Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 15 मई 2018

घर में अकेली थी विवाहिता युवक ने बाड़ी में ले जाकर किया दुष्कर्म, केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


बैतूल| बीजादेही थाने के खरवार गांव में एक युवक ने घर में अकेली विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। महिला ने बीजादेही थाने में इसकी शिकायत की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी चंद्रमोहन मर्सकोले ने बताया रात में महिला अपने घर में पीछे के कमरे में सो रही थी। महिला का पति शादी में गया था। महिला को अकेला पाकर गांव का हरकिशोर गोलान 25 वर्ष उसे मुंह दबाकर बाड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी फरार फरार है। 

 www.graminmedia.com

नाबालिग को घर से उठाकर ले गए दबंग, नकदी और जेवर भी ले गए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

बुजुर्ग बोला- नाबालिग नातिन को घर से उठाकर ले गए दबंग, नकदी और जेवर भी ले गए

बुजुर्ग बोला- नाबालिग नातिन को घर से उठाकर ले गए दबंग, नकदी और जेवर भी ले गए 


बैतूल
चिचोली थाने के हर्रा गांव के एक बुजुर्ग ने सोमवार को कलेक्टर शशांक मिश्र एवं एसपी डीआर तेनीवार को एक ज्ञापन सौंपकर चिचोली पुलिस पर नाबालिग के अपहरण के मामले में सांठगांठ कर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया। बुजुर्ग लक्ष्मण ने आवेदन में बताया उनकी 15 वर्षीय नातिन को थाना मोहदा निवासी फूका पिता खड्डू, लाठा पिता लोधो, मुकेश पिता टिल्लू ने 20 मार्च को जबरदस्ती घर में घुसकर अपहरण कर लिया। घर में रखें चांदी के जेवर सहित नकदी 40 हजार भी चुरा लिए। इसकी शिकायत चिचोली थाने में की लेकिन पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर मामले को रफा-दफा कर दिया। आरोपियों ने नातिन को 2 माह से जबरदस्ती अपने साथ रखा है। कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। 


 www.graminmedia.com

बैतूल मजदूर के बेटे ने जिले में किया टॉप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मजदूर के बेटे ने जिले में किया टॉप 

खापा गांव के मजदूर के बेटे ने हायर सेकंडरी में कला संकाय में जिले में टॉप किया है। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल खंडारा के छात्र नरेश पिता पारधी वाडिवा ने कला संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया है। नरेश ने बताया माता-पिता की इतनी अाय नहीं थी कि वह मुझे पढ़ा पाते। इसलिए मामा के घर खंडारा में रहकर पढ़ाई की। रोज सुबह 4 बजे उठकर पढ़ाई करते थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कहीं कोचिंग नहीं लगाई थी। घर पर ही पढ़ाई करता था। आगे बीए की पढ़ाई कर आईएएस की तैयारी करना चाहता है। 

 www.graminmedia.com

चलती कार में लगी आग, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई



प्रभातपट्टन-वरूड़ मार्ग पर सोमवार को दोपहर में चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार में सवार दो लोगों ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। महाराष्ट्र के वरूड़ निवासी शमीम उद्दीन काजी रिश्तेदार शहीद कुरैशी के साथ से दोपहर में मुलताई से वरूड़ जा रहे थे। 

गर्मी अधिक होने से कार का एसी चालू था। सदाप्रसन्न घाट में अचानक एसी में से धुआं उठने लगा। एसी के पास से आग की लपटे उठने लगी तो शमीम उद्दीन और शहीद ने कार को रोका और गेट खोलकर कूद गए। इसके बाद आग भभक गई। देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर प्रभातपट्टन चौकी से पुलिस और नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह से जल गई थी। 
सड़क पर जलती रही कार रूके वाहनों के पहिए 
सदाप्रसन्न घाट पर सड़क पर कार जलने से दोनों ओर वाहनों के पहिए थम गए। घाट में पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में सभी आग बुझने का इंतजार करते रहे। आग से कार में धमका होने के डर से कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा रहा था। लगभग आधे घंटे तक कार जलते रही। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग को बुझाया। इसके बाद मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई। 

 www.graminmedia.com

अचानक चलकर दीवार में घुसा ट्रक, नीचे बैठी आंगनबाड़ी सहायिका समेत दो की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 



शोभापुर की घटना: नल आने के इंतजार में ट्रक की छांव में बैठी थीं महिलाएं 
15 दिनों से 1 ही स्थान पर खड़ा था ट्रक, आंगनबाड़ी के लिए पानी भरने आई थी सहायिका 


शोभापुर की टट्टा कॉलोनी में नल के आने का इंतजार करने महिलाएं ट्रक के नीचे छांव में बैठ गईं। इस बीच ट्रक अचानक चल पड़ा और नीचे बैठी आंगनबाड़ी सहायता समेत दो महिलाएं टायर में कुचल गई। घटना के बाद लोगों ने एक महिला को टायरों के नीचे से उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। जबकि एक का सिर पूरी तरह कुचल गया था। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। 
शोभापुर कॉलोनी के वार्ड 30 में दोपहर 2 बजे महिलाएं नल आने का इंतजार कर रहीं थी। नल के पास 1 ट्रक खड़ा था। धूप तेज होने के कारण महिलाएं ट्रक के नीचे छांव में बैठ गईं। इस दौरान कुछ युवक ट्रक में चढ़े और इसे प्रेशर के लिए तैयार कर रहे थे। ट्रक अचानक चालू हा़े गया और चलने लगा। नीचे बैठी सुप्रिया पत्नी गोपाल राय (32) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। टायर में उसका सिर कुचल गया। आंगनबाड़ी सहायिका प्रेमलता पत्नी बलवंत पांसे (36) को खींचकर बाहर निकाला। उसे अस्पताल पहुंचाया यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका सुप्रिया के दो बच्चे हैं वहीं प्रेमलता की दो बेटियां और एक बेटा है। सोमवार को वह आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए ही पानी लेने आई थी। 
मृतिका सुप्रिया 
मृतिका प्रेमलता 
सारनी। टट्‌टा कॉलोनी में ट्रक दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। 
ट्रक चलने लगा तो हम भागे और बचाई जान नल से पानी भरने के लिए हम सब यहां बैठे हुए थे। कुछ लोग पानी भर रहे थे कुछ इंतजार कर रहे थे। चूंकि ट्रक कई दिनों से खड़ा था इसलिए चल पड़ेगा इसका कोई अंदेशा नहीं था। ट्रक की छांव में बैठे ही थे कि गौतम और रंजीत ट्रक के अंदर चढ़े। ट्रक चालू हुआ तो लगा हिल रहा है। मैं और राजकुमारी धुर्वे दौड़कर बाहर निकल गईं। लेकिन प्रेमलता और सुप्रिया यहां फंस गए। ट्रक रुका तो तुरंत प्रेमलता को बाहर निकाला। उसमें जान बाकी थी। कालीमाई से आए लालू भैया ने उन्हें स्कार्पियों से अस्पताल ले गए। घटना अचानक कैसे हो गई पता ही नहीं चला। 
पार्वती बिसंद्रे, घटना की प्रत्यक्षदर्शी 


ट्रक जब्त कर लिया है घटना के बाद ट्रक जब्त कर लिया है। लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। घटना में ट्रक चला कैसे इसकी जानकारी हासिल की जा रही है। चलाने वालों का पता किया जा रहा है। इसकी बाद केस दर्ज होगा। फिलहाल शवों का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है। गोविंद सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी, पाथाखेड़ा 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें