Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 25 मई 2018

मुलताई निवासी ऋषभ पोगलिया की कार दुर्घटना में मृत्यु

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

अत्यंत दुःख के साथ ये समाचार दे रहे है कि , दिनांक 23 मई रात्रि लगभग 1.30   नागपुर सदर चौराहे पर कार डिवाइडर से टकराने से उसमे सवार मुलताई निवासी ऋषभ पिता मनीष पोगलिया उम्र 22 वर्ष की दुर्घटना में मृत्यु हो गई।  ये पूर्व HP डीलर मनीष पोगलिया के बड़े पुत्र थे। इनका अंतिम संस्कार नागपुर में किया गया। ग्रामीण मीडिया परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि और इस दुःख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। 
 www.graminmedia.com

मुलताई, मरघट में जाने का रास्ता लापता, समाज होता है परेशान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | मुलताई 




वीडियो 

 ग्रामीण मीडिया सेण्टर ने कल व्यहवारिक परेशानी में पाया की, मुलताई नगर में लम्बे समय से ये गोस्वामी  निवास रथ है। इनमे मृत्यु उपरान्त समाधी क्रिया होती है।  जिस प्रकार से मुस्लिम, मुल्ला, कबीर पंथी समाज में होता है। इस कारण से इनको शमशान हेतु अधिक भूमि की आवश्यकता होती है। साथ ही ये भी देखा की इस समाज में मृत्यु उपरान्त शव को लेटाकर नहीं बैठाकर डोली बनाकर अंतिम यात्रा निकाली जाती है। उपरान्त मरघट में भी बैठक समाधी दी जाती है। ये अपने अपने रीति रिवाज है।  
 मुलताई में इस समाज के सामने सबसे बड़ी समस्या है की इनके पास शासन के रिकार्ड में एक भी मरघट नहीं है। लम्बे समय से ये वलनी, पारेगांव सड़क मार्ग के बाजू में चंदशेखर सोनी के खेत के बाजू में थोड़ी सी भूमि पर समाधि क्रिया सम्पन्न करते है। नव निर्मित फोरलेन और प्रधानमंत्री सड़क वलनी परेगॉव मार्ग से ये भूखंड का पहुंच मार्ग लगभग समाप्त हो चुका है। सड़क ऊची और मरघट नीचे और दोनों तरफ नाले है। शेष मार्ग पर  खेत स्वामी ने जेसीबी मशीन से बहुत गहरी और चौड़ी नाली खोद दी है। इस मरघट तक शव की डोली को पहुंचने में काफी परेशानी हुई। बरसात में तो इस स्थान तक पहुंचना और भी कठिन होगा। पुरानी समाधी बनी है। नई समाधी के लिए खाली स्थान भी एक चुनौती है। कल मेरे बच्चपन के मित्र राम भारती के पिता श्री राजेन्द पूजा भारती का देहांत हुआ था। उनकी अंतिम यात्रा में जाने पर उपरोक्त समस्या पता चली। शासन से निवेदन है की मरघट भूमि की व्यवस्था करे और वर्तमान में आने और जाने के मार्ग की व्यवस्था करे। 

 www.graminmedia.com

सो रही महिला से बलात्कार की कोशिश, विरोध करने पर कर दी थी गला रेतकर हत्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 


थाना मुलताई के घाट अमरावती की 55 साल की महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के 23 साल के आरोपी अरविंद पिता किशोरी साहू को गिरफ्तार किया। महिला के युवक से अवैध संबंध थे। 25 अप्रैल की रात जब महिला घर में सो रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने उससे संबंध बनाना चाहा, महिला ने विरोध किया तो चाकू और हसिए से उसका गला रेतकर मंगलसूत्र चुराकर फरार हो गया। हत्यारे तक पहुंचने में पुलिस को एटीएम के सीसीटीवी फुटेज मददगार साबित हुए। 
डीआईजी रामाश्रय चौबे और एसपी डीआर तेनीवार ने घटना के बारे में बताया घाट अमरावती में भागा बाई पति आनंदराव दावंडे (55) अपने पति से अलग पिता के घर अकेली रहती थी। 25 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति ने गले और सीने पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। 26 अप्रैल को भागा बाई के पड़ोसी उम्मेदी नागले ने महिला को कमरे में खून से लथपथ देखा। जिसकी खबर परिजनों को दी। परिजनों ने 27 अप्रैल को मुलताई थाने में घटना की सूचना दी। एसपी ने बताया महिला अकेले रहती थी और परिजन पीथमपुर और जबलपुर में रहते थे। इसलिए आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा। एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला तथा थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान ने बताया बुजुर्ग महिला के गांव के अरविंद उर्फ अरुण पिता किशोरी साहू से अवैध संबंध थे। भागा बाई का अरविंद के घर आना-जाना था। 25 अप्रैल की रात 11 बजे वह भागा बाई के घर गया तो वह सो रही थी। अरविंद ने उससे संबंध बनाना चाहा। भागा बाई के विरोध करने पर चाकू और हसिए से उसके गले और सीने पर वारकर हत्या कर दी और मंगलसूत्र चुराकर मुलताई निवासी ललित सोनी को 3 हजार में बेच दिया। इस मामले में पुलिस ने ललित सोनी पर भी धारा 404 व 411 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 
आरोपी युवक 

सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस 
पुलिस महिला के बैंक खाते की जानकारी जुटाने रायआमला के सेंट्रल बैंक पहुंची। जहां पुलिस को पता चला महिला ने तीन से चार महीने पहले उसके खाते से अज्ञात द्वारा राशि निकालने की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने खाते की जानकारी निकाली तो पता चला एटीएम से महिला के खाते से 18 और 19 जनवरी को प्रभातपट्टन के एटीएम से राशि निकली है। पुलिस ने दोनों दिन के फुटेज खंगाले तो उसमें अरविंद उर्फ अरूण दिखाई दिया। इसके बाद अरविंद से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया। अरविंद ने बताया महिला को एटीएम से राशि निकालना नहीं आता था। वह एटीएम कार्ड कहा रखती थी इसकी उसे जानकारी थी। वह महिला को बिना बताए एटीएम लेकर राशि निकाल लेता था और एटीएम कार्ड को वापस उसी स्थान पर रख देता था। 



 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें