Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 2 जून 2018

सड़क के बीच पत्थर का ये है, अनोखा मामला



ग्रामीण मीडिया सेण्टर को कामथ पंचायत एक नागरिक ने वाट्सएप पर फोटो  और मोबाईल पर जानकारी में बताया की, नागपुर रोड जलाराम मंदिर के सामने  मुलताई और कामथ पंचायत के सीवान वाली सड़क पर  मोहल्ले का एक व्यक्ति ने सड़क के बीचों बीच एक बहुत बड़ा पत्थर रख दिया है।  नगरपालिका मुलताई ने आवागम की सुविधा के लिए ये सीमेंट कांक्रीट सड़क बनवाई। पत्थर रखने के पीछे जो कारण बताए की वह नागरिक का तर्क है की, प्रतिदिन इस मार्ग से बड़े वाहन जैसे ट्रक, टेक्टर के आवागमन से ये जल्दी टूट जाएगी।  इस कारण उसने सड़क के बीच पत्थर से भारी वाहनों के आवागम पर रोक लगा दी है।  इस पत्थर के कारण आवागम तो पूरी तरह रुका है।  वही इस मार्ग के निवासीओ  को बड़े वाहन के रोक से भारी  असुविधा हो रही है। हटाने पर लड़ाई झगडे के हालत बन जाते है। बहुमत में वार्ड वासी चाहते है की ये पत्थर हटे। जैसे सभी सड़को पर नगर में सभी वाहन आते जाते है। ये पत्थर हटे और आवागमन की दिक्क़ते समाप्त हो। 

 www.graminmedia.com

दर्दनाक हादसा : ट्रेक्टर ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, भाई बहन की मौके पर हुई मौत...

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|शाहपुर


ब्लॉक के ग्राम केसिया में ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर और ट्राली पलटने से 2 सगे भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई । ग्राम के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेक्टर ट्राली से गोबर खाद का परिवहन किया जा रहा था टैक्टर एचएमटी  3511 किसी मस्तराम यादव का बताया जा रहा है ट्रेक्टर मस्तराम  यादव का लड़का चला रहा था जिसमे गोबर खाद का परिवहन किया जा रहा था ।

घटना शनिवार की दोपहर 4 बजे की बताई जा रही है दुर्घटना में घायल पिता रमेश कुमरे निवासी मेढाखेड़ा ने बताया कि वह अपने पुत्र अमित उम्र 10  साल और पुत्री नीलम उम्र 12 साल  एंव साला अंकित धुर्वे के साथ मंडई बैंक से आ रहा था । सामने आ रहे गोबर खाद से भरे ट्रेक्टर ट्राली के चालक  ने  लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी । केसिया ग्राम में बिहारी के घर के पास मोटरसाइकिल और टैक्टर ट्राली टक्कर के दौरान ट्राली के पलटने से उसकी चपेट में आने से  अमित और नीलम की मौत हो गई । घटना स्थल पर पहुंचे  108 के कर्मचारियों  के द्वारा  घायलों को चिचोली  के स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया ।

 www.graminmedia.com

हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसा दूसरा ट्रक, क्लीनर गंभीर live video

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 




अमरावती रोड पर बने हाईवे - फ्लाईओवर पर शुक्रवार सुबह खड़े ट्रक में पीछे से तेज गति से आ रहा ट्रक टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि पीछे के ट्रक का केबिन सामने वाले ट्रक के डाले में फंस गया। टक्कर से ड्राइवर और क्लीनर केबिन से उछलकर दूर फिंका गए। केबिन टूटने से ट्रक में भरे लोहे के तार के बंडल भी टूटे केबिन से टकराकर गिर गए। जिससे ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर हाईवे पर बिखर गया। हाईवे पर बैतूल की ओर जा रहे खाली ट्रक का डीजल खत्म होने से खड़ा हो गया था। 
वीडियो 




सुबह करीब सात बजे रायपुर से इंदौर लोहे के तार लेकर जा रहा ट्रक सामने खड़े ट्रक में घुस गया। घटना में ड्राइवर रवि पिता जीवन (29) निवासी देवास और क्लीनर महेश (25) निवासी इंदौर उछलकर हाईवे पर गिर गए। 

घटना की सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस और डॉयल 100 को सूचना दी। एंबुलेंस ग्राम साबड़ी में दूसरे केस लेने जाने की वजह से नहीं पहुंच पाई। लगभग पौन घंटे बाद डायल 100 मौके पर पहुंची। खरसाली निवासी गोलू हिंगवे और आशीष पंवार की मदद से घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। दोनों को सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रैफर किया। क्लीनर महेश की हालत गंभीर बनी हुई थी। 


 www.graminmedia.com

बेरोजगारों को करोड़ पति बनाने का सरकार ने दिया सुनहरा अवसर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
              |देश में बेनामी संपत्ति बताने पर 1 करोड़ रुपए का इनाम     
नामी संपत्ति और काले धन की पुख्ता सूचना देने वालों को आयकर विभाग पांच करोड़ रुपए तक का इनाम देगा। बेनामी लेनदेन या संपत्ति की सूचना पर एक करोड़ और विदेशों में जमा अघोषित काले धन की सूचना पर पांच करोड़ रुपए तक मिलेंगे। 
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को बेनामी लेनदेन मुखबिर इनाम योजना, 2018 में यह घोषणा की है। सीबीडीटी के अनुसार योजना का मकसद बेनामी लेनदेन और संपत्तियों के साथ उस संपत्ति पर गुप्त निवेशक और लाभार्थी मालिकों की कमाई की सूचना देने वालों को प्रोत्साहित करना है। जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। सरकार ने आयकर मुखबिर इनाम योजना में भी संशोधन किया है। इसके तहत भारत के अंदर बड़ी कर चोरी या संपत्तियों की सूचना देने वालों को 50 लाख रुपए तक इनाम दिया जाएगा। 
बेनामी निरोधक इकाई के ज्वाइंट या एडिशनल कमिश्नर को दें जानकारी बेनामी लेनदेन मुखबिर इनाम योजना, 2018 के तहत कोई भी आयकर विभाग के जांच निदेशालय में बेनामी निरोधक इकाई के ज्वाइंट या एडिशनल कमिश्नर को बेनामी लेनदेन, संपत्ति या इससे हुई कमाई की सूचना दे सकता है। सूचना देने वालों को एक करोड़ रुपए तक इनाम मिलेगा। विदेशों में जमा काले धन के मामले में इनाम 5 करोड़ रुपए तक होगा। इस योजना में विदेशी भी इनाम के हकदार होंगे। 

काला धन दूसरों के नाम निवेश कर बनाई जाती है बेनामी संपत्ति आयकर विभाग के अनुसार अधिकांश मामलों में पता चला है कि काले धन का निवेश दूसरों के नाम पर संपत्ति में किया गया है। उस व्यक्ति के आयकर रिटर्न में इसका उल्लेख कराकर निवेशक लाभ भी उठाते हैं। केंद्र सरकार बेनामी लेनदेन (निरोधक) संशोधन कानून 2016 बना चुकी है। इसके तहत आरोपी को 7 साल तक जेल और उसकी संपत्ति के बाजार भाव का 25% टैक्स लगाया जाता है। 
इसलिए बढ़ाई इनाम की रकम: ब्लैकमनी रिवार्ड स्कीम 2007 से लागू है। इसमें इनाम की रकम टैक्स लायबिलिटी का 10% थी। तीन माह में 5% अंतरिम भुगतान होता था और बाकी फाइनल सेटलमेंट पर। लेकिन यह स्कीम सफल नहीं हुई। बहुत कम लोग आए इसलिए इनामी राशि बढ़ाई गई है। 


 www.graminmedia.com

बड़ी खबर :जिले में पिछले 24 घंटे में 6 मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल जिला 

जिले में  पिछले 24 घंटे में 6 मौत हो चुकी है जिन्हे विस्तार से पढ़ते है| 



पहली दो मौत मुलताई 



करंट लगने की दो घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। एक घटना में लाइनमैन तो दूसरे में ढाबे पर काम करने वाले युवक की मौत हो गई। पहली घटना में मासोद स्थित बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज में शुक्रवार शाम में एक्सचेंज परिसर में स्थित टॉवर के पास गांव के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान बच्चों को टॉवर के पास करंट का आभास हुआ। 
बच्चों ने इसकी सूचना टेलीफोन एक्सचेंज में पदस्थ लाइनमैन किशनलाल बिहारी (58) को दी। बच्चों की सूचना पर किशनलाल ने बच्चों को टॉवर के पास नहीं जाने की समझाइश दी। इसके बाद स्वयं टॉवर के पास पहुंचा ही था कि लहराकर गिर गया। किशनलाल के गिरते ही बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीण लाइनमैन को निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने मुलताई के सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए कहा। ग्रामीण किशनलाल को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर उदय तोमर ने मृत घोषित कर दिया। डॉ. तोमर ने बताया मृतक के शरीर पर करंट के निशान नजर नहीं आ रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। किशनलाल मूलत: आगरा का निवासी है। 
फ्रीजर में करंट फैला युवक को लगा 
दूसरी घटना प्रभातपट्टन रोड पर नवोदय जोड़ के पास स्थित अमान ढाबा पर हुई। यहां ग्राम चारडोंगरी जिला छिंदवाड़ा निवासी संदीप पिता मिश्रीलाल उइके (21) काम करता था। शुक्रवार दोपहर में संदीप ढाबे पर रखे फ्रीजर की सफाई कर रहा था। इस दौरान फ्रीजर में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से संदीप की घटना स्थल पर मौत हो गई। ढाबा संचालक अमान खान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया। प्रभातपट्टन पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ प्रधान आरक्षक जगदीश रैकवार ने बताया मार्ग कायम कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

तीसरी मौत - मुलताई 
मुलताई| आष्टा-डोहलन मार्ग पर इकलहरा के पास गुरुवार रात 2 बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 2 युवक घायल हो गए थे। जिसमें से 1 की मौत हो गई। आलोक पिता विनय (22) निवासी मैहर बाइक से आष्टा की ओर आ रहा था। सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर सवार युवक को सिर में चोट आने से बेहोश हो गया। आलोक को भी सिर व पैर में चोट आई थी। प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बाइक पर सवार युवक की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रैफर किया। अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई। युवक के पास पहचान संबंधित दस्तावेज नहीं होने से शिनाख्त नहीं हो पाई है। 



चौथी मौत - शाहपुर 

मगरडोह के पास शुक्रवार सुबह रेलवे अप ट्रैक पर एक महिला का शव मिला। महिला की शिनाख्त भौंरा निवासी सुशीला बाई उर्फ मुन्नी उम्र 50 साल के रूप में हुई है, जो बुधवार से घर से निकली थी। प्रथम दृष्ट्या महिला की मौत ट्रेन से गिरने से होना लग रही है। मगरडोह स्टेशन से अपट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे टीआई संतोष पंद्रे ने शव के पास मिले सामान व मोबाइल की मदद से शव की शिनाख्त की। प्रधान आरक्षक अरुण लोही ने बताया शाम 6 बजे के आसपास मोबाइल से चर्चा के आधार पर भौंरा के एक व्यक्ति ने उक्त महिला की पहचान की है। मृतिका के परिजनों से भी संपर्क हुआ है, उनके पहुंचने पर मृतिका के विषय में अन्य जानकारी प्राप्त होगी। 


पांचवी मौत - सारणी 
सारनी| शहर के वार्ड 10 में एक विक्षिप्त महिला ने खुद पर कैरोसिन डालकर आग लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। पुरानी सारनी बस्ती में गुरुवार को आशा हलदर पति अशोक हलदर (60 ) ने घर पर कैरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली। मोहल्ले के लोगों ने बताया महिला की बच्ची की संदिग्ध मौत के बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। 

छटवी मौत -सापना 

न्यूज़ लिखने से थोड़ी ही देर पहले हमे इसकी सुचना मिली है एक्सीडेंट सापना नर्सरी के सामने का है जिसमे सुचना लिखने तक शव तथा एक्सीडेंट की विस्तृत जानकारी नहीं थी| जैसे ही जानकारी मिलेगी इसे उपडेट कर दिया जावेगा| 

www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें