Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 29 मई 2018

घोर जलसंकट, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति की बड़ी संख्या बून्द बून्द को मोहताज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


मुलताई विकास खंड की ग्राम पंचायत हेटी ग्राम खापा उमरिया से  अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति की बड़ी संख्या में महिला आज स्वयं के संसाधनों से घोर पेयजल संकट के निराकण हेतु अनुविभागीय अधिकारी के कार्यलय पहुंच कर.  शिकायत पत्र दिया। जिसमे सीधे सीधे ग्राम की पानी के संकट के बारे में बताया की पानी का घोर संकट है। दूर दूर से पीने का पानी ला रहे है।  जानवरो को पानी नहीं मिल रहा है। घर घर में जो सुलभ शौचालय बनाय है। पानी के अभाव में गंदे है। ग्रामीण फिर से खुले में शौच हेतु जा रहे है।  उनकी समस्या को देखने वाला कोई नहीं है। आवेदन में आधे से अधिक आदिवासी महिला बाकी अनुसूचित जाति और बच्चे है। उसमे अधिकाँश अंगूठे लगे है। इस आवेदन और फोटो को देख करके ही अंदाज लगाता है की इनकी कोई सुनने वाला नहीं है। जन प्रतिनिधि आपसी लड़ाई झगड़े में लगे है। ग्राम वासी पानी की बून्द बून्द को तरस रहे है। इनके आवेदन और फोटो को देखे तो आपको अंदाज हो जायेगा की पक्ष और विपक्ष ने इन को क्या दिया है। आगे चुनाव में इनके लम्बे चौड़े भाषण सुनना। अभी तक आपने भूख से मरते लोगो को देखा होगा अब कही प्यास से न मरे बाद में आर्थिक सहायता और नलकूप खनन और कोरे भाषण। 

 www.graminmedia.com

बैतूल, बड़ा ट्रेन हादसा टला, ट्रेन का पहिया टूटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल


आज सुबह बैतूल स्टेशन होकर गुजरने वाली यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस का पहिया टूट जाने से एक बड़ा हादसा होते होते बचा। घटना घटित होते ही ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। कुछ टे्रनों को आमला, कुछ टे्रनों को बैतूल में रोक दिया गया। सुधार कार्य होने के बाद ही ट्रेनों    का आवागमन शुरु किया। जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब आठ साढ़े आठ बजे ट्रेन क्रमांक 15015 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस का कोच ए-2 का एक व्हील टूट गया व्हील टूटने से बड़ी घटना घटित हो सकतो थी घटना की जानकारी लगते ही आमला से ब्रेक डाउन भेजा गया है ।इधर इस घटना के बाद बैतूल पहुंची जीटी एक्सप्रेस को लगभग 20 मिनट तक बैतूल स्टेशन पर रोका गया है । 

www.graminmedia.com

पिकअप दुर्घटना में महिला की मौत, 13 घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई/ बैतूल


  आज दोपहर बोरदेही एवं बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में घटित हुई दो अलग-अलग घटनाओं में जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोरदेही के पास दीपामंडई से बैतूल आ रही पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें वृद्धा कल्लो पति हीरालाल निवासी दीप मंडाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 13 अन्य घायल हो गए इन्हें बोरदेही उपचार हेतु ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार दीप मंडाई से बैतूल की ओर जा रही पिकअप बोरदेही के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें रामरति बाई परते रमेश पहाड़े  कीर्ति धुर्वे ललिता अहाके 20 वर्ष सरस्वती हुई के 17 वर्ष रिंकी ऊईके 15 वर्ष रजनी कुशराम 15 वर्ष ज्योति हुई के 20 वर्ष विमला वीके सहित 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में घटित हुई, जहां ग्राम तेड़ा और सूरगांव के बीच दो मोटरसाइकिल सवार सामने से आ रहे ट्रेक्टर से टकरा गए। जानकारी मिली है कि इनमें  से एक युवक की हालत काफी गंभीर थी, जिसे घटना स्थल से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था, लेकिन परिजनों द्वारा गंभीर घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।              www.graminmedia.com


जिले की 7 बड़ी ख़बरें, एक नज़र में

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल जिला 

जिले की 7 बड़ी ख़बरें, एक नज़र में 


युवती को पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी, शिकायत
बैतूल| 
घोड़ाडोंगरी में पड़ोसियों ने एक युवती को पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी। युवती मामले की शिकायत सोमवार को एसपी डीआर तेनीवार से की। युवती सीमा ने बताया होली चौकी घोड़ाडोंगरी में रहती हूं। रविवार को पड़ोस में रहने वाले सिटी सरदार और उसके परिवार के सदस्यों ने जातिसूचक गालियां दीं। इसके बाद पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी। डर से मैं घर में भाग गई और डायल 100 को कॉल किया। डायल 100 के कर्मी भी उलटा मेरी मां के साथ अभद्रता करने लगे। एसपी से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है। 


वर पक्ष से नाराज दुल्हन बिना शादी किए लौटी
सारनी 

शहर में होने वाले एक विवाह समारोह में नाटकीय घटनाक्रम के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर लौट गई। दूल्हे का पक्ष एसपी कार्यालय तो दुल्हन का पक्ष थाने में आकर बैठ गया। काफी विवाद और बहस के बाद दुल्हन ने साफ तौर पर इनकार कर दिया और वह वापस लौट गई। वधु पक्ष खंडवा से सारनी आया था। 
पाटाखेड़ा में रहने वाले एक परिवार के युवक राज की शादी खंडवा की एक दुल्हन काजल (परिवर्तित नाम) के साथ तय हुई थी। दोनों परिवार की सहमति से वैवाहिक कार्यक्रम सारनी में ही रविवार को होना था। इसके लिए वर पक्ष ने वधू पक्ष को सारनी ही बुलवा लिया था। रविवार शाम शादी की रस्म होने वाली थी। 
दूल्हे के घर में शादी के पहले की कुछ रस्में चल रहीं थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। यह स्थिति दुल्हन और उसके परिवार के सदस्यों ने देख ली। इससे नाराज होकर दुल्हन ने पहले खुद के परिजनों को शादी करने से मना कर दिया। दूल्हे के परिवार वालों से चर्चा के बाद भी समाधान नहीं निकला तो दुल्हन और उसके परिजनों ने थाने में आवेदन सौंपा। जबकि दूसरे पक्ष के लोग एसपी के पास इस मामले की शिकायत को लेकर पहुंचे। रात को काफी देर के हंगामे के बाद सारनी पहुंचे वर पक्ष और वधु पक्ष के लोगों के बीच चर्चा हुई। मगर, दुल्हन किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं थी। रात को ही वे यहां से लौट गए। दुल्हन ने पुलिस से किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया। रात को शादी समारोह में पहुंचे लोग भी वापस लौटे। 




12वीं में तीन बार फेल होने पर छात्रा ने लगाई फांसी
बैतूल। कोतवाली थाने के गोठाना क्षेत्र में सोमवार को 12वीं में फेल होने पर एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया दुर्गा उघडे (22) 12वीं में तीन बार फेल हो चुकी थी। जिस से निराश होकर उसने अपने घर के पीछे जाली में टेलीफोन के तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।


अनाज व्यापारी के घर से जेवर और तीन लाख रुपए नकद ले गए चाेर
शाहपुर| बाना बेहड़ा पंचायत के चिखल्दा बुजुर्ग गांव में रविवार रात अज्ञात चोरों ने अनाज व्यापारी शंकरलाल मालवीय के मकान पर धावा बोलकर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए और इतनी ही कीमत के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। परिवार के छोटे लड़के गोलू मालवीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है। गोलू ने बताया उनका परिवार बीती रात मकान से बाहर सो रहा था। अज्ञात चोर मकान के पिछले हिस्से में लगी खिड़की की ग्रिल हटाकर अंदर पहुंचे और दरवाजा अंदर से बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। अलमारी की चाबी पास में रखे होने पर चाेर ने अलमारी का ताला खोलकर नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। अलमारी में डेढ़ लाख रुपए नगद अाैर इतनी ही राशि के जेवर थे। सुबह उठकर देखा तो अंदर से दरवाजे लगे थे और खिड़की की ग्रिल अलग थी। बड़े लड़के ने खिड़की से जाकर दरवाजे खोले तो चोरी की जानकारी हुई। 100 डायल को सूचना देने के बाद शाहपुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। टीआई संतोष पंद्रे ने बताया पुलिस और डाॅग स्क्वाड टीम मौके पर पहुंची थी। इसकी जांच की जा रही है। 


बुकाखेड़ी नदी के पास बाइक की टक्कर से किसान घायल, बैल की मौत  
 मुलताई| छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम बुकाखेड़ी नदी की पुलिया के पास बाइक की टक्कर से किसान घायल हो गया। दुर्घटना में मवेशी की मौत हो गई। पारड़सिंगा निवासी बाबूराव खाड़े शाम को खेत से बैल लेकर घर जा रहा था। टेमुरनी निवासी राजकुमार उइके और जावरा निवासी मंगल उइके बाइक से तेज गति से मुलताई की ओर आ रहा था। बुकाखेड़ी नदी की पुलिया के पास बाइक ने बाबूराव खाड़े और मवेशी को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से बाबूराव दूर फिंका गया और मवेशी की मौत हो गई। वहीं राजकुमार और मंगल भी गिरकर घायल हो गए। तीनों को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। 


दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति ससुर और सास पर केस दर्ज   
मुलताई| प्रभातपट्टन निवासी महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया है। वर्तमान में मायके ग्राम उमरानाला में रह रही दुर्गा रामगढ़े ने पुलिस को बताया उसका विवाह 1 मई 2013 को प्रभातपट्टन निवासी कैलाश रामगढ़े के साथ हुआ था। विवाह के बाद से पति कैलाश, ससुर रामराव और सास निर्मला शादी में दहेज कम लाने की बात को लेकर आए दिन प्रताड़ित करने लगे। दहेज नहीं लाने पर उसे घर से निकाल दिया। जिसके चलते वह मायके उमरानाला में आकर रहने लगी। 2 मई 2018 को वह अपने भाई पवन के साथ ससुराल गई तो पति ने घर में रखने से मना कर दिया। पुलिस ने कैलाश, रामराव और निर्मला बाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। 


सांप के डसने से बुजुर्ग की मौत   
मुलताई| मोरनढाना में सोमवार को सांप के डसने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग अपने घर के पास सफाई कर मिट्टी, पत्थर उठा रहा था। इस दौरान सांप ने हाथ पर काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुंदरलाल बोबड़े (70) सुबह घर के पास सफाई कर रहा था। इस दौरान घर के पास बने गड्ढे में अचानक सांप निकला और सुंदरलाल के हाथ पर डस लिया। परिजन उपचार के लिए ले जाते, इसके पहले ही मौत हो गई। 

 www.graminmedia.com

बेटी ने पिता की चिता को दी मुखाग्नि, 7 साल की उम्र में मां का किया था पिंडदान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 
\

मुलताई| इंदिरा गांधी वार्ड निवासी रामरसोई भोजनालय के संचालक सुनील पंवार (50) का रविवार रात नागपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। सोमवार को नगर के मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया। सुनील पंवार का बेटा नहीं होने से उनकी 13 साल की बड़ी बेटी वाणी उर्फ सोना और छोटी बेटी तापी उर्फ सिया (07) ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। दोनों बेटियों पर छह साल के भीतर दो बार दुखों का पहाड़ टूटा है। 2 अक्टूबर 2012 को दोनों बेटियों की मां ज्योति पंवार का भी बीमारी के चलते निधन हो गया था। इस दौरान वाणी सात साल और तापी एक साल की थी। मां के निधन के बाद पिता की अनुमति से वाणी ने अपनी मां की चिता को मुखाग्नि देकर पिंडदान भी किया था। अब पिता की मौत के बाद दोनों बेटियों ने अंतिम संस्कार के कर्मकांड पूरे कर पिता की चिता को मुखाग्नि दी। माता-पिता का निधन होने के बाद अब इन दोनों बच्चियों की जिम्मेदारी दादी पर आ गई है। 


www.graminmedia.com

आग ने 6 मकानों को चपेट में लिया, 4 जलकर खाक live वीडियो

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल


कचरे के ढेर में लगी आग ने 6 मकानों को चपेट में लिया, 4 जलकर खाक 

तीन फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे में आग पर पाया काबू, खाने को अनाज तक नहीं बचा है मजदूरों के पास, 6 लाख रुपए का नुकसान 



वीडियो 

         


बैतूल बाजार थाना के मिलानपुर में सोमवार सुबह 9 बजे कचरे के डेर में लगी आग से 6 घरों में आग लग गई। जिससे 4 मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग से करीब 6 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगाने की सूचना मिलने पर बैतूल बाजार और बैतूल नपा की तीन फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया। 

ग्रामीणों के अनुसार फोरलेन किनारे लगे कचरे के डेर में सुबह आग लग गई थी। हवा तेज चलने के कारण देखते-देखते आग ने पास के 6 मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से गुलाबराव गोखड़े, पांडुरंग गोखड़े, दीपक धोटे, आकाश सलाम का मकान और सारा सामान, अनाज एवं नकदी जल गए। वहीं रमेश सातपुते, बंटी के मकान में पीछे आग लगी जिसे समय रहते बुझा लिया गया। आगजनी से पीड़ितों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। 
1 लाख रुपए नकदी सहित 6 लाख का समान जला: आग से करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सरपंच देवराव पटेल ने बताया आग से 4 मकान पूरी तरह जल गए। इससे करीब 1 लाख रुपए की नकदी सहित 6 लाख रुपए का घरेलू सामान जला है। पीड़ित परिवार बैतूल और गांव के आसपास मजदूरी का अपना पेट पालते हैं। आग में उनका सब कुछ जल गया। खाने तक का सामान नहीं है, पीड़ित परिवारों को पड़ोसियों ने सहारा दिया है। 
मकान बनाने के लिए रखे 70 हजार रुपए जले 
आग में जले मकान में करीब 1 लाख रुपए की नकदी भी जल गई। सोनू गुलाबराव गोखड़े ने बताया मजदूरी कर मकान बनाने के लिए 70 हजार रुपए जमा किए थे। जल्द ही मकान बनाने का काम शुरू करने वाले थे। लेकिन आग लगने से घर में रखे 70 हजार नकद भी जल गए। दीपक धोटे ने बताया घर में सुधार कार्य कराने के लिए 30 हजार रुपए रखे थे जो जल गए। 
आग का कहर : सिर्फ देखते रहे पर कुछ निकाल नहीं सके 
कचरे के ढेर में लगी आग तेज हवा के कारण तेजी से फैल रही थी। संगीता आकाश सलामे ने बताया सुबह खाना बनाकर घर के लोग काम पर चले गए थे उसका एक्सीडेंट हुआ था जिस वजह से वह घर पर थी। बाजू के घरों में आग लगी और लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो वह जैसे-तैसे घर से बाहर निकली और थोड़ी देर में ही उसका घर भी आग की चपेट आ गया। मैं देखती रही लेकिन आग की लपटे तेज होने के कारण कोई सामान बाहर नहीं निकाल सकी। सारा गृहस्थी का सामान जल गया। खाने के लिए कुछ नहीं बचा कोठियों में भरा अनाज पेटियों में रखे कपड़े नकद सब जल गए। 
कचरे में चूल्हे की राख से लगी थी आग 
प्रांरभिक जांच में यह बात सामने आ रही है, किसी ने खाना बनाने के बाद चूल्हे की राख कचरे के ढेर में फेंक दी। जिससे कचरे में आग लगी। इस आग ने 6 मकानों को अपनी चपेट में लिया। जिसमें से 4 मकान पूरी तरह जल गए। दो मकानों को कम नुकसान हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। विनोद मालवीय, प्रभारी थाना प्रभारी, बैतूलबाजार


www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें