Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 11 जून 2018

माँ ताप्ती ट्रस्ट में अधिक से अधिक दान करे सीधे बैंक खाते में

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

जय माँ ताप्ती, माँ तापी मदिर ट्रस्ट में आप कही से भी सीधे ताप्ती ट्रस्ट के  खाते में दान कर सकते है। ये एक शासकीय ट्रस्ट है। पूरी दुनिया में माँ ताप्ती के भक्त है। इस श्री क्षेत्र के विकास के लिए धन भी एक महत्व पूर्ण है। हमारा प्रयास है की, यात्रीयो को अधिक से अधिक सुविधा मिले। आपके सहयोग की अपेक्षा। 
 www.graminmedia.com

भजन संध्या में झूम करके नाचे भाजपा की रेखा शिवहरे और पूर्व विधायक सुखदेव पांसे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई में रविवार को अरिहंत लॉन में निक्की मिश्रा द्वारा आयोजित भजन संध्या में श्री विनोद जी अग्रवाल ने सुमुधर आवाज में संगीतमय भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगढ़ो ने आनंद लिया।  मुलताई नगर पालिका की उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे ने बहुत ही सुन्दर नृत्य की  प्रस्तुति दी। जिसमे उन्होंने कृष्ष्ण भगवान के माता की भूमिका में दिखाई दी।   वही पूर्व विधायक सुखदेव पांसे भी अनपे आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी सामूहिक नृत्य  किया। कुल मिला करके सभी लोगो ने भजन संध्या का भरपूर आनंद लिया। 





 www.graminmedia.com

विधायक ने सीएमएचओ से पूछा कहां है डिजिटल एक्सरे मशीन, नहीं है तो मंत्री से पूछूंगा


विधायक चंद्रशेखर देशमुख रविवार दोपहर में सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मरीजों से चर्चा कर सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान एक मरीज ने विधायक को बताया अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन नहीं होने से परेशानी होती है। इस पर विधायक देशमुख ने तत्काल सीएमएचओ को फोन लगाया। विधायक ने कहा स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में डिजिटल मशीन देने की घोषणा की थी वह मशीन कहां है। मशीन आने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो जानकारी दो। इस संबंध में विधानसभा में मंत्री जी से सवाल पूछ लेता हूं। इसके बाद विधायक ने सीएमएचओ को अस्पताल में नई एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद विधायक ने बीएमओ डॉ. उदय तोमर से असंगठित मजदूरों के परिवारों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली। बीएमओ ने बताया हितग्राही पंजीयन कार्ड और समग्र आईडी की जानकारी नहीं दे रहे हैं। 
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| प्रदशे में सरकार भाजपा की और मुलताई में विधायक जी भी भाजपा के फिर विधायक जी मंत्री से विधान सभा में पूछने का ये बात समझ से परे है और इस बात का स्पष्टीकरण सीएमएचओ को देना की अब मै विधान सभा में,,,,,,, वे चाहे तो सीधे सीधे मोबाइल पर भी पूछ सकते है। ये काम तो हकीकत में विपक्ष के विधायक का होता है।  आप तो सत्ता में श्रीमान। 
 www.graminmedia.com

ताप्ती ट्रस्ट को जमीन देने का विरोध रविदास समाज लेगा दस्तावेज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

सारनी- मुलताई में संत रविदास समाज की जमीन को किथित रूप से ताप्ती ट्रस्ट को दिए जाने का विरोध शुरू हो गया है। रविवार को कालीमाई स्थित संत रविदास प्रांगण में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया इसके दस्तावेज इकट्‌ठे किए जाएंगे। कालीमाई में हुई बैठक में जिले भर में इसे लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। रविदास मंदिर मुलताई की जमीन को ताप्ती ट्रस्ट को सौंपे जाने के विरोध में ही इस बैठक मंे चर्चा की गई। जिन सदस्यों ने इसे उक्त ट्रस्ट को सौंपा है उन्होंने उसकी सदस्यता भी ले ली। जबकि समाज को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई। समाज अध्यक्ष फत्तूलाल मोहबे, कृष्णा बिंझाड़े ने बताया समाज के लोगों ने एक स्वर में निर्णय लिया किसी भी शर्त पर ताप्ती ट्रस्ट को मंदिर नहीं सौंपा जाएगा।पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया मंदिर ट्रस्ट को सौंपे जाने संबंधी आवेदन एवं आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेज की छाया प्रति मांगे जाने की कार्यवाही हेतु अध्यक्ष, सचिव कार्रवाई करेंगे। 
| www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें