Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 12 मई 2018

रेत का काला कारोबार जोरो पर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
आठनेर से विजय प्रजापति से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों शासन और प्रशासन की मिलीभगत से रेत परिवहन का अवैध कारोवार चल रहा है। ये कारोबार महाराष्ट्रा से होते हुए सीमा पार करके मध्यप्रदेश में भरी ओवर लोड ट्रकों से आ रहा है। सारे नियम कायदो को ताक पर रख प्रतिदिन लाखो की राजस्व की चोरी हो रही है।  ऐसा नहीं की इस की जानकारी सरकारी विभागों को नहीं है। आये दिन इस अवैध कारोबार के ट्रकों की नम्बर प्लेट के नंबरों के साथ समाचार प्रकाशित हो रहे है।  जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे तो कुछ राहत हो सकती है। 
 www.graminmedia.com

गाय ने दिए एक साथ दो बच्चों जन्म

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 ग्रामीण मित्रो, मेरी गाय ने एक बार में दो बच्चो को जन्म दिया एक नर और एक मादा याने एक बछड़ा और एक बछिया है।  दोनों स्वस्थ है। वैसे ये कोई अनोखी घटना नहीं है। लेकिन ये बहुत जन्म से कमजोर होते है। प्रायः जीवित नहीं रहे पाते है। हमारे पशु चिकित्सालय के डाक्टरों की मेहनत का परिणाम है की, ये पुरे स्वस्थ है। एक माह के हो गए है। इनको प्रतिदिन तीन और तीन याने  छैः  लीटर दूध देना पड़ता है। ये बाल्टी से दूध पिलाते है। इनका विशेष ध्यान देना पड़ता है। 
| www.graminmedia.com 

दुल्हन के घर पहुंची बारात, शाम को अस्पताल से घर पहुंचा पिता का शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


रायसेड़ा निवासी एक ग्रामीण की बेटी का शुक्रवार को विवाह होने वाला था। घर में विवाह की खुशियां मनाई जा रहीं थीं। दोपहर में दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया था। इस दौरान दुल्हन के पिता राजेराम धुर्वे (54) का स्वास्थ्य बिगड़ गया। जिससे परिजन उन्हें उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। 
हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल के डॉक्टर ने रैफर कर सरकारी अस्पताल में भेज दिया। जहां कुछ देर बाद उपचार के दौरान राजेराम की मौत हो गई। पत्नी लता बाई, सोनू, सुशीला ने बताया गुरुवार रात को राजेराम को उल्टी दस्त होने लगे थे। रात में ही उपचार के लिए मुलताई के निजी अस्पताल पहुंचाया था। उपचार के बाद रात में डॉक्टर ने छुट्टी दे दी। इसके बाद सुबह दोबारा राजेराम की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान बारात भी घर पहुंच गई। जैसे-तैसे राजेराम को उपचार के लिए दोबारा निजी अस्पताल के डॉक्टर के यहां लेकर आए। जहां हालत बिगड़ने पर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद राजेराम की मौत हो गई। शव का पीएम होने के बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। इन परिस्थितियों में विवाह की खुशियां गम में तब्दील हो गई। हालांकि मृतक के परिजनों से संपर्क नहीं होने की स्थिति में यह खुलास नहीं हो पाया है कि राजेराम की पुत्री का विवाह शुक्रवार को हुआ या नहीं। 




www.graminmedia.com


मुलताई ट्रासफार्मर को तोडकर 80000 की चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

जानकारी में कनिष्ठ यंत्री ने बताया की मै मासोद क्षेत्र मे एम.पी.ई.बी.मे कनिष्ठ यंत्री के पद मे पदस्थ हूँ दिनांक 19/8/17 के 05/00 बजे शाम को उपभोक्ता दयाराम पिता प्रेम सूर्यवंशी नि.माजरी ने बताया कि उसके खेत मे कपिल धारा योजना के अन्तर्गत कुँए पर लगा सरकारी ट्रासफार्मर 25 के.व्ही.ए. लगा था उसे बदमाशो ने तोड दिया है जिस पर मै मौके पर जाकर जाँच किया मौके पर पंचनामा बनाया तो उक्त ट्रासफार्मर 25 के.व्ही.ए. का था जो माढा योजना के तहत कपिल धारा के कुँए पर लगाया गया था उसे मैने चैक किया तो ट्रासफार्मर को तोडकर उसके अन्दर का भरा हुआ आईल एवं एलोमिलियम क्वाईल अज्ञात बदमाश व्दारा चोरी कर ले गया जिससे विधुत विभाग की सामग्री चोरी गयी है जो किमती 79432 रूपये करीब की क्षति हूआ है विभाग व्दारा जाँच उपरान्त आज थाने रिपोर्ट करने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे 

www.graminmedia.com

मुलताई, शराबी पति ने पत्नी के कपडे , घर का सामान भी जला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई  







मै प्रार्थीया ने जानकारी में बताया की मै सेवँती बाई पति मुकेश पवाँर उम्र 32 साल निवासी चदोरा कामथ रेल्वे गेट के पास रहती हूँ | खाना बनाने का काम करती हूँ  मेरा पति मुकेश शराब पीकर आया और मुझसे बोला कि मुझे चार पहिया गाडी खरीदना है। . पैसे मागने लगा मैने कहा कि मेरे पास पैसे नही है तो मुझे मारने के लिये होने लगा तो मै घर से बहार निकल गई व भाभी भागरती के घर जाकर बैठ गई तो मेरे पति मुकेश ने घर मे रखे मेरे कपडो मे आग लगा दी जिससे मेरे कपडे जल गये व घर मे रखा भूसा व कंडें, दरवाजो का कुछ हिस्सा व सिलाई मशीन भी जल गई जो कारू नागो ने देखा व आग बुझाई । आग लगने से मुझे करीबन 40 से 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे ।



                      www.graminmedia.com

पत्तागोभी, दाम 50 पैसे हुए तो किसान ने खेत को किया भेड़ बकरियाें के हवाले

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


पत्तागोभी का दाम 50 पैसे प्रतिकिलो हो गया है। खेतों में गर्मी में तैयार की फसल की अधिक पैदावार के बाद अब फसल निकालना भी मंहगा पड़ रहा है। पत्ता गोभी की यह फसल अब किसानों को अपने ही खेतों में नष्ट करना पड़ रही है। 
फसल नष्ट करने किसानों ने अपने खेत में भेड़-बकरी और मवेशी छोड़ दिए हैं। बिरूल बाजार, बाड़ेगांव, धारनी, पिसाटा, सिरसावाड़ी, आष्टा, मासोद, धाबला, छिंदखेड़ा, बिहरगांव और अन्य गांवों में किसानों ने 500 एकड़ में पत्तागोभी की फसल लगाई है। भाव बढ़ने के इंतजार में खेतों में गोभी मुरझाने लगी है। 
बिरूल बाजार में खेतों में तैयार पत्तागोभी की फसल में किसानों ने छोड़े भेड़ बकरी। 
नहीं निकल रही लागत 
बिरूल बाजार के भूपेश सोनी ने बताया प्रति एकड़ गोभी की फसल तैयार करने में 40 हजार रुपए का खर्च आता है। एक महीना रोपा और दो महीने में फसल तैयार होती है। सतीष मोहने ने बताया अप्रैल-मई में पत्तागोभी 4 से 5 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकती थी। इस भाव से गोभी बिकने पर दो एकड़ में लगी गोभी डेढ़ से दो लाख रुपए आय हो जाती थी। इस साल भाव कम होने से लागत भी नहीं निकल पा रही है। 
किसान ने खेत में छोड़े मवेशी 
बिरूलबाजार के दुर्गेश गीद ने बताया दो एकड़ में पत्तागोभी लगाई थी। सही दाम नहीं मिलने के कारण फसल खेत से निकालने की लागत निकलना भी मुश्किल होगी। ऐसे में राजस्थान से आने वाले गडरियों को दो हजार रुपए में खेत में लगी फसल बेच दी है। कुछ किसान खेतों में तैयार गोभी की फसल पर रोटावेटर चला रहे हैं। 
ठंड की गोभी गर्मी में लगाने के परिणाम है 

उन्नतशील कृषक राजेंद्र भार्गव की किसानो को सलाह है की, बेमौसम सब्जी लगाने का परिणाम है ये , गोभी वर्गीय सब्जी ठंड में लगाई जाती है। गर्मी में बेस्वाद हो जाती है। साथ ही जायद मौसम की लोकी,गिलकी,तोरई,भंडी,टिण्डा,भाजी पाला आदि मौसमी सब्जी कम भाव में और स्वादीष्ट उपलब्ध रहती है। इस बात को इन किसानो में समझना चाहिए। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें