Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 23 मई 2018

मुलताई , युवक ने पत्नी के सामने लगाई फांसी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


सुभाष वार्ड में एक युवक ने बुधवार सुबह 10 बजे पत्नी के सामने ही बच्चे के झूले से फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हाओ गई। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद होने पर पहले युवक ने कमरा बन्द कर उसमें ताला लगा दिया ताकि कोई भी बाहर से बचाने नही आ सके फिर पत्नी के सामने ही मयाल पर चढ़कर बच्चे के झूले की रस्सी गले मे डालकर कूद गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि 15 दिन पूर्व ही युवक ने कमरा किराए पर लिया था जिसमे वह पत्नी एवम 4 माह के बच्चे के साथ रह रहा था। मृतक की पत्नी खुशबू वैष्णव ने बताया कि उसका पति मुकेश उर्फ मोनू पिता परमानंद ट्रक ड्राइवरी करता था। दुनावा सांवरी निवासी मोनू से उसका प्रेम विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था । फिलहाल 4 माह का बच्चा भी है। पहले वे लोग अरिहंत लॉन के पास रहते थे और 15 दिन पूर्व ही उन्होंने राजेश तायवाड़े के मकान का एक कमरा किराए पर लिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पंहुचकर पंचनामा बनाया है।
 www.graminmedia.com

कुत्ते को मार डालूंगी- बोली थी रेखा शिवहरे,संगठन ने की प्रकरण दर्ज करने की मांग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 


कलचुरी समाज के कार्यक्रम में हंगामा मचाने वाली भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रेखा शिवहरे के खिलाफ अब समाज एकजुट हो गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आज कलचुरी युवा समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने आरोप लगाया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान रेखा शिवहरे ने भाषण दे रहे पंडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायण सामी को न केवल अपशब्द कहे बल्कि उन्हें कुत्ता तक बोल दिया।यही नही समझाने गए युवा नेता पुलकित मालवीय से गाली गलौच की औऱ उन्हें जान से मारने की धमकी दी। ज्ञापन में कहा गया है कि रेखा शिवहरे ने पुलकित पर हमला करते हुए कहा था इस कुत्ते सामी को मार डालूंगी।आरोप लगाया गया है कि  रेखा शिवहरे के पति राजेन्द्र शिवहरे ने भी पुलकित मालवीय को देख लेने की धमकी दी है। संगठन के युवाओं ने अध्यक्ष मनोज आर्य के हस्ताक्षर से सौपे इस पत्र में रेखा शिवहरे और उनके पति के खिलाफ राजकीय अतिथि को अपशब्द कहने और धमकाने का आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है ।

 www.graminmedia.com

बैतूल कलेक्टर जान से मारने की धमकी, सांसद को दी गाली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 


यह थी सम्बंधित पोस्ट जिसे फेसबुक से लिया गया है 

बैतूल कलेक्टर को एफबी पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आते ही सनसनी फैल गई है। फेसबुक पर सिर्फ बैतूल कलेक्टर ही नहीं बल्कि देश के गृहमंत्री और बैतूल सांसद के खिलाफ भी आपत्तिजनक पोस्ट की गई है। पोस्ट की जानकारी आला अफसरों के संज्ञान में आने के बाद वह भी हरकत में आ गए हैं। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार फेसबुक पर मंगलवार को निमिष सरियाम ने बैतूल कलेक्टर को जान से मारने धमकी देते हुए पोस्ट की है। इस पोस्ट में लिखा है कि यदि बैतूल कलेक्टर फर्जी अपराधी सांसद को जेल नहीं भिजवाते हैं और असली आदिवासी को हक नहीं दिलाते है तो एक महीने के अन्दर मै कलेक्टर को मारने के बाद मैं मर जाऊँगा। आदिवासी को उसका हक दो। इसके अलावा देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बैतूल सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे के बारे में भी आपत्तिजनक पोस्ट की है। इसके अलावा भी कई और अनर्गल और आपत्तिजनक पोस्ट की गई है। 


।। निमिष सरियाम ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर किए आपत्तिजनक कमेंट ।।

मंगलवार सुबह निमिष सरियाम नामक युवक ने सांसद जाति प्रमाण पत्र मामले में सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर बैतूल कलेक्टर को जान से मारने एवं स्वयं द्वारा आत्महत्या करने की धमकी देते हुए ना केवल फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली बल्कि अपनी पोस्ट पर उन्होंने आपत्तिजनक कमेंट भी किए। निमिष ने फेसबुक वॉल पर अपने कमेंट में लिखा है कि चंद्रशेखर आजाद की किताब पढ़ा आज सुबह मैंने। मैं भी शहीद होने के चक्कर में हूं। 

