Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 26 मई 2018

सूचना का अधिकार 2005 और मुलताई का जेल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सपा जिला अध्यक्ष अनिल सोनी ने 6 बिन्दुओ पर कार्यलय अधीक्षक, सब जेल मुलताई से नियमानुसार जानकारी मांगी. जिसमे  उन्हें लोकसूचना अधिकारी सब जेल मुलताई ने 1 अप्रैल 2017 से 10 अप्रैल 2018 तक। जिसमे प्रमुख रूप से सप्लायरों के नाम पता,सामग्री के बिल,व्हाउचर,गेट माल रजिस्टर पूरी जानकारी के लिए नीचे का पत्र देखे। इसमें से लोक सूचना अधिकारी ने सूचना के अधिकार की धारा 8(1) (घ) जिसको विस्तार से आगे देखे।  एक ओर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतो में  भृष्ट्राचार रोकने लिए सारे सभी सप्लायरों के बिल व्हाउचर ऑनलाइन कर दिय है उसी प्रदेश में जेल विभाग जानकारी देने में आना कानी कर रहा है। नियम को समझने के लिए एक शब्द में जो भी जानकारी विधान सभा और संसद को दिय जा सकती है।  वह सभी दस्तावेज आम नागरिको के दिय जाने का प्रवधान है। सप्लायर के बिल व्हाउचर विभाग की रोकड़ बही आडिट रिपोर्ट देना है।  अगर इस के धारा 19 में अपील की जायेगी तो पुरे दस्तावेज मिलेंगे।  आवेदक का आरोप है की जेल में भारी भर्ष्ट्राचार है।  जानकारी छिपाई जा रही है। इस में तीसरा पक्ष प्रभावित नहीं होता है। उलटा सुधार ग्रह में सुधार आएगा। अभी तक की जानकारी से पता चलता है की जेल में दूध सप्लायर बलबंत राय एन्ड कम्पनी बैतूल है। सब्जी सप्लायर प्रमोद कुमार कम्पनी कोठी बाजार बैतूल ,राशन सप्लायर खाद्धान अन्य सामग्री के बिल और सप्लायर से तीसरा पक्ष प्रभावित होने से नियम से जानकारी नहीं दी जा रही है। सप्लायर की आपत्ति है। सोनी जी का कहना है की अपील में जायेगे जानकारी मिलेगी। गुमराह करने वाले को अर्थ दंड। 


सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की
धारा 8 क्या है जानिये...

सूचना अधिकार अधिनियम की धारा 8 -इस धारा के अंतर्गत यह कहा गया
कि मांगे जाने पर किन बातों की सूचना देने की बाध्यता
नहीं होगी। धारा 8 (1) के अंतर्गत कंडिका (घ) 
निम्न प्रकार हैं-
(घ) सूचना जिस में वाणिज्यिक विश्वास, व्यापार
गोपनीयता, या बौद्धिक संपदा सम्मिलित है।, जिस के
प्रकटन से किसी तृतीय पक्ष की प्रतियोगी स्थिति
का को नुकसान होता है, जब तक कि सक्षम प्राधिकारी को यह समाधान नहीं हो जाता है कि ऐसी सूचना के प्रकटन से विस्तृत लोकहित का समर्थन होता है।



| www.graminmedia.com

सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सारनी 


पाथाखेड़ा के अंबेडकरनगर में नई इको बगैर नंबर के वाहन ने एक 7 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि 7 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार पाथाखेड़ा के एरिया अस्पताल में किया जा रहा है । घटना की जानकारी लगते ही पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला पंजीबद्ध किया।

 बताया जाता है कि शनिवार सुबह 10:00 बजे के लगभग मुकेश कुमार जायसवाल पिता राजकुमार जायसवाल अपने घर की ओर जा रहा था कि बगैर नंबर की Maruti कंपनी की इको गाड़ी के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर 7 वर्षीय मुकेश को टक्कर मार दी जो गंभीर रूप से घायल हो गया । प्राथमिक उपचार के लिए बालक को डब्ल्यूसीएल के एरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसके बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया । मामले की शिकायत पाथाखेड़ा पुलिस में की गई है पुलिस इस मामले में समाचार लिखे जाने तक FIR करने में जुटी हुई थी।

 www.graminmedia.com

बैतूल, फिर एक परेशान किसान फांसी पर झूला,ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 


चिचोली के पास आज फिर एक किसान ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली। नाराज ग्रामीणों ने इसे लेकर हाइवे जाम कर दिया है।बताया जा रहा है कि बैक कर्मी कर्ज का तकादा कर बीते दो दिन से उसके घर के चक्कर लगा रहे थे। मृतक अम्मू पिता जिराती उइके पाठाखेड़ा के ढ़ाना राजा बैठक का रहने वाला था ।उस पर 2 लारव से अधिक का कर्ज था
बताया जा रहा है कि उसने आज सुबह , खेत मे  फासी लगाई।
नाराज ग्रामीणों ने हाईवे 69 A पर  चक्का जाम कर दिया है।
एस बी आई बैक वाले तीन  दिन से कर्ज बसूलने  मृतक घर पर चक्कर लगा रहे
 थे।
 www.graminmedia.com

कर्ज से परेशान किसान ने लगाई फांसी,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


किसान द्वारा बिचौलिए को केसीसी लोन की राशि जमा करने देने के बाद भी उसने खाते में जमा नहीं तो कर्ज से परेशान किसान ने शुक्रवार को खेत की मेढ़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कर्ज से परेशान एक वृद्ध किसान ने शुक्रवार को झाड़ेगांव में खेत की मेड़ पर लगे पेड़ पर फांसी लगा ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पाढर चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल में पीएम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार झाडेगांव निवासी फूसा इवने (65) का शव मेड़ पर लगे एक पेड़ से लटका मिला। शव को पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। 
किसान ने दो साल पहले केसीसी पर लिया था कर्ज 
ग्रामीणों के अनुसार किसान फूसा इवने ने केसीसी के कर्ज को लेकर परेशान था। दो साल पहले मंडई गांव के दलाल रमेश ने किसान को बैंक ऑफ महाराष्ट्र से केसीसी पर ढाई लाख का कर्ज दिलाया था। इसमें से दलाल ने किसान को एक लाख रुपए ही दिए और डेढ़ लाख रुपए स्वयं रख लिए। किसान के बेटे शिवलाल इवने ने बताया दो साल पहले पिता ने केसीसी पर एक लाख रुपए का कर्ज लिया था। मंडई गांव के रमेश ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र पाढर से केसीसी पर कर्ज दिलाया था। इसके बाद रमेश को बैंक में जमा करने के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए भी दे दिए। लेकिन अब पिता को ग्रामीणों से पता चला की उन पर केसीसी का ढाई लाख रुपए का कर्ज है। इस कारण आत्महत्या कर ली। 



परिजनों के बयान लिए गए हैं
 परिजनों ने बताया कि रमेश ने 80 हजार और 35 केसीसी पास कराकर टोटल 1 लाख 15 हजार रुपए पिता को दिए थे। लेकिन लोन कितना पास कराया इसकी जानकारी नहीं है। परिजन और पुलिस कल बैंक जाकर कर्ज की जानकारी लेगी। 

नरेंद्र सिंह ठाकुर, एएसआई, पाढर चौकी 

 www.graminmedia.com

नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा होश में आओ जल्दी से हरदोली का डेम बनाओ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

चुनाव में आपने जनता से वादे किए थे, नगर की जनता पानी की बून्द बून्द को तरस रही है। पहले कांग्रेस ने तरसाया और अब भाजपा भी वही  हरकत कर रही है। दोनों पार्टीया ये नूराकुश्ती बंद करो। एक ठेकेदार ने दोनों पार्टी को मजा चखाया। इन समस्याओ से ध्यान हटाने के लिए आपस में वाद विवाद और व्यक्ति गत प्रचार प्रसार के लिए अब नेताओ ने आपसी लड़ाई झगड़े के नए नए फंडे ला रहे है। 

हरदोली डेम का निर्माण धीमी गति से हो रहा है। एक महीने से काम बंद है। ऐसे में तो दो साल में भी डेम का निर्माण पूरा नहीं हो पाएगा। काम बंद करने का क्या कारण है। यह बात शुक्रवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कार्यपालन यंत्री सुरेश शेजकर ने डेम के निर्माण स्थल का जायजा लेते हुए ठेकेदार के कर्मचारी को फटकार लगाते हुए कही। इस दौरान ठेकेदार एसके लोखंडे निर्माण स्थल पर उपस्थित नहीं था। 

ठेकेदार को बुलाने की बात कहने पर कर्मचारी ने बताया उनका स्वास्थ्य खराब है। नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने अधीक्षण यंत्री को बताया डेढ़ महीने पहले नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कार्यपालन यंत्री आलोक चौकसे ने भी डेम का निरीक्षण कर ठेकेदार को सीओटी में डाली सूखी काली मिट्टी को निकालने के निर्देश दिए थे। काली मिट्टी निकालने की बजाय ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। ठेकेदार अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं करता है। नोटिस पर नोटिस जारी करने के बाद भी ठेकेदार पर असर नहीं हो रहा है। नपाध्यक्ष ने कहा ठेकेदार को अब टर्मिनेट करने की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान लोकनिर्माण शाखा के सभापति मनीष शर्मा, सीएमओ राहुल शर्मा, सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े, उपयंत्री धीरेंद्र राठौर ने भी ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही की जानकारी दी। 
मुलताई। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधीक्षण यंत्री हरदोली डेम का निरीक्षण करते हुए। 
पंचनामा बनाकर पाइप नपा की कस्टडी में ले लो: अधीक्षण यंत्री 
अधीक्षण यंत्री सुरेश शेजकर, यूडीआईएसएसएमटी योजना के कार्यपालन यंत्री राकेश रावत ने हरदोली जल आवर्धन योजना के तहत बने फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षण यंत्री ने कहा ठेकेदार ने फिल्टर प्लांट का निर्माण घटिया से भी घटिया किया है। ठेकेदार ने मात्र औपचारिकता पूरी की है। नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा और सभापति मनीष शर्मा ने कहा ठेकेदार ने पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य भी पूरा नहीं किया है। इस पर अधीक्षण यंत्री ने कहा ठेकेदार को नोटिस जारी कर पंचनामा बनाकर पाइप को नपा की कस्टडी में ले लो। 
बिना मशीनों के हो रहा काम:डेम निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार के पास निर्माण स्थल पर रोलर, जेसीबी सहित अन्य मशीनें नहीं है। इसके साथ ही निर्माण कार्य के लिए पर्याप्त पानी भी नहीं है। अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने अधीक्षण यंत्री को बताया ठेकेदार को तकनीकी अधिकारी निर्देश देते हैं तो काम बंद कर देता है। 

 www.graminmedia.com

मुलताई विधायक नींद से जागो बिरूल वालो को पानी पिलवा दो

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


हाल में ही मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी में बताया कि, कई ग्रामो में उनके द्रारा पेयजल समस्या के लिए लाखो रुपए दिए।  उसमे ग्राम बिरूल बाजार का नाम शामिल नहीं था। जबकि कुछ दिनों पूर्व यहां के निवासी पानी के लिए धरना प्रदर्शन कर चुके है।  बड़ी बस्ती है।  पानी को लेकर विवाद शुरू हो गए हैं। नल जल योजना बंद होने से किसानों के खेतों में स्थित ट्यूबवेलों पर भीड़ लग रही है। 2 किमी दूर स्थित खेतों के ट्यूबवेल पर पहुंचने के बाद भी धक्का-मुक्की करने के बाद बमुश्किल एक बार में मात्र 15 लीटर पानी ही मिल पाता है। 6 हजार की जनसंख्या वाले ग्राम बिरूल बाजार में पंचायत के 17 ट्यूबवेल सूख चुके हैं। एक महीने पहले तक 15 दिन अंतराल में नलों से पानी मिल रहा था। सभी ट्यूबवेल सूखने से जल सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है। सचिव गंगाधर गीद ने बताया ट्यूबवेल सूखने से गांव में पानी की समस्या बनी है। समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। 

पंच जलील बोले- समस्या दूर नहीं हुई तो दे दूंगा इस्तीफा 
वार्ड क्रमांक 16 के पंच जलील खान ने बताया पूरा गांव पानी की समस्या से परेशान है। इसके बाद भी ग्राम पंचायत ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने बताया शनिवार को ग्राम पंचायत की बैठक है। पानी की समस्या के स्थाई निदान नहीं करने पर वह पंच पद से इस्तीफा दे देंगे। 
धरना देने के बाद भी समस्या जस की तस 
पंच जलील खान, कमलेश डंढारे, विकास पाटिल, राजू निरापुरे, मधु साहू, रफीक खान आदि ने बताया एक महीने पहले पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी समस्या को दूर करने पर ध्यान नहीं दिया। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें