षर अस्पष्ट अंग्रेजी मे सउनि जी.पी. रम्हारिया के
|
www.graminmedia.com