आदिवासी समाज व देश के कानून में सुधार के लिए। उन्होंने दूसरा कमेंट किया कि वही तो है जो सांसद को जेल नहीं भिजवा रहा है। कोर्ट का आदेश आ चुका है। बैतूल कलेक्टर के पास सांसद को जेल भेजने का सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट का आदेश है। निमिष ने एक अन्य कमेंट् में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह और ज्योति बिसेन सांसद को जोड़कर आपत्तिजनक कमेंट किया है। निमिष द्वारा फेसबुक पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट एवं किए गए कमेंट्स से आमजन सहित राजनैतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में देर रात तक सनसनी मची रही।


।। अन्य लोगों ने भी किए कमेंट ।।


-निमिष सरेयाम द्वारा डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट पर अन्य लोगों द्वारा भी कमेंट्स किए गए। जितेंद्र सिंह इवने ने अपने कमेंट में लिखा है कि निमिष भाई 2019 में सांसद का कार्यकाल खत्म हो रहा है। कुछ करने की जरूरत नहीं है। मरना-मारना अच्छी बात नहीं है। 

-उमेश देव इवने ने कमेंट् किया कि निमिष सरियाम आजाद, समाज याद रखेगा आपकी कुर्बानी को, चंद्रशेखर आजाद की कुर्बानी की तरह। 

-अक्षय तातेड़ ने पोस्ट पर कमेंट किया कि कलेक्टर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स निमिष सरेयाम, कलेक्टर शायद बहुत पॉवरफुल होता है, यह आप भूल गए हो। अगर उनको इस पोस्ट का पता भी चल गया तो आपको आपके घर से उठवा लेंगे इसलिए निवेदन है कि डिलीट कर दीजिए आप आपकी पोस्ट। 

-बिरसा धुर्वे ने कमेंट किया कि सर, भावना और जोश पर कंट्रोल रखें, याद रखें आप एक जागरूक आर्मी हो।

-कुलदीप बडखाने बेफ्रिक ने कमेंट किया कि जेल भेजना कोर्ट का काम है कलेक्टर का नहीं, मुकदमा दायर करो, मुंह की बजाए कलम से काम लो। 


।। इनका कहना ।।

-एफबी पर बैतूल कलेक्टर के खिलाफ की गई पोस्ट की मुझे जानकारी है। इस संबंध में मैंने एसपी बैतूल से भी चर्चा की है।  इस मामले में बुधवार को पुलिस में शिकायत की जाएगी।

-शशांक मिश्र, 
कलेक्टर, बैतूल


-पुलिस को प्ररकण दर्ज करने के लिए फरियादी की आवश्यकता होती है। फरियादी आएगा तो निश्चित रूप से पुलिस कार्रवाई करेगी। 

-डीआर तेनीवार,
 एसपी, बैतूल





 www.graminmedia.com

मेहमानी करने आई नाबालिग लापता अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई| बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखापा में एक कार्यक्रम में शामिल होने आई नाबालिग लापता हो गई। 15 वर्षीय नाबालिग के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया उसकी बहन 19 मई को कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। दोपहर 12 बजे अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। 
 www.graminmedia.com

सपा नेता ने उप जेलर पर लगाया बंदियों के साथ मारपीट कर राशि वसूलने का आरोप


ग्रामीण मीडिया सेण्टर| से चर्चा में सपा नेता अनिल सोनी ने जानकारी में बताया कि ,उप जेल में पदस्थ उप जेलर पर बंदियों के साथ मारपीट करने और अवैध रूप से राशि वसूलने का आरोप लगाया है। अनिल सोनी ने इस संबंध में डीजी जेल को भी शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। अनिल सोनी ने बताया वह एक प्रकरण में 20 दिनों तक जेल में बंद रहे। इस दौरान यह बात सामने आई उप जेलर एश्वर्य मिश्रा बंदियों से मारपीट करते हैं। बंदियों के परिजनों को धमका कर अवैध रूप से राशि वसूली जाती है। बंदियों के रिश्तेदार अपने परिजन को प्रताड़ना से बचाने के लिए उप जेलर को मांगी हुई राशि देते हैं। उन्होंने ने बताया उसके परिवार से भी उप जेलर ने दस हजार रुपए की मांग की थी। रुपए नहीं देने पर लिखा पढ़ी कर होशंगाबाद जेल भेजने की बात कही थी। न्यायालय से 20 साल की सजा हुई एक बंदी के माध्यम से उपजेलर अन्य बंदियों के परिजनों से रुपए वसूले जाते थे। अनिल सोनी ने जेलर पर उपजेल में पानी का संकट बताकर टैंकर से पेयजल परिवहन के नाम पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया है। 

 एश्वर्य मिश्रा, उप जेलर मुलताई अनिल सोनी द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उपजेल में बंद रहने के दौरान अनिल सोनी ने विशेष सुविधा मांगी थी। जिसे नहीं दी गई। इसी वजह से आरोप लगाया है।  
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें